Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025: Exam Pattern, PDF Download, Selection Process, PST & PET Details

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025: Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा बिहार पुलिस में Jail Warder (कारा उपरक्षक) के कुल 2417 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए Bihar Police Jail Warder Exam Pattern and Syllabus 2025 को जानना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे परीक्षा की तैयारी सही दिशा में कर सकें और चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सफलता प्राप्त करें।

बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती परीक्षा का यह सिलेबस उम्मीदवारों को न केवल लिखित परीक्षा के विषयों की पूरी जानकारी प्रदान करता है, बल्कि इसके साथ-साथ शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) जैसी पूरी चयन प्रक्रिया को भी स्पष्ट करता है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। कृपया इसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आप परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025: Overview

OrganizationCentral Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
Post NameJail Warder (कारा उपरक्षक)
Total Vacancies2417 Posts
CategorySyllabus / Exam Pattern
Exam LevelMatric (10th) Level
Exam TypeObjective (OMR Based)
Total Questions100
Total Marks100
Exam Duration2 Hours
Qualifying Marks30%
Selection ProcessWritten Exam → PST & PET → Document Verification
Final Merit BasisMarks obtained in PET
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Jail Warder Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करते हैं जो बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती परीक्षा 2025 (Bihar Police Jail Warder Exam 2025) में शामिल होने वाले हैं। इस लेख में हम आपको Bihar Police Jail Warder Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझ सकें और अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें।

Read Also…

यदि आप Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्योंकि यहाँ हमने केवल जेल वार्डर (Jail Warder) भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित आधिकारिक परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी साझा की है। इसलिए इसे पूरा अवश्य पढ़ें, ताकि आपकी तैयारी पूरी तरह से सटीक और प्रभावी हो सके।

Bihar Police Jail Warder Selection Process 2025

बिहार पुलिस जेल वार्डर चयन प्रक्रिया 2025 कुल तीन मुख्य चरणों में पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Examination) देनी होगी, इसके बाद शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) आयोजित की जाएगी, तथा अंत में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।

इस भर्ती में अंतिम मेरिट सूची केवल PET (Physical Efficiency Test) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा की तैयारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के सभी चरण निम्नलिखित हैं:

  • Written Examination (लिखित परीक्षा)
  • Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

Note: बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2025 की अंतिम मेरिट सूची केवल PET में प्राप्त अंकों के आधार पर ही बनाई जाएगी।

CSBC Bihar Police Jail Warder Exam Pattern 2025

Bihar Police Jail Warder भर्ती 2025 के पहले चरण में लिखित परीक्षा (Written Examination) आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 10वीं कक्षा (मैट्रिक) स्तर की होगी और इसका उद्देश्य केवल क्वालिफाई करना (Qualifying Nature) है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

  • Eligibility for Exam: केवल उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन पत्र सही पाए जाने पर वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  • Exam Level: 10वीं (मैट्रिक) या उसके समकक्ष स्तर।
  • Subjects: हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले।
  • Question Type: वस्तुनिष्ठ (Objective Type)।
  • Number of Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Duration: 2 घंटे (120 मिनट)।
  • Evaluation: परीक्षा OMR शीट आधारित होगी; उत्तर पुस्तिका की एक कॉपी CSBC के पास सुरक्षित रखी जाएगी।
  • Minimum Qualifying Marks: 30% (इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार असफल माने जाएंगे)।
  • Merit Consideration: लिखित परीक्षा केवल PET के लिए क्वालिफाइंग होगी; अंतिम मेरिट केवल PET अंकों के आधार पर बनेगी।
  • PET Call: रिक्तियों की संख्या के अनुसार लगभग 5 गुना अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाएगा।
  • Tie Rule: समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अगले चरण में शामिल किया जाएगा।
SubjectNumber of QuestionsTotal Marks
Hindi100100
English
Mathematics
Social Science
Science
General Knowledge
Current Affairs

Note: परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जो उपरोक्त सभी विषयों से पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का कोई प्रावधान नहीं है।

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025

बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती परीक्षा 2025 के इस सिलेबस में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, विज्ञान और समसामयिक मामलों जैसे सभी प्रमुख विषय शामिल हैं। यह सिलेबस अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की दिशा में संगठित और प्रभावी तैयारी करने में मदद करेगा, ताकि वे चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सफलता प्राप्त कर सकें।

Bihar Police Jail Warder Recruitment 2025 के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के सभी विषयों का विस्तृत सिलेबस नीचे विस्तारपूर्वक दिया गया है।

SubjectsSyllabus Details
हिन्दी (Hindi)गद्य:
  • हिंदी भाषा व साहित्य का विकास
  • नई कहानी, समकालीन कथाएँ, उर्दू प्रभाव
  • महिला लेखन व बिहार के लेखक
  • गांधी/विनोबा, शिक्षा शास्त्र, लोकगीत
  • सामाजिक संबंध, आधुनिक जीवन, धर्मनिरपेक्षता

कविता:

  • भक्ति काल, रीति काल, भारतेंदु युग
  • छायावाद, प्रगतिवाद, उत्तर छायावाद
  • तार सप्तक, समकालीन कवि

व्याकरण:

  • लिंग, वचन, काल, उपसर्ग, संधि, समास
  • विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्तियाँ
  • वाक्य शुद्धि, वर्तनी, वाक्य संरचना

साहित्यशास्त्र:

  •  शब्द शक्ति, अलंकार, रस, छंद, काव्य गुण
English (अंग्रेज़ी)
  • Word Accent & Intonation
  • Group Discussion (Contemporary topics)
  • Reading Comprehension & Essays
  • Poem Recitation & Short Plays
  • Translation (Mother tongue to English)
  • Grammar: Tenses, Passive, Modals, Prepositions
  • Reported Speech, Idioms & Phrases, Conditionals
गणित (Mathematics)
  • संख्या पद्धति (वास्तविक संख्याएँ)
  • बीजगणित (बहुपद, रैखिक/द्विघात समीकरण)
  • व्यावहारिक गणित (लाभ-हानि, ब्याज, किस्त भुगतान)
  • त्रिकोणमिति (अनुपात, सर्वसमिकाएँ)
  • नियामक ज्यामिति (कार्तीय समतल, बिंदु, दूरी)
  • ज्यामिति (त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त, रचना)
  • क्षेत्रमिति (क्षेत्रफल, आयतन)
  • सांख्यिकी एवं प्रायिकता
इतिहास (History)
  • भौगोलिक खोजें व पुनर्जागरण
  • अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम, फ्रांसीसी क्रांति
  • नाजीवाद, विश्व युद्ध, उपनिवेशवाद
  • भारतीय आदिवासी आंदोलन (बिरसा मुंडा आदि)
  • भारत में राष्ट्रवाद (खिलाफत, असहयोग, सविनय अवज्ञा)
  • औद्योगिकीकरण, शहरीकरण, व्यापार, वैश्वीकरण
  • प्रेस, संस्कृति और राष्ट्रवाद
भूगोल (Geography)
  • भारत की स्थिति, भौतिक स्वरूप, अपवाह तंत्र
  • जलवायु, मानसून, प्राकृतिक वनस्पति व जीव-जंतु
  • जनसंख्या व वितरण, पड़ोसी देश
  • मानचित्र अध्ययन, क्षेत्रीय अध्ययन
  • संसाधन: भूमि, जल, खनिज, वन, ऊर्जा
  • कृषि व उद्योग, परिवहन व संचार
  • बिहार के प्राकृतिक संसाधन व जनसंख्या
राजनीतिक विज्ञान (Political Science)
  • लोकतंत्र का अर्थ व विकास
  • संविधान निर्माण प्रक्रिया
  • चुनावी राजनीति व निर्वाचन प्रणाली
  • संसद, राष्ट्रपति, न्यायपालिका की भूमिका
  • अधिकार एवं कर्तव्य, मानवाधिकार, सूचना का अधिकार
  • सत्ता की साझेदारी, विकेंद्रीकरण, पंचायती राज
  • लोकतंत्र की उपलब्धियाँ व चुनौतियाँ
अर्थशास्त्र (Economics)कक्षा IX:
  • बिहार के गाँव की कहानी, उत्पादन प्रक्रिया
  • मानव संसाधन, गरीबी, बेरोजगारी
  • कृषि व खाद्य सुरक्षा, किसान-मजदूर की समस्याएँ

कक्षा X:

