UP Police Constable Recruitment 2026: Apply Online for 32,679 Posts, Check UP Police Constable Vacancy Notification, Qualification, Age & Last Date

UP Police Constable Recruitment 2026:- नए साल की शुरुआत युवाओं के लिए बेहद खुशखबरी लेकर आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 31 दिसंबर 2025 को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 (UP Police Constable Recruitment 2026) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 32,679 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है. जो पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UP Police की यह भर्ती 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पुलिस सेवा में शामिल होना चाहते हैं.

अगर आप UP Police Constable Vacancy का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और उम्मीदवारों को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सिस्टम के माध्यम से आवेदन करना होगा. अधिसूचना के तहत Constable Civil Police, Constable PAC, Special Security Force, Constable PAC (Female), Constable PAC Armed Police, Jail Warder (Male & Female) & Mounted Police जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी

इस आर्टिकल में UP Police Constable Vacancy 2026 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वैकेंसी डिटेल्स, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिवरण शेयर किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से डायरेक्टली आधिकारिक पोर्टल पर जाकर UP Police 32679 Constable Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं….

UP Police Constable Recruitment 2026 – Overviews

Name of the ArticleUP Police Constable Recruitment 2026
OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Post NameConstable Civil Police, Constable PAC, Constable Special Security Force, Constable PAC (Female), Constable PAC Armed Police, Jail Warder & Mounted Police
Total Vacancies32,679
Exam NameDirect Recruitment for Constable Civil Police and Equivalent Posts in Uttar Pradesh Police – 2025
Advertisement No.पीआरपीबी-बी (आरक्षी पीएसी एवं अन्य संवर्ग)–07/2025
Mode of ApplicationOnline
Online Application Start Date31st December 2025
Last Date to Apply Online30th January 2026 (23:59 PM)
UP Police Constable Vacancy NotificationReleased Now
Educational Qualification12th Pass/ Intermediate
Age Limit
  • Male – 18 to 22 Years
  • Female – 18 to 25 Years
Selection Process
  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test
Application LinkGiven Below
CategoryLatest Jobs
Official Websiteuppbpb.gov.in

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026: 32,679 पदों पर बंपर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, अभी करें आवेदन – UP Police Constable Online Form 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने Advt. No. – पीआरपीबी-बी (आरक्षी पीएसी एवं अन्य संवर्ग)–07/2025 के तहत यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह UP Police Constable Recruitment 2026 उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल सिविल पुलिस और समकक्ष पदों के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से की जा रही है. टोटल 32,679 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिसमें विभिन्न पद जैसे कांस्टेबल सिविल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, महिला बटालियन, माउंटेड पुलिस, जेल वार्डर (पुरुष और महिला) शामिल हैं.

वैसे सभी उम्मीदवार जो UPPRPB UP Police Constable Vacancy 2026 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए बेहतरीन अवसर है, सभी One-Time Registration (OTR) सिस्टम के माध्यम से रिक्रूटमेंट बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल uppbpb.gov.in पर जाकर UP Police Constable Recruitment 2026 Online Apply कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 ऑनलाइन आवेदन की पूरी इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

UP Police Constable Recruitment 2026

यदि आप भी UP Police Constable Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप इस लेख से UP Police Constable Notification 2026 को चेक कर सकते हैं, और निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके आवेदन जमा कर सकते हैं.

UP Police Constable Recruitment 2026 Important Date

EventsDates
Publication of official notification31st December 2025
Online application start date31st December 2025
Last date to apply online30th January 2026
Application fees submission last date30th January 2026
Adjustment of deposited fee date02nd February 2026

UP Police Constable Vacancy 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा विज्ञापन संख्या – PRPB-B (Constable PAC and Other Cadres) – 07/2025 के तहत 32,679 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमे Constable Civil Police, Constable PAC, Special Security Force, Constable PAC (Female), Constable PAC Armed Police, Jail Warder (Male & Female) & Mounted Police जैसे पद शामिल है. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

Post NameNumber of Vacancies
Constable Civil Police (कांस्टेबल सिविल पुलिस)10,469
Constable P.A.C (कांस्टेबल पी.ए.सी.)15,131
Special Security Force (विशेष सुरक्षा बल)1,341
Female Battalion (महिला बटालियन)2,282
Mounted Police (घुड़सवार पुलिस)71
Jail Warder (Male) जेल वार्डर (पुरुष)3,279
Jail Warder (Female) जेल वार्डर (महिला)106
Total32,679 Post

UP Police Constable Vacancy Category Wise

PostsUREWSOBCSCSTTotal
Constable Civil Police419110462828219820810,489
Constable PAC606011524083317630015,311
Special Battalion Force538134362281262,132
Female Battalion916228615478452,682
Mounted Police30719141371
Jail Warder (Male)131432788568865106
Jail Warder (Female)441028222234

UP Police Constable Recruitment 2026 Eligibility Criteria

अगर आप UP Police Constable Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा इस भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है. –

UP Police Constable Recruitment Educational Qualification – 

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए या सरकार द्वारा अनुमोदित कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. यह योग्यता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त होनी चाहिए.
  • आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंक तालिका अथवा प्रमाण-पत्र तत्समय उसके पास उपलब्ध होने चाहिए. अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (Appeared) अथवा सम्मिलित होने वाले (Appearing) अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे.

UP Police Constable Recruitment Age Limit – 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2025 के अनुसार पुरुषों के लिए 18 से 22 वर्ष और महिलाओं के लिए 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. –

  • Age Limits (As on 01 July 2025)
CategoryMinimum Age Maximum Age
Male Candidates18 Years22 Years
Female Candidates18 Years25 Years

UP Police Constable Recruitment Age Relaxation – 

CategoryAge Relaxation
SC05 Years
ST05 Years
OBC05 Years
EWSCheck Official Notification
Ex-Servicemen03 Years

UP Police Constable Recruitment Preferential Qualifications – 

अधिमानी अर्हता के कोई अंक नही होगें, बल्कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के बराबर अंक प्राप्त करने की दशा में अधिमानी अर्हता के अभ्यर्थियों को प्रस्तर-3.4 के अधीन वरीयता प्रदान की जायेगी-

  • DOEACC/NIELIT सोसायटी से कम्प्यूटर में “O” स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, या
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.

Note:- एक से अधिक अधिमानी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी को केवल एक ही अधिमानी अर्हता का लाभ प्राप्त होगा.

यहाँ भी पढ़ें:- 

UP Police Constable Recruitment 2026 Application Fee

CategoryApplication Fee
General/ EWS/ BC/ EBCRs. 500/-
SC / ST/ OBCRs. 400/-
Mode of PaymentOnline (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking etc.)

UP Police Constable Recruitment 2026 Selection Process

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन करने बाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. –

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test

UP Police Constable Physical Standard 2026

UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में Physical Standard Test (PST) कुछ इस प्रकार है. –

For Male Candidates – 

CategoryHeightChest
UR/ OBC/ SC168 CM79-84 CM
ST160 CM77-82 CM

For Female Candidates – 

CategoryHeightWeight (Minimum KG)
UR/ OBC/ SC152 CM40 KG
ST147 CM40 KG

UP Police Constable Physical Efficiency Test 2026

UPPRPB उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में Physical Efficiency Test (PET) कुछ इस प्रकार है. –

CategoryRace DistanceTime Duration
For Male4.8 KM25 Minutes
For Female2.4 KM14 Minutes

UP Police Constable Written Exam Pattern 2026

अगर आप UP Police Constable Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करने बाले हैं, तो उत्तर पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 लिखित परीक्षा पैटर्न (Written Exam Pattern) कुछ इस प्रकार है. –

  • Mode of Examination – Offline
  • Type of Questions – Objective Type Multiple Choice Questions
  • Total Number of Questions – 150 Questions
  • Total Marks – 300 Marks
  • Marking Scheme – 2 Marks for Each Correct Answer
  • Duration of Exam – 120 Minutes (2 Hours)
  • Negative Marking – N/A
  • Language of Exam – English & Hindi
SubjectsNo. of QuestionsMarks
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)3838
General Hindi (सामान्य हिन्दी)3737
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3838
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
(मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)
3737
Total150300

UP Police Constable Salary 2026

चयनित उम्मीदवारों को रु.21,700/- से रु.69,100/- के वेतनमान में मासिक वेतन मिलेगा, जिसमें ग्रेड पे रु.2,000/- शामिल है. अतिरिक्त भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) भी दिए जाते हैं. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें –

How to Apply Online for UP Police Constable Recruitment 2026?

यदि आप इंटरेस्टेड हैं और UP Police Constable Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

Step 1. Complete One-Time Registration (OTR).

  • UP Police Constable Recruitment 2026 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम आपको UPPRPB के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना “One Time Registration (OTR)” कम्पलीट करना होगा.

UP Police Constable Recruitment 2026

  • होम पेज से Create your “One Time Registration (OTR)” account के निचे Register Here ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

UP Police Constable Recruitment

  • आपको यहाँ पर मांगी गई डिटेल्स जानकारी दर्ज करके One Time Registration (OTR) को पूरा करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Registration ID & Password मिल जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन कर सकते हैं.

Step 1. Login & Apply Online.

  • सफलतापूर्वक One Time Registration (OTR) के बाद आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
  • होम पेज पर आकर आपको For already registered users सेक्शन में जाना है और Login With Account ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

UP Police Constable Vacancy 2026

  • अब अपना User ID & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से Apply Now लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Direct Link to Apply Online UP Police Constable Recruitment 2026Apply Now
Download UP Police Constable Recruitment 2026 Official NotificationDownload Pdf
Official WebsiteUPPRPB 
More Govt. JobsVisit Now

Conclusion

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की यह कांस्टेबल भर्ती 2026 सभी पुरुष और महिला अभ्यर्थियों एक बड़ा अवसर है, जो पुलिस सेवा में शामिल होना चाहते हैं. यदि आप 12वीं पास हैं और शारीरिक रूप से फिट हैं, तो तुरंत आवेदन करें. इच्छुक सभी उम्मीदवार 30 जनवरी 2025 या इसे पहले तक UPPRPB के के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में UP Police Constable Recruitment 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है, ताकि बेसब्री से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थी सही समय पर आवेदन कर सकें और इस बड़े अवसर का लाभ उठा सकें. उम्मीद करता हूँ, आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा. अगर जानकारी अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करें, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं!

FAQ’s – UP Police Constable Recruitment 2026

UP Police Constable भर्ती 2026 की अधिसूचना कब जारी हुई?

रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 31 दिसंबर 2025 को जारी की गई है.

यूपी पुलिस में कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?

कुल 32,679 पदों पर भर्ती है, (कांस्टेबल सिविल पुलिस, PAC, SSF, महिला बटालियन, जेल वार्डन, माउंटेड पुलिस आदि).

UP Police Constable भर्ती 2026 के लिए आवेदन कब शुरू हुआ?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 31 दिसंबर 2025 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके, साथ में आवेदन प्रक्रिया भी उसी दिन से शुरू कर दिया गया है.

UP Police Constable Recruitment 2026 Last Date कब है?

इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP Police Constable Recruitment 2026 में आवेदन कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार रिक्रूटमेंट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://www.upprpb.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले One Time Registration (OTR) अनिवार्य है.

UP Police Constable भर्ती 2026 के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

UP Police Constable भर्ती 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

पुरुषों के लिए 18 से 25 वर्ष, महिलाओं के लिए 18 से 28 वर्ष (1 जुलाई 2025 के आधार पर), आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी.

UP Police Constable भर्ती 2026 चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण हैं?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

vikash

Leave a Comment