Yono SBI Registration Kaise Kare 2025: योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? आसान तरीका जानिए

Yono SBI Registration Kaise Kare 2025 : आज इस बढ़ते Digitization के दौर में पैसे निकालना, जमा करना, रखना, यहां तक कि बिल, मोबाइल रिचार्ज ऐसे सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं लेकिन ऐसे में हम सभी के सामने एक सवाल आता है कि हम कौन सा online payment method use करें जो कि 100% secure हो और बढ़िया सर्विस दे सके।

ऐसे में हम सभी के सामने एक ही नाम आता है वह है योनो एसबीआई आज पूरे भारत के 44 करोड़ यूजर्स एसबीआई बैंक के पास है जिसे हम पूर्ण जनसंख्या का 1/4 भाग बोल सकते हैं। सबसे ज्यादा Users के साथ बैंक Top में चल रहा है और चर्चित भी है अतः बढ़ते Digitilization को देखते हुए। एसबीआई बैंक ने अपने यूजर्स के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म तैयार किया है जिसे हम एसबीआई के नाम से जानते हैं।

लेकिन जिस प्रकार से आज सभी जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट यूज हो रहा है और ऐसे में अभी तक आपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज नहीं किया और ना ही install किया है तो आप कहीं ना कहीं अन्य लोगों से पीछे होते जा रहे हैं लेकिन यदि आप आज ही ऑनलाइन प्लेटफोर्म का यूज़ करके लोगों के साथ चलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

जी हां दोस्तों क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, योनो एसबीआई एप इंस्टॉलेशन प्रक्रिया क्या है ?, योनो एसबीआई चालू करते समय कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?, योनो एसबीआई में आप किसकी किसकी पेमेंट कर सकते हैं?, योनो एसबीआई चालू करने के फायदे तथा इसके साथ-साथ अन्य ऐसे प्रश्न जो आपकी सहायता करेंगे योनो एसबीआई चालू करते समय।

इन सभी प्रश्नों के उत्तर और संबंधित जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे जिससे आपको ‘योनो SBI में रजिस्ट्रेशन कैसे करें’ ? इस विषय में पूरी जानकारी मिल सके गी तथा योनो एसबीआई के Installation प्रक्रिया से लेकर यूज करने तक की पूरी जानकारी हम आपको बता सके, जिससे आपको इस प्रोसेस को लेकर कहीं और न भटकना पड़े, इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

Yono SBI Registration Kaise Kare Highlights

Name of the AppYono SBI App 
Name of the BankState Bank of India
Name of the ArticleYono SBI Registration Kaise Kare?
Type of ArticleLatest Update
Subject of ArticleYono SBI Registration Kaise Kare 2025
Mode of RegistrationOnline
Requirements For Registration?Bank Account Number, Registered Mobile Number, ATM Card Details Etc .

Yono SBI Registration Kaise Kare 2025

यदि आपको योनो एसबीआई कि नेट बैंकिंग को यूज करना है तो उसके लिए आपको योनो एसबीआई बैंकिंग एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसको करने के दो तरीके हैं।

पहला तो यह कि आप yono Sbi एप्लीकेशन डाउनलोड कर, हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

और दूसरा यह कि आप स्वत: रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है या फिर एप्लीकेशन की कोई बात समझ नहीं आ रही, तो आप नजदीकी Sbi bank जाकर भी Yono Sbi पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Yono SBI Registration Kaise Kare (Step by Step)

यदि आप स्वयं ही योनो एसबीआई एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने का सोच रहे हैं तो नीचे बताए गए कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करके आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

Step-1. योनो योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन के Play store में जाकर YONO SBI सर्च करके ऐप डाउनलोड कर ले उसके बाद इसे ओपन कर ले।

Step-2. अब ओपन होने के बाद Existing SBI Customer वाले सेक्सन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Existing SBI Customer

Step-3. यदि आपके फोन में 2 सिम कार्ड लगा है तो आपको उस सिम कार्ड का चयन करना है जिसका मोबाइल नंबर आपने अपने बैंक खाते से लिंक करवाया हुआ है चयन करने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन में क्लिक कर दें।

Yono SBI Registration Kaise Kare

Step-4. इसके बाद आपको कुछ समय इंतजार करना है फिर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक का चयन करके प्रोसीड पर क्लिक कर दें, यदि आपने Register with Account Details का चयन किया है तब।

Yono SBI Registration Kaise Kare

Step-6. क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार खुल कराएगा जिसमें आपको अकाउंट डिटेल्स भरना होगा, सब कुछ ध्यान से भरकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step-7. अब आपको OTP का सत्यापन करना होगा, फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।

Yono SBI Registration Kaise Kare

Step-8. इसमें बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेगा आपको इसमें Full वाला ऑप्शन आर क्लिक करना होगा फिर Next पर क्लिक करना होगा

Step-9. इसके बाद आपको Username और पासवर्ड बनाने का ऑप्शन खुल जाएगा यहाँ अपने हिसाब से बनाकर Confirm के बटन पर क्लिक करें

Yono SBI Registration Kaise Kare

Step-10. कंफर्म होते ही successful का नोटिफिकेशन आ जाएगा इसके साथ ही 6 अंकों का M PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

Yono SBI Registration Kaise Kare

Step-11. क्लिक करते ही आपको कुछ Instructions बताए जाएंगे जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ ले तथा नेक्स्ट पर क्लिक कर दें जिसके तत्पश्चात एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको 6 अंकों का MPIN दर्ज करना होगा।

Step-12. दर्ज करने के बाद ओटीपी का सत्यापन करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपको congratulations का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

Yono SBI Registration Kaise Kare

Step-13. इस प्रकार आप आसानी से योनो SBI एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद आप MPIN के माध्यम से भी योनो एसबीआई में लॉगइन कर सकते है।

YONO SBI के सभी फीचर्स

दोस्तों स्टेट बैंक द्वारा शुरू किया गया योनो एसबीआई एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप घर बैठे बिना किसी समस्या के बहुत सारे काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी योनो एसबीआई के सभी फीचर्स नीचे प्रस्तुत है।

  • एटीएम के बिना कैश विड्रोल करना
  • Bank balance check करना
  • Account statement निकालना
  • डिपॉजिट करना (FD & RD)
  • Insurance करना
  • एटीएम के लिए apply करना
  • Check book apply करना
  • Loan के लिए अप्लाई करना
  • UPI से पैसे ट्रांसफर करना
  • FUND Transfer करना

Voter ID Apply Online 2025 – Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

YONO SBI Registration FAQ – आसान सवाल-जवाब

प्रश्न 1: YONO SBI क्या है?

Ans: YONO SBI (You Only Need One) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल ऐप है, जहाँ आप बैंकिंग, शॉपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट और निवेश जैसी कई सुविधाएँ एक जगह पा सकते हैं।

प्रश्न 2: प्रश्न 4: क्या रजिस्ट्रेशन करने के लिए चार्ज देना पड़ता है?

Ans: नहीं, YONO SBI रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है।

प्रश्न 7: अगर पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?

Ans: YONO SBI ऐप में जाकर Forgot Password पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP डालकर नया पासवर्ड बना लें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी Yono SBI Registration Kaise Kare आपको अच्छी लगी होगी और आप हमारे द्वारा बताए गए पूरी प्रक्रिया का उपयोग करके योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने में सफल होंगे।

हमने आपको योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के दोनों माध्यम बताएं Account Details और एटीएम कार्ड दोनों की सहायता से, आपके पास जो सुविधाएं उपलब्ध है आप उसी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसी प्रकार से आप सफलतापूर्वक योनो एसबीआई को चालू कर पाएंगे और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्र एवं परिवार के सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं जिससे वह सभी भी योनो एसबीआई चालू कर सके।

Nishant Singh

Leave a Comment