UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 : Apply Online, Check Eligibility, Date and All Details Here

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025:- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हाल हीं में सहायक अध्यापक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत की जा रही है, जिसमें कुल 128 रिक्तियां घोषित की गई हैं. यदि आप विशेष शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और एक स्थिर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है.

आयोग द्वारा इस UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2025 के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 07 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. UKSSSC LT Special Education Teacher Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार से बताया गया है.

और आर्टिकल के अंत में, हमने क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy Online Form 2025 भर सकते हैं…

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 – Overviews

Name of the ArticleUKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 
OrganizationUttarakhand Subordinate Services Selection Commission (UKSSSC)
Post NameAssistant Teacher LT (Special Education Teacher)
Total Vacancies128
Online Application Start Date17th September 2025
UKSSSC Vacancy NotificationAvailable Now
Last Date to Apply Online7th October 2025
SalaryRs. 44,900/- to Rs. 1,42,400/-
CategoryLatest Jobs
Official Websitesssc.uk.gov.in

UKSSSC ने सहायक अध्यापक LT के 128 रिक्त पदों पर निकाली नई भर्ती, 17 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया – UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2025 

UKSSSC द्वारा जारी की गई इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार, सहायक अध्यापक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) के पदों पर 128 रिक्तियां हैं. इनमें से 74 रिक्तियां गढ़वाल मंडल में और 54 रिक्तियां कुमाऊं मंडल में आवंटित की गई हैं. जो भी उम्मीदवार UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 का बेसब्री से इन्तेजार में थे, 17 सितंबर 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, तो इसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख में निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

विशेष रूप से यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को पढ़ाने में विशेषज्ञता रखते हैं. पद का वेतनमान लेवल-07 के अनुसार 44,900/- रुपये से 1,42,400/- रुपये प्रतिमाह तक है.

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025

यदि आप UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2025 online apply करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं वेबसाइट पर. ऑनलाइन आवेदन लिंक इस लेख में निचे मिल जायेगा.

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 Details

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल को मिलाकर सहायक अध्यापक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) के कुल 128 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमे से 74 पोस्ट गढ़वाल मंडल के लिए है और 54 पोस्ट कुमाऊं मंडल के लिए है.

  • Total Vacancies – 128
Post NameTotal Post
Assistant Teacher LT (Special Education Teacher) Garhwal Mandal74
Assistant Teacher LT (Special Education Teacher) Kumaon Mandal54
Total 128

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 Details

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 Eligibility Criteria

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा निकाली गई सहायक अध्यापक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूर्ण करना होगा, जो निम्नलिखित है. –

Required Educational Qualifications – 

Post NameEducational Qualifications
Assistant Teacher LT (Special Education Teacher)
  • Any University or Institution established by law in India which is approved by the Rehabilitation Council of India and which has valid RCI, CRR. B.Ed degree in Special Education from number allotted.
  • Six months Diploma/Training in Cross Disability area in Inclusive Education.
  • It will be mandatory for the candidate to pass UTET-2/CTET-2 examination for appointment/selection to the post of special education teacher.
  • It is mandatory for the training course to be recognized by the National Council for Teacher Education / Rehabilitation Council of India.

Required Age Limits – 

Post NameAge Limits
Assistant Teacher LT (Special Education Teacher)
  • Minimum Age – 21 Years
  • Maximum Age – 42 Years

OBC-3, SC/ST-5 वर्ष छूट

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 Important Dates

EventsDates
Online Application Start Date17th September 2025
Last Date to Apply Online07th October 2025
Correction Window10th to 12th October 2025
Written Exam Date18th January 2026

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
UR/ OBCRs. 300/-
SC/ ST/ EWS & PHRs. 150/-
Mode of PaymentOnline

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 Selection Process

UKSSSC की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से लिखित परीक्षा पर आधारित है. परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगी. परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस अधिसूचना में विस्तार से दिया गया है, जिसमें सामान्य ज्ञान, शिक्षा संबंधी विषय, विशेष शिक्षा के सिद्धांत आदि शामिल हो सकते हैं.

और परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण हो सकता है. मेरिट सूची के आधार पर अंतिम चयन होगा. अधिक जानकारी के लिए UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 Notification को जरुर पढ़ें, लिंक निचे उपलब्ध है.

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Merit List

UKSSSC Assistant Teacher Salary

UKSSSC सहायक अध्यापक LT भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-07 के अनुसार वेतनमान 44,900/- रुपये से 1,42,400/- रुपये प्रतिमाह मिलेगा.

Post NameSalary
Assistant Teacher LT (Special Education Teacher)Rs. 44,900/- to Rs. 1,42,400/- (Level – 07)

How to Apply for UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2025?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जो यूकेसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी. UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy Online Form 2025 के लिए सर्प्र्थम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज को स्क्रॉल करके Recruitment & Notification सेक्शन में जाना है.
  • अब ‘पदनाम-सहायक अध्यापक(एल०टी०)(विशेष शिक्षा शिक्षक) के लिखित प्रतियोगी परीक्षा के विज्ञापन हेतु क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
  • इसके बाद Apply Now (लिंक 17.09.2025 को सक्रीय होगा) पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • अंत में, भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को री-चेक करके फाइनल सबमिट कर देना है.
  • और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

Important Links

UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 Online ApplyApply Now
UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 NotificationDownload PDF
UKSSSC Official WebsiteVisit Now
Our Home PageGo

निष्कर्ष 

यूकेसएसएससी सहायक अध्यापक एलटी भर्ती 2025 विशेष शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का एक शानदार अवसर है. 128 रिक्तियों के साथ, यह भर्ती उत्तराखंड के शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करेगी. यदि आप पात्र हैं, तो UKSSSC Assistant Teacher LT Vacancy 2025 के लिए 17 सितंबर 2025 से आवेदन करें और कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें. भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार किया गया है, अधिक जानकारी के लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.

FAQ’s UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2025

Q. UKSSSC सहायक शिक्षक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- आयोग द्वारा सहायक शिक्षक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया जायेगा.

Q. क्या यह भर्ती केवल उत्तराखंड के निवासियों के लिए है?

उत्तर:- हां, UKSSSC सहायक शिक्षक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती 2025 मुख्य रूप से उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों के लिए हैं, अधिसूचना में डोमिसाइल प्रमाण पत्र आवश्यक हो सकता है.

Q. यदि मैंने UTET-2 नहीं दी है, तो क्या इस भर्ती में आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर:- नहीं, UTET-2 या सीटीईटी-2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, यदि नहीं दी है, तो पहले इसे क्लियर करें.

Q. UKSSSC Assistant Teacher LT Recruitment 2025 last date क्या है?

उत्तर:- आप 07 अक्टूबर 2025 तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Q. UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार सहायक शिक्षक LT (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती के लिए UKSSSC के वेबसाइट sssc.uk.gov.in या इस पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment