UKPSC Lecturer Recruitment 2026: Apply Online for 808 Group C Posts, Check Eligibility Criteria, Vacancy Notification, Salary & Last Date

UKPSC Lecturer Recruitment 2026:- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर (Group C) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती 2026 के लिए है, जिसमें विभिन्न विषयों में कुल 808 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इनमें से 725 पद पुरुषों के लिए और 83 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है. UKPSC की यह भर्ती सरकारी शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है. इस लेख में हम UKPSC Lecturer Recruitment 2026 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और रिक्तियों की जानकारी शामिल है.

आपको बता दें UKPSC Lecturer Recruitment 2026 के माध्यम से ये पद माध्यमिक शिक्षा विभाग में ग्रुप ‘सी’ गैजेटेड लेक्चरर (प्रवक्ता) के लिए हैं, जो सामान्य और महिला शाखा में विभाजित हैं. यदि आप शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो यह UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026 आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. UKPSC के इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी इस लेख में निचे शेयर किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक सभी उम्मीदवार UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Online Apply कर सकते हैं…

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 – Overviews

Name of the ArticleUKPSC Lecturer Recruitment 2026
CommissionUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Post NameLecturer (Group C)
Advertisement NumberA-3/S-1/DR(L.I.C)/2025
Total Vacancies808
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date31st December 2025
Last Date to Apply Online20th January 2026
UKPSC Lecturer Group C Vacancy NotificationReleased
CategoryLatest Jobs
Selection Process
  • Screening Test
  • Written Exam
  • Document Verification
Application LinkGiven Below
Official Websitepsc.uk.gov.in

UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा विज्ञापन संख्या A-3/S-1/DR(L.I.C)/2025 के तहत निकाली गई UKPSC लेक्चरर भर्ती 2026 का उद्देश्य विभिन्न विषयों में लेक्चरर पदों को भरना है. UKPSC Lecturer Recruitment 2026 में पदों की कुल संख्या 808 है, जिसमें सामान्य शाखा के लिए 725 पद और महिला शाखा के लिए 83 पद शामिल हैं. ये पद विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि के लिए हैं. श्रेणी-वार वितरण में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, UR और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण उपलब्ध है.

वैसे सभी उम्मीदवार जो UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए बेहतरीन अवसर है. जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक निर्धारित है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

UKPSC Lecturer Recruitment 2026

आप सभी इच्छुक उम्मीदवार UKPSC Lecturer Recruitment 2026 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक इस लेख में निचे उपलब्ध कराया गया है.

Uttarakhand Lecturer Recruitment 2026 Important Date

EventsDates
Publication of official notification30th December 2025
Online application starting date31st December 2025
Last date to apply online20th January 2026
Application fees submission last date20th January 2026 (11:59:59 PM)
Edit/Correction Window28 January 2026 to 06th February 2026 (11:59:59 PM)

UKPSC Lecturer Group C Vacancy 2026

UKPSC लेक्चरर (Group C) भर्ती 2026 के लिए, जिसमें विभिन्न विषयों में कुल 808 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इनमें से 725 पद पुरुषों के लिए और 83 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

CategoryNumber of Vacancies
UKPSC Lecturer General725 Post
UKPSC Lecturer Female83 Post
Total808 Post

UKPSC Lecturer Vacancy (Subject-wise Posts for General Branch)

Subject’s NameNumber of Vacancies
Hindi78
English54
Sanskrit62
Physics73
Chemistry51
Mathematics43
Biology67
Civics111
Economics72
History42
Geography53
Sociology13
Arts02
Commerce02
Agriculture02
Total725

UKPSC Lecturer Vacancy (Subject-wise Posts for Female Branch)

SubjectsNumber of Vacancies
Hindi10
English14
Sanskrit01
Physics07
Chemistry03
Mathematics06
Biology04
Civics05
Economics12
History04
Geography09
Home Science08
Total83

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Eligibility Criteria

अगर आप UKPSC Lecturer Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा निर्धारित  पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है. –

Required Educational Qualification:- 

Post NameRequired Educational Qualification
Lecturer (Group C)अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 

  • भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री + सरकारी/मान्यता प्राप्त संस्थान से L.T. Diploma या विश्वविद्यालय से B.Ed डिग्री अनिवार्य है.
  • कुछ विषयों के लिए विशेष आवश्यकताएं हैं, जैसे समाजशास्त्र के लिए PG Degree, हिंदी के लिए PG हिंदी + स्नातक में संस्कृत या शास्त्री डिग्री होनी चाहिए. सभी योग्यताएं 20/01/2026 तक प्राप्त होनी चाहिए.

Note:- UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026 में विषय के अनुसार शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.

Required Age Limit:- 

Post NameRequired Age Limit
Lecturer (Group C)अनिवार्य आयु सीमा 

  • Age Limit (As on 1/7/2025)
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 42 Years
  • आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2025 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.
  • अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1983 के पूर्व तथा 01 जुलाई, 2004 के पश्चात् का नहीं होना चाहिए.

Age Relaxation:- 

  • विभिन्न श्रेणियों / उपश्रेणियों के अभ्यर्थियों हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत एवं वर्तमान में प्रचलित शासनादेशों के अनुसार उच्चतम आयु सीमा में उनके आरक्षण की श्रेणी तथा उपश्रेणी के अनुसार छूट अनुमन्य होगी.
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु शासनादेश संख्या: 1399/एक्सएक्सएक्स(2)/2005, दिनांक 21 मई, 2005 द्वारा अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें.

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Application Fees

CategoryApplication FeeProcessing Fee with TaxTotal Fee
Unreserved (UR)Rs.150/-Rs. 16.36/-Rs. 166.36/-
Uttarakhand Other Backward Class (OBC)Rs.150/-Rs. 16.36/-Rs. 166.36/-
Uttarakhand Scheduled Caste / Scheduled Tribe (SC/ST)Rs. 60/-Rs. 16.36/-Rs. 76.36/-
Uttarakhand Economically Weaker Section (EWS)Rs.150/-Rs. 16.36/-Rs. 166.38/-
Persons with Disabilities (PwD)N/ARs. 16.36/-Rs. 16.36/-
उत्तराखण्ड राज्य में संचालित स्वैच्छिक / राजकीय गृहो में निवासरत अनाथ बच्चेN/AN/AN/A
  • Mode of Payment:- Online (Net Banking/ Debit Card/ Credit Card/ UPI) etc.

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Selection Process

UKPSC लेक्चरर (Group C) भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. –

  • Screening Test
  • Written Exam
  • Document Verification

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Salary Structure

Post NameSalary Structure
Lecturer (Group C)Rs. 47,600/- to Rs. 1,51,100/- (Pay Level – 8)

How to Apply Online for UKPSC Lecturer Recruitment 2026?

अगर आप UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. –

Step 1. Complete Registration.

  • UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026 Online Apply करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना है.

UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026

  • होम पेज के Candidate Corner सेक्शन से Recruitment Notifications बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

UKPSC Lecturer Recruitment 2026

  • आपको “Uttarakhand Special Subordinate Education (Lecturer-Group ‘C’) Services General/Women Branch Exam-2025” सेक्शन में जाकर Click Here लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं आपको नेक्स्ट पेज पर रि-डायरेक्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से आपको Uttarakhand Special Subordinate Education (Lecturer-Group ‘C’) Services General/Women Branch Exam-2025 के सामने Apply के निचे Click Here पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर आपको New User? Register Here का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है….
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login Details मिल जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Step 2. Login & Apply.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन पेज पर आना है और अपना Login Details दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • अब आपको Online Application Form लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
  • और लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है..
  • अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online UKPSC Lecturer Recruitment 2026Apply Now (Link Active on 31.12.2025)
Download UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Official NotificationDownload Pdf
Download UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Short NoticeDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

UKPSC लेक्चरर भर्ती 2026 उत्तराखंड राज्य के सरकारी कॉलेजों में व्याख्याता पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. जो भी कैंडिडेट्स UKPSC Lecturer Recruitment 2026 के लिए इंटरेस्टेड हैं, वह निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यदि योग्य हैं तो. भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में बताया गया है. लेकिन, अधिक जानकारी हेतु आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को जरुर चेक करें. नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक ऊपर बॉक्स में उपलब्ध है.

FAQ’s – UKPSC Lecturer Recruitment 2026

UKPSC Lecturer भर्ती 2026 की अधिसूचना कब जारी हुई?

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 की आधिकारिक अधिसूचना 30 दिसंबर 2025 को जारी की गई है.

UKPSC की इस भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

कुल 808 रिक्तियां हैं (पुरुष शाखा में 725 और महिला शाखा में 83) है.

UKPSC Lecturer भर्ती 2026 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

जारी विज्ञापन के अनुसार UKPSC लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है.

UKPSC Lecturer Recruitment 2026 Last Date कब है?

योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

UKPSC Lecturer पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या चाहिए?

संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (Post Graduate) + LT डिप्लोमा या B.Ed डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से होनी चाहिए.

Lecturer पदों के लिए कौन-कौन से विषय उपलब्ध हैं?

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, वाणिज्य, कृषि आदि (पुरुष एवं महिला शाखा में अलग-अलग विषय).

Lecturer पद का वेतनमान क्या है?

पे लेवल-8 के अनुसार ₹47,600/- से ₹1,51,100/- तक (अन्य भत्ते अतिरिक्त) शामिल है.

UKPSC Lecturer Group C Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके UKPSC लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment