UP Police recruitment 2025-26: Apply Online for SI (Confidential) & ASI (Clerk, Accounts) 537 Posts, Vacancy Notification, Eligibility, Fee, Salary & Last Date

UP Police recruitment 2025-26:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 20 दिसंबर को UP Police Sub-Inspector (Confidential) & Assistant Sub-Inspector (Clerk & Accounts) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है, और रजिस्ट्रेशन/अ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है. यह भर्ती स्नातक स्तर के उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है, जो पुलिस बल में प्रशासनिक और गोपनीय भूमिकाओं में शामिल होना चाहते हैं. कुल 537 रिक्तियां घोषित की गई हैं, और UP Police recruitment 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 निर्धारित है.

अगर आप UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26 के लिए इंटरेस्टेड हैं, और अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरणों पर चर्चा करेंगे, जैसे अधिसूचना, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा करने बाले हैं.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जहाँ से आप सभी UP Police 537 SI, ASI Vacancy Online Form 2025 सबमिट कर सकते हैं….

UP Police recruitment 2025-26 – Highlights

Name of the ArticleUP Police recruitment 2025-26
Recruitment BoardUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB)
Post NamePolice Sub-Inspector (Confidential), Police Assistant Sub-Inspector (Ministerial), and Police Assistant Sub-Inspector (Accounts)
No. of Vacancies537
Advertisement No.पीआरपीबी-बी 13/2025 / PRPB-B 13/2025
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date20th December 2025
Last Date to Apply Online19th January 2026
Vacancy NotificationReleased
Educational QualificationGraduation
Age Limit21 to 28 Years
Application LinkGiven Below
Selection Process
  • Written Exam
  • Physical Standards Test (PST)
  • Typing Test/ Steno Test/ Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
CategoryLatest Jobs
Job LocationUttar Pradesh
Official Websiteuppbpb.gov.in

UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब-इंस्पेक्टर (लिपिक) और सहायक सब-इंस्पेक्टर (लेखा) के कुल 537 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती युवाओं के लिए पुलिस विभाग में करियर बनाने का एक शानदार अवसर है. UP Police recruitment 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, और लास्ट डेट 19 जनवरी 2026 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आप सभी स्नातक स्तर के इच्छुक कैंडिडेट्स UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं डायरेक्ट लिंक इस लेख में निचे उपलब्ध कराया गया है.

UP Police recruitment 2025-26

जो भी कैंडिडेट्स UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 के लिए इंटरेस्टेड हैं, उन सभी को निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

यहाँ भी पढ़ें:- 

UP Police SI and ASI Recruitment 2025-26 Important Dates

EventsDates
Official notification release date20th December 2025
Online application starting date20th December 2025
Online application last date19th January 2026
Application fee submission last date19th January 2026
Correction dateAs Per Schedule
Examination dateNotify Soon

UPPRPB SI (Confidential), ASI (Clerk, Accounts) Vacancy 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा Police Sub-Inspector Confidential and ASI Clerk Accounts के टोटल 537 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

Post NameNo. of Vacancies
Police Sub-Inspector (Confidential) Group-C112
Assistant Police Sub Inspector (Clerk) Group-C311
Assistant Police Sub Inspector (Accounts) Group-C114
Total537 Post

इन पदों के लिए श्रेणीवार रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

UP Police SI (Confidential) Vacancy 2025

CategoryVacancies
UR49
EWS10
EBC29
SC23
ST01
Total112 Post

UP Police SI Assistant Sub-Inspector (Clerk) Vacancy 2025

CategoryVacancies
UR128
EWS30
EBC83
SC64
ST06
Total311 Post

UP Police SI Assistant ASI (Accounts) Vacancy 2025

CategoryVacancies
UR50
EWS10
EBC30
SC23
ST01
Total114 Post

UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment 2026 Eligibility Criteria

यदि आप UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –

Required Educational Qualification for UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment – 

Post NameEducational Qualification
Police Sub-Inspector (Confidential)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता होना चाहिए.
  • कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्किप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में) तथा कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टंकण अनिवार्य है.
  • न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी आशुलिपि श्रुतिलेख. (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अवधारित शुद्धता के आधार पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जायेगा।)
  • भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट सोसाइटी) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में “ओ” लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है.
Assistant Police Sub Inspector (Clerk)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता होना चाहिए.
  • कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्किप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में) तथा कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टंकण अनिवार्य है.
  • भारत सरकार के राश्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट सोसाइटी) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में “O” लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है.
Assistant Police Sub Inspector (Accounts)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक उपाधि या लेखा शास्त्र में परास्नातक डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता होना चाहिए.
  • कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्किप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में)
  • भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट सोसाइटी) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में “ओ” लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है.

Required Age Limit for UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment – 

  • Age Limit (01/07/2025)
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 28 Year

अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2025 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण न की हो. अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01 जुलाई 1997 से पूर्व तथा 01 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो.

UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment Preferential Qualifications – 

अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान (Preference) दिया जायेगा. –

  1. DOEACC/NIELIT सोसायटी से उच्च प्रमाणीकरण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर अप्लीकेशन / प्रौद्योगिकी में स्नातक उपाधि या उससे उच्च अर्हता प्राप्त किया हो.
  2. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक किया हो.
  3. प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो.
  4. राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो.

Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 500/-
SC/ STRs. 400/-
Mode of PaymentCredit Card/ Debit Card/ Net Banking/ Pay Offline Through E-Challan.

UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Selection Process 2026

UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment 2026 के चयन प्रक्रिया में पांच स्टेज शामिल हैं. कैंडिडेट्स को अगले स्टेज में जाने और सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क और अकाउंट्स) की पोस्ट पाने के लिए हर स्टेज पास करना होगा. चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है. –

  • Written Exam
  • Physical Standards Test (PST)
  • Typing Test/ Steno Test/ Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Exam Pattern 2025-26

UP पुलिस SI कॉन्फिडेंशियल और ASI क्लर्क और अकाउंट्स एग्जाम पैटर्न 2025-26 में 400 मार्क्स के लिए 200 सवालों वाली एक ऑब्जेक्टिव-टाइप लिखित परीक्षा होगी. पेपर में जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी, और रीजनिंग शामिल हैं, और यह ऑफलाइन (OMR-बेस्ड) मोड में होता है.

TopicTotal QuestionsTotal Marks
General Hindi / Computer Knowledge50100
General Information / Current Affairs50100
Numerical and Mental Ability Test Mental Aptitude Test50100
Intelligence Test / Logical Test50100
Total200400
  • Total Questions : 200 Questions
  • Total Marks : 400 Marks
  • Mode of Exam : Offline OMR-based mode
  • Time Duration : 150 Minutes

UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment Physical Standard

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निम्नवत हैः-

Height (ऊँचाई) – 

  • सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों (General/ OBC & SC) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 163 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 156 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.

Chest (सीना) – 

  • सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 82 सेंटीमीटर फुलाने पर.
  • अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिये 75 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 80 सेंटीमीटर फुलाने पर होना चाहिए.

Note:- न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है.

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निम्नवत है:-

Height (ऊँचाई) – 

  • सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गो तथा अनुसूचित जातियों (General/ OBC & SC) की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 150 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जनजातियों (ST) की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 145 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.

Weight (वजन) – 

  • महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए.
  • और अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.

UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Salary 2025

Post NameGroupPay Band & Grade PayPay Level Pay Scale
Police Sub-Inspector (Confidential)Group-CPay Band 9,300-34,800 + Grade Pay 4,200/-Level-6Rs. 35,400/- to Rs. 11,240/-
Assistant Police Sub Inspector (Clerk)Group-CPay Band 5,200-20,200 + Grade Pay 2,800/-Level-5Rs. 29,200/- to Rs. 92,300/-
Assistant Police Sub Inspector (Accounts)Group-CPay Band 5,200-20,200 + Grade Pay 2,800/-Level-5Rs. 29,200/- to Rs. 92,300/-

How to Apply Online for UP Police recruitment 2025-26?

अगर आप योग्य हैं और UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

Step 1. Complete OTR Registration.

  • UPPRPB SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम आपको UPPRPB के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना “One Time Registration (OTR)” कम्पलीट करना होगा.
  • आप “One Time Registration (OTR)” को पूरा करके UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment [Advt No – पीआरपीबी-बी 13/2025 / PRPB-B 13/2025] के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • आधिकारिक पोर्टल पर One Time Registration (OTR) पूरा करने के बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके Online Application Form भर सकते हैं. –

Step 2. Login & Fill Application Form. 

UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26

  • होम पेज के Latest Notification सेक्शन में आपको “पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती – 2025 / Direct Recruitment – 2025 for the posts of Police Sub-Inspector (Confidential), Police Assistant Sub-Inspector (Ministerial), and Police Assistant Sub-Inspector (Accounts) [Advt No – पीआरपीबी-बी 13/2025 / PRPB-B 13/2025]” लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, और उसे पढ़ सकते हैं.
  • आपको For already registered users सेक्शन में जाना है और Login With Account ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

UPPRPB Recruitment 2026

  • अब अपना User ID & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से Apply Now लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Direct Link to Apply Online UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment 2025-26Apply Now
Download UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment 2025-26 Official NotificationDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

यह भर्ती उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. महत्वपूर्ण लिंक जैसे UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Vacancy Notification 2025 पीडीएफ और ऑनलाइन फॉर्म 2025-26 लिंक इस पेज पर उपलब्ध हैं. यदि आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो जल्द से जल्द UP Police recruitment 2025-26 के लिए आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू करें. सफलता के लिए शुभकामनाएं!

FAQ’s – UPPRPB SI (Confidential), ASI (Clerk & Accounts) Vacancy 2025

यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती 2026 की कुल रिक्तियां कितनी हैं?

कुल 537 रिक्तियां हैं, जिसमें SI (कॉन्फिडेंशियल) के लिए 112, ASI (क्लर्क) के लिए 311 और ASI (अकाउंट्स) के लिए 114 पद शामिल हैं.

इस भर्ती की अधिसूचना कब जारी हुई थी?

अधिसूचना 20 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा जारी की गई थी.

UP Police recruitment 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 है.

UP Police SI (Confidential) and ASI (Clerk & Accounts) Recruitment 2025-26 में आवेदन शुल्क कितना है?

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य/EWS/OBC के लिए 500 रुपये और SC/ST के लिए 400 रुपये है.

UP Police SI Confidential and ASI Clerk Accounts Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार UPPRPB के आधिकारिक वेबसाइट https://www.upprpb.in/ पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करके आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं.

इस भर्ती के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष (कट-ऑफ तिथि 01 जुलाई 2025)। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है.

यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती 2026 के लिए चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण शामिल हैं?

लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), टाइपिंग/स्टेनो/स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा.

vikash

Leave a Comment