UPSC CDS 1 Online Form 2026 (Start): Apply Online for 451 Vacancies, CDS 1 2026 Notification, Check Eligibility & Application Last Date

UPSC CDS 1 Online Form 2026:- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Combined Defence Services (CDS) Examination 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है. यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. UPSC CDS 1 Online Form 2026 के माध्यम से इस वर्ष कुल 451 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी.

अगर आप UPSC CDS 1 2026 Notification जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके UPSC CDS 1 Application Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक सभी कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि के भीतर UPSC CDS 1 Online Form 2026 सबमिट करना होगा. UPSC CDS 1 2026 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि UPSC CDS 1 2026 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक UPSC CDS (I) 451 Vacancy Online Form 2026 सबमिट कर सकें….

UPSC CDS 1 Online Form 2026 – Overviews

Name of the ArticleUPSC CDS 1 Online Form 2026
AuthorityUnion Public Service Commission (UPSC)
Examination NameCombined Defence Services Examination (I), 2026
Total Vacancies451Post
Notice No.4/2026 CDS- I
Mode of ApplicationOnline
Online Apply Start Date10th December 2025
Last Date to Apply Online30th December 2025
UPSC CDS 1 Notification 2026Released Now
Required Educational QualificationGraduate
Age LimitCDS Age Limit (as on 01/01/2027)
CategoryLatest Jobs
Application LinkGiven Below
Official Websiteupsc.gov.in

UPSC CDS 1 Notification 2026: 451 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी जानकारी – UPSC CDS I Recruitment 2026

भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS) एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह परीक्षा भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और अधिकारियों प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में अधिकारी कैडेटों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. CDS Exam वर्ष में दो बार अप्रैल और सितंबर में आयोजित होती है. हाल हीं में, 10 दिसंबर 2025 को UPSC CDS 1 Notification 2026 जारी की गई है, जिसमें जनवरी 2027 से प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए 451 रिक्तियां घोषित की गई हैं.

यदि आप UPSC CDS 1 Online Form 2026 शुरू होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर 2025 तक UPSC CDS I Recruitment 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

UPSC CDS 1 Online Form 2026

जो भी कैंडिडेट्स UPSC CDS 1 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन सभी को आयोग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस लेख में सीधा लिंक निचे प्रदान कराया गया है, जहाँ से डायरेक्टली UPSC CDS 1 2026 Online Apply कर सकते हैं.

UPSC CDS 1 Online Form 2026 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date10th December 2025
Online Application Start Date10th December 2025
Last Date to Apply Online30th December 2025
Application Fee Submission Last Date30th December 2025
UPSC CDS 1 Exam Date12th April 2026
Admit Card Release DateNotify Soon

UPSC CDS I Vacancy 2026

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Combined Defence Services (CDS) Examination 2026 के लिए कुल 451 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

Name of the CourseApproximate No. of Vacancies (Refer Note –iii)
Indian Military Academy, Dehradun 160th (DE)100
Indian Naval Academy, Ezhimala Course26
Air Force Academy, Hyderabad Training Course32
Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) SSC Men 125th SSC (Men) (NT) (UPSC)275
Officers Training Academy, Chennai SSC Women 125th SSC Women (NT) (UPSC)18
Total451 Post

UPSC CDS I Recruitment 2026 Eligibility Criteria

यदि आप UPSC CDS 1 Online Form 2026 भरना चाहते हैं, तो आयोग द्वारा तय निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –

Required Educational Qualification for UPSC CDS 1 2026 – 

Course NameEducational Qualification
For IMA and Officers’ Training Academy, ChennaiDegree of a recognized University or equivalent.
For Indian Naval AcademyDegree in Engineering from a recognized University/Institution.
For Air Force AcademyDegree of a recognized University (with Physics and Mathematics at 10+2 level) or Bachelor of Engineering.

Note:-  जिन ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों की पहली पसंद Army/ Navy/ Air Force है, उन्हें SSB इंटरव्यू शुरू होने की तारीख पर SSB में ग्रेजुएशन का सबूत/प्रोविज़नल सर्टिफ़िकेट जमा करना होगा.

Required Age Limit for UPSC CDS 1 2026 – 

Course NameRequired Age Limit
For IMAसिर्फ़ वही अविवाहित पुरुष कैंडिडेट एलिजिबल हैं जिनका जन्म 02 जनवरी, 2003 से पहले और 01 जनवरी, 2008 के बाद न हुआ हो.
For Indian Naval Academy (INA)सिर्फ़ वही अविवाहित पुरुष कैंडिडेट एलिजिबल हैं जिनका जन्म 02 जनवरी, 2003 से पहले और 01 जनवरी, 2008 के बाद न हुआ हो.
For Air Force Academy (IFA)01 जनवरी, 2027 को 20 से 24 साल यानी 02 जनवरी 2003 से पहले और 01 जनवरी 2007 के बाद न हुआ हो.

DGCA (India) द्वारा जारी वैलिड और करंट कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले कैंडिडेट के लिए ऊपरी उम्र सीमा में 26 साल तक की छूट है. यानी जिनका जन्म 02 जनवरी 2001 से पहले और 01 जनवरी 2007 के बाद न हुआ हो, वही एलिजिबल हैं.

Note:- 5 साल से कम उम्र का कैंडिडेट Unmarried होना चाहिए, ट्रेनिंग के दौरान शादी की इजाज़त नहीं है. 25 साल या उससे ज़्यादा उम्र के शादीशुदा कैंडिडेट अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उन्हें न तो मैरिड अकोमोडेशन दिया जाएगा और न ही वे परिवार के साथ कैंपस से बाहर रह सकते हैं.

UPSC CDS I Online Form 2026 Application Fee

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 200/-
SC/ STRs. 00/-
Mode of PaymentCredit Card, Debit Card, Net Banking/ Pay Offline Through E-Challan.

UPSC CDS I Recruitment 2026 Selection Process

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित Combined Defence Services Examination (I), 2026 में सम्मलित होने बाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. हालाँकि, अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर चेक करें. –

  • Written Exam
  • SSB Interview/Personality Test
  • Medical Test
  • Merit List

UPSC CDS 1 2026 Exam Pattern

सीडीएस की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होती है. सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित के पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होते हैं. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती होती है, प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे है. –

For Admission to Indian Military Academy, Indian Naval Academy and Air Force Academy – 

Subject’s NameCodeTime DurationMaximum Marks
English112 Hours100 Marks
General Knowledge122 Hours100 Marks
Elementary Mathematics132 Hours100 Marks

For Admission to Officers’ Training Academy – 

Subject’s NameCodeTime DurationMaximum Marks
English112 Hours100 Marks
General Knowledge122 Hours100 Marks

लिखे हुए एग्ज़ाम और इंटरव्यू के लिए दिए जाने वाले ज़्यादा से ज़्यादा मार्क्स हर कोर्स के लिए बराबर होंगे, यानी Indian Military Academy, Indian Naval Academy, Air Force Academy and Officers’ Training Academy में एडमिशन के लिए लिखे हुए एग्ज़ाम और इंटरव्यू के लिए दिए जाने वाले ज़्यादा से ज़्यादा मार्क्स क्रम से 300, 300, 300 और 200 होंगे.

How to Apply Online for UPSC CDS 1 2026?

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में किया जाना है. यदि आप UPSC CDS 1 Online Form 2026 भरना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

UPSC CDS 1 Online Form 2026

  • होम पेज के What’s New सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ से “Exam Notification: Combined Defence Services Examination (I), 2026” लिंक पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

UPSC CDS 1 Online Form 2026

  • अब आपको National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2026 के सामने Click Here लिंक पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज से Login ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, जहा पर आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • यदि आपके पास पहले से लॉगिन आईडी & पासवर्ड नहीं है, तो Don’t have an account? Click here to create your account पर क्लिक करके पोर्टल में OTR रजिस्टर करना है, और अपना ID & Password क्रिएट करना होगा.
  • इसके बाद लॉगिन पेज पर आना है, और लॉगिन आईडी & पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • अब आपको अपना Online Application Form भरना है, और मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • लास्ट में फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online UPSC CDS 1 2026Apply Now

Apply Link-II

Download UPSC CDS 1 Notification 2026Download PDF
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

UPSC CDS 1 Exam Centre 2026

आप सभी UPSC CDS 1 Online Application Form 2026 भरते समय CDS 1 एग्जाम सेंटर के लिए अपनी पसंद के अनुसार भर सकते हैं. CDS 1 Exam Centre देश के अलग-अलग हिस्सों में दिए गए हैं. UPSC CDS 2026 Exam Centre List नीचे दी गई है. –

AGARTALAJAIPUR
AGRAJAMMU
AHMEDABADJODHPUR
AIZAWLJORHAT
ALIGARHKARGIL
ALMORA (UTTARAKHAND)KOCHI
ANANTPUR (ANDHRA PRADESH)KOHIMA
AURANGABADH (MAHARASHTRA)KOLKATA
BAREILLYKOZHIKODE (CALICUT)
BENGALURULEH
BHOPALLUCKNOW
BHUBANESWARLUDHIANA
BILASPUR (CHHATISGARH)MADURAI
CHANDIGARHMANDI
CHENNAIMUMBAI
COIMBATOREMYSORE
CUTTACKNAGPUR
DEHRADUNNASHIK
DELHINAVI MUMBAI
DHARAMSHALAPANAJI (GOA)
DHARWADPATNA
DISPURSRI VIJAYA PURAM (PORT BLAIR)
FARIDABADPRAYAGRAJ (ALLAHABAD)
GANGTOKPUDUCHERRY
GAYAPUNE
GAUTAM BUDDH NAGARRAIPUR
GHAZIABADRAJKOT
GORAKHPURRANCHI
GURUGRAMSAMBALPUR
GWALIORSHILLONG
HYDERABADSHIMLA
IMPHALSILIGUDI
INDORESRINAGAR
ITANAGARSRINAGAR (UTTARAKHAND)
JABALPURSURAT
THIRUVANANTHAPURAMTHANE
TIRUCHIRAPALLIUDAIPUR
TIRUPATIVARANASI
VELLOREVIJAYAVADA
HANUMAKONDA (WARANGAL URBAN)VISHAKHAPATNAM

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में UPSC CDS 1 Online Form 2026 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है. अगर आप इस Combined Defence Services Examination (I), 2026 में शामिल होना चाहते हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर UPSC CDS 1 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर उपलब्ध है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इसमें सभी महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं. समय पर आवेदन करें और तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.

FAQ’s – UPSC CDS 1 Notification 2026

UPSC CDS 1 2026 Notification कब जारी की गई है?

यूपीएससी सीडीएस 1 2026 की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर 10 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है.

CDS 1 2026 में कुल कितनी रिक्तियाँ हैं?

कुल 451 पदों की रिक्तियाँ हैं, जिसमें IMA: 100, INA: 26, AFA: 32, OTA (पुरुष): 275, और OTA (महिला): 18 पद शामिल हैं.

UPSC CDS 1 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रहा है?

ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है.

UPSC CDS 1 Online Form 2026 Last Date कब है?

योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक UPSC के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPSC CDS 1 2026 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या आवश्यक है?

IMA/OTA: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री. INA: इंजीनियरिंग में स्नातक. AFA: स्नातक डिग्री (10+2 में भौतिकी और गणित के साथ) या इंजीनियरिंग डिग्री. अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन निर्दिष्ट तिथि तक प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

UPSC CDS 1 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर Combined Defence Services Examination (I), 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Nationality की आवश्यकता क्या है?

भारतीय नागरिक, या नेपाल का विषय, या पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों या वियतनाम से भारतीय मूल के प्रवासी, जो भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा रखते हों.

vikash

Leave a Comment