Bihar Labour Card Scheme 2025: बिहार लेबर कार्ड योजना लेबर कार्ड धारकों को मिलता है इन 17 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ, देखें पूरी जानकारी यहाँ

Bihar Labour Card Scheme 2025:- बिहार राज्य में निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और श्रमिकों की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार लेबर कार्ड योजना 2025 एक महत्वपूर्ण पहल है. यह योजना बिहार श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित की जाती है. इस Bihar Labour Card Scheme 2025 के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, विवाह, आवास, मृत्यु सहायता तथा वित्तीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में विभिन्न लाभ प्रदान किए जाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए पहले हीं बता दें कुल मिलाकर, लेबर कार्ड धारकों को 17 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होता है.इस लेख में हम योजना की पूरी जानकारी, पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान करेंगे, जिस पर क्लिक करके आप सभी अपना Bihar Labour Card Online स्वयं बना सकते हैं…

Bihar Labour Card Scheme 2025 – Overviews

आर्टिकल का नामBihar Labour Card Scheme 2025
योजना का नामबिहार लेबर कार्ड योजना
बिभाग का नामबिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
लाभार्थीराज्य के श्रमिक मजदुर
योजना का लाभ लेबर कार्ड धारकों को 17 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है.
अन्य लाभ ₹5000/- 
राज्यबिहार
केटेगरीSarkari Yojana
ऑफिसियल वेबसाइटbocwscheme.bihar.gov.in

बिहार लेबर कार्ड योजना: लेबर कार्ड धारकों को मिलता है इन 17 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ, देखें पूरी जानकारी यहाँ – Bihar Labour Card Scheme 2025

बिहार लेबर कार्ड योजना राज्य भर में लागु करने का मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. बोर्ड के नियमों के अनुसार, पंजीकृत कार्यकर्ताओं और उनके आश्रितों को न्यूनतम सदस्यता अवधि पूरी करने पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. यह योजना उन श्रमिकों के लिए है जो अन्य सरकारी विभागों से लाभ प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन बोर्ड की योजनाओं से अतिरिक्त सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Labour Card Scheme 2025

आमतौर पर, इस योजना के अंतर्गत शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, विवाह सहायता, पेंशन और मृत्यु लाभ तक विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं. लेबर कार्ड धारकों को 17 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जो उन सभी के लिए काफी उपयोगी है. इस लेख में निचे Bihar Labour Card Scheme 2025 के तहत लेबर कार्ड धारकों को मिलने बाले 17 बिभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया है.

यहाँ भी पढ़ें:- 

Benefits of Bihar Labour Card Scheme

बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से लेबर कार्ड धारको को Bihar Labour Card Scheme 2025 के तहत मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नकद पुरुस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, साइकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मती अनुदान योजना , लाभार्थी को चिकित्सा सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन, पितृत्व लाभ, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसे 17 बिभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ दिए जायेगे.

Bihar Labour Card Scheme 2025 – लेबर कार्ड धारकों को मिलने वाली इन सभी योजनाओं का लाभ 

बिहार लेबर कार्ड धारकों को निम्न 17 योजनाओं का लाभ मिलता है. –

1. मातृत्व लाभ:- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवों के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है.

2. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता:- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री को :-

  • IIT/IIM तथा AIIMS आदि जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पुरा ट्यूशन फीस.
  • B.Tech अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त ₹20,000/- रूपये.
  • सरकारी पॉलिटेकनिक / नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्यन के लिए एकमुश्त ₹10,000/- रूपये.
  • सरकारी आई.टी.आई या समकक्ष के लिए एकमुश्त ₹5,000/- रूपये.

3. नकद पुरस्कार:- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम दो संतानों को प्रति वर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालति दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹25 हजार, 70% से 79.99% अंक प्राप्त करने पर ₹15 हजार तथा 60% से 69.99% अंक प्राप्त करने पर ₹10 हजार का लाभ प्रदान किया जाएगा.

4. विवाह के लिए वित्तीय सहायता:- ₹50,000/- (पचास हजार) निबंधित पुरूष / महिला कामगार को तीन वर्षों तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर, उनके दो व्यवस्क पुत्रियों को अथवा स्वयं महिला सदस्य को, लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हकदार नहीं है. यह अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है.

5. साईकिल क्रय योजना:- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय करने के उपरान्त अधिकतम ₹3,500/- (रूपये तीन हजार पांच सौ) साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर.

6. औजार क्रय योजना:- अधिकतम ₹15,000/- (रूपये पन्द्रह हजार) निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षणोपरांत उनके प्रशिक्षण संबंधित ट्रेड का औजार.

7. भवन मरम्मती अनुदान योजना:- अधिकतम ₹20,000/- (रूपये बीस हजार) तीन वर्षों की सदस्यता पूरी होने पर, सिर्फ एक बार। लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन निर्माण / साईकिल एवं औजार के लिए राशि प्राप्त हो चुका है उन्हें यह लाभ नहीं दिया जायेगा

8. लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:- मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि। वैसे कामगार जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं की है, उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशि.

9. वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा, जिसके तहत प्रतिवर्ष ₹3,000/-(रूपये तीन हजार) की एकमुश्त राशि लाभार्थी के खाते में अंतरित की जायेगी.

10. पेंशन:- न्यूनतम पाँच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात् ₹1,000/- (रूपये एक हजार ) प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते कि अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो.

11. विकलांगता पेंशन:- ₹1,000/- (रूपये एक हजार) प्रतिमाह, लकवा, कोढ़, टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थायी विकलांगता की स्थिति में तथा स्थायी पूर्ण निःशक्त्ता की स्थिति में एकमुश्त ₹75,000/- (रूपये पचहतर हजार) एवं आंशिक निःशक्त्ता की स्थिति में एकमुश्त ₹50,000/- (रूपये पचास हजार) देय है.

12. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता:- ₹5000/- (रूपये पांच हजार) निबंधित निर्माण कामगार के आश्रित को

13. मृत्यु लाभ:- स्वाभाविक मृत्यु में ₹2,00,000/- (रूपये दो लाख), तथा दुर्घटना मृत्यु में ₹4,00,000/- (रूपये चार लाख) यदि मृत्यु आपदा के समय होती है और आपदा प्रबंधन के द्वारा अनुदान दिया गया है, तो वैसी स्थिति में बोर्ड द्वारा मात्र ₹1,00,000/- (रूपये एक लाख रूपये) ही देय है.

14. परिवार पेंशन:- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत या ₹100/- (रूपये एक सौ) में से जो अधिक हो.

15. पितृत्व लाभ:- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरूष कामगार, जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो, को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसवों के लिए ₹6,000/- (रूपये छः हजार) प्रति प्रसव की दर से देय होगा.

16. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना:- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों का इस योजना के अन्तर्गत निर्धारित अंशदान की राशि का वहन बोर्ड द्वारा पाँच वर्षो तक किया जाएगा.

17. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना:- इस योजना के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 से अनाच्छादित बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा.

Bihar Labour Card Scheme 2025: इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

बिहार लेबर कार्ड धारकों के लिए Bihar Labour Card Scheme 2025 चलाई जा रही इन सभी योजना के तहत लाभ के लिए लाभार्थियों को आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा. हालाँकि, इन सभी योजनाओ में से “वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना” को छोड़कर अन्य सभी योजनाओ के लिए लाभार्थी को अपने जिलें के संबंधित श्रम कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन देना अनिवार्य है.

आप सभी लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) के अधिकारिक पोर्टल जिसका लिंक निचे बॉक्स में उपलब्ध है, वहां से प्राप्त कर सकते हैं.

Important Links

Bihar Labour Card Scheme Official NotificationDownload PDF
New Labour Card Apply OnlineApply Now
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageClick Here
FAQ’s Bihar Labour Card Scheme 2025
Q. बिहार लेबर कार्ड योजना 2025 क्या है?

उत्तर:- यह बिहार सरकार की योजना है जो निबंधित निर्माण कामगारों को 17 प्रकार के कल्याणकारी लाभ प्रदान करती है.

Q. बिहार लेबर कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर:- श्रमिकों और उनके परिवारों को आर्थिक, शैक्षिक और चिकित्सकीय सुरक्षा प्रदान करना.

Q. कौन इस बिहार लेबर कार्ड योजना के पात्र हैं?

उत्तर:- केवल मान्य लेबर कार्ड धारक निबंधित निर्माण कामगार और उनके आश्रित.

Q. हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर:- आप नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, या तो https://bocwscheme.bihar.gov.in/ यानि बिभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Contact सेक्शन में जाकर अपने District & Block के अनुसार हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment