Delhi Police Head Constable Syllabus 2025: Selection Process, Complete Exam Pattern and Subject-wise Syllabus, Download PDF

Delhi Police Head Constable Syllabus 2025: Staff Selection Commission (SSC) ने Delhi Police Head Constable (AWO/TPO) Recruitment 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 552 पद भरे जाएंगे, जिनमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination – CBE) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

इसलिए इस हेड कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अच्छी तरह से समझ लें और उसी के अनुसार ही दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करें।

इस लेख में हम आपको Delhi Police Head Constable Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान कर रहे हैं, जिससे आप परीक्षा की तैयारी अधिक प्रभावी तरीके से कर सकें। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ें।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2025: Overview

Recruitment BodyStaff Selection Commission (SSC)
Post NameHead Constable (AWO/TPO)
Total Vacancies552 (Male – 370, Female – 182)
Job LocationDelhi
Pay ScaleLevel-4 (₹25,500 – ₹81,100)
Exam ModeComputer Based Examination (CBE)
Exam DateDec 2025 / Jan 2026 (Tentative)
Exam Duration90 Minutes
Total Questions100
Total Marks100
Negative Marking0.25 marks for each wrong answer
Selection ProcessCBE → PET & PST → Typing & Computer Proficiency → Document Verification → Medical Examination

SSC Delhi Police Head Constable Exam Pattern and Syllabus 2025

जो भी उम्मीदवार दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनका इस लेख में स्वागत है। यहां हम आपको Delhi Police Head Constable Exam Pattern and Syllabus 2025 की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। इस बार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 552 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Read Also…

यदि आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है। इसमें आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) का पैटर्न, विषयवार सिलेबस, शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PE&MT), कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी और टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी सरल भाषा में दी जाएगी।

SSC Delhi Police Head Constable Selection Process 2025

Delhi Police Head Constable (AWO/TPO) Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी, ताकि केवल योग्य और सक्षम उम्मीदवार ही अंतिम रूप से चयनित हो सकें।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 का चयन प्रक्रिया के मुख्य चरण इस प्रकार हैं:

  • Computer Based Examination (CBE)
  • Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standards Test (PST)
  • Computer Proficiency & Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Delhi Police Head Constable Exam Pattern 2025

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBE) होगी। यह परीक्षा 12वीं स्तर के अनुसार आयोजित की जाएगी और इसमें पॉजिटिव तथा नेगेटिव मार्किंग दोनों का प्रावधान रहेगा। इस भर्ती परीक्षा के सम्पूर्ण पैटर्न निम्नलिखित है:

  • Mode of Exam: Computer Based Examination (CBE)
  • Duration: 90 Minutes
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Negative Marking: 0.25 marks for each wrong answer
  • Medium: Hindi & English
  • Level: 12th Standard
SubjectNo. of QuestionsMaximum Marks
General Awareness2020
General Science2525
Mathematics2525
Reasoning2020
Computer Fundamentals (MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW, Web Browsers)1010
Total100100

Delhi Police Head Constable Exam Syllabus 2025

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है, वह सभी इस दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तैयारी इसके ऑफिसियल सिलेबस के अनुसार कर सकते है, इस भर्ती परीक्षा के सम्पूर्ण सिलेबस कुछ इस प्रकार है:

SubjectTopics Covered
General Awareness
  • Environment and its application to society
  • Current events (National & International)
  • Everyday observations and experiences (scientific aspects)
  • History, Culture, Geography of India & neighbouring countries
  • Indian Economy
  • Indian Polity & Constitution
  • Scientific Research
  • Basic awareness without needing specialization
General SciencePhysics:
  • Thermodynamics, Mechanics, Motion, Gravity
  • Newton’s Laws, Pressure, Units of Measurement
  • Sound, Heat & Temperature
  • Electronics, Magnetism, Ohm’s Law
  • Number systems, Fiber Optics, Communication modes

Chemistry:

