AFCAT 1 2026 Notification Out: Apply Online for IAF AFCAT 01/2026, Check Eligibility, Vacancy, Application Date and Other Details etc.

AFCAT 1 2026:- भारतीय वायुसेना (Indian Air Force – IAF) ने Air Force Common Admission Test (AFCAT)-1/2026 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है. यह परीक्षा उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है, जो बेसब्री से AFCAT 1 2026 Notification जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे. AFCAT के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (Technical) और ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical) ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया जा सकता है. और डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी हो चूका है, और AFCAT 01/2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 से शुरू कर दिया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2025 तक Air Force AFCAT 01/2026 Batch Online Form सबमिट कर सकते हैं.

यदि आप भी AFCAT 01/2026 का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपको बता दें Air Force Common Admission Test (AFCAT) – 01/2026/NCC Special Entry के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है. आप afcat.cdac.in पर जाकर 14 दिसंबर 2025 तक AFCAT 1 Application Form 2026 भर सकते हैं. AFCAT 1 2026 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे शेयर किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक कैंडिडेट्स Air Force Common Admission Test (AFCAT) – 01/2026 Online Form सबमिट कर सकेंगे…

Latest Update:- Air Force AFCAT 01/2026 Notification जारी हो चूका है, कुल 340 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है. ऑनलाइन AFCAT एग्जाम 31 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा.

AFCAT 1 2026 – Overviews

Name of the ArticleAFCAT 1 2026
Conducted ByIndian Air Force (IAF)
Exam NameAir Force Common Admission Test (AFCAT) – 01/2026 Examination
Total Vacancies340
Post NameFlying Branch, Ground Duty (Technical & Non-Technical)
Exam LevelNational
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date17th November 2025 (Start)
Last Date to Apply Online14th December 2025
AFCAT 1 2026 Notification Date09th November 2025
Short NoticeReleased
Mode of ExamOnline (Computer Based Test – CBT)
Selection Process
  • Written Test
  • AFSB Test
  • Medical Examination
Exam LanguageEnglish
Apply LinkGiven Below
CategoryLatest Jobs
Official Websiteafcat.cdac.in

AFCAT 01/2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 14 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – देखें पूरी जानकारी यहाँ – AFCAT 1 2026 Notification

AFCAT 01/2026 के लिए Indian Air Force – IAF द्वारा हाल हीं में शॉर्ट नोटिस जारी किया जा चूका है, और डिटेल्ड नोटिफिकेशन 09 नवंबर को उपलब्ध होगा. AFCAT 01/2026 Notification का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह गुड न्यूज़ है. जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवंबर से 14 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है. पुरुष और महिला सभी उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (Technical & Non-Technical) ब्रांचों में Group A गजेटेड ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें भारतीय वायु सेना (IAF) जुलाई 2026 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए Ground Duty (Non-Technical and Technical) and Gazetted Officers in the Flying Branch के लिए AFCAT 2026 Exam आयोजित करने जा रहा है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि के भीतर AFCAT 1 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑल डिटेल्स इस लेख में निचे दिया गया है…

AFCAT 2026 Eligibility Criteria

AFCAT 2026 भर्ती में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच करना आवश्यक है. यदि आप AFCAT 1 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित पात्रता मानदंड की जाँच कर सकते हैं. –

Required Educational Qualification for AFCAT 1 2026 – 

  • Flying Branch: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स). साथ हीं, 10+2 स्तर पर गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए.
  • Ground Duty (Technical): आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए.
  • Ground Duty (Non-Technical): किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (कम से कम 60% अंक) होने चाहिए.

Required Age Limit for AFCAT 1 2026 – 

  • AFCAT Age Limit (as on 01.01.02027)
  • Flying Branch: 20 to 24 years as on 01 January 2027 ite. born between 02 January 2003 to 01 January 2007 (both dates inclusive).
  • Ground Duty (Technical/ Non-Technical) Branches: 20 to 26 years as on 01 January 2027 i.e. born between 02 January 2001 to 01 January 2007 (both dates inclusive).

AFCAT 1 2026 Vacancy

EntryBranchCourse NumberVacancies
AFCAT EntryFlying Branch

Ground Duty (Technical)

Ground Duty (Non-Technical)

221/27F/SSC/Men & Women for (Flying)

220/27T/SSC/110AEC/Men & Women for (Ground Duty (Technical)

220/27G/SSC/Men & Women for (Ground Duty (Non-Technical)

340 Post
NCC Special EntryFlying221/27F/PC/M and 221/27F/SSC/Men & Women10% seats out of CDSE vacancies for PC and 10% seats out of AFCAT vacancies for SSC

AFCAT 1 2026 Vacancy

AFCAT 1 2026 Important Date

EventsDates
AFCAT 01/2026 Short Notice Release Date03.11.2025
AFCAT 01/2026 Detailed Notification Release On09.11.2025
Online Application Start Date17.11.2025
Last Date to Apply Online14.12.2025

AFCAT 01/2026 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 500/-
SC/ ST/ PWDRs. 500/-
Mode of PaymentOnline

AFCAT 01/2026 Selection Process

AFCAT 01/2026 में चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार है. –

  • Online Written Examination (AFCAT)
  • AFSB Test
  • Medical Examination

How to Apply Online for AFCAT 1 2026?

AFCAT 01/2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. यदि आप AFCAT 1 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • Air Force Common Admission Test (AFCAT) – 01/2026 Online Form सबमिट करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा, आपके स्क्रीन पर. –

AFCAT 1 2026

  • होम पेज से आपको CAREER सेक्शन में जाना है.
  • नेक्स्ट पेज पर आपको Dear Applicant, For Registration in AFCAT 01/2026 From 17 Nov 25 (1100 Hr) to 14 Dec 25 (2330 Hr) [Click hereलिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है. (लिंक 17 नवंबर 2025 को सक्रिय होगा).
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको AFCAT – 01/2026 Online Registration प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन डिटेल्स प्राप्त हो जायेगा.
  • अब इस लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है, और अपना Application Form भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करके Final Submit पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रक्रिया AFCAT 01/2026 Online Application Form पोर्टल पर सबमिट करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Important Links

Direct Link to Apply Online AFCAT 1 2026Apply Now
AFCAT 1 2026 Short NoticeDownload
AFCAT 1 2026 Notification (Detailed)Download PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Important Notice:- AFCAT – 01/2026 के लिए अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है, 09 नवंबर को डिटेल्ड नोटिफिकेशन उपलब्ध हो गया है, और 17 नवंबर 2025 से AFCAT 01/2026 Online Form भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. AFCAT 2026 Vacancy Details & Educational Qualification तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकरी AFCAT 01/2026 Notification (Full) जारी होने के बाद इस पेज पर अपडेट हो गया है, साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी सक्रिय हो चूका. और आप सभी कैंडिडेट्स दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं.

Conclusion

यह AFCAT 01/2026 भर्ती भारतीय वायु सेना में शामिल होने का एक सुनहरा मौका है, जो न केवल करियर बल्कि जीवन को नई दिशा देती है. यदि आप योग्य हैं, तो 17 नवंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं. AFCAT 1 2026 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है, ताकि आप सभी सही समय पर AFCAT 01/2026 के लिए अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

FAQ’s – AFCAT 01/2026
Q. AFCAT 01/2026 क्या है?

उत्तर:- AFCAT भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो विभिन्न ब्रांचों में कमीशन प्राप्त अधिकारियों की चयन प्रक्रिया का पहला चरण होती है. यह परीक्षा साल में दो बार (जनवरी और जुलाई सत्र) आयोजित की जाती है. AFCAT 01/2026 सत्र जनवरी 2027 से कोर्स प्रारंभ होने वाले उम्मीदवारों के लिए है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच (जहां पायलट बनने का मौका मिलता है), ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल (इंजीनियरिंग से जुड़े पद) और Ground Duty Non-Technical (Administration, Logistics, etc.) में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. NCC स्पेशल एंट्री के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों को विशेष छूट मिलती है.

यह भर्ती न केवल नौकरी प्रदान करती है, बल्कि देशभक्ति, अनुशासन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का अवसर भी देती है. सफल उम्मीदवारों को उड़ान अधिकारी (Flying Officer) के रूप में कमीशन दिया जाता है, जो वायु सेना का प्रारंभिक रैंक होता है.

Q. AFCAT 01/2026 Online Form कब शुरू होगा?

उत्तर:- जारी डिटेल्ड विज्ञापन के अनुसार AFCAT 01/2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है.

Q. AFCAT 01/2026 Online Form Last Date क्या है?

उत्तर:- आधिकारिक पोर्टल पर AFCAT 01/2026 Online Form सबमिट करने का लास्ट डेट 14 दिसंबर 2025 तय है.

Q. AFCAT 1 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- इच्छुक सभी कैंडिडेट्स AFCAT 01/2026 के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ या हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके AFCAT 01/2026 online application form भर सकते हैं.

Q. AFCAT 01/2026 Exam Date क्या है?

उत्तर:- अभी घोषित नहीं किया गया है, AFCAT 01/2026 से संबंधित विस्तृत जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कंफर्म हो जायेगा.

vikash

Leave a Comment