SSC MTS Exam Date 2025 Postponed: New Schedule, Admit Card and Latest Updates

SSC MTS Exam Date 2025: Staff Selection Commission (SSC) हर साल Multi Tasking Staff (MTS) भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। वर्ष 2025 की एमटीएस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्सुकता बनी हुई है। पहले यह परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीखें बदलना लगभग तय माना जा रहा है। आइए विस्तार से समझते हैं कि SSC MTS 2025 परीक्षा क्यों स्थगित हुई है, नई तारीखें कब आ सकती हैं और अभ्यर्थियों को आगे क्या करना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को SSC MTS Exam Date 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए है। तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ें।

SSC MTS Exam Date 2025: Overview

Exam Name SSC MTS (Multi-Tasking Staff) 2025
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Total Vacancies 8,021 (Revised total: 6,810 MTS + 1,211 Havaldar)
Tier-1 Exam (Earlier Schedule) 20 September – 24 October 2025 (Postpended)
Tier-1 Exam (Expected New Dates) October 2025 (To be notified)
Mode of Exam Online (Computer-Based Test)
Total Questions 90
Total Marks 270
Negative Marking No negative marking in Session 1; –1 mark per wrong answer in Session 2
Official Website ssc.gov.in

SSC MTS Exam Date 2025- नई परीक्षा तिथि जल्द होगी जारी

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली MTS Recruitment Exam 2025 में शामिल होने वाले हैं। इस लेख में हम आपको विशेष रूप से SSC MTS Exam Date and Admit Card 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप सभी अपनी नई परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें हम आपको बताएंगे कि SSC MTS New Exam Date 2025 कब जारी होगा, इसमें कौन-कौन सी जानकारियाँ दी जाएंगी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया क्या होगी। इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक ज़रूर पढ़ें।

SSC MTS 2025: Important Date

Event Date
Notification Release 26 June 2025
Application Start Date 26 June 2025
Last Date to Apply 24 July 2025 (11 PM)
Fee Payment Last Date 25 July 2025 (11 PM)
Application Correction Window 29 – 31 July 2025
Admit Card Release 2nd Week of September 2025 (Expected) (Postpended)
Tier-1 Exam (Earlier Schedule) 20 September- 24 October 2025 (Postpended)
Tier-1 Exam (Revised/Expected) October 2025 (To be notified)

SSC MTS 2025 Exam Postponement Status

  • पहले से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार SSC MTS Tier-1 Exam 2025 का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच होना था।
  • लेकिन हाल ही में एसएससी ने CGL 2025 Tier-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया, जो अब 12 से 26 सितंबर 2025 तक चलेगी।
  • इसके तुरंत बाद SSC CHSL 2025 परीक्षा भी आयोजित होनी है।
  • चूँकि ये तीनों परीक्षाएँ समान परीक्षा केंद्रों और संसाधनों पर आधारित होती हैं, इसलिए एमटीएस परीक्षा को पुराने शेड्यूल पर कराना संभव नहीं है।
  • अब एमटीएस की परीक्षा को अक्टूबर 2025 में आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Note: अभी तक SSC द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है। जल्द ही SSC की वेबसाइट (ssc.gov.in) पर आधिकारिक नोटिस जारी करके नी परीक्षा की तिथि बताई जाएंगे।

SSC MTS 2025 परीक्षा स्थगित होने पर अभ्यर्थियों को क्या करना चाहिए?

परीक्षा की नई तारीख अक्टूबर में आने की संभावना है। इसका अर्थ है कि अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय मिल रहा है। इसे एक अवसर के रूप में देखें और अपनी तैयारी को और मजबूत करें।

  • सिलेबस का दोहराव करें: पूरे पाठ्यक्रम को एक बार फिर से रिवाइज करें।
  • कमजोर विषयों पर ध्यान दें: मॉक टेस्ट में जिन टॉपिक्स में अंक कम आते हैं, उन्हें सुधारें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें: परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ बनेगी।
  • टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें: समयबद्ध मॉक टेस्ट हल करके गति और सटीकता बढ़ाएँ।
  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट देखें: नई तारीखों और एडमिट कार्ड की जानकारी यहीं प्रकाशित होगी।

SSC MTS New Exam Date 2025

इन दिनों SSC MTS New Exam Date 2025 सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है। पहले यह परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक होनी थी, लेकिन अब इसे अक्टूबर 2025 में शिफ्ट किए जाने की संभावना है। कारण यह है कि सितंबर के अंत तक SSC CGL Tier-1 और उसके तुरंत बाद SSC CHSL परीक्षा आयोजित हो रही है। ऐसे में एक ही परीक्षा केंद्र और संसाधनों पर तीनों परीक्षाएँ एक साथ कराना संभव नहीं है।

यही वजह है कि अभ्यर्थी लगातार नई परीक्षा तिथि को लेकर अपडेट्स खोज रहे हैं। हालांकि अभी तक SSC की ओर से आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है। जल्द ही SSC द्वारा एमटीएस भर्ती परीक्षा के नई तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर किए जाएंगे।

SSC MTS Exam Pattern 2025

SSC MTS Exam 2025 के लिए आयोग ने पेपर-1 का नया परीक्षा पैटर्न जारी किया है। यह परीक्षा अब दो सत्रों (Session-I और Session-II) में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के दोनों सत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। Session-1 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा, जबकि Session-2 में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

इस भर्ती परीक्षा के पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न निम्न है:

  • Mode of Exam: Computer-Based (Online)
  • Sessions: Two (Session-I & Session-II)
  • Mandatory: Both sessions must be attempted
  • Negative Marking: No negative marking in Session-I % –1 mark for each wrong answer in Session-II
  • Duration: 45 minutes for each session
Session Subject No. of Questions Marks Duration
Session-I Numerical & Mathematical Ability 20 60 45 minutes
Reasoning Ability & Problem Solving 20 60
Total 40 120
Session-II General Awareness 25 75 45 minutes
English Language & Comprehension 25 75
Total 50 150

How To Download SSC MTS Admit Card 2025?

यदि आप अपना SSC MTS Admit Card 2025 PDF Download करना चाहते है, तो आप SSC द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बाद, हमारे द्वारा नीचे में बताए गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

  • SSC MTS 2025 Admit Card Download करने के लिए आप सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।

How To Download SSC MTS Admit Card 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर मौजूद “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, वहाँ दिए गए लिंक “SSC MTS Admit Card 2025 Download” पर क्लिक करें।

SSC MTS 2025 Admit Card Download

  • फिर आपके सामने एक लॉगिन पेज आएगा जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • फिर दिए गये कैप्चा कोड भरें और Login बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद डैश्बोर्ड में अब आपका SSC MTS Admit Card 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एमटीएस परीक्षा के प्रवेश पत्र दिखाई देगा।
  • इसमें दिए गए सभी विवरण (नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, शिफ्ट) ध्यान से जाँच लें।
  • फिर अब आप Download / Print ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड का एक साफ प्रिंटआउट निकाल लें और परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाएँ।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको SSC MTS Exam 2025 से जुड़ी सभी आवश्यक और ताज़ा जानकारी उपलब्ध कराई है। पहले यह परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसके अक्टूबर 2025 में स्थगित होने की संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक SSC द्वारा जारी नहीं की गई है।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस अतिरिक्त समय का उपयोग पूरे पाठ्यक्रम को एक बार फिर से रिवाइज करने, कमजोर विषयों पर ध्यान और मॉक टेस्ट प्रैक्टिस में करें। नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट्स जल्द ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर उपलब्ध होंगे। इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि वे तब तक नियमित रूप परीक्षा के तैयारी करें।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे उन सभी अभ्यर्थियों तक पहुँचाएँ जो SSC MTS Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें।

Important Links

SSC MTS New Exam Date 2025 Notice To be Release Soon
SSC MTS Exam City Intimation Slip 2025 Link Active Soon
SSC MTS Admit Card 2025 Download Link Active Soon
Download Notification Click Here For Notification
Official SSC Website Visit Here
Join Telegram Channel Join Here
Homepage Visit Homepage
Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment