MPPSC SET Online Form 2025 (Started): Apply Online, Check Eligibility, Last Date and How to Apply? etc. details

MPPSC SET Online Form 2025:- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MPSET) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है. आयोग ने 15 अक्टूबर 2025 को विस्तृत MP SET Exam Notification 2025 जारी की है, जिसमें परीक्षा की तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है. यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यहां हम MPPSC SET Online Form 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं.

यह परीक्षा 31 विषयों के लिए आयोजित की जाती है, जैसे रसायन विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, इतिहास आदि. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्र माना जाता है. यदि आप स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं या अंतिम वर्ष में हैं, तो MPPSC State Eligibility Test SET 2025 Online Form भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. आइए, इस लेख में हम MP SET 2025 के सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताते हैं.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में हमने क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है जिस पर क्लिक करके आप सभी MP SET 2025 Application Form अंतिम तिथि से पहले तक सबमिट कर सकते हैं.

MPPSC SET Online Form 2025 – Overviews

Name of the ArticleMPPSC SET Online Form 2025
Conducting BodyMadhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Examination NameState Eligibility Test (SET) 2025
LevelState Level
Application ModeOnline
Apply Start Date25th October 2025
Last Date to Apply Online20th November 2025
MPPSC SET NotificationReleased Now
CategoryOnline Form
Online Apply LinkGiven Below
Official Websitewww.mppsc.mp.gov.in

MPPSC SET 2025 Notification हुआ जारी, जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहाँ – MP SET 2025 Application Form

राज्य पात्रता परीक्षा (SET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है. MPPSC द्वारा संचालित यह राज्य पात्रता परीक्षा (SET) उन अभ्यर्थियों को चिह्नित करती है जो मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षक बनने के योग्य हैं. वैसे सभी उम्मीदवार जो MPPSC SET 2025 Notification जारी होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है. MPPSC SET Online Form 2025 भरने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है, इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें MPSET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के समान है. परीक्षा ऑफलाइन मोड (Pen & Paper) में आयोजित होगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे. योग्य उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. MP SET 2025 Notification अधिसूचना पीडीएफ इस पेज पर पर उपलब्ध है.

MPPSC SET Online Form 2025

यदि आप भी MPPSC SET (State Eligibility Test) Form 2025 शुरू होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आप 25 अक्टूबर से www.mppsc.mp.gov.in यानि आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर MPPSC SET Online Form 2025 last date सबमिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

MP SET 2025 Eligibility Criteria

MP SET 2025 के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों की जांच करना आवश्यक है. नीचे दिए गए मानदंडों को पूरा न करने पर आवेदन अस्वीकार हो सकता है. –

MPPSC SET 2025 Educational Qualification – 

Exam NameEducational Qualification
MPPSC SET 2025
  • अभ्यर्थी को केन्द्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, 1956 (अधिसूचना क्रमांक 03 सन् 1956) के अधीन विश्वविद्यालय से Post Graduate (PG) Final Year / Post Graduate 3rd & 4th Semester में अध्ययनरत् होने पर पात्र होगा.
  • अभ्यर्थी को केन्द्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, 1956 (अधिसूचना क्रमांक 03 सन् 1956) के अधीन विश्वविद्यालय से Post Graduate (PG) Final Year / Post Graduate 3rd & 4th Semester में अध्ययनरत् होने पर पात्र होगा.
  • EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को UGC के निर्देशानुसार अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के समान ही स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55% होना आवश्यक है.
  • ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् हैं तथा जिनका Post Graduate (PG) अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है अथवा परीक्षा परिणाम प्रतीक्षारत है, वे सभी अभ्यर्थी प्रावधिक रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं.
  • अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों के परीक्षा में पात्र होने पर भी अर्हता प्रमाण-पत्र तभी मान्य होगा, जब राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो वर्ष की अवधि में अनारक्षित, ई.डब्ल्यू.एस. एवं OBC (Creamy Layer) श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के (केवल मध्यप्रदेश के SC/ ST/ OBC (क्रीमीलेयर को छोड़कर) एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक अर्जित करना होगा.
  • ऐसे Ph.D. उपाधि धारक अभ्यर्थी जिनकी स्नातकोत्तर की परीक्षा 19 सितंबर, 1991 तक पूर्ण हो चुकी है, उन्हें शैक्षणिक अर्हता में 5% की छूट (55% से 50%) देय होगी.
  • और ऐसे अभ्यर्थियों भी पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे, जिनके पास भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से या विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से Postgraduate (PG) Degree/Diploma/Certificate प्राप्त हो, किन्तु उन्हें एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (AIU), नई दिल्ली से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा कि उनके द्वारा प्राप्त Degree/ Diploma/ Certificate भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातकोत्तर उपाधि के समकक्ष है.

