ABHA Card Online Apply 2025:- आज के डिजिटल युग में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. यह योजना ABHA Card (Ayushman Bharat Health Account) प्रदान करती है, जो एक 14 अंको का एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड है. यह कार्ड आपके सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है, जैसे चिकित्सा इतिहास, रिपोर्ट्स, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल विजिट और टेस्ट रिपोर्ट्स. आप स्वयं इस कार्ड के लिए ABHA Card Online Apply 2025 कर सकते हैं, और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
जी हाँ, भारत के किसी भी नागरिक द्वारा घर बैठे ऑनलाइन आवेदन ABHA Card Online Apply किया जा सकता है. यह पूरी तरह निःशुल्क है और कोई परेशानी नहीं है. तो ABHA card kaise banayen? इसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम इस लेख में प्रदान करने बाले हैं.
इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप सभी बिना किसी समस्या के ABHA Card Apply Online कर सकते हैं…
ABHA Card Online Apply 2025 – Overviews
| आर्टिकल का नाम | ABHA Card Online Apply 2025 |
| कार्ड का नाम | ABHA Card |
| लॉन्च किसके द्वारा किया गया | भारत सरकार |
| आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
| ABHA Card Full Form | Ayushman Bharat Health Account |
| केटेगरी | Sarkari Yojana |
| इस कार्ड को कौन बना सकता है? | भारत के किसी भी नागरिक |
| अप्लाई लिंक | इस लेख में निचे दिया गया है. |
| ऑफिसियल वेबसाइट | abha.abdm.gov.in |
ABHA Card Kaise Banaye: अब घर बैठे बनाएं अपना ABHA हेल्थ आईडी, जाने आवेदन प्रक्रिया और इसका लाभ – ABHA Card Online Apply 2025
भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत ABHA Card की शुरुआत की गई है. ABHA कार्ड, जिसका पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है, एक 14-अंकीय डिजिटल स्वास्थ्य आईडी है. यह कार्ड आपके सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संग्रहीत करता है, जैसे मेडिकल हिस्ट्री, रिपोर्ट्स, प्रिस्क्रिप्शन आदि. अगर आपके पास अभी तक ABHA Card नहीं है, तो आप अभी स्वयं ABHA Card Online Apply 2025 करके कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं.
भारत के सभी नागरिक जिन्होंने अभी तक अपना ABHA Card नहीं बनाया है, वह (National Health Authority, Ministry of Health and Family Welfare, Government of India) के आधिकारिक पोर्टल abha.abdm.gov.in पर जाकर ABHA Card Online Apply कर सकते हैं.
इस लेख में हम ABHA कार्ड के बारे में विस्तार से बताया है, साथ हीं ABHA Card Online Apply 2025 कैसे करना है? इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप शेयर किया है, ताकि आप सभी नागरिक घर बैठे ABHA कार्ड के लिए अप्लाई कर सकें बिना किसी परेशानी के.
ABHA Card Online Apply 2025: ABHA कार्ड क्या है?
ABHA कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का हिस्सा है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से जोड़ने का प्रयास करता है. यह एक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी है जो आपको एक यूनिक 14-अंकीय कोड प्रदान करता है. इस कोड के माध्यम से आपके सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाता है. इससे मरीजों को बार-बार फॉर्म भरने या पुरानी रिपोर्ट्स ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है. डॉक्टर आपकी सहमति से तुरंत इतिहास देख सकते हैं, जिससे गलतियां कम होती हैं और इलाज बेहतर होता है. यह कार्ड मोबाइल ऐप्स जैसे हेल्थ ऐप या ABHA ऐप के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है.
सीधेतौर पर बताएं तो ABHA कार्ड पूरी तरह डिजिटल है, इसलिए आपको फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती यह मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए हमेशा उपलब्ध रहता है. और डॉक्टरों, अस्पतालों या लैब्स में आपकी अनुमति से यह जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जिससे उपचार प्रक्रिया तेज और प्रभावी हो जाती है.
Benefits of ABHA Card – ABHA कार्ड के फायदे
ABHA कार्ड बनवाने से आपको कई लाभ मिलते हैं, यहां पर कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं. –
- डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स: सभी मेडिकल रिपोर्ट्स, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल विजिट्स और टेस्ट रिपोर्ट्स एक जगह डिजिटल रूप में सुरक्षित रहती हैं.
- तेज इलाज प्रक्रिया: डॉक्टर आसानी से आपकी मेडिकल हिस्ट्री देखकर तुरंत इलाज शुरू कर सकते हैं, जिससे समय की बचत होती है.
- फॉर्म भरने की झंझट खत्म: फिजिकल रिपोर्ट्स संभालने या बार-बार फॉर्म भरने की जरूरत नहीं.
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से आसान जुड़ाव: आयुष्मान कार्ड जैसी अन्य योजनाओं के लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- डेटा सुरक्षा: आपकी जानकारी बिना अनुमति के कोई एक्सेस नहीं कर सकता, जो गोपनीयता सुनिश्चित करता है.
- मोबाइल पर आसान एक्सेस: ABHA ऐप के जरिए कहीं भी अपनी हेल्थ हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.
ABHA Card Online Apply 2025: ABHA कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility)
ABHA कार्ड बनवाने के लिए कोई सख्त पात्रता मानदंड नहीं हैं. निम्नलिखित शर्तें पूरी करने वाले कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. –
- भारत का कोई भी नागरिक, चाहे वह बच्चा हो, युवा हो या बुजुर्ग इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- उम्र की कोई सीमा तय नहीं है.
- आवेदन के लिए आधार कार्ड या मोबाइल नंबर अनिवार्य है.
ABHA Card Online Apply 2025: ABHA कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
ABHA कार्ड बनवाना सरल है और इसके लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती. –
- आधार कार्ड (सत्यापन के लिए)
- मोबाइल नंबर (OTP सत्यापन के लिए)
- वैकल्पिक: ड्राइविंग लाइसेंस (यदि आधार उपलब्ध न हो)
How to Online Apply ABHA Card?
यदि आपने अभी तक ABHA कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपको बता दें यह कार्ड बनवाना बेहद आसान है और इसे घर बैठे पूरा किया जा सकता है. ABHA Card Online Apply 2025 करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- ABHA Card Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम National Health Authority के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

- होम पेज से Create ABHA Number ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार से न्यू पेज खुलकर आ जायेगा. –

- यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा Create your ABHA number using (Aadhaar) & Create your ABHA number using (Driving Licence) अगर आप आधार के माध्यम से अपना कार्ड बनाना चाहते हैं, तो पहले बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जायेगा. –

- यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और I agree (चेक आउट) करके Captcha दर्ज करना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, जिसे दर्ज करना है और Mobile Number भी दर्ज करके Next बटन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको अपना Aadhaar Authentication करना है.
- Aadhaar Authentication के बाद Communication Details दर्ज करके ABHA Address Creation को पूरा करना है.
- इसके बाद आपका ABHA Card कुछ इस प्रकार से बन जायेगा. –

- आप इस कार्ड को Download ABHA Card ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- साथ हीं आप सभी इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Important Links
| Direct Link to Apply Online ABHA Card | Apply Now |
| Download ABHA Card | Download Now |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
निष्कर्ष
ABHA कार्ड स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल और सुगम बनाने का एक शानदार कदम है. यह न केवल आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को सुरक्षित रखता है, बल्कि डॉक्टरों और अस्पतालों के लिए भी उपयोगी है. यदि आप अभी तक ABHA कार्ड नहीं बनवा चुके हैं, तो आज ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें. यह पूरी तरह मुफ्त है और कोई झंझट नहीं. ABHA Card Online Apply 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप इस लेख में साझा किया गया है, ताकि देश के नगरिक इस कार्ड को आसानी पूर्वक आना सकें और इस कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकें. स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!
FAQ’s ABHA Card Online Apply
Q. ABHA Card क्या है?
उत्तर:- ABHA कार्ड आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है, जो एक 14-अंकीय डिजिटल स्वास्थ्य आईडी है. यह आपके सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स को सुरक्षित रखता है.
Q. ABHA कार्ड कौन बना सकता है?
उत्तर:- भारत का कोई भी नागरिक, किसी भी उम्र का, ABHA कार्ड बना सकता है.
Q. क्या ABHA कार्ड बनाने के लिए आधार जरूरी है?
उत्तर:- हाँ, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर अनिवार्य है, वैकल्पिक रूप से ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं,
Q. ABHA कार्ड बनवाना मुफ्त है?
उत्तर:- हाँ, ABHA कार्ड पूरी तरह मुफ्त है, कोई शुल्क नहीं लगता है.
Q. क्या बच्चे के लिए ABHA कार्ड बन सकता है?
उत्तर:- हाँ, माता-पिता आधार से बच्चे का कार्ड बना सकते हैं.
Q. ABHA कार्ड की वैलिडिटी कितनी है?
उत्तर:- यह लाइफटाइम वैलिड है, लेकिन अपडेट्स जरूरी हैं.
Q. ABHA कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
उत्तर:- आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in पर जाकर “Create ABHA Number” पर क्लिक करें और इस पेज पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ABHA कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
