UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर Grade-A के 1,352 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह अधिसूचना 16 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी, और आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है.
यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो 12वीं पास हैं और कंप्यूटर से संबंधित योग्यता रखते हैं. अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है. इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB Computer Operator Grade A Recruitment 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए इंटरेस्टेड हैं और अप्लाई करना चाहते हैं, तो www.upprpb.in पर अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. UPPRPB Computer Operator Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है.
इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि इच्छुक कैंडिडेट्स UP Police Computer Operator Grade A Recruitment 2025 Online Apply कर सकें….
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 – Overviews
| Name of the Article | UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 |
| Board Name | Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) |
| Post Name | Computer Operator Grade A |
| Total Vacancies | 1,352 |
| Mode of Application | Online |
| Apply Start Date | 17th December 2025 |
| Last Date to Apply Online | 15th January 2026 |
| UPPRPB Computer Operator Grade A Vacancy Notification | Released |
| Educational Qualification | Intermediate (12th) with Physics & Maths and “O” Level or equivalent Diploma |
| Age Limit | 18 to 28 Years (As on 01.07.2026) |
| Selection Process |
|
| Application Link | Given Below |
| Category | Latest Jobs |
| Official Website | www.upprpb.in |
UPPRPB Computer Operator Grade A Recruitment 2026
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1352 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती 2025-26 के लिए है और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान करती है. इस भर्ती के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर से संबंधित पदों पर नियुक्ति मिलेगी. UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 इस भर्ती में कुल 1352 रिक्तियां हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में वितरित हैं: अनारक्षित (UR) – 545, अनुसूचित जाति (SC) – 283, अनुसूचित जनजाति (ST) – 26, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 364, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 134 है.
आपको बता दें UP Police Computer Operator Grade A Recruitment 2025-26 में शैक्षिक योग्यता: भौतिकी और गणित के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) पास, साथ ही DOEACC/NIELIT से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है.

वैसे सभी कैंडिडेट्स जो UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए इंटरेस्टेड हैं और अप्लाई करना चाहते हैं, वह UPPRPB के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में निचे सीधा लिंक प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी उम्मीदवार यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 Important Date
| Events | Dates |
| Publication of Official Notification | 16th December 2025 |
| Online Application Start Date | 16th December 2025 |
| Last Date to Apply Online | 15th January 2026 |
| Last Date of adjustment of collected fees | 18th January 2026 |
UP Police Computer Operator Vacancy 2025-26
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर (Grade-A) के कुल 1,352 रिक्तियां निकाली गई हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में वितरित हैं: अनारक्षित (UR) – 545, अनुसूचित जाति (SC) – 545, अनुसूचित जनजाति (ST) – 26, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 364, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 134. आप रिक्तियों का बिवरण यहाँ से देख सकते हैं. –
| Category | No. of Vacancies |
| UR | 545 |
| SC | 545 |
| ST | 26 |
| OBC | 364 |
| EWS | 134 |
| Total | 1,352 Post |
UPPRPB Computer Operator Grade A Recruitment 2026 Eligibility Criteria
यदि आप UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –
Required Educational Qualification for UP Police Computer Operator Recruitment –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टरमीडिएट परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
- भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एकीडेटेड इन कम्प्यूटर एण्ड कम्यूनिकेशन (DOEACC) विभाग से कम्प्यूटर में “O” लेवल की परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. समकक्षता निर्धारण शासनादेश संख्या-08/2022/2/47-का-2-2022 / 02एलसी / 2022, दिनांक 05 मई 2022 (परिशिष्ट-1) के अनुसार किया जायेगा.
- प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कम्प्यूटर अभियंत्रण, सूचना प्रोद्योगिकी या इलेक्ट्रानिक्स अभियन्त्रण में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता.
Required Age Limit for UP Police Computer Operator Recruitment –
उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर कर्मचारी वर्ग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली 2011″ यथासंशोधित उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर कर्मचारी वर्ग (अराजपत्रित) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2015 के अनुसार भर्ती के लिए यह आवश्यक है किः-
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 28 Years
- अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01-07-1997 से पूर्व तथा दिनांक 01-07-2007 के बाद का न हुआ हो.
- परन्तु यह कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों (केवल उ०प्र० के मूल निवासी) की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी, जितनी रिक्तियों की अधिसूचना के समय अधिनियम में और लागू सरकारी आदेशों में विनिर्दिष्ट की जाये.
UP Police Computer Operator Recruitment Typing Proficiency –
- अंग्रेजी में 30 WPM और हिंदी में 25 WPM, दोनों का टेस्ट 15-15 मिनट के लिए अलग-अलग होगा.
UPPRPB Police Computer Operator Application Fee 2025-26
| Category | Application Fee |
| General / EWS / OBC Candidates | Rs. 500/- |
| Scheduled Caste (SC) / Scheduled Tribe (ST) Candidates | Rs. 400/- |
| Mode of Payment | Online |
UP Police Computer Operator Selection Process 2025-26
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए अप्लाई करने बाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. हालाँकि, अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें. –
- Written Examination
- Typing Test (Qualifying) (25 WPM in Hindi, 30 WPM in English)
- Document Verification, Medical Examination and Character Verification
- Final Merit List
UP Police Computer Operator Grade A Salary 2025-26
उत्तर प्रदेश पुलिस में पुरूष एवं महिलाओं के लिए कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर, पे बैण्ड-5200-20200 ग्रेड पे-2400 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 रू0 25500-81100/- के अन्तर्गत है.
| Component | Details |
| Salary (Pay Scale) | Rs. 5,200-20,200/- Per Month |
| Grade Pay | Rs. 2,400/- |
| In-Hand Salary | Rs. 25,500-81,100/- Per Month |
How to Apply Online for UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26?
यदि आप UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –
Step 1. Complete OTR Registration.
- UP Police Computer Operator Grade A Recruitment 2025-26 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम आपको UPPRPB के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना “One Time Registration (OTR)” कम्पलीट करना होगा.
- आप “One Time Registration (OTR)” को पूरा करके UP Police Computer Operator Grade A Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आधिकारिक पोर्टल पर One Time Registration (OTR) पूरा करने के बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके Online Application Form भर सकते हैं. –
Step 2. Login & Fill Application Form.
- सफलतापूर्वक One Time Registration (OTR) के बाद आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.