MPPSC SET 2025 Age Limit – 

  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी ऑफिसियल MPSET 2025 Notification के अनुसार राज्य पात्रता परीक्षा हेतु आयु सीमा निर्धारित नहीं है.

MPPSC SET Online Form 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Issued Date15.10.2025
Online Application Start Date25.10.2025
Last Date to Apply Online20.11.2025

MP SET 2025 Application Fees

MP SET 2025 का आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग तय किया गया है. –

CategoryApplication Fees
मध्यप्रदेश के मूल निवासी SC/ ST/ OBC (Non-Creamy Layer), EWS एवं दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदकों हेतुRs. 250/- (40/- रुपए पोर्टल शुल्क अतिरिक्त देय)
अन्य श्रेणियां व मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी आवेदकों हेतुRs. 500/- (40/- रुपए पोर्टल शुल्क अतिरिक्त देय)
त्रुटि सुधारप्रति सुधार सत्र Rs. 50/- रुपये
Payment ModeOnline

Late Fees Submission Schedule – 

StageApplication WindowCorrection WindowLate FeesCorrection Fees
First Stage21st to 28th November 202523rd to 30th November 2025Rs. 3000/- + Rs. 40/- Portal FeesRs. 50/- प्रति सुधार सत्र
Second Stage29th November 2025 से परीक्षा तिथि के 8 दिन पूर्व तक1st December 2025 से परीक्षा तिथि के 8 दिन पूर्व तकRs. 25,000 + Rs. 40/- Portal FeesRs. 50/- प्रति सुधार सत्र

How to Apply Online for MP SET 2025?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, यदि आप MPPSC SET Online Form 2025 भरना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले तक MP SET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • MPPSC State Eligibility Test SET 2025 Online Form सबमिट करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

MP SET 2025

  • होम पेज से Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से आपको Advertisement for State Eligibility Test (SET) 2025 (Advt. No. 01/SET/Exam/2025), Dated 15/10/2025 के सामने Apply Link पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी MPSET 2025 Registration प्रक्रिया को कम्पलीट करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login ID & Password मिल जायेगा.
  • अब आपको इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है, और अपना SET 2025 Application Form भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें, आपका MPPSC SET Online Form 2025 कम्पलीट हो जायेगा.
  • और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online MP SET 2025Apply Now
MP SET 2025 Official NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

MP SET 2025 Exam Pattern

MP(State Eligibility Test) SET 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. दो पेपर होंगे, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. दोनों पेपर के बीच कोई अंतराल नहीं, कुल अवधि 3 घंटे. प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के (MCQs, Matching, True/False, Assertion-reasoning) होंगे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी.

PaperSubjectNumber of QuestionsNumber of MarksTime Duration
Paper 1General – Teaching and Research Aptitude50100
Paper 2Subject-Specific Optional100200
Total150300कुल अवधि 3 घंटे
  • पेपर 1 (सामान्य – शिक्षण एवं अनुसंधान अभिरुचि): 50 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक; कुल 100 अंक, सभी प्रश्न अनिवार्य.
  • पेपर 2 (वैकल्पिक विषय-विशिष्ट): 100 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक; कुल 200 अंक, विषय आपकी स्नातकोत्तर विशेषज्ञता के अनुसार चुनें.
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक। नकारात्मक अंकन का उल्लेख नहीं.
  • कुल अंक: 300.
  • माध्यम: हिंदी/अंग्रेजी (विषय के अनुसार).
  • परीक्षा मोड: ऑफलाइन (Pen & Paper).

निष्कर्ष 

एमपी एसईटी 2025 उच्च शिक्षा में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चूका है, और 25 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रारंभ हो जाएगा. योग्य सभी उम्मीदवार MPPSC SET Online Form 2025 अंतिम तिथि से पहले तक आधिकारिक पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं. MP SET 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी इस लेख में साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें. शुभकामनाएं!

FAQ’s MPPSC SET Online Form 2025
Q. MP SET 2025 Notification कब जारी हुई?

उत्तर:- मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 15 अक्टूबर 2025 को जारी हुई है.

Q. MP SET 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- MPSET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दिया गया है.

Q. MP SET 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार MPSET 20225 के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के आधिकारिक वेबसाइट https://www.mppsc.mp.gov.in/ या www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Q. MP SET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 तक एमपी एसईटी 2025 हेतु आवेदन कर सकते हैं.

Q. एमपी एसईटी 2025 की परीक्षा कब होगी?

उत्तर:- परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है, सटीक तिथियां जल्द घोषित होंगी.

vikash

Leave a Comment