WCDC Bihar Recruitment 2025: बिहार महिला एंव बाल विकास निगम मे 195 रिक्त पदों आई नई भर्ती, बिना परीक्षा की होगी बहाली, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

WCDC Bihar Recruitment 2025:- बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) ने विभिन्न जिलों में कुल 195 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. यदि आप बिहार में नौकरी की तलाश में हैं, तो यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है. WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है और 27 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.

यह महिला एवं बाल विकास निगम की नई भर्ती पूरी तरह से बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती पर आधारित है, जो योग्य उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकती है. इस लेख में WCDC Bihar Vacancy 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी निचे प्रदान कराया गया है.

यदि आप समाज सेवा, कानून, चिकित्सा या प्रशासनिक क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो यह अवसर आपके लिए है. Bihar WCDC Recruitment 2025 में विभिन्न पदों जैसे केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल, पारा मेडिकल पर्सनल, मनो-सामाजिक परामर्शी, कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक, बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया और सुरक्षा कर्मी/ रात्रि प्रहरी शामिल हैं. इच्छुक सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक WCDC बिहार भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आधिकारिक अधिसूचना 05 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है, और आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है. इसलिए हमने इस आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया है, ताकि इच्छुक सभी उम्मीदवार Bihar WCDC Recruitment 2025 online apply कर सकें…

WCDC Bihar Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleWCDC Bihar Recruitment 2025
Department NameWomen and Child Development Corporation (WCDC), Bihar
Post NameVarious Post
Total Vacancies195
Apply ModeOnline & Offline
Online Application Start Date06 October 2025
Last Date to Apply Online27 October 2025
WCDC Bihar Vacancy NotificationReleased
StateBihar
CategoryLatest Jobs
Official Websitewcdc.bihar.gov.in

बिहार महिला एंव बाल विकास निगम मे 195 रिक्त पदों निकली नई भर्ती, बिना परीक्षा की होगी बहाली – 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई – WCDC Bihar Recruitment 2025

आमतौर पर, महिला एंव बाल विकास निगम बिहार में नई भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह WCDC Bihar Recruitment 2025 एक बेहतरीन मौका है. विज्ञापन संख्या 07 (2025-2026) के तहत विभिन्न पदों पर कुल 195 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है. WCDC बिहार भर्ती 2025 में विभिन्न पदों जैसे केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल, पारा मेडिकल पर्सनल, मनो-सामाजिक परामर्शी, कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक जैसे बिभिन्न पद शामिल है. इस भर्ती के माध्यम से बिहार के 15 जिलों में विभिन्न केंद्रों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.

यदि आप WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो 27 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन के माध्यम से WCDC बिहार भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक सभी उम्मीदवार Bihar WCDC Bharti 2025 के लिए अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार में निकली इस नई भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

WCDC Bihar Recruitment 2025 Eligibility Criteria

WCDC बिहार भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता बिभाग द्वारा निर्धारित की गई है. सभी योग्यताएं मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त होनी चाहिए, जो निम्लिखित है. –

WCDC Bihar Recruitment Educational Qualification – 

पद का नामशैक्षणिक योग्यता + अनुभव
केंद्र प्रशासककानून/समाज कार्य आदि में स्नातकोत्तर + 5 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव
केस वर्करवही + 3 वर्ष का अनुभव
पारा लीगल पर्सनल / लॉयरकानून में स्नातक + महिलाओं से संबंधित कानूनों में प्रशिक्षण + 3 वर्ष का अनुभव
पारा मेडिकल पर्सनलपैरामेडिकल में डिग्री/डिप्लोमा + 3 वर्ष का अनुभव
मनो-सामाजिक परामर्शीमनोविज्ञान/न्यूरोसाइंस में स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायकस्नातक + आईटी डिप्लोमा + 2 वर्ष का अनुभव
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोईयासाक्षर (कोई अनुभव नहीं)।
सुरक्षा कर्मी/ रात्रि प्रहरीमैट्रिक पास (कोई अनुभव नहीं)।

WCDC Bihar Recruitment Age Limit – 

  • अनारक्षित (UR) (पुरुष): 37 वर्ष
  • अनारक्षित (UR) (महिला): 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC/ EBC) (पुरुष/महिला): 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) (पुरुष/महिला): 42 वर्ष

WCDC Bihar Vacancy 2025

WCDC बिहार भर्ती 2025 में कुल 195 रिक्तियां हैं, जो निम्नलिखित पदों पर वितरित हैं. ये पद विभिन्न जिलों में भरे जाएंगे. –

Post NameTotal Post
केंद्र प्रशासक15
केस वर्कर30
पारा लीगल पर्सनल / लॉयर15
पारा मेडिकल पर्सनल15
मनो -सामाजिक परामर्शी15
कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक15
बहुउद्देशीय कर्मी /रसोईया45
सुरक्षा कर्मी/ रात्रि प्रहरी45
Total195 Posts

WCDC Bihar Vacancy 2025

WCDC Bihar Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date05.10.2025
Application Start Date06.10.2025
Application Last Date27.10.2025

WCDC Bihar Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
UR/ BC/ EBCNIL
SC/ ST & OtherNIL

WCDC Bihar Recruitment Selection Process

बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC Bihar) द्वारा निकाली गई इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगी. चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं. –

  • प्राप्त आवेदनों की जांच और पात्रता सत्यापन.
  • शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर साक्षात्कार का आयोजन.
  • मेरिट के आधार पर अंतिम चयन.

How to Apply Online for WCDC Bihar Recruitment 2025?

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है. यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • WCDC Bihar Recruitment 2025 online apply करने के लिए बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है.
  • वेबसाइट का होम पेज आपके डिजिटल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से खुल जयेअग. –

WCDC Bihar Recruitment 2025

  • होम पेज पर आपको CAREER का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको Advertisement No. 07 ( 2025-2026 ) के सामने दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज से New User पर क्लिक करना है, और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जायेगा.
  • अब इस लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन के बाद Online Application Form खुल जायेगा.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • और अंत में, फाइनल सबमिट करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है, और निचे दिए गए पते पर भेजना है.

WCDC Bihar Recruitment 2025 Offline Application Process

  • WCDC बिहार भर्ती 2025 ऑफलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले भरे हुए सफलतापूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालना है.
  • और एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्व-सत्यापित करके आवेदन फॉर्म में अटैच करना है.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को “महिला एवं बाल विकास निगम खाद्य भवन रोड़, 2, दरोगा प्रसाद राय पथ, वीरचंद पटेल रोड़ एरिया आर.ब्लॉक, रोड़ नं.-2, पटना, बिहार – 800001 के पते पर निबंधित डाक की मदद से 27 अक्टूबर 2025” तक भेज देना है.

Important Links

WCDC Bihar Recruitment Online ApplyApply Online (Link Active)

Click here to register ]

Click here to Login ]

WCDC Bihar Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

WCDC बिहार भर्ती 2025 न केवल एक नौकरी का अवसर है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने का माध्यम भी है. यदि आप योग्य हैं, तो तुरंत तैयारी शुरू करें और 6 अक्टूबर से आवेदन करें. बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें और समय पर आवेदन करें. इस लेख में WCDC Bihar Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है, ताकि इच्छुक सभी उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई कर सकें.

FAQ’s WCDC Bihar Recruitment 2025
Q. WCDC बिहार भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर:- कुल 195 पद विभिन्न श्रेणियों में हैं.

Q. WCDC बिहार भर्ती 2025 में कौन-कौन से पद उपलब्ध हैं?

उत्तर:- बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की इस भर्ती में केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल, पारा मेडिकल पर्सनल, मनो-सामाजिक परामर्शी, कार्यालय सहायक, बहुउद्देशीय कर्मी और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं.

Q. WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है, इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2025 यानि अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Q. WCDC बिहार भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://wcdc.bihar.gov.in/ पर जाकर WCDC बिहार भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने का सीधा लिंक इस पेज पर उपलब्ध है.

Q. WCDC बिहार भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- बिभाग ने WCDC बिहार भर्ती में सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय किया है, आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

Q. ऑफलाइन आवेदन कहां भेजना है?

उत्तर:- महिला एवं बाल विकास निगम खाद्य भवन रोड़, 2, दरोगा प्रसाद राय पथ, वीरचंद पटेल रोड़ एरिया आर.ब्लॉक, रोड़ नं.-2, पटना, बिहार – 800001 पर.

vikash

Leave a Comment