- होम पेज के Latest Notification सेक्शन में आपको “कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-A) परीक्षा-2025 / Computer Operator (Grade-A) Examination-2025 [Advt No – पीआरपीबी-बी(कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए)–21/2025 / PRPB-B(Computer Operator Grade-A)–21/2025]” लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, और उसे पढ़ सकते हैं.
- आपको For already registered users सेक्शन में जाना है और Login With Account ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

- अब आपको अपना User ID & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
- आब Apply Now लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
- इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
- लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.
Important Links
| Direct Link to Apply Online UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 | Apply Now |
| UP Police Computer Operator Grade A Recruitment 2025-26 OTR Registration Guide | Click Here |
| Download UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 Official Notification | Download PDF |
| Official Website | Visit Now |
| More Govt. Jobs | Click Here |
Conclusion
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा निकाली गई कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के पदों पर सीधी भर्ती यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो 12वीं पास हैं और कंप्यूटर से संबंधित योग्यता रखते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 1352 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जैसा आपको इस लेख में ऊपर बताया गया है. योग्य सभी उम्मीदवार UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में UPPRPB Computer Operator Grade A Recruitment 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है, ताकि आप सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकें, और इस भर्ती का लाभ उठा सकें. लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है कमेंट में जरुर लिखें.
FAQ’s – UPPRPB Computer Operator Grade A Recruitment 2026
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 में कितनी रिक्तियां हैं?
UPPRPB द्वारा इस भर्ती में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 1352 पदों पर भर्ती की जा रही है.
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती की अधिसूचना कब जारी हुई?
अधिसूचना 16 दिसंबर 2025 को जारी की गई है, और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26 Last Date कब है?
इच्छुक सभी उम्मीदवार यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी के लिए 400 रुपये है.
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें भौतिकी और गणित विषय हों, साथ ही DOEACC से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?
आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है (1 जुलाई 2025 के आधार पर), आरक्षण के अनुसार छूट लागू होगी. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
UPPRPB Computer Operator Grade A Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप सभी उम्मीदवार UPPRPB के आधिकारिक पोर्टल https://www.upprpb.in/#/auth/landing पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतनमान क्या है?
वेतनमान 5,200 से 20,200/- रुपये प्रति माह है, ग्रेड पे 2,400/- रुपये, इन-हैंड सैलरी लगभग 25,500 से 81,100/- रुपये तक हो सकती है.
