LNMU UG Registration 2025-29 (Started): Apply Online LNMU BA B.Sc B.Com 1st Semester Registration Form Session 2025-29, Check Last Date and Fees etc. details

LNMU UG Registration 2025-29:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (BA/ B.Sc/ B.Com) प्रथम (1st) सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यदि आप LNMU के छात्र या छात्रा हैं और आपनेत्र 2025-29 में पढ़ाई के लिए विश्वविद्यलय से संबंद्ध Affiliated & Constituent College में दाखिला लिया है तो नोटिफिकेशन के अनुसार UG Session 2025-29 1st Semester Registration 07 नवंबर 2025 से शुरू हो चूका है, आप 21 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. LNMU UG Registration 2025-29 कैसे करना है, इसकी पूरी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है.

हमारे सभी विद्यार्थी जो सत्र 2025-29 के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा हैं, उन सभी के लिए यह बड़ी अपडेट है. 07 नवंबर 2025 से ऑनलाइन के माध्यम से LNMU UG 1st Semester Registration 2025-29 कर सकते हैं.

यदि आप भी LNMU UG Registration 2025-29 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुँर पढ़ें. इस लेख में योग्यता, रजिस्ट्रेशन शुल्क आवश्यक डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप साझा किया गया है.

साथ हीं, आर्तिक्ले के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि विद्यार्थी स्वयं भी LNMU UG Online Registration Session 2025-29 कर सकें, वो भी आसानी से…

LNMU UG Registration 2025-29 – Overviews

Name of the ArticleLNMU UG Registration 2025-29
University NameLalit Narayan Mithila University, Darbhanga
CoursesUG (BA/ B.Sc/ B.Com)
Academic Session2025-29
1st Semester Registration Start Date07th November 2025
1st Semester Registration Last Date21st November 2025
Mode of RegistrationOnline
महाविद्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि05th December 2025
CategoryRegistration
Registration LinkGiven Below
Official Websitelnmu.ac.in

LNMU ने चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 रजिस्ट्रेशन हेतु डेट किया जारी, 21 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन – जाने पूरी प्रक्रिया यहाँ – LNMU UG Registration 2025-29

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक तिथि घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यलय ने LNMU UG Registration 2025-29 के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर के आधिकारिक अधिसूचना भी जारी किया है, जिसके अनुसार चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 07.11.2025 से शुरू कर दिया गया है, विद्यार्थी 21.11.2025 तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके 05 दिसंबर 2025 तक अपने महाविद्यालय में जाकर भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर जमा कर सकते हैं.

आप सभी विद्यार्थी विश्वविद्यलय के आधिकारिक पोर्टल lnmu.ac.in पर ऑनलाइन चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया व शुल्क इस लेख में निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है…

LNMU UG 1st Semester Online Registration 2025-29 Date

LNMU UG Online Registration 2025-29 की महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है. –

EventsDates
पंजीकरण शुरू होने की तिथि07.11.2025
पंजीकरण शुरू होने की अंतिम तिथि21.11.2025
महाविद्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि05.12.2025

LNMU UG Registration 2025-29 Notice

LNMU UG Registration 2025-29

Eligibility for LNMU UG Registration 2025-29

यदि आप LNMU UG Registration 2025-29 Online करना चाहते हैं, तो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास किया हो.
  • और आवेदक के पास इसमें मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.

Required Document for LNMU UG Registration 2025-29

हमारे सभी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जो चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन LNMU UG Registration 2025-29 करने बाले हैं, उन सभी को रजिस्ट्रेशन के समय कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –

  • Aadhaar Card
  • Class 10th & 12th Marksheet
  • Email ID
  • Mobile Number
  • And Passport size Photograph

LNMU UG Registration 2025-29 Application Fees

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा LNMU UG Registration 2025-29 Fees सभी छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है. –

CategoryRegistration Fees
For All Students₹600/-
Payment ModeOnline

LNMU UG Registration 2025-29: Important Instructions

विद्यार्थी मेजर (Major) विषय को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार अपने स्तर से ऑनलाईन माध्यम से करते हुए पंजीयन की प्रक्रिया संपन्न करेंगे. समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा. किसी भी अभ्यर्थियों के किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा.

प्रधानाचार्य, जिन नामांकित अभ्यर्थियों का कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म (CAF) में Minor, Multidisciplinary/Interdisciplinary, MIL, SEC एवं VAC विषय अंकित नहीं है तो कॉलेज अपना डैश-बोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर देंगे. प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में अध्यापन किये जाने वाले विषय ही नामांकित अभ्यर्थियों से सहमति लेकर Minor एवं MDC/IDC विषय महाविद्यालय के डैशबोर्ड पर अपडेट करेंगे ताकि भविष्य में छात्रों की किसी प्रकार की कठिनाई न हो. साथ ही, अभ्यर्थी द्वारा किए गये त्रुटि सुधार के अनुरूप डैश-बोर्ड में भी यथातथ्य संशोधन करना सुनिश्चित करेंगे.

How to Apply LNMU UG Registration 2025-29 Online?

LNMU UG चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ऑनलाइन है. आप सभी विद्यार्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके LNMU UG Registration 2025-29 कर सकते हैं. –

  • LNMU UG Registration 2025-29 के लिए सर्वप्रथम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा, आपके स्क्रीन पर. –

LNMU UG Registration 2025-29

  • होम पेज को निचे स्क्रॉल करके Latest News, Announcements, Circulars, etc. सेक्शन में जाना है और UG 2025-29 Registration Link पर क्लिक करना है, (लिंक 07 नवंबर 2025 को सक्रिय हो गया है).
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज खुल जायेगा, जहाँ से New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा.
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक अच्छे से भरकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करनी होगी.
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद लॉगिन डिटेल्स प्राप्त होगा, जिसका उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म को भरना है, और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद  विश्वविद्यलय द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Submit करके एप्लीकेशन फॉर्म को दो प्रिंटआउट निकाल लेना है.
  • और इस आवेदन फॉर्म के फाइनल प्रिंटआउट को सभी दस्तावेजों के साथ अटैच करके 05 दिसंबर 2025 तक अपने महाविद्यालय में जाकर जमा कर देना है.

Important Links

Direct Link to LNMU UG Registration 2025-29Registration 
Official NotificationDownload PDF
Official WebsiteLNMU
For More UpdatesClick Here

Conclusion

इस आर्टिकल में LNMU UG Registration 2025-29 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय 07 नवंबर 2025 से UG चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगा, विद्यार्थी 21 नवंबर 2025 तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके 05 दिसंबर 2025 तक संबंधित महाविद्यालय में आवेदन फॉर्म के फाइनल प्रिंटआउट को सभी दस्तावेजों के साथ अटैच करके जमा कर सकते हैं.

उम्मीद है आप सब छात्र-छात्राओं के लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा. यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें जो LNMU के विद्यार्थी है. और इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर लिखें.

FAQ’s – LNMU UG Registration 2025-29
Q. LNMU UG Registration 2025-29 कब शुरू होगा?

उत्तर:- विश्वविद्यालय द्वारा 07 नवंबर 2025 से UG चार वर्षीय स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

Q. LNMU UG Registration 2025-29 Last Date क्या है?

उत्तर:- ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार स्नातक 1st सेमेस्टर (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025 है.

Q. LNMU UG Registration 2025-29 Fees कितना है?

उत्तर:- सभी छात्र-छात्राओं के लिए LNMU UG Registration 2025-29 Fees ₹600/- तय किया गया है.

Q. LNMU UG Registration 2025-29 कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी विद्यार्थी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट https://lnmu.ac.in/ पर जाकर UG Session 2025-29 Online Registration कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment