Voter ID Apply Online 2025 : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाते हैं? – जानिए पूरी जानकारी

Voter ID Apply Online 2025 : वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है भारत सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में एक है हम जानते है कि भारत मे प्रत्येक 5 वर्ष बाद चुनाव किया जाता है ताकि जनता द्वारा अपने मनपसंद उम्मीदवार चुने जा सके। अगर आपका आपका उम्र 18 वर्ष  से कम है तो आप वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा सकते है और अगर आपका उम्र 18 वर्ष के ज्यादा हो गया है तो आपको वोट देने का अधिकार हो गया है आप वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है 

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नही है तो आपको वोटर आईडी कार्ड जरूर बना लेना चाहिए। जैसा की आप लोगों को मालूम है कि वोटर कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट के बाद अपने मत का प्रयोग कर देश के लिए सरकार का चयन करते हैं इसके अलावा कई प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कार्ड के माध्यम से ही बनाए जाते हैं क्योंकि वोटर कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र होता है

ये कार्ड केवल चुनाव में ही नही बल्कि बहुत से सरकारी कामो में इसका जरूरत पड़ता है पहले के समय में वोटर आईडी कार्ड को बनवाने का प्रोसेस लम्बा था लेकिन अब डिजिटल समय में अब आप Voter ID Card Online Apply कर सकते है यह प्रोसेस केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है ताकि लोगो को वोटर आईडी बनवाने कोई दिक्कत न हो।

अगर आप वोटर Voter ID Card Online बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े क्योकि इसमें हम Voter ID Apply Online Kaise Kare या पहचान पत्र कैसे बनाए इसके बारे स्टेप बाई स्टेप जानेंगे।

Voter ID Apply Online Kaise Kare – Highlights

आर्टिकल का नामनया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं 2025
आयोग का नामभारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India)
पोर्टल का नामवोटर सर्विस पोर्टल
पात्रतान्यूनतम 18 वर्ष
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन शुल्कबिल्कुल मुफ्त
आधिकारिक वेबसाइटhttps://voters.eci.gov.in

Voter Id Card 2025 के लाभ

  • वोटर आईडी के माध्यम से आप दूसरे प्रकार के कई आवश्यक डॉक्यूमेंट जा सकते हैं और साथ में अपने वोट का प्रयोग कर देश की सरकार का चयन कर सकते हैं
  • वोटर कार्ड के बिना  बिना आप वोट नही दे सकते हैं।
  • वोटर कार्ड एक आवश्यक पहचान पत्र है |
  • इस से यह भी पता चलता है कि आप भारत के नागरिक हैं।

Voter ID Apply Online करने के लिए पात्रता

  • आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  •  उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

Voter ID Apply Online Important Documents

अगर आप बिना कही जाए अपने घर बैठे Voter ID Card बनना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक लेपटॉप/स्मार्टफोन जिसमे इंटरनेट कनेक्सन हो आपके पास होना चाहिए इसके अलावा जरूरी कुछ Documents लगते है जो आपको जान लेना बेहद जरूरी है तभी आप पहचान पत्र के लिए आवेदन दे पाएंगे जरूरी दस्तावेज नीचे बताया गया है।

  • जिसका भी वोटर आईडी बननी है उस आवेदक का पासपोर्ट साइज 1 फोटो की जरूरत है।
  • Address Proof :- आप जहां भी रहते उसका उसका पता देना होता है इसके लिए आपको ऐसा प्रूफ देना है जिसपर आपका अकोरेट एड्रेस लिखा हो जैसे- राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दे सकते है।
  • Age Proof :- आपको अपनी उम्र को साबित करने के लिए आपको ऐसा दस्तावेज देना होगा जिसमें आपका उम्र दिया गया है जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल या कॉलेज की मार्कशीट आदि जिसमे अपका उम्र दिया गया है।
  • I’d Proof :- अगर आपसे ऐसा मांगे तो आप कोई भी सरकारी दस्तवेज दे सकते है जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • 1 नम्बर आपको जरूरत होगा जो आपके पहचान पत्र से लिंक होगा।

ऊपर बताये गए आपके पास सभी दस्तवेज है तो आप आसनी से पहचान पत्र का आवेदन दे सकते है।

Voter ID Apply Online कैसे बनाए? – Voter ID Apply Online 2025

कुछ ही दिन पहले एक नई अपडेट निकलकर आयी है कि आप अपना या किसी ओर का वोटर आईडी कार्ड अपने स्मार्ट फ़ोन से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अगर आप अपने स्मार्टफोन से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो तो निचे दिया गया आसान स्टेप्स को फॉलो करें 

Step-1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से जाकर एक Voter Helpline नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर के उसे इंस्टॉल कर लेना है और उसे ओपन करना है ओपन करते ही आपको एक डिस्क्लेमर पेज दिखेगा उसको एग्री पर टिक कर के नेस्ट पर क्लिक कर देना है।

Voter ID Apply Online

Step-2. फिर आपको स्कीप लॉगिन पर क्लिक कर देना है अब आपको नया वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म्स पर क्लिक करना है इसमे Apply Online New पर क्लिक कर के उसके बाद New Voter Registration पर क्लिक कर देना है।

Step-3. उसके बाद अपना फुल नाम लिखना है ओके पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Lats Start पर क्लिक करना है अगर आप पहली बार वोटर आईडी बनवा रहे है तो यस पर टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है यदि आप भारतीय है तो yes करके नेक्स्ट करना है।

Step-4. इसके बाद आपको पहले वाले अपना राज्य चुनना है उसके बाद अपना जन्म तिथि डालना है फिर अपना डोकोमेंट्स चुनना है कि क्या प्रूफ देंगे इसमे आपको बहुत से ऑप्शन मिलेगा।

Step-5. आप कोई एक चुन लीजिये इसके बाद आप जो डोकोमेंट चुने है उसका नंबर डालना है उसके बाद उस डोकोमेंट्स को अपलोड करना पड़ेगा अपलोड पर क्लिक करके आप अपलोड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की उस इमेज का फॉर्मेट jpeg या jpg में होना चाहिए और उसका साइज 2mb से ज्यादा नही होना चाहिए।

Step-6. उसके बाद डोकोमेंट का लोकेसन चुनकर अपलोड कर देना है इसके बाद आपको अपना फोटो चुनना है ध्यान रहे कि यह फोटो का फॉर्मेंट jpg/png होना चाहिए और यही फोटो आपके आपके पहचान पत्र पर आएगा

Step-7. फिर आपको अपना gender चुनना है फिर अपना नाम ओर सर नेम डालना है फिर अपना मोबाइल नम्बर ओर ईमेल आईडी डालना है आपको किसी भी प्रकार का चिह्न है तो चुनना है नही है तो Next पर क्लिक कर देना है।

Step-8. इसके बाद आपको अपना रिलेटिव का नाम इंग्लिश ओर हिंदी में डालना है फिर इनसे आपका क्या रिश्ता है वो भी चुनना है फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

Step-9. इसके बाद आपको अपना करेंट एड्रेस चुनना है हाउस नम्बर,अपना एरिया इसके बाद गांव या शहर का नाम चुनना है अपना स्टेट आदि चीजे चुन लेना है फिर आपको एक document देना होगा इनमें कोई भी चुन सकते है एड्रेस के लिए फिर उस document का नम्बर डालना है फिर अपलोड पर क्लिक कर देना है।

Step-10. इसके बाद आपको किस दिन से इस एड्रेस पर रहते है ये Date चुनना है फिर अपना नाम ओर अपना ऑफर्स डालकर डॉन पर क्लिक कर देना है डॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी एप्लीकेशन आ जायेगी जो अपने फर्म में भरा था आपको अच्छी तरह देख लेना है कोई गलती न हो फिर कंफर्म पर क्लिक कर देना है।

Step-11. अब आपका एप्लीकेशन सम्मिट हो जाएगी आपको एक रिफ्रेश नम्बर मिलेगा उसको याद रखे या उसे आप स्क्रीनशार्ट भी ले सकते हैं इसी रेफरेंस नम्बर से अपना वोटर आईडी का लोकेशन ट्रेस कर सकते है।

Step-12. अब आपका  वोटर आईडी कार्ड बनने लगभग तीन महीने लग जाते है आपको इंतजार करना पड़ेगा तीन महीने के आस पास आपका वोटर आईडी कार्ड आपके दिए हुए एड्रेस पर स्पीड पोस्ट द्वारा आ जायेगा

Voter ID Card Online Kaise Banaye (Computer)

अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो आप निचे बताये गए आसानी स्टेप्स फॉलो करके आसानी से Online Voter ID Card बना सकते है

Step-1. सबसे पहले किसी भी इंटेरनेट ब्रॉउजर में गूगल ओपन कर लेना है।

Step-2. अब गूगल पर https://voters.eci.gov.in/ सर्च करना है और इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Step-3. फिर आपके का Login/Register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

Step-4. यह इंडियन गवर्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट है अगर आपने पहले से रजिस्टर के लिया है तो User ID और Password डालकर लॉगिन कर सकते है।

Step-5. अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आये है तो नीचे दिया गया Don’t have account, Register as a new user पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपको अपना फोन नंबर डालना है जो आपके पास है फिर Captcha कोड फील करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-7. कुछ ही सेकेंड पर आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे फील करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-8.अब आपको दो ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको I don’t have EPIC number वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करना है उसके बाद कुछ अपना Details फील करना है जैसे- First name, Last, name, Email, Password, Confirm password जो आपको नीचे बताया गया है।

First Name :- इसमे अपने नाम का पहला टाइटल डालना होगा जैसे- Rahul, Rakesh, Vikky आदि।

Last Name :- अपना लास्ट नेम या सरनेम डालना है जैसे- सिंह, पंडित, खान, शाह आदि।

Email :- आपको अपना ईमेल आईडी डालनी है। जैसे- hindisikho.in@gmail.com

Password :- इसमे आपको अपने मन से कोई 8 अंक का पासवर्ड का डालनी है।

Confirm Password :- आपको दुबारा उसी पासवर्ड को डालना है जिसे पासवर्ड में डाले थे उसके बाद सभी डिटेडल्स फील करके Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आप Voter ID बनाने वाले वेबसाइट पर रजिस्टर हो चुके है अब आपको इस पर वोटर आईडी बनाने का आगे का पूरा प्रोसेस फॉलो करना होगा हो नीचे आसान स्टेप्स दिया गया है।

Step-9. पुनः आपको nvsp.in वेबसाइट पर आना है और Login/Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-10. अब User Name, Password डालकर और दिया गया Catcha code डालकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-11. अब आपको Fresh inclusion/Enrollment सबसे पहले वाला ऑप्शन चुनना है।

Step-12. फिर Citizenship वाले में I ResIDe in India और Select State वाले ऑप्शन में अपना राज्य चुनना है फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-13. इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स डालनी है जो नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

Assembly Constituency

आप जिस एरिया में रहते है उसका उसका विधानसभा का नाम सेलेक्ट करना है।

Enter Postal Address

अब आपको अपना एड्रेस डालना है जैसे- Village/City Name, State, Post Office, आदि नीचे अच्छे से बताया गया है।

Steate/UT :- इस ऑप्शन में अपना राज्य का नाम डालें जैसे हमारा राज्य का नाम बिहार है तो हम बिहार ही डालेंगे वैसे ही आपको भी अपना स्टेट का नाम डालना है।

District :- इसमे अपने जिले का नाम डालें।

House No :- इसमे अपने मकान का नंबर डालें।

Street/Area/Locality :- इसमे अपने गली, मोहल्ले का पता डालें, जैसे मैं 11 नंबर वाड में रहता हूं।

Town/Village:- यहाँ पर अपने शहर या गाँव का नाम डालें।

Post Office :- इसमे आपको पोस्ट ऑफिस कौनसा लगता हैं उस एरिया का नाम डालना है।

Pin Code :- इसमे आपको अपने एरिया का पोस्टल कोड क्या लगता हैं वो डालें, जैसे मेरा 841203 है।

Date :- इसमे आपको ऊपर बताये पते पर कब से रह रहे हैं वो दिनांक डालना है।

Upload Documents

इस ऑप्शन में आपको अपना एड्रेस प्रूफ करने के लिए डॉक्यूमेंट उपलोड करना है जिसमे आप Indian Passport, Driving License, Bank Passbook, Ration Card तथा Water Bill और Telephone Bill आदि Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके Documents का फोटो अपलोड कर सकते है।

Enter Family EPIC if applicable

इस सेक्सन में अपने परिवार के किसी एक मेम्बर का वोटर आईडी कार्ड में दिया गया EPIC नंबर को डालना है फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

नोट- ध्यान रहे ये Optional है इसे आप नही भी डालेंगे तो कोई दिक्कत नही है।

Enter Your Birth Details

इसमें आपको अपने जन्मतिथि से जुड़ी कोई दस्तवेज दे साकतें है जैसे- Indian Passport, Birth Certificate, Marksheet, PAN Card, Driving License और Aadhaar Card Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके Documents का फोटो अपलोड कर सकते है।

Age Declaration Form

इस सेक्सन में आपको एक फॉर्म उपलोड करना होगा उसके लिए Download Age Diclaration Form क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर ले फिर Scan करके Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके Documents को अपलोड कर सकते है।

ध्यान दे :- इस ऑप्शन को तभी चुने जब आपका उम्र 21 वर्ष से ज्यादा हो अन्यतग वैसे ही छोड़ दे।

Enter Your Personal Details

इसमे आपको पर्सनल डिटेल्स फील करना है, जैसे- Name, Surname, Gender आदि नीचे इसके बारे में बताया गया है।

Name :- इसमे अपना नाम अंग्रेजी में लिखे और दूसरे डब्बे में हिंदी भाषा या अपनी राज्य भाषा मे अपना नाम लिखें।

Surname :- इसमे आपको अपना surname डालना है और दूसरे बॉक्स में अंग्रेजी में डालना है।

Surname का मतलब है आप किस कास्ट का है जैसे, सिंह, पंडित, यादव आदि।

Gender of Applicant :- इसमे आपको अपना जेंडर चुनना है कि आप Male/Female है।

Enter Your Relatives Details

इस सेक्सन में आपको अपने किसी एक रिलेटिव के बारे में फील करना है इसके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

Types of Relation :- अपने किसी रिलेटिव से आपका क्या सम्बन्ध चुनें। जैसे – Mother, Father, Husband, Wife, Brother आदि।

Name of Relative of Applicant :- इसमे आपने जिस रिलेटिव को चुना है उसका नेम डालना है।

Surname of Relative of Applicant :- यहाँ अपने रिलेटिव का surname डालना है।

Upload Your Photo 

यहाँ पर आपको अपना एक रंगीन फोटो अपलोड करना होगा जिसकी साइज 2mb से कम होनी चाहिए अपलोड करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

Additional Information

इसमें अगर आपके शरीर मे कोई शाररिक प्रॉब्लम है जैसे- दिखाई नहीं देना, या सुनाई नहीं देना इसका अंग्रेजी Visual impairment, Speech & hearing disability, Locomotor disability सब ऊपर दिया गया ऑप्शन में टिक कर सकते है।

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Declaration

यह अंतिम सेक्सन है आपने जो भी अभी तक फील किया है वो सभी चीज आपको दिख जाएगा आप सभी को अच्छी तरह से इसको चेक करले सब ठीक है तो उसका प्रिंट निकाल ले फिर save कर दे अब आपको Status ID मिल जाएगी इससे आप कार्ड का स्टेट्स चेक कर सकते है इसको आपको सेव कर ले या स्क्रीनशार्ट ले।

अब आपका वोटर आईडी फॉर्म सबमिट हो गया है 1 महीने के अंदर अपका पहचान पत्र बन जायेगा अगर आप इसे ट्रेस करना चाहते है कि अभी हमारा Voter ID का Status क्या है तो आप नीचे बताया गए तरीको को फॉलो कर सकते है।

Voter ID Card Status Online कैसे चेक करें?

अगर आपने पहचान पत्र का आवेदन कर दिया है तो उसका Status Online कैसे चेक करना बड़ा ही आसान काम है इसके लिए लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Step-1. आपको nsvp.in वेवसाइट पर जाए User ID और Password डालकर लॉगिन हों जाए।

Step-2. आपके सामने Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करें और Reference ID डालें और Track Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपके पहचान पत्र का स्टेस्ट्स दिख जाएगा।

Voter ID Card Status Online कैसे चेक करें? (App)

अब तो Voter ID Card Online कैसे बनाए जान गए होंगे आइये अब जानते है कि वोटर आईडी कार्ड का लोकेशन कैसे ट्रेस करे।

Step-1. सबसे पहले उस एप्लीकेशन में जाना जिसका नाम Voter Help है उसे ओपन करना है उसमें आपके नीचे तीन लाइन पर क्लिक करके Status of Application पर क्लिक करना है।

Step-2. उसमें आपको अपना जो रिफरेंस नम्बर मिला है उसको डालना है और फिर Track Status पर क्लिक कर अपना कार्ड को ट्रेक कर पाता कर सालते है कि आपका वोटर आईडी कार्ड कहाँ तक पहुँचा है।

वोटर आईडी कार्ड में नाम, पता और फोटो कैसे बदले?

  • सबसे पहले आपको http://www.nvsp.in पर जाना है।
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को ‘Correction of entries in the electoral roll’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको फोरम संख्या 8 का चयन करना है
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा करेक्शन के लिए तुरंत ही फॉर्म 8 ओपन हो जायेगा।
  • जिसके बाद राज्य, असेम्बली या parliamentary constituency का चुनाव करना होगा।
  • जो भी जानकारी आप से पूछी जाए उसका विवरण सही तरीके देंगे |
  • इसके बाद आपको अपने एलेक्ट्रोल रोल के सेरिएल नंबर और पार्ट नंबर को भरना होगा।
  •  फोटोग्राफ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जो भी जानकारी आप से पूछा जाए उसका सही तरीके से विवरण दें
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे
  • इसके अलावा अब आपसे आपके ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, प्लेस और डेट आदि के जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जायेगा।
  • अब आपको समिति के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद लगभग 30 दिनों के अंदर आपके फोटो को आपके वोटर आईकार्ड में बदल दिया जायेगा।

मतदाता सूची पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले वोटर कार्ड सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना ह
  •  वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • यहां पर डाउनलोड इलेक्टरल रोल पीडीएफ का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  •  अपने राज्य का चयन करना है और गो के बटन पर क्लिक करना
  •  आपके मोबाइल में मतदाता सूची पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा
  • जिसके बाद आप इसका पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लीजिएगा |

Voter ID Card Helpline Details

वोटर कार्ड बनाने संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं  हेल्पलाइन नंबर का पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
  • EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
  • Email: complaints[at]eci[dot]gov[dot]in
  • Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
  • Helpline number 1800111950
  • Control Room: 23052220, 23052221

Voter ID Apply Online 2025 – Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं 2025 – FAQ

Q1. वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans: वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

Q3. वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?

Ans: इसके लिए आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण (जैसे जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं मार्कशीट), निवास प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि) और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

Q4. नया वोटर आईडी कार्ड कितने दिनों में बनकर आ जाता है?

Ans: सामान्यत: आवेदन करने के बाद 30 से 45 दिन के भीतर आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर आपके पते पर पहुंच जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

वोटर आईडी कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत ज़रूरी पहचान पत्र है। यह न सिर्फ आपको मतदान करने का अधिकार देता है, बल्कि कई सरकारी कामों और योजनाओं में भी काम आता है। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा हो चुकी है तो आपको बिना देर किए नया वोटर आईडी कार्ड बनवा लेना चाहिए। इसकी प्रक्रिया अब बहुत आसान हो गई है क्योंकि आप इसे ऑनलाइन घर बैठे, बिल्कुल मुफ्त में बनवा सकते हैं। बस जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर आवेदन कर दें। कुछ ही दिनों में आपका वोटर कार्ड बनकर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

 
Nishant Singh

1 thought on “Voter ID Apply Online 2025 : ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाते हैं? – जानिए पूरी जानकारी”

Leave a Comment