BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025: Notification Out for 542 Posts, Check Qualification, Age, Last Date and How to Apply?

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025:- बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने अपनी जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) के माध्यम से MSW (Multi-Skilled Worker) और व्हीकल मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 02/2025 जारी किया है. इस BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के तहत कुल 542 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जो युवाओं के लिए एक शानदार रोजगार का मौका प्रदान करती है. यदि आप 10वीं पास हैं और ITI धारक हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है. आइए, इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.

आपको बता दें BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा किए जाएंगे, और पंजीकरण प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस लेख में निचे भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, वैकेंसी डिटेल्स, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया एवं डिटेल्स विस्तार से साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि इच्छुक कैंडिडेट्स यहीं से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके BRO MSW Vehicle Mechanic Vacancy 2025 के लिए अप्लाई कर सकें…

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025

Name of the ArticleBRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025
Organization NameBorder Roads Organisation (BRO)
Post NameVehicle Mechanic, Multi Skilled Worker- MSW (Painer, DES)
Total Vacancies542
Advertisement No.02/2025
Apply ModeOffline
Application Start Date11 October 2025
Application Last Date24 November 2025
Selection Process
  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Skill Test/ Trade Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
CategoryLatest Jobs
Vacancy NotificationReleased
Official Websitebro.gov.in

बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025: 542 पदों पर आवेदन का सुनहरा अवसर, 11 अक्टूबर से कर सकते हैं अप्लाई – BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment 2025

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) में विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत कुल 542 रिक्तियों के लिए MSW (मल्टी-स्किल्ड वर्कर) पेंटर, MSW (DES) और व्हीकल मैकेनिक पदों पर भर्ती निकली गई है. और इस BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है. उम्मीदवार बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 के लिए 11 अक्टूबर 2025 से लेकर 24 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए इंटरेस्टेड है, और अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के अनुसार बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 में आवेदन कर सकते हैं.

सभी इच्छुक उम्मीदवार BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment 2025 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि से पहले तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके जॉब का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप निचे साझा किया गया है.

BRO MSW Vehicle Mechanic Vacancy 2025

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) में (Current & Backlog) को मिलाकर कुल 542 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. –

Post NameTotal Vacancies
Vehicle Mechanic324
MSW (Painter)12
MSW (DES)205
Total542 Posts

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025

BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Eligibility Criteria

बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. –

BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment Educational Qualification – 

Post NameQualification
Vehicle Mechanicमान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण होने के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/औद्योगिक ट्रेड प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से भवन निर्माण/ईंट मेसन का प्रमाणपत्र या रक्षा सेवा विनियमों के अनुसार क्लास II मेसन प्रमाणपत्र. और BRO द्वारा आयोजित ट्रेड प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण; शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा मानकों को पूरा करना.
MSW (Painter)मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ हीं BRO द्वारा आयोजित ट्रेड प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. और BRO दिशानिर्देशों के अनुसार शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण के साथ शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा.
MSW (DES)मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ हीं BRO द्वारा आयोजित ट्रेड प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. और BRO दिशानिर्देशों के अनुसार शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण के साथ शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा.

BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment Age Limit – 

25 फरवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. –

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 25 Years.

Note:- बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में यहाँ पर बताया गया है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Short Notification Release Date06.10.2025
Application Start Date11.10.2025
Last Date to Apply24.11.2025

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 50/-
SC/ ST/ PWDRs. 0/-
Mode of PaymentOnline (SBI Collect)

BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment Selection Process

बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 में आवेदन करने बाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया बहु-चरणीय होगी, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक, तकनीकी और बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा. –

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Skill Test/ Trade Test
  • Document Verification
  • Medical Exam

How to Apply for BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके अप्लाई कर सकते हैं. –

  • BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 में अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज से Recruitment सेक्शन में जाना है.
  • नेक्स्ट पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको ADVT NO.- 02/2025 MSW and VEHICLE MECHANIC RECRUITMENT का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन ओपन जायेगा.
  • अब आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है, और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अच्छे से भरन है, और आवश्यक दस्ताबेजों का कॉपी उसमे अटैच करना है.
  • और बीआरओ वेबसाइट पर उपलब्ध एसबीआई कलेक्ट लिंक से आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  • और आवेदन फॉर्म को लिफाफे में करके “Commandant, GREF Centre, Dighi Camp, Pune, Maharashtra- 411015” पर पोस्ट के माध्यम से भेज देना है.

Important Links

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Application FormDownload Now (Link Available on 11.10.2025)
BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Short NoticeDownload Short Notice
BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 NotificationDownload PDF
Official WebsiteBRO || Link – 2
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने अपनी जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) के माध्यम से MSW (मल्टी स्किल्ड वर्कर) और व्हीकल मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी. हम इस लेख में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड और नोटिफिकेशन लिंक अपडेट कर देंगे. फिलहाल BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी विस्तार पूर्वक साझा किया गया है, ताकि इच्छुक उम्मीदवार सही समय पर आवेदन कर सकें.

FAQ’s BRO MSW Vehicle Mechanic Recruitment 2025
Q. BRO MWS भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- कुल 542 रिक्तियां व्हीकल मैकेनिक, एमएसडब्ल्यू पेंटर और एमएसडब्ल्यू डीईएस के लिए है.

Q. BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए आवेदन की तारीख क्या है?

उत्तर:- इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, और 24 नवंबर 2025 तक चलेगी, इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

Q. BRO MWS भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष होना उत्तीर्ण अनिवार्य है.

Q. बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए क्या है?

उत्तर:- 18-25 वर्ष निर्धारित है.

Q. BRO MWS भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- बीआरओ एमएसडब्ल्यू और व्हीकल मैकेनिक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, आप आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं, और उसमे आवश्यक डॉक्यूमेंट का हार्ड कॉपी अटैच करके नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा.

Q. BRO MWS भर्ती 2025 में व्हीकल मैकेनिक पद के लिए अतिरिक्त योग्यता क्या है?

उत्तर:- आवेदक के पास आईटीआई सर्टिफिकेट या समकक्ष होना जरुरी है.

Q. MSW का मतलब क्या है?

उत्तर:- मल्टी-स्किल्ड वर्कर, जिसमें पेंटर और डीईएस जैसे ट्रेड शामिल हैं.

vikash

Leave a Comment