  • अर्थव्यवस्था और विकास, राष्ट्रीय आय
  • मुद्रा, बचत, बैंकिंग व वित्तीय संस्थाएँ
  • रोजगार, सेवा क्षेत्र, वैश्वीकरण
  • उपभोक्ता अधिकार व संरक्षण
भौतिक विज्ञान (Physics)
  • पदार्थ की अवस्थाएँ (ठोस, द्रव, गैस)
  • पदार्थों के गुण – घनत्व, द्रव्यमान, आयतन
  • ऊर्जा, बल, गति के सिद्धांत
  • ताप, प्रकाश, ध्वनि, चुंबकत्व, विद्युत
  • दैनिक जीवन में विज्ञान के अनुप्रयोग
रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • तत्व, यौगिक, मिश्रण
  • अम्ल, क्षार, लवण – गुण व उपयोग
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ (संयोजन, अपचयन, ऑक्सीकरण)
  • आवर्त सारणी व तत्वों का वर्गीकरण
  • पदार्थ की अवस्थाएँ व परिवर्तन
जीव विज्ञान (Biology)
  • जीवों का वर्गीकरण, कोशिका संरचना
  • ऊतक, अंग, अंगतंत्र
  • स्वास्थ्य, रोग और टीकाकरण
  • पोषण, श्वसन, परिवहन, उत्सर्जन
  • पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता
वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • पौधों में वृद्धि व नियंत्रण, हार्मोन
  • प्रजनन के प्रकार, यौन/अलैंगिक प्रजनन
  • ऊतक के प्रकार, संरचना व कार्य
  • पोषण व खनिज परिवहन
समसामयिक मामले (Current Affairs)
  • राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
  • खेल और पुरस्कार
  • विज्ञान व प्रौद्योगिकी के नवीन खोज
  • पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन
  • अर्थव्यवस्था, व्यापार व बजट
  • सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन, शिक्षा व स्वास्थ्य अपडेट

How To Download Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025?

यदि आप Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें। आपकी सुविधा के लिए डाउनलोड लिंक भी तालिका में उपलब्ध रहेगा।

  • Bihar Jail Warder Syllabus Download करने के लियले सबसे पहले CSBC (Central Selection Board of Constable) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

How To Download Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025?

  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर पहुँचने के बाद, “Syllabus” विकल्प पर क्लिक करें।

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 PDF Download

  • उसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको “Syllabus for Jail Warder in Bihar Police” का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आप इस विकल्प पर क्लिक करें, जिससे Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 का PDF खुल जाएगा।

Bihar Jail Warder Syllabus Download

  • उसके बाद आप सिलेबस देखने या डाउनलोड करने के लिए “Download PDF” बटन पर क्लिक करें।
  • सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद, आप इस आधिकारिक सिलेबस के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Bihar Police Jail Warder PST & PET Details 2025?

Bihar Police Jail Warder भर्ती का दूसरा चरण शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) है। इस चरण में अभ्यर्थियों को ऊँचाई, छाती, वजन, दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना अनिवार्य होगा। यह परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो।

अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) केवल PET में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

Bihar Police Jail Warder Physical Standards Test (PST) 2025

बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड (Physical Standards) निम्नलिखित हैं। उम्मीदवारों को निर्धारित ऊँचाई, छाती और वजन के मानकों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • छाती की माप में फुलाने पर कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है।
  • सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
  • ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
श्रेणीऊँचाई न्यूनतमछाती बिना फुलाएछाती फुलाकर
सामान्य / पिछड़ा वर्ग (पुरुष)165 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष)160 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अनुसूचित जाति / जनजाति (पुरुष)160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
महिला (सभी वर्ग)155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं
ट्रांसजेंडरमहिला के समानलागू नहींलागू नहीं

Bihar Police Jail Warder Physical Efficiency Test (PET) 2025

Bihar Police Jail Warder भर्ती का तीसरा चरण Physical Efficiency Test (PET) होगा, जो केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जिन्होंने लिखित परीक्षा और PST (शारीरिक मापदंड परीक्षा) दोनों में सफलता प्राप्त की है।

इस परीक्षा में उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि अंतिम मेरिट सूची केवल PET में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी।

  • PET में शामिल होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है (गृह रक्षक और पूर्व सैनिक कोटा को छोड़कर)।
  • महिला उम्मीदवारों को PET से पहले यह प्रमाणित करना होगा कि वे गर्भवती नहीं हैं।
  • प्रत्येक प्रतियोगिता (दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक) में अलग-अलग सफल होना आवश्यक है।
  • ऊँची कूद और गोला फेंक में प्रत्येक उम्मीदवार को अधिकतम 3 मौके दिए जाएंगे।
  • दौड़ की समय-सीमा पुरुषों के लिए 6 मिनट और महिलाओं के लिए 5 मिनट तय की गई है।
Bihar Police Jail Warder PET Marks Distribution 2025

इस परीक्षा में उम्मीदवारों की दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है। PET में प्राप्त अंक ही अंतिम चयन के लिए आधार होंगे। PET के अंक निर्धारित सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए गये है:

दौड़ (Race) – अधिकतम 50 अंक
श्रेणीदूरीसमय सीमाअंक (Marks)
पुरुष1 मील (1.6 किमी)5 मिनट से कम50
5 मिनट – 5 मिनट 20 सेकंड40
5 मिनट 20 सेकंड – 5 मिनट 40 सेकंड30
5 मिनट 40 सेकंड – 6 मिनट20
6 मिनट से अधिकअसफल
महिला1 किमी4 मिनट से कम50
4 मिनट – 4 मिनट 20 सेकंड40
4 मिनट 20 सेकंड – 4 मिनट 40 सेकंड30
4 मिनट 40 सेकंड – 5 मिनट20
5 मिनट से अधिकअसफल
गोला फेंक (Shot Put) – अधिकतम 25 अंक
श्रेणीवज़नदूरीअंक (Marks)
पुरुष16 पौंड16–17 फीट9
17–18 फीट13
18–19 फीट17
19–20 फीट21
20 फीट से अधिक25
16 फीट से कमअसफल
महिला12 पौंड12–13 फीट9
13–14 फीट13
14–15 फीट17
15–16 फीट21
16 फीट से अधिक25
12 फीट से कमअसफल
ऊँची कूद (High Jump) – अधिकतम 25 अंक
श्रेणीऊँचाईअंक (Marks)
पुरुष4 फीट13
4 फीट 4 इंच17
4 फीट 8 इंच21
5 फीट25
4 फीट से कमअसफल
महिला3 फीट13
3 फीट 4 इंच17
3 फीट 8 इंच21
4 फीट25
3 फीट से कमअसफल

नोट:

  • उम्मीदवारों को PET की सभी तीनों स्पर्धाओं में अलग-अलग न्यूनतम योग्य अंक (Qualifying Marks) प्राप्त करने होंगे।
  • किसी एक स्पर्धा में असफल रहने पर अभ्यर्थी को अयोग्य (Disqualified) घोषित किया जाएगा।
  • अंतिम चयन PET में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल और विस्तृत रूप में प्रदान की हैं। यह सिलेबस उन सभी उम्मीदवारों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।

यदि आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं, तो आपको लिखित परीक्षा के सभी विषयों की गहराई से तैयारी करनी चाहिए और साथ ही PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) की नियमित प्रैक्टिस भी करनी होगी, क्योंकि अंतिम चयन पूरी तरह PET में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन उम्मीदवारों के साथ अवश्य साझा करें जो Bihar Police Jail Warder 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। यदि इस सिलेबस या परीक्षा पैटर्न से संबंधित आपका कोई प्रश्न है, तो आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर हैं।

Important Links

Syllabus PDF Download LinkDownload Syllabus
Apply OnlineClick Here To Apply Online
Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelJoin Telegram
Our HomepageVisit Homepage

FAQs’ – Bihar Police Jail Warder 2025

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 क्या है और इसमें कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 में मुख्य रूप से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सिलेबस 10वीं (मैट्रिक) स्तर का है और इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा।

Bihar Police Jail Warder Exam Pattern 2025 क्या होगा?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जो OMR आधारित (Objective Type) होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट की होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी यानी इसमें कम से कम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

बिहार पुलिस जेल वार्डर सिलेबस 2025 का स्तर क्या है?

Bihar Police Jail Warder परीक्षा 2025 का स्तर 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष स्तर का होगा। इसमें मैट्रिक स्तर तक के प्रश्न पूछे जाएंगे ताकि उम्मीदवार की बुनियादी जानकारी, सामान्य ज्ञान और विषयगत समझ का आकलन किया जा सके।

Bihar Police Jail Warder Exam 2025 में कितने प्रश्न और कुल अंक होंगे?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। यानी कुल मिलाकर परीक्षा 100 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ताकि वे अगले चरण के लिए योग्य हो सकें।

बिहार पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी — सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam), फिर शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), और अंत में दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)। अंतिम चयन केवल PET में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Bihar Police Jail Warder Exam में न्यूनतम योग्यता अंक कितने हैं?

उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। यानी 100 में से न्यूनतम 30 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे।

बिहार पुलिस जेल वार्डर परीक्षा 2025 में कौन-कौन से विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे?

परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सभी विषय 10वीं स्तर के होंगे और सामान्य अध्ययन आधारित होंगे।

Bihar Police Jail Warder Written Exam 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

नहीं, इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। उम्मीदवार गलत उत्तर देने पर किसी भी अंक से वंचित नहीं होंगे, जिससे उन्हें हर प्रश्न का उत्तर देने का अवसर मिलेगा।

Bihar Police Syllabus 2025 के लिए हिंदी विषय में क्या-क्या शामिल है?

हिंदी विषय में गद्य, पद्य, व्याकरण और साहित्यशास्त्र से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भाषा और साहित्य का विकास, भक्ति काल से आधुनिक काल तक के कवि, अलंकार, रस, छंद, पर्यायवाची, विलोम, संधि, समास और वाक्य शुद्धि जैसे विषय शामिल होंगे।

Bihar Police English Syllabus 2025 में किन विषयों पर प्रश्न आएंगे?

अंग्रेजी विषय में ग्रामर (Tenses, Prepositions, Modals, Passive Voice), Word Usage, Idioms & Phrases, Translation, Reading Comprehension, और Essay Writing जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

Bihar Police Mathematics Syllabus 2025 में कौन-कौन से टॉपिक्स होंगे?

गणित में संख्या पद्धति, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, लाभ-हानि, साधारण ब्याज, प्रायिकता और सांख्यिकी जैसे टॉपिक्स शामिल होंगे। ये सभी प्रश्न सामान्य गणना और तार्किक समझ पर आधारित होंगे।

Bihar Police Science Syllabus 2025 में क्या-क्या पढ़ना चाहिए?

विज्ञान विषय में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें पदार्थ की अवस्थाएँ, ऊर्जा, बल, प्रकाश, अम्ल-क्षार, कोशिका, ऊतक, मानव शरीर के अंग और पर्यावरण से जुड़े विषय शामिल होंगे।

Bihar Police Social Science Syllabus 2025 में किन विषयों से प्रश्न आएंगे?

सामाजिक विज्ञान में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, संविधान, पंचायती राज, प्राकृतिक संसाधन, अर्थव्यवस्था और वैश्वीकरण जैसे टॉपिक्स होंगे।

Bihar Police Current Affairs 2025 में क्या शामिल होगा?

समसामयिक मामलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ, खेल, पुरस्कार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, अर्थव्यवस्था और सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

Bihar Police Jail Warder Physical Standard Test (PST) 2025 में क्या मापदंड होंगे?

पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 से.मी. (सामान्य), छाती 81 से 86 से.मी., जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 से.मी. रखी गई है। छाती की माप में 5 से.मी. का अंतर आवश्यक है।

Bihar Police Jail Warder Physical Efficiency Test (PET) 2025 में कौन-कौन सी गतिविधियाँ होंगी?

PET में दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक की प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किमी दौड़ 6 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 1 किमी दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। प्रत्येक गतिविधि में अधिकतम 25–50 अंक निर्धारित हैं।

Bihar Police Jail Warder PET में कुल कितने अंक दिए जाएंगे और मेरिट कैसे बनेगी?

PET में कुल 100 अंक निर्धारित हैं — दौड़ (50 अंक), ऊँची कूद (25 अंक), और गोला फेंक (25 अंक)। अंतिम मेरिट केवल इन्हीं PET अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, लिखित परीक्षा के अंकों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर “Syllabus for Jail Warder in Bihar Police” लिंक पर क्लिक करके सिलेबस PDF डाउनलोड कर सकते हैं। यह आधिकारिक PDF परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे सटीक स्रोत है।

Bihar Police Jail Warder Exam 2025 में कौन-कौन सी गलतियाँ उम्मीदवारों को नहीं करनी चाहिए?

उम्मीदवारों को परीक्षा में जल्दबाजी में उत्तर देने, प्रश्न को बिना समझे टिक करने, और PET की तैयारी में लापरवाही से बचना चाहिए। PET ही अंतिम चयन का आधार है, इसलिए फिजिकल तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Bihar Police Jail Warder 2025 की अंतिम मेरिट सूची किस आधार पर तैयार की जाएगी?

Bihar Police Jail Warder 2025 की Final Merit List केवल PET में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की है, इसलिए फिजिकल टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन ही चयन का प्रमुख आधार होगा।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment