UP Police Constable Syllabus 2026 (Out): Download UPPRPB Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2026 PDF Topic Wise

UP Police Constable Syllabus 2026:- क्या आपने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा निकाली गई उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए अप्लाई किया है, और परीक्षा की तैयारी के लिए इसका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल सही जगह पर हैं. बोर्ड ने कांस्टेबल रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही UP Police Constable Syllabus 2026 और परीक्षा पैटर्न की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है, जिसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में प्रदान करने बाले हैं.

जो भी उम्मीदवार इस साल की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2026 में बैठने बाले हैं, उन सभी को लिखित परीक्षा में सफलता की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेटेड पाठ्यक्रम, विषयवार टॉपिक, परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से जरूर समझना चाहिए. इस लेख में हम UP Police Constable Syllabus 2026 की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें विषयवार टॉपिक्स, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और पीडीएफ डाउनलोड की जानकारी शामिल है.

आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से UP Police Constable Syllabus 2026 & Exam Pattern Pdf डाउनलोड कर सकते हैं…

UP Police Constable Syllabus 2026 – Overviews

Name of the ArticleUP Police Constable Syllabus 2026
OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Post NameConstable Civil Police, Constable PAC, Constable Special Security Force, Constable PAC (Female), Constable PAC Armed Police, Jail Warder & Mounted Police
Total Vacancies32,679
Exam NameDirect Recruitment for Constable Civil Police and Equivalent Posts in Uttar Pradesh Police – 2025
Exam LevelState Government
UP Police Constable Syllabus 2026Released
Number of Questions150 Questions
Mode of ExaminationOMR Based
Duration120 Minutes (2 Hours)
Marking Scheme2 Marks for Each Question
Total Marks300 Marks
Negative MarkingN/A
Language of ExamHindi & English
UP Police Constable Syllabus Download LinkGiven Below
CategorySyllabus
Official Websiteuppbpb.gov.in

UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2026

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आयोजित यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है, जिसमें कुल 32,679 रिक्तियां उपलब्ध हैं. 31 दिसंबर 2025 को लेटेस्ट UP Police Constable Syllabus 2026 और परीक्षा पैटर्न जारी किया गया है. उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले हर विषय का पूरा सिलेबस और टॉपिक बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए. इससे उन्हें एक व्यापक स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलेगी जो परीक्षा से संबंधित सभी टॉपिक को कवर करेगा.

आप सभी अभ्यर्थियों को UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2026 को अच्छी तरह से समझना प्रभावी एग्जाम तैयारी की दिशा में पहला कदम है. यह आपको अपने स्टडी शेड्यूल की योजना बनाने, महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने और अनावश्यक विषयों से बचने में मदद करता है. आप लिखित परीक्षा का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न इस यहाँ इस लेख से देख सकते हैं, साथ हीं पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

UP Police Constable Selection Process 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन करने बाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. –

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test

UP Police Constable Exam Pattern 2026

अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए अप्लाई करने बाले हैं, तो UP Police Constable Written Exam Pattern 2026 कुछ इस प्रकार है. –

  • Mode of Examination – Offline (OMR Based)
  • Type of Questions – Objective Type Multiple Choice Questions
  • Total Number of Questions – 150 Questions
  • Total Marks – 300 Marks
  • Marking Scheme – 2 Marks for Each Correct Answer
  • Duration of Exam – 120 Minutes (2 Hours)
  • Negative Marking – N/A
  • Language of Exam – English & Hindi
SubjectsNo. of QuestionsMarks
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)3838
General Hindi (सामान्य हिन्दी)3737
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3838
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
(मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)
3737
Total150300

UP Police Constable Syllabus 2026 in Hindi

ज्यादातर उम्मीदवार हिंदी बैकग्राउंड से हैं, इसलिए हमने इस आर्टिकल में यूपी पुलिस कांस्टेबल का पूरा सिलेबस हिंदी में शेयर किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2026 के लिए सिलेबस कुछ इस प्रकार है. –

Subjects NameTopic
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • भारत/विश्व  का भूगोल
  • प्राकृतिक संसाधन
  • Uttar Pradesh की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
  • Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय
  • (संगठन): राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय
  • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  • साइबर काइम
  • GST: वस्तु एवं सेवाकर
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश / राजधानी / मुद्रायें
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • अनुसंधान एवं खोज
  • पुस्तक और उनके लेखक
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
General Hindi (सामान्य हिन्दी)
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव
  • तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • किया काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • विराम – चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस
  • छन्द
  • अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • विविध
Numerical Ability
  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • भागीदारी
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग,
  • मेन्सुरेशन
  • अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • विविध
Mental Ability
  • तार्किक आरेख
  • संकेत सम्बन्ध
  • विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test
  • सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण
  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • समय क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट
  • सदृश परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना
Reasoning
  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण निर्णय
  • निर्णायक क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन क्षमता
  • पर्यवेक्षण
  • सम्बन्ध
  • अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय
  • संख्या श्रृंखला
  • अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता

UP Police Constable Syllabus 2026 in English

Subjects NameTopic
General Knowledge
  • General Science
  • History of India
  • Indian Constitution
  • Indian Economy and Culture
  • Indian Agriculture
  • Commerce and Trade
  • Population
  • Environment and Urbanization
  • Geography of India/World
  • Natural Resources
  • Specific information regarding the education, culture, and social practices of Uttar Pradesh
  • Revenue, police, and general administrative systems in Uttar Pradesh
  • Human rights
  • Internal security and terrorism
  • Relations between India and its neighboring countries
  • Issues of national and international importance
  • (Organizations): National and International
  • Demonetization and its impact
  • Cybercrime
  • GST: Goods and Services Tax
  • Awards and Honors
  • Countries/Capitals/Currencies
  • Important Days
  • Research and Discovery
  • Books and their Authors
  • Social Media Communication
General Hindi
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव
  • तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • किया काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • विराम – चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस
  • छन्द
  • अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • विविध
Numerical Ability
  • Number System
  • Simplification
  • Decimals and Fractions
  • Highest Common Factor and Least Common Multiple
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Simple Interest
  • Compound Interest
  • Partnership
  • Average
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Use of Tables and Graphs
  • Mensuration
  • Arithmetic Computations and Other Analytical
  • Functions
  • Miscellaneous
Mental Ability
  • Logical Diagrams
  • Symbolic Relationships
  • Analysis
  • Perception Comprehension
  • Word Formation Test
  • Letter and Number Series
  • Partial Similarities in Words and Alphabets
  • Practical Awareness Test
  • Direction Sense Test
  • Logical Analysis of Data
  • Inductive Reasoning
  • Deciphering Implicit Expressions
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test
  • Relationship and Partial Similarities Test
  • Identifying the Unlike
  • Series Completion Test
  • Understanding Symbols and Code
  • Direction Sense Test
  • Blood Relations
  • Alphabet-Based Questions
  • Time Sequence Test
  • Venn Diagrams and Charts
  • Similarity Test
  • Mathematical Aptitude Test Ordering
Reasoning
  • symmetry
  • Equality
  • Variation
  • Fill in the Banks
  • Problem Solving
  • Analysis Decision
  • Decisive Ability
  • Visual Memory
  • Resolving Power
  • Observation
  • Relationship
  • Concept
  • Arithmetic Logic
  • Word and Figure Classification
  • Arithmetic
  • Number Series
  • Ability to reconcile abstract ideas and symbols and their relationships

UP Police Constable Physical Test 2026

UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2026 में Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET) कुछ इस प्रकार है. –

UP Police Constable Physical Standard

For Male Candidates – 

CategoryHeightChest
UR/ OBC/ SC168 CM79-84 CM
ST160 CM77-82 CM

For Female Candidates – 

CategoryHeightWeight (Minimum KG)
UR/ OBC/ SC152 CM40 KG
ST147 CM40 KG

UP Police Constable Physical Efficiency Test 

UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में Physical Efficiency Test (PET) कुछ इस प्रकार है. –

CategoryRace DistanceTime Duration
For Male4.8 KM25 Minutes
For Female2.4 KM14 Minutes

How to Download UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2026?

अगर आप ऑनलाइन UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहाँ पर बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जारी ऑफिसियल सिलेबस & परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले निचे ‘महत्वपूर्ण लिंक्स’ सेक्शन में उपलब्ध सीधे UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2026 Pdf लिंक पर क्लिक करेंगे.
  • क्लिक करते हीं सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ में ओपन हो जायेगा.
  • अब आप ऑफिसियल सिलेबस को चेक कर सकते हैं, सिलेबस के अनुसार लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. –

Important Links

Download UP Police Constable Syllabus 2026 PdfDownload Now
Download UP Police Constable Exam Pattern 2026 PdfDownload Now
UP Police Constable 2026 Apply OnlineApply Now (Last Date 30th January 2026 (23:59 PM)
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह समझना आवश्यक है. अपडेटेड टॉपिक्स पर फोकस करके और नियमित अभ्यास से उम्मीदवार उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस आर्टिकल में लेटेस्ट UP Police Constable Syllabus 2026 और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है. साथ हीं आप उपलब्ध लिंक से ऑफिशियली सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

FAQ’s – UP Police Constable Syllabus 2026

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2026 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है, कुल 300 अंक है.

परीक्षा की अवधि कितनी होती है?

परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होती है.

क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, 2026 भर्ती में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

परीक्षा में कुल कितने सेक्शन/विषय होते हैं?

कुल 4 सेक्शन हैं: General Knowledge, General Hindi, Quantitative Aptitude and Mental Ability, and Mental Aptitude/Intelligence/Reasoning.

सबसे अच्छी तैयारी के लिए क्या करना चाहिए?

सिलेबस के अनुसार पिछले वर्षों के पेपर हल करें, नियमित मॉक टेस्ट दें, सामान्य ज्ञान के लिए दैनिक करंट अफेयर्स पढ़ें और हिंदी व्याकरण पर मजबूत पकड़ बनाएं.

क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में कोई आयु छूट दी गई है?

हाँ, कुछ श्रेणियों में आयु सीमा में छूट है (विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें).

vikash

Leave a Comment