Bihar STET 2025 (Link Active): Online Application Form Start, Eligibility, Age Limit, Exam Pattern and Notification

Bihar STET 2025: Bihar School Examination Board (BSEB) ने Bihar Secondary Teachers Eligibility Test (STET 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2025 से शुरू होकर 05 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे। सभी पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें और आवेदन करने से पहले ऑफिसियल Notification अवश्य पढ़ें।

इस लेख में Bihar STET 2025 की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि आप आसानी से सभी विवरण समझकर इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और अंत तक जरूर ही पढ़ें।

Bihar STET 2025

Bihar STET 2025: Overview

Exam NameSecondary Teachers Eligibility Test (STET 2025)
StateBihar
Conducting AuthorityBihar School Examination Board (BSEB)
Online Application Start19 September 2025 (New Date) 
Last Date to Apply5 October 2025 (11:59 PM)
Exam DatesOctober 2025
Result Declaration1 November 2025
Exam ModeComputer Based Test (CBT)
Number of Questions150 MCQs
Total Marks150
Duration150 minutes (2.5 hours)
Negative MarkingNone
Eligibility (Paper 1)Graduation + B.Ed (for Class 9-10 teaching)
Eligibility (Paper 2)Post Graduation + B.Ed (for Class 11-12 teaching)
Age LimitMinimum 21 years; Maximum 37-42 years (category-wise)
Official Websitesecondary.biharboardonline.com

Bihar STET Notification 2025: Online Form, Eligibility, Application Process & Exam Details

हम सभी उम्मीदवारों और आवेदकों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो बिहार राज्य में शिक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त करके अपना शिक्षण कार्य करना चाहते हैं। आपको सूचित करना चाहते हैं कि बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड द्वारा Bihar STET 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और “बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025” में भाग लेने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में आपको Bihar STET 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

Read AlsoABC ID Card Apply Online 2025: Complete Process to Registration, Eligibility, Documents, Benefits & PDF Download

साथ ही सभी उम्मीदवारों को यह भी बता दे कि Bihar STET 2025 में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस लेख में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से लेकर पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य सभी जरूरी विवरणों की पूरी जानकारी दी गई है, ताकि आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें और पात्रता परीक्षा में शामिल होने का मौका प्राप्त कर सकें।

STET 2025

 

Bihar Secondary Teacher Eligibility Test 2025

बिहार सेकेंडरी टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट BSEB द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। बिहार STET 2025 में कक्षा 9-10 (Secondary) और कक्षा 11-12 (Senior Secondary) स्तर के लिए दो पेपर होंगे। इस परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है:

  • बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड द्वारा Bihar STET 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 से शुरू होकर 16 सितंबर 2025 तक चलेगी।
  • सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- निर्धारित किया गया है।
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी।
  • परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न का अंक 1 है और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे (150 मिनट) होगी।
  • एडमिट कार्ड अक्टूबर 2025 में उपलब्ध होगा (अधिकारिक सूचना अनुसार)।
  • बिहार STET 2025 की परीक्षा तिथि 4 अक्टूबर – 25 अक्टूबर 2025 है।
  • इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम की घोषणा 1 नवंबर 2025 को होगी।

Bihar STET Kya Hai?

बिहार STET (Bihar Secondary Teacher Eligibility Test) एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है जिसे बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है आयोजित किया जाता है जो बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं। STET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी शिक्षक पदों के लिए पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त होता है, जो बिहार में होने वाले शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनिवार्य होता है।

  • बिहार STET एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है।
  • इसे बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्त होना चाहते हैं।
  • STET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्रता प्रमाणपत्र मिलता है।
  • यह परीक्षा कक्षा 9-10 (Secondary) और कक्षा 11-12 (Senior Secondary) स्तर के लिए होती है।
  • Bihar STET प्रमाणपत्र जीवन भर वैध होता है।
  • इस परीक्षा के दो पेपर Paper 1 (Secondary) और Paper 2 (Senior Secondary) होते हैं।
  • इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केवल बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • Bihar STET पास करना बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का पहला और महत्वपूर्ण कदम है।

Bihar STET 2025 Important Dates

EventDate
Official Notification Release18 September 2025
Online Application Start19 September 2025 (New Date Out)
Last Date to Apply Online27 September 2025 (11:59 PM)
Last Date for Fee Payment05 October 2025 (11:59 PM)
Admit Card ReleaseOctober 2025 (To Be Notified)
Exam Dates October 2025
Result Declaration1 November 2025

Bihar STET 2025 Application Fee

बिहार STET 2025 के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

CategoryPaper I or IIBoth Paper I & II
General / EWS / BC / EBC₹960₹1440
Other State (All Category)₹960₹1440
SC / ST / PWD₹760₹1140

Bihar STET Eligibility Criteria 2025

बिहार STET 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आरक्षण/छूट का पालन करना अनिवार्य है। परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 9-10 (Secondary) और कक्षा 11-12 (Senior Secondary) स्तर के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और B.Ed डिग्री की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। आयु सीमा में विभिन्न श्रेणियों (जैसे SC, ST, BC, EBC और दिव्यांग) के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Bihar STET Education Qualification 2025

बिहार STET 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने संबंधित स्तर के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक मानदंड पूरा करना अनिवार्य है। बिहार एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है:

  • Secondary (Class 8th to 10th) – Paper I: उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में Bachelor Degree होनी चाहिए और न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही B.Ed परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह केवल Bihar Domicile उम्मीदवारों के लिए है।
  • Senior Secondary (Class 11th & 12th) – Paper II: उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में Post Graduate (PG) Degree होनी चाहिए और Second Division में अंक होने चाहिए। इसके साथ ही B.Ed परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (सिर्फ Computer Science Subject के उम्मीदवारों के लिए B.Ed डिग्री अनिवार्य नहीं है)। यह केवल Bihar Domicile उम्मीदवारों के लिए लागू है।
  • Additional Requirement: उम्मीदवारों को subject-specific Eligibility पूरी करनी होगी। अधिक विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Bihar STET Age Limit 2025

बिहार STET 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित किया गया है। इस पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है। जो की इस प्रकार है:

CategoryMinimum Age (as on 01-08-2025)Maximum Age (as on 01-08-2025)
General Male21 years37 years
General Female / BC / EBC (Male & Female)21 years40 years
SC / ST (Male & Female)21 years42 years

Bihar STET Exam Pattern 2025

Bihar STET 2025 परीक्षा का आयोजन BSEB द्वारा किया जाएगा। यह परीक्षा दो पेपरों Paper 1 और Paper 2 में आयोजित होती है। Paper 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं और Paper 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। इस परीक्षा के सम्पूर्ण पैटर्न निम्नलिखित है:

  • Mode of Exam: Online (Computer-Based Test)
  • Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)
  • Total Marks: 150
  • Marking Scheme: +1 for each correct answer; no negative marking
  • Duration: 2.5 hours (150 minutes)
  • Language Options: Hindi and English (except for language-specific subjects)

Bihar STET Paper 1 Exam Pattern (Classes 9-10)

  • Paper 1 में दो खंड होते हैं
  • Specific Subject: उम्मीदवार के चुने हुए विषय से 100 अंकों के प्रश्न।
  • General Section: शिक्षण कला, सामान्य ज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, गणितीय योग्यता और तार्किक क्षमता के कुल 50 अंक।
SectionNumber of QuestionsMarksDuration
Specific Subject1001002.5 hrs
Art of Teaching3030
General Knowledge55
Environmental Science55
Mathematical Aptitude55
Logical Reasoning55
Total150150

Bihar STET Paper 2 Exam Pattern (Classes 11-12)

  • Paper 2 में भी दो खंड Specific Subject और General Section होते हैं।
  • Specific Subject: उम्मीदवार के चयनित विषय से संबंधित 100 अंक।
  • General Section: शिक्षण कला, सामान्य ज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, गणितीय योग्यता और तार्किक क्षमता से 50 अंक।
SectionNumber of QuestionsMarksDuration
Specific Subject1001002.5 hrs
Art of Teaching3030
General Knowledge55
Environmental Science55
Mathematical Aptitude55
Logical Reasoning55
Total150150

Note: दोनों पेपरों में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

BSEB STET Passing Marks 2025

सभी उम्मीदवारों को BSEB द्वारा आयोजित STET 2025 परीक्षा के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपको बता दे की यह अंक श्रेणीवार निर्धारित किए जाते हैं। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को अपने संबंधित वर्ग के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। बिहार STET 2025 पास करने के लिए Minimum Qualifying Marks निम्नलिखित है:

CategoryQualifying Marks (in Percentile)
General50%
BC45.5%
EBC42.5%
SC40%
ST40%
Women40%
PwD40%

✅ Bihar STET 2025 Form भरने के लिए जरूरी चीज़ें:

1. बेसिक डिटेल्स

  • नाम (First, Middle, Last Name)

  • जन्म तिथि (Date of Birth)

  • लिंग (Gender)

  • मोबाइल नंबर (Valid & Active)

  • ईमेल आईडी

  • पता (Permanent & Correspondence Address)

2. Personal Details

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • Nationality

  • कैटेगरी (General/SC/ST/BC/EBC)

  • बिहार निवासी प्रमाण (Domicile Certificate)

  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (Optional लेकिन देना अच्छा रहेगा)

  • बॉडी Identification Mark (जैसे तिल/कट का निशान)

3. Educational Qualification

  • मैट्रिक (10th) – मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • इंटर (12th) – मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • ग्रेजुएशन – मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • बीएड (B.Ed) – मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • पीजी (अगर Paper 2 के लिए अप्लाई कर रहे हैं) – मार्कशीट और सर्टिफिकेट

(नोट: अगर किसी के पास अभी सर्टिफिकेट नहीं है तो यूनिवर्सिटी/कॉलेज से संपर्क करें, वरना फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है)

4. Document Upload (PDF/JPG में, साइज लिमिट ध्यान रखें)

  • पासपोर्ट साइज फोटो (80–200 KB, White Background जरूरी)

  • सिग्नेचर (50–200 KB, ब्लॉक लेटर में नहीं होना चाहिए)

  • 10th, 12th, Graduation, B.Ed, PG (अगर लागू हो) के सभी Marksheet & Certificate

  • Domicile Certificate

  • Caste Certificate (SC/ST/OBC के लिए)

  • Non Creamy Layer Certificate (BC/EBC के लिए)

  • Govt. Approved Photo ID Proof (Aadhar / PAN / Voter ID / DL / Passport)

How to Apply for Bihar STET 2025 Online?

बिहार STET 2025 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद निम्न सभी स्टेप्स को फॉलो करके इस पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • Bihar STET 2025 Application Form भरने के लिए आपको सबसे पहले बिहार STET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आप Apply Online for STET 2025 के लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज आयेगा, फिर उसमें दिए गये “New Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके उसके बाद आपके सामने Registration Form आएगा, जिसमें आप अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी आदि भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप Register के बटन पर क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स (User ID और Password) प्राप्त होंगे।
  • फिर आप प्राप्त यूजर आइडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन करेंगे और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • उसके बाद अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब आप निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फाइनल सबमिट कर लेंगे।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म के रशीद का प्रिन्ट आउट/ डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

BSEB STET 2025 Exam Date, Admit Card & Result Information

BSEB द्वारा आयोजित STET 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और परिणाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। यह परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। जिसका प्रवेश पत्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और परिणाम भी वहां घोषित किए जाएंगे।

BSEB STET 2025 Exam Date

बिहार STET 2025 परीक्षा BSEB द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 के बीच दो पेपरों में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 9वीं और 10वीं में शिक्षक बनना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए है।

BSEB STET 2025 Admit Card

Bihar STET 2025 का एडमिट कार्ड अक्टूबर 2025 में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (User ID और Password) का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, परीक्षा समय और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे।

BSEB STET 2025 Result Date

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार Bihar STET 2025 का परिणाम 1 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को STET पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जो सरकारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मान्य होगा।

Conclusion 

हम आप सभी को इस लेख में Bihar STET 2025 से संबधित हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार में आप सभी के साथ में साझा किए है। बिहार STET 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो बिहार के स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। आप सभी इस पात्रता परीक्षा के लिए समय पर आवेदन करें और एसटीईटी 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे या आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें, जिसका लिंक इस लेख के सबसे नीचे के टेबल में उपलब्ध है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें ताकि वह भी इस बिहार एसटीईटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करके इसमें शामिल हो सके। इस लेख से संबधित और कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here (Link active)
View Official NoticeClick Here
 NotificationClick Here to View
Download STET 2025 Official NotificationLink active from 19/09/2025
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
HomepageClick Here

FAQs’ – STET 2025

बिहार STET 2025 क्या है?

बिहार STET 2025, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए पात्र हो जाते हैं।

STET 2025 की आधिकारिक अधिसूचना कब जारी हुई?

बिहार STET 2025 की आधिकारिक अधिसूचना 10 सितंबर 2025 को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा जारी की गई।

Bihar STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

बिहार STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू होगी।

बिहार STET 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

बिहार STET 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) है।

Bihar STET 2025 की परीक्षा कब आयोजित होगी?

बिहार STET 2025 की परीक्षा 4 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

STET 2025 का परिणाम कब जारी होगा?

बिहार STET 2025 का परिणाम 1 नवंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

बिहार STET की परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी?

बिहार STET 2025 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

STET 2025 का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे (150 मिनट) होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बिहार STET 2025 में कितने पेपर होंगे?

बिहार STET 2025 में दो पेपर होंगे – पेपर 1 कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए तथा पेपर 2 कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए।

बिहार STET 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी वर्ग के लिए एक पेपर का शुल्क ₹960 और दोनों पेपर का ₹1440 है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क ₹760 और दोनों पेपर का ₹1140 है।

STET 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

पेपर 1 (कक्षा 9-10) के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक और B.Ed होना चाहिए। पेपर 2 (कक्षा 11-12) के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में परास्नातक (PG) और B.Ed होना अनिवार्य है।

क्या कंप्यूटर साइंस विषय के उम्मीदवारों को भी B.Ed की आवश्यकता होगी?

नहीं, कंप्यूटर साइंस विषय के उम्मीदवारों के लिए B.Ed अनिवार्य नहीं है।

बिहार STET 2025 के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है।

Bihar STET 2025 में अधिकतम आयु सीमा कितनी है?

सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, सामान्य महिला तथा BC/EBC के लिए 40 वर्ष और SC/ST के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

बिहार STET 2025 पास करने के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक कितने हैं?

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक, BC के लिए 45.5%, EBC के लिए 42.5%, SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए 40% अंक आवश्यक हैं।

बिहार STET के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर “New Registration” पर क्लिक करेंगे, फॉर्म भरेंगे, दस्तावेज अपलोड करेंगे और शुल्क जमा करके आवेदन सबमिट करेंगे।

बिहार STET 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक और परास्नातक की डिग्री, B.Ed सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आवश्यक होंगे।

बिहार STET 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

बिहार STET 2025 का एडमिट कार्ड अक्टूबर 2025 में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Bihar STET 2025 का सर्टिफिकेट कितने समय तक वैध रहेगा?

बिहार STET 2025 का प्रमाणपत्र जीवन भर (लाइफटाइम) के लिए मान्य होगा।

बिहार STET 2025 से संबंधित आधिकारिक जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

बिहार STET 2025 से संबंधित सभी जानकारी और नोटिफिकेशन बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध होंगे।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment