NTA CUET UG Online Form 2026:-राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा भारत के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 03 जनवरी 2026 से आवेदन शुरू हो चुके हैं, और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप NTA CUET UG Online Form 2026 शुरू होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CUET UG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है.
वैसे सभी उम्मीदवार जो CUET UG Admission 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, वह 30 जनवरी 2026 तक इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर NTA CUET UG Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं. इस आर्टिकल में CUET UG Admission Online Form 2026 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिवरण शामिल है. अंतिम तिथि से पहले तक आप CUET UG 2026 Registration कर सकते हैं.
आर्टिकल के अंतिम चरण में हमने क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से सभी उम्मीदवार डायरेक्टली NTA CUET UG Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं….
NTA CUET UG Online Form 2026 – Overviews
| Name of the Article | NTA CUET UG Online Form 2026 |
| Authority | National Testing Agency (NTA) |
| Examination Name | Common University Entrance Test (CUET UG) – 2026 |
| NTA CUET UG 2026 Registration | Start Now |
| Mode of Application | Online |
| Apply Start Date | 03rd January 2026 |
| Last Date to Apply Online | 30th January 2026 |
| CUET UG 2026 Notification | Released |
| Mode of Examination | Computer-Based Test (CBT) |
| Category | Admission |
| Application Link | Given Below |
| Official Website | exams.nta.nic.in |
CUET UG 2026: NTA ने स्नातक (UG) एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू किया, लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 – CUET UG Admission Online Form 2026
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट (UG) 2026 भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन की गई है जो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ और अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज़ में अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं. CUET UG के माध्यम से उम्मीदवार BA, BSc, BTech, BBA जैसे विभिन्न UG कोर्सेज में आवेदन कर सकते हैं. NTA द्वारा 03 जनवरी 2026 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर NTA CUET UG Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जो भी कैंडिडेट्स केंद्रीय यूनिवर्सिटी से अलग-अलग विषयो मे स्नातक (UG) कोर्स करने के लिए Common University Entrance Test (CUET UG) – 2026 की तैयारी कर रहे है, वह 30 जनवरी 2026 तक CUET UG 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यहाँ भी पढ़ें:-
- CUET PG Application Form 2026 (Start): Apply Online for NTA CUET PG 2026, Check Notification, Eligibility, Application Fee, Last Date to Apply
- UP Police Constable Recruitment 2026: Apply Online for 32,679 Posts, Check UP Police Constable Vacancy Notification, Qualification, Age & Last Date
- JKSSB Constable Recruitment 2026: Notification Out for 1,815 Constable (Executive Police) Posts, Apply Online, Eligibility, Fees, Salary & Last Date
NTA CUET UG Online Form 2026 Important Date
| Events | Dates |
| Publication of Official Notification | 03rd January 2026 |
| Online Application Start Date | 03rd January 2026 |
| Last Date to Apply Online | 30th January 2026 (up to 11.50 PM) |
| Application Fee Submission Last Date | 31st January 2026 (up to 11:50 PM) |
| Correction in Particulars in online application form | 02-04 February 2026 (up to 11.50 PM) |
| Announcement of City of Exam Centre | Announced Soon |
| Admit Card Release Date | Announced Soon |
| Date of Examination | Between 11 to 31 May 2026 (Tentative) |
NTA CUET UG 2026 Eligibility Details
अगर आप CUET UG 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है. –
Required Educational Qualification for CUET UG 2026 –
- जिन कैंडिडेट्स ने क्लास 12 / उसके बराबर की परीक्षा पास कर ली है या 2026 में शामिल हो रहे हैं, वे CUET (UG) – 2026 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कैंडिडेट्स को उस यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूशन / ऑर्गनाइज़ेशन के उम्र के क्राइटेरिया (अगर कोई हो) को पूरा करना होगा जिसमें वे एडमिशन लेना चाहते हैं.
- मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड से 10+2 प्रणाली की अंतिम परीक्षा, इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी, एनडीए की जॉइंट सर्विसेज विंग की दो वर्षीय कोर्स, एनआईओएस से न्यूनतम पांच विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा, AIU/UGC/MOE द्वारा 10+2 के समकक्ष कोई पब्लिक स्कूल/बोर्ड/यूनिवर्सिटी परीक्षा, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट वोकेशनल परीक्षा, AICTE या राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 3 वर्ष का डिप्लोमा, GCE परीक्षा (लंदन/कैंब्रिज/श्रीलंका) एडवांस्ड (A) स्तर पर, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का हाई स्कूल सर्टिफिकेट या इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा, UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी परीक्षाएं उत्तीर्ण होना चाहिए.
Required Age Limit for CUET UG 2026 –
- CUET (UG) – 2026 में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट्स के लिए कोई उम्र की लिमिट नहीं है.
CUET UG 2026 Application Fee
| Category | Application Fee (for up to 03 Subjects) | Fees for additional Subjects (Per Subject) |
| General (UR) | Rs. 1,000/- | Rs. 400/- Each Subject |
| OBC-NCL/ EWS | Rs. 900/- | Rs. 375/- Each Subject |
| SC/ ST/ PwD/ Third Gender | Rs. 800/- | Rs. 350/- Each Subject |
| Centers Outside India | Rs. 4,500/- | Rs. 1,800/- Each Subject |
CUET UG Application Form 2026
NTA CUET UG 2026 का नोटिफिकेशन 03 जनवरी 2026 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार Common University Entrance Test (CUET UG) – 2026 देना चाहते हैं, उन्हें 03 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक पोर्टल पर लॉग इन करके रजिस्टर करना होगा या एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. CUET UG परीक्षा मई 2026 में आयोजित होने की संभावना है.
बेसब्री से NTA CUET UG Online Form 2026 का इन्तेजार कर रहे सभी अभ्यर्थी इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन/ आवेदन कर सकते हैं.
CUET UG Exam Date 2026
ऑफिसियल नोटिफिकेशन में CUET UG 2026 की संभावित परीक्षा की तारीख ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बता दी गई है. CBT परीक्षा 11 से 31 मई 2026 तक आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित होने वाली यह परीक्षा NCERT सिलेबस पर आधारित होगी और इसमें भाषाओं से लेकर डोमेन-स्पेसिफिक पेपर तक 37 सब्जेक्ट टेस्ट शामिल होंगे. परीक्षा भारत और विदेश में परीक्षा केंद्रों पर 13 मीडियम में आयोजित की जाएगी.
CUET UG 2026 Exam Pattern
CUET UG 2026 परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा पैटर्न में कई सेक्शन होते हैं जिनमें भाषा के पेपर, डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट शामिल हैं. कैंडिडेट अपने कोर्स की ज़रूरतों के आधार पर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं. CUET UG 2026 Exam Pattern कुछ इस प्रकार है. –

