Bihar Police Constable Vacancy 2025 Online Apply For 4128 Post: Notification, Eligibility, Age Limit, Salary, Selection Process & Physical Test Details

Bihar Police Constable Vacancy 2025: Central Selection Board of Constable (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का New Notification जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 4128 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 1603 पद Prohibition Constable, 2417 पद Jail Warder और 108 पद Mobile Squad Constable शामिल हैं। इस भर्ती का विज्ञापन संख्या 03/2025 है और नोटिफिकेशन 26 सितंबर 2025 को जारी किया गया। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम Bihar Police New Vacancy 2025 के बारे में बताएंगे। यदि आप भी बिहार पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते है, तो अपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें।

Bihar Police Constable Vacancy 2025: Overview

Recruitment OrganizationBihar Central Selection Board of Constable (CSBC)
Advertisement No.03/2025
Post NameProhibition Constable, Jail Warder, Mobile Squad Constable
Total Vacancies4128
Salary / Pay ScaleLevel-2 & Level-3
Notification Release Date26 September 2025
Application Start Date6 October 2025
Application Last Date5 November 2025
Mode of ApplyOnline
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable Recruitment 2025 Notification Released for 4128 Post

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो बिहार पुलिस कांस्टेबल में अपना करियर बनाने के इच्छुक है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आप सभी को बता दे की CSBC द्वारा बिहार पुलिस में निषेध कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के कुल 4128 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। आज हम आप सभी को इस लेख में Bihar Police Constable Recruitment 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Read Also…

आप यदि Bihar Police New Vacancy 2025 Online Apply करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम बिहार पुलिस के इस भर्ती नोटफिकेशन के जरिए बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सभी विवरण को विस्तृत में बताएंगे। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Important Dates of Bihar Police New Vacancy 2025

EventDate
Notification Release Date26 September 2025
Application Start Date6 October 2025
Application Last Date5 November 2025
Exam DateTo be Notified

Bihar Police Constable Vacancy Details 2025

पद का नामकुल पद
निषेध कांस्टेबल (Prohibition Constable)1603
जेल वार्डर (Jail Warder)2417
मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल (Mobile Squad Constable)108
कुल पद 4128

Bihar Police Constable 2025: Application Fees

CategoryApplication Fee
All Candidates₹100/- (Online Payment: Debit Card, Credit Card, Net Banking)
Mode of PaymentOnline Online (Debit Card, Credit Card, Net Banking & UPI)

Educational Qualifications

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए न्यूनतम इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है:

निषेध कांस्टेबल (Prohibition Constable) और जेल वार्डर (Jail Warder) पद के लिए

  • इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण, या
  • बिहार राज्य सरकार मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण पत्र, या
  • बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेज़ी सहित) या आचार्य (अंग्रेज़ी के बिना) प्रमाण पत्र, या
  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता।

कक्षपाल (Jail Warder) पद के लिए

  • किसी भी राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

Bihar Police Constable Bharti 2025 Age Limit

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आयु सीमा पद और आरक्षण श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु की गणना मैट्रिक या समकक्ष प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। कट-ऑफ तिथि 01.08.2025 मानी जाएगी।

CategoryAge Limit
Prohibition Constable & Mobile Squad Constable
UR18–25 Years
BC/EBC (Male)18–27 Years
BC/EBC (Female)18–28 Years
SC/ST & Transgender18–30 Years
Jail Warder
UR Male18–23 Years
BC/EBC Male18–25 Years
UR/BC/EBC Female18–26 Years
SC/ST18–28 Years
Home Guard+5 Years Relaxation
Ex-ServicemenUp to 45 Years
Special Relaxation
Govt. Service/Competitive Exams+5 Years
Ex-Servicemen (Service Relaxation)Max up to 57 Years

Bihar Police Salary 2025

बिहार पुलिस के विभिन्न पदों के लिए वेतनमान सरकार द्वारा निर्धारित है। पद और विभाग के अनुसार वेतनमान अलग-अलग लेवल पर आधारित है। जो की इस प्रकार है:

PostDepartmentPay Scale
Prohibition ConstableProhibition Excise & Registration Dept. (Excise)Level-3 (₹21,700–₹69,100)
Jail WarderHome (Prison) Department of BiharLevel-3 (₹21,700–₹69,100)
Mobile Squad ConstableTransport Dept.Level-2 (₹19,900–₹63,200)

CSBC Bihar Police Selection Process 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया कई चरणों में होती है। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं। मेरिट सूची अलग-अलग पदों के आधार पर तैयार जारी किए जाएंगे:

  1. Written Examination
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Document Verification

Final Merit List

  • Ex-Servicemen Quota और General Quota के कांस्टेबल पद के लिए मेरिट सूची लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर बनाई जाएगी।
  • Sub-Inspector / Constable (Direct Recruitment) / Constable (Driver) पद के लिए लिखित परीक्षा केवल PET और Document Verification के लिए क्वालिफाइंग है। इन पदों के लिए मेरिट सूची PET में कुल अंक (Running, High Jump, Ball Throw) के आधार पर तैयार की जाएगी।

Bihar Police Constable Exam Pattern 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 10वीं कक्षा (मैट्रिक) स्तर की होगी और इसमें विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा केवल अर्हक (Qualifying) होगी और इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों की होगी जिनके आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे।
  • परीक्षा का स्तर बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा (मैट्रिक) या समकक्ष होगा।
  • प्रश्नपत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलों से प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा OMR शीट आधारित होगी, जिसकी एक कॉपी परिषद के पास सुरक्षित रहेगी।
  • लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले असफल माने जाएंगे।
  • कक्षपाल (भूतपूर्व सैनिक/गृह रक्षक कोटा) के लिए मेधा का आधार लिखित परीक्षा होगी।
  • अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा केवल PET के लिए क्वालिफाइंग होगी।
  • प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों की संख्या के अनुसार 5 गुना अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाएगा।
  • समान अंक पाने वाले सभी उम्मीदवारों को अगले चरण में शामिल किया जाएगा।
Exam DetailsInformation
परीक्षा स्तर10वीं (मैट्रिक) स्तर
विषयहिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले
प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक100
समय अवधि2 घंटे
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ (Objective)
मूल्यांकनOMR शीट आधारित
न्यूनतम अंक30% (इससे कम अंक वाले असफल होंगे)
महत्वकेवल अर्हक (Qualifying), अंतिम मेरिट में शामिल नहीं होगा
PET के लिए चयनरिक्तियों की संख्या का 5 गुना अभ्यर्थी (कोटिवार)

Bihar Police Constable Physical Test 2025

Bihar Police Constable की भर्ती में दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET) है। इसमें उम्मीदवारों को दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा। यह परीक्षा लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। PET में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इस भर्ती का फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी किया जाएगा।

Bihar Police Constable Physical Standards 2025: Height, Chest & Weight Requirements

Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं। अभ्यर्थियों को न्यूनतम ऊँचाई, सीना और वजन के मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को Physical Standards निम्न अनुसार न्यूनतम ऊँचाई /सीना माप/ वजन होना चाहिए:

कोटिऊँचाई (न्यूनतम)सीना (बिना फुलाए)सीना (फुलाकर)
गैर आरक्षित एवं पिछड़ा वर्ग (पुरुष)165 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष)160 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष)160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
महिला (सभी वर्ग)155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थीमहिला के समानलागू नहींलागू नहीं
फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 05 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।
नोट- ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।

Bihar Police Constable Physical Efficiency Test (PET) 2025

  • PET में योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर बुलाया जाएगा
  • गृह रक्षक और पूर्व सैनिक कोटा के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी के लिए PET अनिवार्य
  • महिला उम्मीदवारों को गर्भवती न होने का घोषणा-पत्र देना होगा
  • PET में दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक शामिल हैं
  • उम्मीदवार को तीनों स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना अनिवार्य
  • गोला फेंक और ऊँची कूद में अधिकतम 3 मौके मिलेंगे
  • दौड़ में पुरुषों का समय 6 मिनट और महिलाओं का 5 मिनट तक निर्धारित है
Competition and StandardMaximum Marks / Details
दौड़ (पुरुष, 1 मील / 1.6 कि.मी.) – 50 अंक
5 मिनट से कम50 अंक
5 मिनट – 5 मिनट 20 सेकंड40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड – 5 मिनट 40 सेकंड30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड – 6 मिनट20 अंक
6 मिनट से अधिकअसफल
दौड़ (महिला, 1 कि.मी.)- 50 अंक
4 मिनट से कम50 अंक
4 मिनट – 4 मिनट 20 सेकंड40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड – 4 मिनट 40 सेकंड30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड – 5 मिनट20 अंक
5 मिनट से अधिकअसफल
गोला फेंक (पुरुष, 16 पौंड)- 25 अंक
16 – 17 फीट9 अंक
17 – 18 फीट13 अंक
18 – 19 फीट17 अंक
19 – 20 फीट21 अंक
20 फीट से अधिक25 अंक
16 फीट से कमअसफल
गोला फेंक (महिला, 12 पौंड)- 25 अंक
12 – 13 फीट9 अंक
13 – 14 फीट13 अंक
14 – 15 फीट17 अंक
15 – 16 फीट21 अंक
16 फीट से अधिक25 अंक
12 फीट से कमअसफल
ऊँची कूद (पुरुष)- 25 अंक
4 फीट13 अंक
4 फीट 4 इंच17 अंक
4 फीट 8 इंच21 अंक
5 फीट25 अंक
4 फीट से कमअसफल
ऊँची कूद (महिला)- 25 अंक
3 फीट13 अंक
3 फीट 4 इंच17 अंक
3 फीट 8 इंच21 अंक
4 फीट25 अंक
3 फीट से कमअसफल

नोट: सभी तीन स्पर्धाओं का कुल अंक 100 होगा, लेकिन ऊँचाई और सीना/वजन की माप में अंक नहीं दिए जाएंगे, इसमें न्यूनतम योग्यता पूरी न करने वाले आगे की प्रक्रिया के लिए असफल घोषित होंगे।

Documents Required CSBC Bihar Police Vacancy 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ जमा करने होते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न है:

  • मार्कशीट (10वीं, 12वीं या समकक्ष)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हों)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (हिन्दी और अंग्रेजी)
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य विभाग/सरकारी प्रमाणपत्र (यदि विशेष छूट/आरक्षण हेतु जरूरी हो)

How to Apply Online for Bihar Police Constable Vacancy 2025?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप हमारे द्वार नीचे में बताए गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस Bihar Police Constable Vacancy 2025 Apply Online कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है:

  • CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएँ

How to Apply Online for Bihar Police Constable Vacancy 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद “Apply Online – Bihar Police Constable Recruitment Advt 03/2025” लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक नया पेज आएगा, जिसमें आप New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके सामने Registration Page आएगा, जिसमें आप मांगे गये सभी आवश्यक जानकारी को भरकर अपना रेजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसको सेव करके रख लेंगे।
  • उसके बाद लॉगिन पेज पर आएंगे प्राप्त आइडी और पासवर्ड से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर Application Form प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप इस आवेदन फॉर्म सभी आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि को अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क ₹100/- का ऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit Card, Net Banking) से भुगतान करें।
  • सभी जानकारी सही होने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • और अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख ले।

बता दे की ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2025 से 5 नवम्बर 2025 तक ही स्वीकार किए जाएंगे

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में Bihar Police Constable Vacancy 2025 से जुड़ी हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते हैं। कुल 4128 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद भर्ती में समय पर ऑनलाइन आवेदन करें।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर अवश्य ही करें, ताकि वह भी इस बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के बारे में जानकारी प्राप्त करके, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके। इस लेख से संबधित अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here (Link Active on 06/10/2025)
Applicant LoginClick Here To Login
Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelJoin Telegram
Our HomepageVisit Homepage

FAQs’ – Bihar Police Prohibition Constable, Jail Warder, Mobile Squad Constable

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 सितंबर 2025 को केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) द्वारा जारी किया गया। यह विज्ञापन संख्या 03/2025 है जिसमें कुल 4128 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Bihar Police Constable Bharti 2025 में कुल कितने पद निकाले गए हैं?

इस भर्ती में कुल 4128 पद निकाले गए हैं। इनमें 1603 पद निषेध कांस्टेबल, 2417 पद जेल वार्डर और 108 पद मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के लिए निर्धारित हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर ही आवेदन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उम्मीदवार 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bihar Police Prohibition Constable, Jail Warder, Mobile Squad Constable के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सभी वर्गों के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI) के माध्यम से किया जा सकता है।

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025 में शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष होनी चाहिए। इसके अलावा बिहार मदरसा बोर्ड का मौलवी प्रमाण पत्र और संस्कृत बोर्ड का शास्त्री/आचार्य प्रमाण पत्र भी मान्य है।

क्या बिहार पुलिस जेल वार्डर पद के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता है?

हाँ, जेल वार्डर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के पुरुषों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और महिलाओं की 18 से 28 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Bihar Police Constable 2025 में SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा क्या है?

SC और ST वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में होम गार्ड और भूतपूर्व सैनिकों को कितनी छूट मिलेगी?

होम गार्ड उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी जबकि भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष और सेवा के आधार पर छूट अधिकतम 57 वर्ष तक दी जाएगी।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में वेतनमान कितना होगा?

निषेध कांस्टेबल और जेल वार्डर का वेतनमान लेवल-3 (₹21,700 – ₹69,100) होगा जबकि मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल को लेवल-2 (₹19,900 – ₹63,200) के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा।

Bihar Police Constable Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे। फाइनल मेरिट सूची केवल PET के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल अंक 100 होंगे और समय सीमा 2 घंटे होगी। न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

Bihar Prohibition Constable Exam 2025 में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे?

लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में PET में क्या शामिल होगा?

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक शामिल होंगे। सभी उम्मीदवारों को तीनों प्रतियोगिताओं में सफल होना अनिवार्य है।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़ का मानक क्या होगा?

पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 6 मिनट में पूरी करनी होगी। 5 मिनट से कम समय में पूरा करने पर उन्हें 50 अंक दिए जाएंगे।

कांस्टेबल पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ का मानक क्या होगा?

महिला उम्मीदवारों को 1 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 5 मिनट में पूरी करनी होगी। 4 मिनट से कम समय में पूरा करने पर उन्हें 50 अंक दिए जाएंगे।

CSBC Bihar Police 2025 में ऊँचाई और सीना माप के मानक क्या हैं?

सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग पुरुषों की न्यूनतम ऊँचाई 165 सेमी और सीना 81 सेमी (फुलाकर 86 सेमी) होना चाहिए। महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 सेमी और वजन कम से कम 48 किलो होना चाहिए।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?

उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और यदि लागू हो तो भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र या अन्य सरकारी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे।

बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार पुलिस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in पर जाएं। वहां “Apply Online – Bihar Police Constable Recruitment Advt 03/2025” लिंक पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट करें। अंत में प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment