UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: Apply Now for 532 Posts, Notification Out, Check Qualification, Age & Application Process etc. details.

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025:- यदि आप बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने की इच्छा रखते हैं और ग्रेजुएट हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. UCO Bank ने अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत 532 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. यह एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें बैंकिंग संचालन में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया जा सकेगा. अधिसूचना आज हीं जारी हुई है और UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. आइए, इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.

यह अवसर उन स्नातक उम्मीदवारों के लिए है जो बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं. UCO Bank, जो एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, ने राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के माध्यम से यह भर्ती आयोजित की है. चयनित उम्मीदवारों को बैंकिंग संचालन, ग्राहक सेवा और अन्य विभागीय कार्यों में प्रशिक्षण मिलेगा. UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आर्टिकल के अंतिम चरण में, क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से डायरेक्टली आधिकारिक पोर्टल पर जाकर UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं…

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleUCO Bank Apprentice Recruitment 2025
Recruitment OrganizationUCO Bank
Post NameApprentice
Total Vacancies532 Post
Advertisement No.HO/HRM/RECR/2025-26/COM-03
Mode of ApplicationOnline
Online Application Start Date21st October 2025
Last Date to Apply Online30th October 2025
UCO Bank Apprentice Vacancy NotificationReleased
CategoryLatest Jobs
LocationAll India
Apply LinkGiven Below
Official Websiteuco.bank.in

UCO Bank Recruitment 2025: अपरेंटिस के 532 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया – UCO Bank Apprentice Recruitment 2025

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक UCO Bank ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. इस UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 के तहत कुल 532 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो पूरे भारत में उपलब्ध होंगी. यह अवसर ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर शुरू करना चाहते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें.

UCO Bank Apprentice Recruitment

यदि आप भी इंटरेस्टेड हैं और भारतीय सरकारी बैंकों में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो यह एक बेहतरीन अवसर है. आप UCO Bank द्वारा निकाली गई अपरेंटिस भर्ती के लिए 30 अक्टूबर 2025 तक uco.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. UCO Bank Apprentice Online Form 2025 सबमिट करने के लिए डायरेक्ट लिंक इस लेख में निचे उपलब्ध है.

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 Eligibility Criteria

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा. –

UCO Bank Apprentice Recruitment Educational Qualification – 

Post NameEducational Qualification
Apprenticeभारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री पूरी कर ली हो और उसके पास 01.04.2021 को या उसके बाद विश्वविद्यालय/संस्थान/कॉलेज से जारी अंकतालिकाएँ और प्रोविजनल/अंतिम डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए.

Graduate degree from recognized University/ Institues approved by Govt. of India or its regulatory bodies. Candidate must have completed graduation and have Mark Sheets and Provisional/ Final Degree Certificate issued from the University/ Institute/ College for their graduation on or after 01.04.2021.

UCO Bank Apprentice Recruitment Age Limits – 

  • Minimum 20 years and maximum 28 years as on 01.10.2025
  • A candidate must have been born not earlier than 02.10.1997 and not later than 01.10.2005 (both dates inclusive)
  • आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PWD) के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी. उदाहरण के लिए, SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिल सकती है.

UCO Bank Apprentice Vacancy 2025

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में कुशल युवा तैयार करना है. अधिसूचना 21 अक्टूबर 2025 को जारी हुई है. यह भर्ती बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में होगी. पदों का वितरण आरक्षण के अनुसार किया गया है, जो विविधता को बढ़ावा देगा.

Post NameTotal Vacancy
Apprentice532
State/ UTTotal Seats
ANDHRA PRADESH07
ARUNACHAL PRADESH01
ASSAM24
BIHAR35
CHANIDGARH04
CHHATTISGARH10
GOA01
GUJARAT19
HARYANA14
HIMACHAL PRADESH25
JAMMU AND KASHMIR03
JHARKHAND12
KARNATAKA12
KERALA10
MADHYA PRADESH27
MAHARASHTRA33
MANIPUR02
MEGHALAYA01
NAGALAND01
NEW DELHI12
ODISHA42
PONDICHERRY01
PUNJAB24
RAJASTHAN37
SIKKIM01
TAMIL NADU21
TELENGANA08
TRIPURA05
UTTAR PRADESH46
UTTARAKHAND08
WEST BENGAL86
Total532 Post

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Issued Date21.10.2025
Online Application Start Date21.10.2025
Last Date to Apply Online30.10.2025

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 800/- +GST
SC/ STNIL
PWDRs. 400/- + GST
Mode of PaymentOnline

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

यूसीओ बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया बहु-चरणीय होगी, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं. –

  • Online Examination
  • Merit List

How to Apply Online for UCO Bank Apprentice Recruitment 2025?

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है, यदि आप UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 Apply Online करने के लिए UCO Bank के अधिकारिक पोर्टल पर सबसे पहले जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

UCO Bank Apprentice Vacancy 2025

  • होम पेज को स्क्रॉल करके Career बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से Recruitment Opportunities के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद “Advt. No. HO/HRM/RECR/2025-26/COM-03 Engagement of Apprentices in UCO Bank for FY 2025-26 ‘Click Here to Apply Online” लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद NATS पोर्टल पर आपको रि-डायरेक्ट कर दिया जायेगा.
  • अब आपको Students के विकल्प पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स प्राप्त होगा.
  • इस लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है, और एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Direct Link to Apply Online UCO Bank Apprentice Recruitment 2025Apply Now
Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

यूसीओ बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 युवाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश का एक शानदार द्वार है. यदि आप योग्य हैं, तो तुरंत UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू कर दें. यह भर्ती बैंकिंग करियर की शुरुआत के लिए एक सुनहरा अवसर है. यूसीओ बैंक अप्रेंटिस भर्ती से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी इस लेख में साझा किया गया है, ताकि इच्छुक कैंडिडेट्स समय से पहले आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें. सफलता की शुभकामनाएं!

FAQ’s UCO Bank Apprentice Recruitment 2025
Q. UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 कब जारी हुई?

उत्तर:- यह अधिसूचना 21 अक्टूबर 2025 को जारी की गई.

Q. UCO Bank में अपरेंटिस के कुल कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

उत्तर:- कुल 532 पदों पर भर्ती.

Q. UCO Bank Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. UCO Bank में अपरेंटिस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उम्मीदवार के पास होनी चाहिए.

Q. UCO Bank अपरेंटिस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:- ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट. अधिक जानकारी हेतु वैकेंसी नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.

Q. UCO Bank अपरेंटिस भर्ती 2025 में वेतन कितना मिलेगा?

उत्तर:- स्टाइपेंड न्यूनतम वेज एक्ट के अनुसार, विस्तृत जानकारी अधिसूचना में शामिल है.

vikash

Leave a Comment