Voter ID Photo Change 2025: घर बैठे वोटर कार्ड का फोटो बदलना सीखिये

Voter ID Photo Change 2025: वोटर कार्ड हर नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान पत्र है। इसका इस्तेमाल वोट डालने से लेकर बैंक, सरकारी योजना और कई जरूरी कामों में किया जाता है। लेकिन कई बार वोटर कार्ड में लगी फोटो साफ नहीं आती, पुरानी होती है या फिर गलत छप जाती है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी वोटर कार्ड की फोटो बदल सकते हैं।

इसके लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट NVSP Portal का इस्तेमाल करना होगा। यहां जाकर आपको Form-8 (Correction Form) भरना है। इस फॉर्म में अपना नाम, पता, जन्मतिथि और वोटर आईडी नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही आपको अपनी नई पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। ध्यान रखें कि फोटो साफ और हल्के बैकग्राउंड वाली हो और साइज 2 MB से कम हो।

इसके बाद आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा। इस नंबर से आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। कुछ समय में आपका नया वोटर कार्ड आपकी अपडेटेड फोटो के साथ आपके घर पर पोस्ट द्वारा पहुंच जाएगा। तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है की फ्री में Voter ID Photo Change कैसे करना है।

Voter ID Photo Change Online 2025- Highlights

पॉइंटजानकारी
प्रक्रियापूरी तरह ऑनलाइन NVSP Portal या Voter Helpline App से
फॉर्मForm-8 (Correction in Voter ID)
जरूरी दस्तावेजनई पासपोर्ट साइज फोटो, EPIC नंबर, Aadhaar/PAN कार्ड
फोटो की शर्तेंसाफ चेहरा, हल्का/सादा बैकग्राउंड, JPG/JPEG, 2 MB से कम
शुल्ककोई शुल्क नहीं, पूरी तरह फ्री
Reference Numberस्टेटस ट्रैक के लिए जरूरी
ऑफलाइन विकल्पनजदीकी ERO/BLO ऑफिस जाकर
Official Website https://voters.eci.gov.in/

वोटर कार्ड फोटो बदलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • नई पासपोर्ट साइज फोटो (साफ चेहरा, हल्के बैकग्राउंड वाली)
  • वोटर आईडी नंबर (EPIC)
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई और वैध पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
  • इंटरनेट वाला मोबाइल या कंप्यूटर

Voter ID Photo Change 2025 (Step by Step Process)

भारत में हर नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक जरूरी पहचान पत्र है। यह न केवल वोट डालने का अधिकार देता है बल्कि कई सरकारी और गैर-सरकारी कामों में भी काम आता है। लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि वोटर कार्ड पर लगी फोटो साफ नहीं होती, पुरानी होती है या गलत छप जाती है।

पहले ऐसे मामलों में लोगों को स्थानीय चुनाव कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। चुनाव आयोग ने नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन फोटो बदलने की सुविधा शुरू कर दी है। अब आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से अपना वोटर कार्ड फोटो अपडेट कर सकते हैं। निचे आसान स्टेप्स के साथ हर एक प्रोसेस बताया गया है।

स्टेप 1: वेबसाइट या ऐप पर जाएं

सबसे पहले NVSP Portal खोलें या Google Play Store से Voter Helpline App डाउनलोड करें।

स्टेप 2: लॉगिन या रजिस्टर करें

Voter ID Photo Change 2025
  • अगर पहले से अकाउंट है तो सीधे लॉगिन करें।
  • नया अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल डालें और OTP से वेरिफाई करें।
Voter ID Photo Change 2025

स्टेप 3: Form-8 (Correction Form) चुनें

  • डैशबोर्ड पर आपको Correction in Voter ID (Form-8) का विकल्प मिलेगा। फोटो बदलने के लिए इसी फॉर्म को चुनना होगा।
  • आपके सामने एक पपअप आएगा आपको Other elector वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना वोटर आईडी नंबर फिल करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Correction of Entires Existing Electoral Roll वाले विकल्प पर क्लिक करके OK के बटन पर क्लिक कर दे। Voter ID Photo Change 2025

स्टेप 4: अपनी जानकारी भरें

  • नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता और वोटर आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें और Next पर क्लिक कर देना है।
Voter ID Photo Change 2025

स्टेप 5: नई फोटो अपलोड करें

  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप अपने वोटर कार्ड में क्या बदलना चाहते है आपको फोटो चेंज करना है तो टिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना फोटो ग्राफ अपलोड करना है।
  • फोटो साफ और नई होनी चाहिए।
    • बैकग्राउंड हल्का या सफेद होना चाहिए।
  • फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में और साइज 4.5 cm* 3.5cm और 2 MB से कम होना चाहिए।
  • इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Voter ID Photo Change 2025

स्टेप 6: Declaration फील करें

Voter ID Photo Change 2025
  • यहाँ आपको आप जिस जगह से फॉर्म फिल कर रहे है जगह का नाम डालना है और Next के ऑप्शन पर क्लीक कर देना है
  • अब फिर आपको Capture code डालकर और Preview and Submit पर क्लिक करना है

स्टेप 7: फॉर्म सबमिट करें

Voter ID Photo Change 2025
  • सारी जानकारी और फोटो जांचने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
Voter ID Photo Change 2025
  • आपको एक Reference Number मिलेगा, इसे नोट कर लें ताकि भविष्य में आपका अपने आवेदन का स्थिति जान सकें।

स्टेप 8: आवेदन का स्टेटस देखें

  • NVSP पोर्टल या ऐप पर जाकर Reference Number से आवेदन का स्टेटस ट्रैक करें।
  • कुछ समय बाद सत्यापन के बाद आपका नया वोटर कार्ड अपडेटेड फोटो के साथ आपके पते पर पोस्ट से भेज दिया जाएगा।

Voter ID Card Photo Change Online 2025 – FAQ

Q1: वोटर कार्ड की फोटो ऑनलाइन बदलने में कितना समय लगता है?

Ans: आमतौर पर फॉर्म सबमिट करने के 15–30 दिनों में आपका नया वोटर कार्ड घर पर पहुंच जाता है। स्टेटस NVSP पोर्टल या Voter Helpline App पर ट्रैक किया जा सकता है।

Q2: ऑनलाइन फोटो बदलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं?

Ans: नई पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी नंबर (EPIC), और पहचान के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड की स्कैन कॉपी।

Q3: फोटो कैसी होनी चाहिए?

Ans: फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में और साइज 4.5 cm* 3.5cm और 2 MB से कम होना चाहिए।

Q4: अगर मैं ऑनलाइन नहीं कर सकता तो क्या करूँ?

Ans: आप नजदीकी Election Office (ERO/BLO) जाकर भी Form-8 भर सकते हैं और फोटो और दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

Q5: क्या Reference Number जरूरी है?

Ans: हाँ, यह नंबर आपको फॉर्म सबमिट करने के बाद मिलता है और इससे आप आवेदन की स्थिति (status) ट्रैक कर सकते हैं।

Q6: क्या मेरे वोटर कार्ड का बाकी डिटेल बदलता है?

Ans: नहीं, सिर्फ फोटो अपडेट होती है। बाकी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि वही रहते हैं। सभी डिटेल्स बदलने के लिए आपको फॉर्म में पहले ही बदलव करना होगा।

निष्कर्ष-

अब Voter ID Photo Change करना बहुत आसान हो गया है। आपको कहीं लाइन में लगने या सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। बस NVSP Portal या Voter Helpline App से Form-8 भरें, नई फोटो और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। सबमिट करने के बाद Reference Number नोट कर लें और स्टेटस ट्रैक करते रहें। कुछ समय में आपका नया वोटर कार्ड घर पर भेज दिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षित, फ्री और सरल है।

 Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More
Nishant Singh

Leave a Comment