VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 (Start): Fill Your VKSU UG Semester 3 Exam Form 2025 Here, Last Dates

VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28:- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा के स्नातक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. यदि आप 2024-28 सत्र के तीसरी सेमेस्टर के छात्र-छात्रा हैं, तो हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आपकी परीक्षा फॉर्म VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 14 सितंबर 2025 से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म वेबसाइट पर भरा जा रहा है. इस लेख में आपको परीक्षा फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक तिथियों, दस्तावेजों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताएँगे. यदि आप समय पर फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

VKSU यूनिवर्सिटी वैसे सभी विद्यार्थी जो स्नातक UG (Session 2024-28) में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब अपना VKSU Semester 3 Exam Form 2025 भर सकते हैं. ऑनलाइन के माध्यम से UG Sem. III (CBCS) सत्र (2024-28) के छात्र / छात्राओं का Online परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 निर्धारित है.

आर्टिकल के अंत में, क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से आप सभी विद्यार्थी VKSU UG 3rd Semester Exam Form Session 2024-28 आसानी से भर सकते हैं…

VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 – Overviews

Name of the Article VKSU 3rd Semester Exam Form 2025
University Name Veer Kunwar Singh University (VKSU), Ara
Examination Name UG 3rd Semester Examination
Courses BA/ B.Sc/ B.Com
Academic Session 2024-28
VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 Start Date 14th September 2025
Exam Form Fill Up Mode Online
Last Date 20th September 2025
Category Exam Form
Exam Form Fill Up Link Given Below
Official Website vksuexams.com

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी का UG सेमेस्टर 3 सत्र 2024-28 का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू, 20 सितंबर तक भर सकेंगे अपना परीक्षा फॉर्म – VKSU 3rd Semester Exam Form 2025

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) के सभी छात्र-छात्रा जो स्नातक (सत्र 2024-28) में पढ़ाई कर रहे हैं, और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे तो उन सभी के लिए बड़ी खबर है. विश्वविद्यालय द्वारा VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी vksuexams.com यानि यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर 14 सितंबर 2025 से 20 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से VKSU BA B.Sc B.Com Semester 3 Exam Form 2025 भर सकते हैं.

विश्वविद्यालय परीक्षा प्राधिकरण द्वारा VKSU UG SEM 3 Exam Form Session 2024-28 जमा लिए जाने के बाद जल्द हीं एडमिट कार्ड जारी करके परीक्षा का आयोजन करेगे. इसलिए जिन भी छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है, वह इस लेख की मदद से अपना परीक्षा फॉर्म VKSU Semester 3 Exam Form 2025 ऑनलाइन भर सकते हैं बिना किसी समस्या के.

VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 Important Dates

VKSU ने तीसरी सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित तिथियां निर्धारित की हैं. ध्यान दें कि ये तिथियां सत्र 2024-28 के स्नातक छात्रों के लिए हीं हैं.

Events Dates
VKSU UG Semester 3 Exam Form Fill Up Start Date 14.09.2025
VKSU UG Semester 3 Exam Form Fill Up Last Date 20.09.2025
VKSU UG Semester 3 Exam Date Update Soon
VKSU UG Semester 3 Exam Admit Card Date Update Soon

VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 Fees

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा VKSU UG 3rd Semester Exam Form 2024-28 Fees सभी श्रेणि के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म का शुल्क एक निर्धारित किया गया है.

Category Exam Form Fees
All Category Rs. 600/-

Required Document for VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28

ऑफिसियल वेबसाइट पर VKSU Graduation (UG) 3rd Semester Exam Form 2025 ऑनलाइन भरने के समय कुछ महत्वूपर्ण डॉक्यूमेंट अपने पास रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –

  • द्वितीय सेमेस्टर की मार्कशीट
  • द्वितीय सेमेस्टर का एडमिट कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • सक्रीय मोबाइल नंबर
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
  • और सिग्नेचर

How to Fill VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28?

यदि अपने अभी तक VKSU UG 3rd Semester Exam Form 2025 नहीं भरा है, तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परीक्षा फॉर्म अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं. –

  • VKSU 3rd Semester Exam Form Session 2024-28 भरने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा.

VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28

  • अब आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है और “परीक्षा फॉर्म भरने हेतु लॉगिन बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें” ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो इस टाइप का पेज खुल जायेगा. –

VKSU UG 3rd Semester Exam Form 2025

  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके Login Details क्रिएट कर लेना है.
  • इसके बाद यही लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आप अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
  • परीक्षा फॉर्म में पूछी गई सारी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • फॉर्म भरकर आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा, और परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • अंत में, फॉर्म को सबमिट कर देना है और एक प्रिंटआउट निकाल कर संबंधित कॉलेज में जाकर जमा कर देना है.

Important Links

Fill VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 Click Here
Applicant Login Click Here
VKSU Official Website Visit Now
Our Home Page Go

Conclusion

विश्वविद्यालय द्वारा VKSU Semester-III Exam Form 2025 (Session 2024-28) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर 3 में पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थी को अपना परीक्षा फॉर्म अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन भरना होगा. और परीक्षा फॉर्म भरते समय सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा, साथ हीं आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना और कॉलेज सत्यापन समय पर पूरा करना अनिवार्य है. VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 भरने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

FAQ’s VKSU 3rd Semester Exam Form Session 2024-28
Q. सत्र 2024-28 के लिए VKSU 3rd Semester Exam Form भरने की अंतिम तारीख क्या है?

उत्तर:- सभी विद्यार्थी 20 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से VKSU तीसरी सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

Q. VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 Fees क्या है?

उत्तर:- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा UG सेमेस्टर 3 परीक्षा फॉर्म शुल्क 600/- रु० है, सभी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए एक समान तय किया गया है.

Q. VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 कैसे भरें?

उत्तर:- आप विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट vksuexams.com पर अपना परीक्षा फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment