SSC MTS Self Slot Selection 2026:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 Self-Slotting के लिए डेट जारी कर दिया है. यह Self-Slotting System उन उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा परीक्षा तिथि और शिफ्ट चुनने की अनुमति देता है, जिन्होंने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. नोटिस 02 जनवरी 2026 को जारी किया गया है. 2026 में होने वाली SSC MTS Exam 2025 की अधिसूचना पर आधारित है, जिसका कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) फरवरी 2026 से शुरू होगी.
हालाँकि, उससे पहले 15 जनवरी 2026 से आयोग द्वारा SSC MTS Self Slot Selection 2026 की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी पसंद दर्ज कर सकेंगे. वैसे सभी उम्मीदवार जिनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार हो चुके हैं, वे अब SSC MTS Self Slot Booking 2026 के माध्यम से अपनी पसंदीदा परीक्षा सिटी, तारीख और शिफ्ट का चयन कर सकते हैं.
यदि आप SSC MTS Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख में SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Slot Selection 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जहाँ से आप स्वयं SSC MTS Self Slot Selection 2026 ऑनलाइन कर सकते हैं….
SSC MTS Self Slot Selection 2026 – Overviews
| Name of the Article | SSC MTS Self Slot Selection 2026 |
| Organization | Staff Selection Commission (SSC) |
| Examination Name | Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 |
| Total Vacancies | 8,021Post |
| Mode of Self Slot Selection | Online |
| SSC MTS Self Slot Selection Start Date | 15th January 2026 |
| Last Date for MTS Self Slot Selection | Announced Soon |
| SSC MTS Exam Date | 04th February, 2026 Onwards |
| Exam Mode | Online (CBT) |
| Change Option | Not allowed after submission |
| SSC MTS City Intimation Slip | 10 Days before the exam date. |
| Direct Link | Given Below |
| Official Website | ssc.gov.in |
SSC MTS Self Slot Booking: परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट चुनने की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया यहाँ – SSC MTS & Havaldar Self Slot Selection 2026
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 02 जनवरी 2026 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 के लिए सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है. साथ हीं SSC MTS Exam Date भी जारी किया है. लेटेस्ट नोटिस के अनुसार मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 04 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी. यदि आपने SSC MTS & Havaldar के लिए अप्लाई किया है, तो 15 जनवरी 2026 से SSC MTS Self Slot Selection 2025 प्रक्रिया को अपनाकर खुद अपनी परीक्षा का शहर, तिथि और शिफ्ट चुन सकते हैं.
SSC MTS Self Slot Booking के लिए आपको अपने SSC अकाउंट में रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा, और 15 जनवरी 2026 से अंतिम तिथि से पहले तक अपनी पसंदीदा SSC MTS & Havaldar 2026 Exam Shift, Date & City का चयन करना होगा. पहले जहां SSC परीक्षा स्लॉट रैंडम तरीके से आवंटित किए जाते थे, वहीं अब उम्मीदवार खुद अपनी पसंद चुन सकते हैं.
यहाँ भी पढ़े:-
- SSC GD Exam Date 2026 (Out): SSC Constable GD 25,487 Post 2026 Exam Date & Complete Schedule, Admit Card Details @ssc.gov.in
- BSSC Office Attendant Syllabus 2025 (Out): Download PDF in Hindi BSSC Office Attendant Syllabus Subject wise & Exam Pattern
- SSC GD Syllabus 2026 (Out): Download SSC GD Constable Syllabus and Exam Pattern Pdf
- Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 : BSSC 12th Level Mains and Prelims Subject-wise Syllabus, Complete Exam Pattern and Selection Process
- Bihar Cooperative Department Recruitment 2025: बिहार सहकारिता विभाग में जल्द होगी 1089 रिक्त पदों पर नई भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी
यह MTS Self Slot Selection सुविधा विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद है जो व्यस्त हैं या किसी विशेष तिथि पर उपलब्ध नहीं हो सकते. नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्लॉट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे, और यदि स्लॉट खत्म हो जाते हैं तो SSC द्वारा आगे एक्सटेंड किया जा सकता है.
SSC MTS Exam Date 2026 OUT
एसएससी Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Exam विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है, जो 10वीं पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मौका देती है. 2026 में होने वाली SSC MTS Exam 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए डेट जारी कर दिया गया है.
आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 04 फरवरी 2026 से देश भर में अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा.
| Name of the Examination | Commencement of Examination |
| Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 | 04th February, 2026 Onwards |
SSC MTS Exam Date 2026 Notice

SSC MTS Self Slotting Date 2026
SSC MTS Self Slotting 15 जनवरी, 2026 से Multi-Tasking Non-Technical Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 के लिए शुरू हो रही है. यदि आपने भी SSC MTS भर्ती के लिए अप्लाई किया है, तो आपको अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा का शहर, तिथि और शिफ्ट का विकल्प चुनने का मौका मिला है. आप ssc.gov.in पर 15 जनवरी 2026 से लास्ट डेट से पहले तक स्वयं SSC MTS Online Self Slot Booking Form 2026 सबमिट कर सकते हैं
| Name of the Examination | Commencement of Self-Slotting |
| SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Self-Slotting Start Date | 15th January, 2026 Onwards |
| SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Self-Slotting Last Date | Announced Soon |
| SSC MTS & Havaldar Admit Card Date | Announced Soon |
SSC MTS Selection Process
SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 में उपस्थित होने बाले अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार होगी. –
आपको बता दें, Multi-Tasking Staff (MTS) के लिए केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जबकि हवलदार पद के लिए CBT के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST) भी होता है. CBT में Session I & II होगा, जिनमें (Objective-Type Question) होगा. और उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट लिस्ट और के आधार पर किया जायेगा.
For MTS (Multi-Tasking Staff) Post:-
- Computer Based Test (CBT) – Session-I & II
- Final Merit Based on CBT Performance
For Havaldar (CBIC & CBN) Post:-
- Computer Based Test (CBT)
- Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST)
- Final Merit List
How to SSC MTS Self Slot Selection 2026?
यदि आपने MTS भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई किया है और Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 में बैठने बाले हैं, जो फरवरी 2026 में आयोजित की जानी है. तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके SSC MTS Self Slot Selection 2026 की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- SSC MTS Self Slot Selection 2026 के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.

- होम पेज पर जाकर Login or Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- लॉगिन पेज खुल जायेगा, इस तरह से आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर. –

- आपको अपना Registration Number & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- निचे स्क्रॉल करेंगे तो My Application का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 Paper-1 देखने को मिलेगा.
- यहाँ पर आपको Select City, Exam Date, Shift पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद न्यू विंडो खुल जायेगा आपके स्क्रीन पर.
- अब आपको अपना SSC MTS Exam Date का चयन करना है, और Get Slot Details ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- नेक्स्ट पेज से आप जिस City में एग्जाम देना चाहते हैं, उसमे आपको Shift Select करना है
- एग्जाम शिफ्ट का चयन करने के बाद आपके Register Mobile Number & Email ID पर एक OTP जायेगा.
- आपको OTP दर्ज करना है और Validate & Submit पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपका SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Exam Online Self Slot Booking 2025 सफलतापूर्वक हो कम्पलीट हो जायेगा.
Important Links
| Direct Link to SSC MTS Self Slot Selection 2026 | Link Active on 15th January 2025 |
| SSC MTS Exam Date Notice 2026 | Download Pdf |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
Conclusion
एसएससी द्वारा फरवरी 2026 में आयोजित Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 में बैठने बाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आपको अपनी परीक्षा की योजना बनाने में सहायता प्रदान करती है. यदि आपने आवेदन किया है, तो 15 जनवरी 2026 से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें और प्रक्रिया का पालन करें.
इस आर्टिकल में SSC MTS Self Slot Selection 2026 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी इस लेख में शेयर किया गया है, ताकि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025 Paper-1 के लिए परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट का चयन कर सकें. सफलता के लिए शुभकामनाएं!
FAQ’s – SSC MTS Self Slot Booking 2026
SSC Self Slot Selection 2026 क्या है?
यह सुविधा है जिसमें SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) परीक्षा के उम्मीदवार खुद अपनी पसंद की परीक्षा तिथि, शिफ्ट और सेंटर (उपलब्ध विकल्पों में से) चुन सकते हैं.
SSC MTS Self Slot Selection कब से शुरू होगा?
जानकारी 02 जनवरी 2026 को जारी हुई. MTS के लिए स्लॉट बुकिंग 15 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है.
SSC MTS Self Slot Selection 2026 Last Date कब है?
कर्मचारी चयन आयोग ने अभी Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Self-Slotting Last Date की घोषणा नहीं किया है, हालाँकि जल्द हीं जारी किया जायेगा.
SSC MTS परीक्षा कब से शुरू हो रही है?
आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार 04 फरवरी 2026 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) शुरू होगी.
Self Slot Selection के लिए क्या-क्या डिटेल्स चाहिए?
रजिस्ट्रेशन ID, पासवर्ड और जन्म तिथि (DOB) से पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
क्या स्लॉट बुक करने के बाद उसे बदल सकते हैं?
आमतौर पर एक बार बुक होने के बाद बदलाव नहीं होता, अंतिम कन्फर्मेशन के बाद कोई बदलाव नहीं.
SSC MTS Self Slot Selection में कौन-कौन से विकल्प चुन सकते हैं?
उपलब्ध परीक्षा केंद्रों में से पसंदीदा तिथि, शिफ्ट और (कुछ मामलों में) शहर चुन सकते हैं.
अगर स्लॉट नहीं मिला तो क्या होगा?
उपलब्ध स्लॉट खत्म होने पर SSC द्वारा बाकी उम्मीदवारों को रैंडम अलॉटमेंट किया जा सकता है.
SSC MTS Self Slot Selection करने की कोई फीस है?
नहीं, यह पूरी तरह मुफ्त है, केवल परीक्षा आवेदन शुल्क (जो पहले जमा किया गया) लागू होता है.
