Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Apply Online for Indian Army SSC Technical 67th Men Exam 2026, Total Post 350, Eligibility, Last Date & Salary

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026:- भारतीय सेना में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक शानदार अवसर आया है. भारतीय सेना ने 67th Short Service Commission (Technical) Course के लिए एसएससी टेक पुरुष भर्ती 2026 की अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती अविवाहित (Unmarried) पुरुष उम्मीदवारों के लिए है जो इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में हैं. कुल 350 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जो विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में वितरित हैं. Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2026 से शुरू हो चूका है, जो 05 फरवरी 2026 तक चलेगा.

योग्य सभी उम्मीदवार Indian Army SSC Technical 67th Men Online Form 2026 अंतिम तिथि से पहले तक सबमिट कर सकते हैं. यह भर्ती Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एक सुनहरा अवसर है. इस लेख में हम भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण और वेतनमान के बारे में विस्तार से बताने बाले हैं.

आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवार Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं…

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 – Overviews

Name of the ArticleIndian Army SSC Tech Men Recruitment 2026
Conducting BodyIndian Army
Course NameShort Service Commission (Technical) – 67th Course
Total Vacancies350
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date07th January 2026
Last Date to Apply Online05th February 2026
Vacancy NotificationReleased
Educational QualificationEngineering Degree
Age Limit20 to 27 Years
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Selection Process
  • Shortlisting
  • SSB Interview
  • Medical Examination
  • Merit List
  • Joining
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026

भारतीय सेना (Indian Army) ऑफिसियल द्वारा 06 जनवरी 2026 को SSC Tech Men Recruitment 2026 Notification जारी किया गया है. यह 7th Short Service Commission (Technical) Course के लिए है, जो अक्टूबर 2026 से शुरू होगा. इस भर्ती में कुल 350 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2026 से शुरू हो चूका है, योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2026 तक joinindianarmy.nic.in यानि इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आप Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. 07 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तकIndian Army SSC Technical 67th Men Online Form 2026 भारतीय सेना (Indian Army) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सबमिट कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में निचे बताया गया है.

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इच्छुक सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना ने 67वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) कोर्स के लिए एसएससी टेक पुरुष भर्ती 2026 में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा.

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Important Date

EventsDates
Publication of official notification06 January 2026
Online application start date07 January 2026
Last date to apply online05 February 2026
Service Selection Test DateMarch 2026

Indian Army SSC Technical 67th Men Vacancy 2026

यह 67वां कोर्स है, जो इंजीनियरिंग स्नातकों को सेना में तकनीकी भूमिकाओं में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है. कुल 350 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जो विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में वितरित हैं. Indian Army SSC Technical 67th Men Vacancy 2026 में रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

StreamPost NameNo. of Vacancies
CivilCivil Engineering, Architecture, Building Construction & Technology75
Computer ScienceComputer Science & Engineering, Computer Technology, M.Sc. Computer Science, Information Technology60
ElectricalElectrical Engineering, Electrical and Electronics33
ElectronicsElectronics & Communication Engineering, Electronics & Instrumentation, Instrumentation, Electronics Engineering, Electronics & Telecommunication, Telecommunication, Opto Electronics, Micro Electronics & Microwave, Fibre Optics, Satellite Communication64
MechanicalMechanical Engineering, Production, Automobile, Industrial, Workshop Technology, Aeronautical, Aerospace, Avionics101
Miscellaneous Engineering StreamsPlastic Tech, Remote Sensing, Ballistics, Bio Medical Engineering, Food Tech, Agriculture, Metallurgical, Metallurgy and Explosive, Laser Tech, Bio Tech, Rubber Technology, Chemical Engineering, Transportation Engineering, Mining, Nuclear Technology, Textile17
Total 350 Post

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 Eligibility Criteria

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 में आवेदन करने के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है. –

Required Educational Qualification:- 

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में BE/BTech डिग्री होना अनिवार्य है.
  • अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 1 अक्टूबर 2026 तक डिग्री पास करने का प्रमाण प्रदान करना होगा.
  • न्यूनतम कट-ऑफ प्रतिशत अंतिम सेमेस्टर तक लागू होगा, और विदेशी डिग्री मान्य नहीं होगी.

वे अभ्यर्थी जिन्होंनेआवश्यक इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम उत्तीर्ण कर लिया है अथवा जो इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं, आवेदन करने के पात्र हैं.

इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को दिनांक 01 अक्तूबर 2026 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण तथा सभी सेमेस्टर/वर्षों की अंकतालिकाएँ प्रस्तुत करनी होंगी तथा Pre-Commissioning Training Academy (PCTA) में प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा.

Note:- अंतिम सेमेस्टर/वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों के अधीन अस्थायी रूप से SSB में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.

Required Age Limits:- 

  • Age Limit (As on 1/10/2026)
  • Minimum Age : 20 Years
  • Maximum Age : 27 Years

और आवेदन जमा करने की तिथि पर मैट्रिक/माध्यमिक विद्यालय परीक्षा प्रमाण पत्र या समकक्ष परीक्षा प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि ही मान्य होगी. आयु से संबंधित कोई अन्य दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा और बाद में आयु परिवर्तन के लिए कोई भी अनुरोध स्वीकार या स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

Nationality (राष्ट्रीयता):- 

  • भारतीय नागरिक, नेपाल के विषय या पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों से प्रवासित भारतीय मूल के व्यक्ति (जिनके पास भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा हो). नेपाल के गोर्खा विषयों के लिए प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है.

Marital Status (वैवाहिक स्थिति):- 

  • केवल अविवाहित पुरुष हीं उम्मीदवार योग्य हैं. प्रशिक्षण के दौरान विवाह नहीं किया जा सकता है. आवेदन के बाद लेकिन इंडक्शन से पहले विवाह करने पर उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी.

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment Minimum Physical Standards:-

प्रशिक्षण अकादमी में शामिल होने से पहले एक उम्मीदवार को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक (Minimum Physical Standards) निम्नलिखित हैं:-

SI. No.Activity
Officer Cadet (Male)
Minimum Physical Standards
(A)2.4 किमी दौड़10 मिनट 30 सेकंड
(B)पुश-अप40
(C)पुल-अप06
(D)सिट-अप30
(E)स्क्कैट्स30 पुनरावृत्ति x 2 सेट
(F)लंजेस10 पुनरावृत्ति x 2 सेट
(G)तैराकीबुनियादी ज्ञान होना चाहिए

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Application Fees

कोई आवेदन शुल्क नहीं है, सभी योग्य उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

CategoryApplication Fees
For All CategoryN/A

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Selection Process

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 में आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. –

  • Shortlisting: संचयी अंकों के आधार पर कट-ऑफ तय की जाती है (प्रत्येक स्ट्रीम के लिए अलग होगा).
  • SSB Interview: दो चरणों वाला पांच दिवसीय साक्षात्कार (प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु, जालंधर कैंट में). पहले चरण में असफल होने पर उम्मीदवार घर लौट जाते हैं.
  • Medical Examination: एसएसबी पास करने के बाद चिकित्सा जांच (270 दिनों तक वैध).
  • Merit List: एसएसबी अंकों के आधार पर स्ट्रीम-वार मेरिट सूची तैयार की जाती है.
  • Joining: मेरिट, फिटनेस और रिक्तियों के आधार पर अंतिम चयन होगा.

Documents to Carry for SSB Interview

  • Application printout with photo and signature.
  • Matriculation/Secondary Certificate and Marksheet.
  • 12th/Diploma Certificate and Marksheet.
  • Engineering Degree/Provisional Degree (Provisional ≤ 6 months old).
  • Semester-wise Marksheets.
  • Certificate for CGPA to Marks Conversion (if applicable).
  • Final-Year Study Certificate or Declaration (if applicable).

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 Salary/ Stipend

  • Stipend: ₹56,100/- Per month (Starting pay in Level-10 of Pay Matrix)

ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद सैलरी और अलाउंस दिए जाएंगे.

After Commissioning – Pay Structure:- 

RankPay Level Salary
LieutenantLevel-10₹56,100 – ₹1,77,500/-
CaptainLevel-10B₹61,300 – ₹1,93,900/-
MajorLevel-11₹69,400 – ₹2,07,200/-
Lieutenant ColonelLevel-12A₹1,21,200 – ₹2,12,400/-
ColonelLevel-13₹1,30,600 – ₹2,15,900/-
BrigadierLevel-13A₹1,39,600 – ₹2,17,600/-
Major GeneralLevel-14₹1,44,200 – ₹2,18,200/-
Lieutenant General HAG ScaleLevel-15₹1,82,200 – ₹2,24,100/-
Lieutenant General HAG +ScaleLevel-16₹2,05,400 – ₹2,24,400/-
VCOAS/Army Commander/Lieutenant General (NFSGLevel-17₹2,25,000/- (Fixed)
COASLevel-18₹2,50,000/- (Fixed)

How to Apply Online for Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026?

यदि आप योग्य हैं और Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

Step 1. Complete Registration. 

  • Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Online Apply करने के लिए इंडियन आर्मी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026

  • होम पेज से Officers EntryApply / Login के ऑप्शन पर पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं इस तरह से न्यू पेज ओपन हो जायेगा. –

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026

  • यहाँ से आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज पर दिए गए दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर Continue पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको User Name & Password मिल जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Step 2. Login & Apply Online.

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद इस पेज पर दोबारा से आना है.

Indian Army SSC Technical 67th Men Recruitment 2026

  • यहाँ पर आपको अपना User Name & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से Apply Online पर क्लिक करेंगे.
  • इसके बाद एक पेज ‘Officers Selection ‘Eligibility” का खुल जायेगा.
  • फिर Technical Graduate Course के सामने दिखाए गए ‘Apply‘ पर क्लिक करना है.
  • अब आपके स्क्रीन पर Application Form खुल जायेगा.
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और विभिन्न खंडों – व्यक्तिगत जानकारी, संचार विवरण, शिक्षा विवरण और पिछले एसएसबी के विवरण के तहत आवश्यक विवरण भरने के लिए ‘Continue’ पर क्लिक करें
  • अगले खंड पर जाने से पहले हर बार ‘Save & Continue’ करना है.
  • अंतिम खंड पर विवरण भरने के बाद, आप एक पेज ‘Summary of your information’ पर चले जाएंगे, जहां आप पहले से की गई प्रविष्टियों की जांच और संपादन कर सकते हैं.
  • अपने विवरण की सटीकता सुनिश्चित करने के बाद ‘Submit‘ पर क्लिक कर दें.
  • और उम्मीदवारों को अंतिम दिन ऑनलाइन आवेदन के अंतिम समापन के 30 मिनट बाद अपना रोल नंबर वाला आवेदन पत्र की दो प्रतियां निकालने की आवश्यकता है.

Important Links

Direct Link to Apply Online Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026Apply Now
Download Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Official NotificationEnglish || Hindi
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

Indian Army SSC Tech 67th Men Recruitment 2026 योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके Hindi & English ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें और समय पर आवेदन करें. यह न केवल सम्मानजनक करियर प्रदान करता है बल्कि उत्कृष्ट वेतन, भत्ते और विकास के अवसर भी देता है.

इस आर्टिकल में Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है, ताकि योग्य उम्मीदवार सही समय पर आवेदन कर सकें और इस भर्ती का लाभ उठा सकें.

FAQ’s – Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 

इंडियन आर्मी SSC Tech 67th Men Recruitment 2026 की अधिसूचना कब जारी हुई?

अधिसूचना 6 जनवरी 2026 को जारी की गई है.

SSC Tech Men 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू हुआ?

इंडियन आर्मी SSC Tech Men भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है.

इस भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

कुल 350 रिक्तियां विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम में हैं.

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Last Date कब है?

योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

SSC Tech 67th Men Recruitment 2026 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में BE/B.Tech डिग्री पास होनी चाहिए. फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 1 अक्टूबर 2026 तक डिग्री प्रमाण-पत्र जमा करना होगा.

vikash

Leave a Comment