WBSSC Group C and D Recruitment 2025: Notification Out for 8,477 Group C & D Posts, Check Qualification, Age, Last Date & How to Apply? etc details.

WBSSC Group C and D Recruitment 2025:- पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने ग्रुप C और ग्रुप D पदों पर 8,477 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है, यह भर्ती सरकारी स्कूलों में गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए है, जिसमें क्लर्क, लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर, नाइट गार्ड, पियन आदि पद शामिल हैं, उम्मीदवार WBSSC Group C and D Recruitment 2025 के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर 03 नवंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

WBSSC की यह भर्ती युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. WBSSC Group C and D Vacancy Notification आयोग ने 09 अक्टूबर 2025 को जारी किया है. इसलिए हमने इस लेख में WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025 से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया तथा आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया है, ताकि इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई कर सकें.

लेख के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी शेयर किया है, जिस पर क्लिक करके सभी अभ्यर्थी WBSSC Non Teaching Staff (Clerk & Group D) Online Form 2025 सबमिट कर सकते हैं.

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleWBSSC Group C and D Recruitment 2025
OrganizationWest Bengal Central School Service Commission (WBSSC)
Post NameNon Teaching Staff (Clerk & Group D)
Total Vacancies8,477
Apply ModeOnline
Application Start Date03rd November 2025
Last Date to Apply Online03rd December 2025
Selection Process
  • Write Exam
  • Interview
WBSSC Group C and D Vacancy NotificationAvailable
CategoryLatest Jobs
Official Websitewestbengalssc.com

WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025: Non-Teaching Staff (Group C & D) के 8477 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, 03 नवंबर से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – WBSSC Group C and D Recruitment 2025

वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) द्वारा 09 अक्टूबर 2025 को ग्रुप C और D 2025 भर्ती आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार कुल 8,477 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है और इसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कौशल परीक्षण शामिल हैं. वैसे उम्मीदवार जो बेसब्री से WBSSC Group C and D Recruitment 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए 03 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा और 03 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इच्छुक सभी उम्मीदवार westbengalssc.com यानि आयोग के ऑफिसियल पोर्टल पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं.

आमतौर पर, WBSSC में नौकरी की तलाश कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है. आपको बता दें की यह पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन एक आयोग है जो राज्य के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती का प्रबंधन करता है. आप WBSSC Group C and D Online Form 2025 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं.

WBSSC Group C and D Vacancy 2025

यह भर्ती पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों (पूर्वी, उत्तरी, दक्षिण-पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी) में विभिन्न माध्यमों (बंगाली, हिंदी, उर्दू, नेपाली, तेलुगु, उड़िया, अंग्रेजी आदि) के आधार पर की जा रही है. कुल 8,477 है, जिनमे से ग्रुप C के लिए 2,989 पद (जैसे क्लर्क, लाइब्रेरियन) और ग्रुप D के लिए 5,488 पद शामिल है. –

Post NameTotal Vacancy
Group C2,989
Group D5,488
Total 8,477 Post

Clerk (Group C) Vacancy – 

RegionBengali (M/F)Bengali (F)Hindi (M/F)Hindi (F)Urdu (M/F)Urdu (F)Other Mediums (M/F)Total
Eastern559121255610717
Northern50491112106 (Nepali)615
South Eastern3459051101 (Telugu)443
Southern36995184230491
Western6298631202 (Oriya, English)723
Total2,989

Group D Vacancy –

RegionBengali (M/F)Bengali (F)Hindi (M/F)Hindi (F)Urdu (M/F)Urdu (F)Other Mediums (M/F/F)Total
Eastern736211383601 (Telugu)995
Northern12702813645010 (Nepali)1606
South Eastern372132221610534
Southern499145255240680
Western141025270202 (Oriya, English)1673
Total5,488

WBSSC Group C and D Vacancy 2025

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 Eligibility Criteria

WBSSC ग्रुप सी और डी भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले इनका ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए. –

WBSSC Group C & D Recruitment Educational Qualification – 

Post NameEducational Qualification
Clerk (Group C)Passed School Final/Madhyamik or its equivalent or old HS in lieu of School Final/Madhyamik or its equivalent on or before the last date of receiving online application.
Group DPassed class VIII from any school recognized or affiliated by Board/Council or equivalent on or before the last date of receiving online application.

WBSSC Group C & D Recruitment Age Limit – 

  • Age as on 1st January 2025
  • Minimum Age: 18 Years.
  • Maximum Age: 40 Years.

1 जनवरी, 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है. हालाँकि, ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 8 वर्ष की छूट दी जा सकती है.

SC/ST/OBC/PH/EWS श्रेणी से संबंधित होने पर विचार करने के लिए, केवल पश्चिम बंगाल सरकार के सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही वैध दस्तावेज़ माना जायेगा.

अन्य राज्यों के ऐसे वर्ग के उम्मीदवारों को आयु और शुल्क के संबंध में किसी भी छूट के बिना केवल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के रूप में ही परीक्षा देनी होगी.

Nationality – 

  • उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए. पश्चिम बंगाल के निवासी होने पर प्राथमिकता मिल सकती है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है.

Medium Of Vacancy – 

  • पश्चिम बंगाल के किसी भी विद्यालय में गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में चयनित होने के इच्छुक अभ्यर्थी को संबंधित विद्यालय में शिक्षण माध्यम के रूप में प्रयुक्त भाषा को प्रथम/द्वितीय/तृतीय भाषा विषय के रूप में NTS Rules, 2025 में विशेष रूप से निर्धारित उचित स्तर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना होगा.

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official notification release date9th October 2025
Starting date to online application3rd November 2025
Last date to apply online3rd December 2025
Exam DateUpdate Soon
Admit Card Release DateUpdate Soon

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 400/-
SC/ ST/ PHRs. 150/-

WBSSC Non-Teaching Staff Group C & D Recruitment 2025 Selection Process

  • Written Exam (Prelims/ Mains): वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित, तर्कशक्ति आदि).
  • Skill Test: क्लर्क के लिए टाइपिंग टेस्ट, ग्रुप D के लिए शारीरिक दक्षता (यदि लागू).
  • Document Verification & Interview: योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन.

WBSSC Non-Teaching Staff Group C & D Recruitment 2025 Selection Process से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर देखें.

How to Apply Online for WBSSC Group C and D Recruitment 2025?

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है, योग्य सभी उम्मीदवार जो WBSSC Group C and D Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह वेस्ट बंगाल स्कूल स्क्रेविस कमीशन के आधिकारिक पोर्टल पर 03 दिसंबर 2025 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • WBSSC Non Teaching Staff (Clerk & Group D) Recruitment 2025 online apply करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है.
  • आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट ‘रिक्रूटमेंट’ पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

WBSSC Group C and D Recruitment 2025

  • अब आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करेंगे, तो Candidate Login पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आपको अपना ID, Mobile No & Password दर्ज करके लॉगिन करना है.
  • यदि आपके पास पहले से आईडी, पासवर्ड नहीं है, तो Don’t have an account? Register here पर क्लिक करके अपना आईडी पासवर्ड सबसे पहले बना लें.
  • इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर आना है, और आईडी, मोबाइल नंबर & पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • अब आपको Application Link पर क्लिक करना है, और अपना आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरना है.
  • इसके बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा, और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है.
  • अंत में, सबमिट कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Direct Link to Apply Online for WBSSC Group C and D Recruitment 2025Link Active on 03.11.2025
Vacancy DetailsDownload
Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

WBSSC ग्रुप सी और डी भर्ती 2025 सरकारी नौकरी की आकांक्षी युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. 8,477 पदों के साथ यह भर्ती पश्चिम बंगाल के बेरोजगार युवाओं को स्थिर रोजगार प्रदान करेगी. यह WBSSC Group C and D Recruitment 2025 नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है. इस लेख में भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा किया गया है, ताकि अभ्यर्थी सही समय पर आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

हालाँकि, जैसे हीं WBSSC Non Teaching Staff (Clerk & Group D) Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुरू होता है, तो यहाँ पर डायरेक्ट लिंक अपडेट हो जायेगा, और आप यहीं से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

FAQ’s WBSSC Group C and D Recruitment 2025
Q. WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025 में कुल कितने पद है?

उत्तर:- यह पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा गैर-शिक्षण पदों (क्लर्क, लाइब्रेरियन, पियोन आदि) के लिए आयोजित भर्ती जिसमें 8,477 रिक्तियां हैं.

Q. WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 नवंबर 2025 से शुरू होगा.

Q. WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट https://westbengalssc.com/otr/recruitment/ पर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Q. WBSSC Non Teaching Staff (Group C & D) Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार 03 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

Q. WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025 में वेतनमान क्या है?

उत्तर:- ग्रुप C पदों के लिए 26,605/- से लेकर 29,905/- रुपये, जबकि ग्रुप D में 22,700/- से लेकर 25,000/- रुपये मासिक वेतनमान है.

vikash

Leave a Comment