  • Chemistry in everyday life
  • Commonly used chemicals, catalysts, reactions
  • Commercial applications of chemicals
  • Physical & chemical changes
  • Acids (Sulphuric acid, Hydrochloric acid)
  • Atomic number, Elements & Symbols
  • Electrochemistry
Mathematics
  • Number System
  • Ratio & Proportion
  • Percentages, Averages
  • Simple & Compound Interest
  • Profit, Loss & Discount
  • Time, Speed & Distance, Time & Work
  • Algebra (Equations, Surds, Indices, Graphs)
  • Geometry & Mensuration
  • Trigonometry
  • Data Interpretation
  • Sequence & Series
  • Permutation & Combination
  • Simplification
Reasoning
  • Non-Verbal Reasoning (Figures)
  • Analogy
  • Alphanumeric & Number Series
  • Critical Thinking
  • Coding-Decoding
  • Logical Reasoning, Input-Output
  • Blood Relations, Syllogisms
  • Tables, Directions, Ranking Test
  • Venn Diagrams
  • Seating Arrangement
  • Coded Inequalities
  • Data Sufficiency
Computer Fundamentals, MS Office, Communication, Internet
  • Word Processing (Basics, Opening/ Closing Documents, Text Creation, Formatting & Presentation)
  • MS Excel (Spreadsheet basics, Editing Cells, Functions & Formulas)
  • Communication (Basics of Email, Sending/Receiving, Functions)
  • Internet, WWW & Web Browsers (Services, URL, HTTP, FTP, Websites, Blogs, Search Engines)
  • Web-based tools (Chat, Video Conferencing, e-Banking)

Delhi Police Head Constable Physical Test Details 2025

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा (CBE) के बाद उम्मीदवारों को Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) देना होगा। यह टेस्ट केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। अलग-अलग आयु वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किए गए हैं।

  • CBE के परिणाम के आधार पर लगभग 20 गुना उम्मीदवार PE&MT के लिए बुलाए जाएंगे।
  • Race पास करने के बाद ही Long Jump और High Jump का मौका मिलेगा।
  • Long Jump और High Jump 3 मौकों में से किसी एक में पास करना होगा।
  • गर्भवती महिला उम्मीदवारों या प्रसव/गर्भपात के मामलों में PE&MT अस्थायी रूप से स्थगित किया जाएगा और बाद में मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के आधार पर पुनः परीक्षा होगी।

Physical Endurance Test Standards – Male Candidates

Age GroupRace (1600 Meters)Long JumpHigh Jump
Up to 30 years7 Minutes12½ feet (12’6’’)3½ feet (3’6’’)
31 – 40 years8 Minutes11½ feet (11’6’’)3¼ feet (3’3’’)
Above 40 years9 Minutes10½ feet (10’6’’)3 feet

Physical Endurance Test Standards – Female Candidates

Age GroupRace (800 Meters)Long JumpHigh Jump
Up to 30 years5 Minutes9 feet (9’)3 feet (3’)
31 – 40 years6 Minutes8 feet (8’)2½ feet (2’6’’)
Above 40 years7 Minutes7 feet (7’)2¼ feet (2’3’’)

Physical Measurement Test (PMT)

Physical Measurement Test (PMT) केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो Endurance Test पास करेंगे। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग न्यूनतम शारीरिक मानक तय किए गए हैं। कुछ विशेष श्रेणियों जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बेटे/बेटियों के लिए ऊँचाई और सीने में छूट दी गई है।

पुरुष उम्मीदवार:

  • ऊँचाई (Height): 170 से.मी.
  • 5 से.मी. की छूट: पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी (जैसे गढ़वाली, कुमांऊनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय, असम, हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख आदि), और दिल्ली पुलिस के सेवारत/ सेवानिवृत्त/ स्व. कर्मियों व MTS के बेटे।
  • छाती (Chest): 81–85 से.मी. (कम से कम 4 से.मी. फुलाव के साथ)। 5 से.मी. की छूट उपरोक्त श्रेणियों को।

महिला उम्मीदवार:

  • ऊँचाई (Height): 157 से.मी.
  • 5 से.मी. की छूट: पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाएँ और दिल्ली पुलिस के सेवारत/ सेवानिवृत्त/ स्व. कर्मियों व MTS की बेटियाँ।

Delhi Police Head Constable Trade Test & Computer Proficiency Test

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 में Trade Test और Computer Proficiency Test अनिवार्य (Qualifying) होंगे। इन टेस्ट्स का उद्देश्य उम्मीदवार की संदेश संप्रेषण क्षमता और कंप्यूटर संचालन में दक्षता को परखना है।

Trade Test (Reading & Dictation)

  • ट्रैड टेस्ट में केवल वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने PE&MT पास किया हो।
  • हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में डिक्टेशन और रीडिंग टेस्ट लिया जाएगा।
  • 50% से अधिक गलतियाँ होने पर उम्मीदवार अयोग्य माना जाएगा।
  • रीडिंग टेस्ट में उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेज़ी का पैरा पढ़ना होगा (वीडियो रिकॉर्डिंग होगी)।
  • अपील करने पर अपील बोर्ड समीक्षा करेगा।

Computer Proficiency Test

English Word Processing Test

  • 15 मिनट में 1000 key depressions (200 शब्द टाइपिंग)।
  • 25 या उससे अधिक गलतियाँ होने पर उम्मीदवार अयोग्य।

Basic Computer Functions Test

  • समय: प्रत्येक एप्लीकेशन (MS Word, PowerPoint, Excel) पर 5 मिनट।
  • कुल 10 फॉर्मेटिंग फीचर्स (प्रत्येक पर 0.5 अंक)।
  • न्यूनतम 3 अंक प्राप्त करना अनिवार्य।
  • एडिटिंग टूल्स का उपयोग अनुमति।

Note: Physical Test, Trade Test और Computer Proficiency Test से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप सभी इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

How To Download SSC Delhi Police Head Constable Syllabus 2025?

Delhi Police Head Constable 2025 का सिलेबस आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। Syllabus PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • Delhi Police Head Constable Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

How To Download SSC Delhi Police Head Constable Syllabus 2025?

  • उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर “Notifications” या “Latest Announcements” सेक्शन में जाएं।
  • अब वहां आपको “Delhi Police Head Constable (AWO/TPO) Recruitment 2025” का लिंक मिलेगा।
  • फिर इस लिंक पर क्लिक करने के बाद भर्ती का आधिकारिक Notification PDF खुलेगा।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2025 PDF Download

  • इस नोटिफिकेशन में ही इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, विषयवार विवरण, मार्किंग स्कीम, समय अवधि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई होगी।
  • इसके बाद आप इस PDF को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड करके सुरक्षित रख लेंगे।
  • इस तरह आप आसानी से Delhi Police Head Constable Syllabus PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Important Links

Syllabus Download LinkDownload Syllabus
Apply OnlineLink Active Now To Apply Online
Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelClick Here To Join Telegram
HomepageVisit Homepage

Conclusion

इस लेख में हमने आपको SSC Delhi Police Head Constable Syllabus 2025 और Exam Pattern से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा की है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सिलेबस बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप 12वीं पास हैं और दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) के रूप में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो इस भर्ती परीक्षा की तैयारी आपको सिलेबस और पैटर्न के अनुसार ही करनी चाहिए।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी अधिक सटीक और आधिकारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट या भर्ती की अधिसूचना (Notification) अवश्य देखें।

अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और साथियों के साथ जरूर साझा करें ताकि वे भी इस दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझकर सही दिशा में तैयारी कर सकें। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

FAQs’ – SSC Delhi Police Head Constable 2025

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अधिसूचना और पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ना अनिवार्य है।

इस Delhi Police Head Constable भर्ती में कुल कितनी रिक्तियाँ हैं?

इस भर्ती में कुल 552 पद भरे जाएंगे, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 370 और महिला उम्मीदवारों के लिए 182 पद उपलब्ध हैं।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट लागू हो सकती है।

SSC Delhi Police Head Constable 2025 परीक्षा का प्रारूप क्या होगा?

परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी (CBE) और इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में कौन-कौन से विषय होंगे?

परीक्षा में सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, गणित, तर्कशक्ति (Reasoning), और कंप्यूटर फंडामेंटल्स शामिल होंगे।

सामान्य जागरूकता के अंतर्गत किन टॉपिक्स पर प्रश्न पूछे जाएंगे?

सामान्य जागरूकता में पर्यावरण, वर्तमान घटनाएँ, भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

गणित के सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक्स शामिल हैं?

गणित में अंक प्रणाली, प्रतिशत, औसत, अनुपात, लाभ और हानि, समय एवं कार्य, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, आँकड़े, क्रम और श्रेणी, अनुप्रयोग और सरलीकरण के प्रश्न पूछे जाएंगे।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लियले तर्कशक्ति के अंतर्गत किस प्रकार के प्रश्न होंगे?

तर्कशक्ति में अल्फान्यूमेरिक सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, तालिकाएं, दिशा निर्देश, बैठने की व्यवस्था, रक्त सम्बन्ध, वेंन डायग्राम, डेटा पर्याप्तता, समानता और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होंगे।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2025 परीक्षा के कंप्यूटर फंडामेंटल्स का सिलेबस क्या है?

कंप्यूटर फंडामेंटल्स में MS Word, MS Excel, ईमेल संचार, इंटरनेट, WWW, वेब ब्राउज़र और अन्य वेब टूल्स की जानकारी शामिल होगी।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के CBE परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा?

CBE परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standards Test (PST) में भाग लेना होगा। इसके बाद Qualifying Trade Test और Computer Proficiency Test होंगे।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए Physical Efficiency Test के मानक क्या हैं?

पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी, जिसकी समय सीमा उम्र के अनुसार 7 से 9 मिनट है। साथ ही Long Jump और High Jump भी निर्धारित मानक अनुसार पास करना होगा।

दिल्ली पुलिस में महिला उम्मीदवारों के लिए Physical Efficiency Test के मानक क्या हैं?

महिला उम्मीदवारों के लिए 800 मीटर दौड़ निर्धारित समय सीमा में पूरी करनी होगी। साथ ही Long Jump और High Jump भी उनकी आयु समूह के अनुसार पास करना होगा।

Physical Measurement Test में न्यूनतम ऊँचाई और छाती का मानक क्या है?

पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 170 से.मी. और छाती 81–85 से.मी. होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए ऊँचाई 157 से.मी. है। कुछ विशेष श्रेणियों को छूट दी गई है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के Trade Test और Computer Proficiency Test का उद्देश्य क्या है?

Trade Test और Computer Proficiency Test उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेज़ी में संदेश संप्रेषण क्षमता और कंप्यूटर संचालन कौशल का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किए जाते हैं।

Delhi Police Head Constable Trade Test में क्या परीक्षण लिया जाएगा?

Trade Test में हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में डिक्टेशन और रीडिंग टेस्ट शामिल होगा। 50% से अधिक गलतियाँ करने पर उम्मीदवार अयोग्य घोषित किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के Computer Proficiency Test में कौन-कौन से कार्य शामिल हैं?

Computer Proficiency Test में English Word Processing Test और Basic Computer Functions का परीक्षण होगा। उम्मीदवार को MS Word, Excel, PowerPoint जैसे टूल्स पर कम से कम 3 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2025 कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है?

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर Notifications या Latest Announcements सेक्शन से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या Delhi Police HC Physical Test क्वालिफाइंग प्रकृति का है?

हाँ, Physical Efficiency और Physical Standards Test क्वालिफाइंग प्रकृति के हैं, जिसका परिणाम चयन प्रक्रिया में अंतिम मेरिट के लिए आवश्यक है।

SSC Delhi Police Head Constable 2025 परीक्षा किस माध्यम में आयोजित होगी?

परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिससे सभी उम्मीदवार आसानी से भाग ले सकें।

इस दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंक का निर्धारण कैसे होगा?

CBE परीक्षा में अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक SSC द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। उम्मीदवार को न्यूनतम अंकों के अनुसार क्वालिफाई करना होगा।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment