UP Police Home Guard OTR Registration 2025 (Start): Apply Online, यूपी होम गार्ड के 45000 पदों के लिए OTR रेजिस्ट्रेशन शुरू, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया और Last Date

UP Police Home Guard OTR Registration 2025:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए One-Time Registration (OTR) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह एक महत्वपूर्ण अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो उत्तर प्रदेश पुलिस में होम गार्ड के पद पर भर्ती होना चाहते हैं. बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है, जिसमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) को अनिवार्य कर दिया गया है. UP Police Home Guard OTR Registration 2025 करने के बाद उम्मीदवार भविष्य की सभी पुलिस भर्तियों के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे.

आपको बता दें की UPPRPB द्वारा UP Home Guard Recruitment 2025 के तहत होम गार्ड के 45,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है. यह भर्ती राज्य के विभिन्न जिलों में होम गार्ड के रूप में सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. यदि आप 10वीं पास हैं और शारीरिक रूप से फिट हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आइए, इस लेख में हम विस्तार से जानते हैं कि यह UP Police Home Guard OTR Registration 2025 प्रक्रिया क्या है और आवेदन कैसे करें.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक्स भी हमने प्रदान कराया है, ताकि इच्छुक अभ्यर्थी UP Police Home Guard OTR Registration 2025 Apply Online आसानी से कम्पलीट कर सकें….

UP Police Home Guard OTR Registration 2025 – Overviews

Name of the ArticleUP Police Home Guard OTR Registration 2025
Recruitment BoardUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Post NameHome Guard
Total Vacancies45,000
Home Guard Bharti Application Date18.11.2025
UP Police Home Guard OTR Registration DateStarted
UP Police Home Guard OTR Registration ModeOnline
Who Cand Apply?Only Eligible Applicants Can Apply.

निवास: UP का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) अनिवार्य।

UP Police Home Guard OTR Registration LinkGiven Below
CategoryLatest Jobs
Official Websiteuppbpb.gov.in

UP Home Guard Bharti 2025: यूपी होमगार्ड के 45,000 पदों पर भर्ती के लिए OTR शुरू, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया – UP Police Home Guard OTR Registration 2025

यूपी पुलिस होम गार्ड भर्ती 2025 उत्तर प्रदेश होम गार्ड विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है. यह भर्ती 45,000 पदों को भरने के लिए है, जो राज्य भर में विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए होगी. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, और UP Police Home Guard OTR Registration 2025 OTR रजिस्ट्रेशन पहला चरण है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 07 नवंबर, 2025 को जारी किया गया है, लेकिन भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथियां जल्द हीं घोषित की जाएंगी.

UP Home Guard Bharti 2025 One Time Registration (OTR) ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है. यह पोर्टल उम्मीदवारों को एक बार रजिस्टर करने की सुविधा देता है, जिसके बाद वे लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके विभिन्न पुलिस भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आसानी से UP Police Home Guard OTR Registration 2025 प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

UP Police Home Guard OTR Registration 2025

जो भी कैंडिडेट्स UP Home Guard Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए सोच रहे हैं, उन सभी को UP Police Home Guard OTR Registration 2025 प्रक्रिया को सबसे पहले पूरा करना होगा. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) लिंक एक्टिव कर दिया है. आप इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके UP Home Guard OTR Registration 2025 कर सकते हैं.

UP Police Home Guard OTR Registration 2025 Date

EventsDates
UP Police Home Guard OTR Registration Notification Date7th November 2025
UP Police Home Guard OTR Registration Start Date7th November 2025
UP Police Home Guard OTR Registration Last DateUpdate Soon

UP Home Guard Bharti 2025 Important Date

EventsDates
Short notification release date04.11.2025
Publication of official vacancy notification18.11.2025
Online application starting date18.11.2025
Last date to apply online17.12.2025

UP Home Guard Vacancy 2025

इस भर्ती के माध्यम से नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 45,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. ये वैकेंसी जिला-वार घोषित की जाएंगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग कोटा होगा.

Post NameTotal Vacancy
UP Home Guard45,000

UP Home Guard Recruitment Qualification

Post NameEducational Qualification
UP Home Guardन्यूनतम 10वीं कक्षा (Matriculation) या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ हीं आवेदन के समय 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र तैयार रखना होगा.

UP Home Guard Bharti Age Limit

Post NameAge Limit
UP Home Guardन्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है. (आरक्षण के अनुसार छूट लागू हो सकती है, लेकिन विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरुँर देखें).

UP Police Home Guard OTR Registration 2025 Application Fees

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा UP Police Home Guard OTR Registration 2025 के लिए जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन शुल्क शून्य (₹0/-) है, यानी सभी श्रेणियों के लिए मुफ्त है. आपकी सुविधा के लिए UP Home Guard OTR Registration 2025 Link निचे उपलब्ध है.

  • For All Category Application Fees : Rs. 0/-
  • No Application Fees for Current Recruitment One Time Registration OTR Form 2025.

How to UP Police Home Guard OTR Registration 2025?

यूपी पुलिस होम गार्ड OTR रजिस्ट्रेशन 2025 पूरी तरह से ऑनलाइन है. यदि आप UP Police Home Guard OTR Registration 2025 करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • UP Police Home Guard OTR Registration 2025 करने के लिए सबसे पहले बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

UP Police Home Guard OTR Registration

  • होम पेज से For new users सेक्शन में जाकर “Create your “One Time Registration (OTR)” account के निचे Register Here ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं इस तरह से न्यू OTR Registration पेज खुल जायेगा.

UP Home Guard OTR Registration 2025

  • अब आपको सबसे पहले Account Create करना होगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी बिवरण को दर्ज करके Verify & Process ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको सत्यापन/ Verification करना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद व्यक्तिगत जानकारी/ Personal Information दर्ज करके आगे बढ़ना होगा.
  • व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद अपना पासवर्ड बनाए/ Create Your Password सेक्शन में जाकर अपना पासवर्ड क्रिएट करना है.
  • इसके बाद अपना OTR Registration Number & Password कहीं नोट कर लें, और इसे सुरक्षित रखें.
  • आप इस आईडी, पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं, और UP Home Bharti Online Form सबमिट कर सकते हैं.

Important Links

UP Police Home Guard OTR Registration 2025 LinkRegister Now
UP Police Home Guard OTR Registration NoticeDownload Pdf
UP Police Home Guard Recruitment 2025 Apply OnlineApply Now
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. सबसे पहले OTR पंजीकरण अनिवार्य है, जो भविष्य की सभी भर्तियों के लिए एक बार ही करना होगा. यदि आपने अभी तक UP Police Home Guard OTR Registration 2025 कम्पलीट नहीं किया है, तो इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरकर ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

FAQ’s – UP Police Home Guard OTR Registration 2025
Q. OTR रजिस्ट्रेशन क्या है?

उत्तर:- OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन, जो एक बार किया जाता है और सभी सरकारी भर्तियों के लिए उपयोगी होता है.

Q. OTR रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा?

उत्तर:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के ऑफिसियल वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Q. यूपी पुलिस होम गार्ड भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर:- कुल 45,000 पद होम गार्ड के लिए हैं.

Q. क्या OTR अनिवार्य है?

उत्तर:- हाँ, बिना OTR के यूपी पुलिस होम भर्ती में आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Q. UP Police Home Guard OTR Registration के लिए शुल्क कितना है.

उत्तर:- UP Police Home Guard OTR Registration के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, यह बिलकुल मुफ्त है. अधिक जानकारी आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

Q. UP Police Home Guard OTR Registration 2025 Last Date क्या है?

उत्तर:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने UP Police Home Guard OTR Registration Online शुरू कर दिया है, लेकिन अभी इसका लास्ट डेट घोषित नहीं किया है.

vikash

Leave a Comment