- Total Subjects: 37 (13 Indian languages + 23 domain-specific subjects + 01 General Aptitude Test).
- Choice of Subjects: कैंडिडेट ज़्यादा से ज़्यादा पाँच (05) सब्जेक्ट चुन सकते हैं, जिसमें भाषाएँ और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल हैं, भले ही उन्होंने क्लास XII में कोई भी सब्जेक्ट चुना हो.
- Mode of Examination: Computer Based Test (CBT) mode.
- Total Questions: 50 questions for each test papers. All Question are compulsory.
- Duration: हर टेस्ट पेपर का समय 60 मिनट (1 घंटे) का होगा.
- Marking Scheme: सही जवाब के लिए 05 मार्क्स. हर गलत जवाब के लिए 01 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी.
- Medium of Examination: 13 Languages: English, Hindi, Urdu, Bengali, Assamese, Odia, Punjabi, Marathi, Gujarati, Malayalam, Tamil, Telugu, Kannada.
How to Apply Online for CUET UG 2026?
यदि आप Common University Entrance Test (CUET UG) – 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके NTA CUET UG Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं. –
Step 1: Register for Online Application Form.
Step 2: Complete the Application Form.
Step 3: Fee Payment.
- CUET UG 2026 Online Apply करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना है.

- होम पेज से Registration for CUET(UG)-2026 is LIVE! लिंक पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज ओपन होगा, जहाँ से Registration for CUET(UG)-2026 लिंक पर क्लिक करेंगे.
- क्लिक करते हीं इस तरह से न्यू विंडो ओपन हो जायेगा. –

- यहाँ से New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ना है, और स्क्रॉल करके (चेक बॉक्स) को टिक करना है और Click here to Process ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर. –

- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है, और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है.
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Registration ID & Password प्राप्त हो जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके Online Application Form भर सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको निचे Login & Apply का ऑप्शन दिखाई देगा, अगर नहीं तो होम पेज पर आना है और Already Registered Candidate सेक्शन में जाकर Login पर क्लिक करना है.
- लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है, और जरुरी सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
- लास्ट में सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे.
- और अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.
Important Links
| Direct Link to Apply Online CUET UG 2026 | Apply Now |
| Download CUET UG 2026 Official Notification | Download Pdf |
| Download CUET UG 2026 Information Bulletin | Download Pdf |
| Download CUET UG 2026 Online Application Procedure | Download Pdf |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
Conclusion
केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET UG) भारत के विभिन्न केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परीक्षा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यह परीक्षा उम्मीदवारों की विषयगत ज्ञान, सामान्य योग्यता और विश्लेषणात्मक कौशल का मूल्यांकन करती है.
03 जनवरी 2026 से NTA CUET UG Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक सभी कैंडिडेट्स अंतिम तिथि से पहले तक CUET UG 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन कर सकते हैं. संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है, ताकि आप सभी उम्मीदवार सही समय पर इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकें.
FAQ’s – CUET UG 2026
CUET UG 2026 क्या है?
CUET UG 2026 (Common University Entrance Test – Undergraduate) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे NTA आयोजित करता है. जिसके माध्यम से भारत की सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.
CUET UG 2026 का रजिस्ट्रेशन कब शुरू हुआ है?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 03 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है.
CUET UG 2026 Registration Last Date कब है?
इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक CUET UG 2026 (Common University Entrance Test – Undergraduate) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CUET UG 2026 परीक्षा कब होगी?
परीक्षा 11 मई 2026 से 31 मई 2026 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी.
CUET UG 2026 में कितने विषय चुन सकते हैं?
उम्मीदवार अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं (भाषा, डोमेन सब्जेक्ट्स और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट सहित). कुल 37 विषय उपलब्ध हैं.
CUET UG 2026 के लिए पात्रता क्या है?
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या 2026 में appearing होना चाहिए। न्यूनतम अंक: जनरल के लिए 50%, SC/ST के लिए 45% (कुछ कोर्सेज में अलग हो सकता है). कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
CUET UG 2026 का आवेदन फॉर्म कहाँ से भरें?
आप सभी इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके CUET 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CUET UG 2026 Exam में नेगेटिव मार्किंग है?
हाँ, गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है (1 अंक कटौती होगी.)
PwD उम्मीदवारों को CUET UG 2026 में क्या सुविधा मिलती है?
PwD/PwBD उम्मीदवारों को स्क्राइब और अतिरिक्त समय (20 मिनट प्रति घंटा) मिल सकता है, यदि वे वैध प्रमाणपत्र अपलोड करें.
