SSC JE City Intimation Slip 2025 (Out Today): Download Now SSC JE Exam 2025 Paper-1 City Intimation Slip, Check Exam Date & Admit Card @ssc.gov.in

SSC JE City Intimation Slip 2025:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आज जारी कर दी है. यह स्लिप उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं. SSC JE Exam विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें इस वर्ष कुल 1731 रिक्तियां भरी जानी हैं. यदि आपने आवेदन किया है, तो अब अपनी SSC JE City Intimation Slip 2025 डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की व्यवस्था कर सकें.

यदि आप SSC JE City Intimation Slip 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें 25 नवंबर 2025 को कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Junior Engineer (JE) Exam City Slip 2025 जारी कर दिया है, जिसे आप ssc.gov.in यानि आयोग के ऑफिसियल पोर्टल से ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑनलाइन के माध्यम से SSC JE Exam City Intimation 2025 डाउनलोड कैसे करना है? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है.

आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी अभ्यर्थी डायरेक्टली पोर्टल में लॉगिन करके अपना-अपना SSC JE City Intimation Slip 2025 download कर सकते हैं आसानी से…

SSC JE City Intimation Slip 2025 – Overviews

Name of the ArticleSSC JE City Intimation Slip 2025
OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Examination NameSSC JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 
Total Vacancies1,731 Post
SSC JE City Intimation Slip 2025 Release Date25th November 2025
SSC JE Exam Date 202503rd to 06th December 2025
Exam ModeOnline (CBT)
CategoryAdmit Card
Exam City StatusReleased Now
Direct LinkGiven Below
Official Websitessc.gov.in

SSC JE 2025: अभी-अभी जारी हुआ Civil, Mechanical & Electrical भर्ती परीक्षा 2025 का सिटी इंटिमेशन स्लिप, डाउनलोड करें यहाँ – SSC JE City Intimation Slip 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 25 नवंबर 2025 को जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. यह स्लिप उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा का स्थान (City) बताती है, जो परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाती है. एसएससी जूनियर इंजिनियर (JE) भर्ती 2025 परीक्षा 03 से 06 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी. यह परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों जैसे CPWD, CWC, MES आदि में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए है, जिसमें कुल 1731 रिक्तियां हैं. जो भी कैंडिडेट्स SSC JE City Intimation Slip 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, वह अब SSC JE Exam City Intimation Slip 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको मालूम हो SSC JE परीक्षा सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में अवसर प्रदान करती है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से 21 जुलाई 2025 तक चली थी. स्लॉट चयन विंडो 10 से 13 नवंबर 2025 तक खुली थी.

SSC JE City Intimation Slip 2025

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पर आधारित है, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 शामिल हैं. इस लेख में हम आपको सिटी इंटिमेशन स्लिप क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य आवश्यक जानकारी विस्तार से बता रहे हैं.

SSC JE City Intimation Slip 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date07th November 2025
SSC Junior Engineer (JE) Self Slot Selection Start Date10th November 2025
Last Date for Self Slot Selection13th November 2025
SSC JE Exam City Intimation Slip25th November 2025
Date of Computer Based Examination (Paper-I)03rd to 06th December 2025
SSC  JE Admit Card DateAvailable Soon

SSC JE Admit Card 2025

अगर आप SSC JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 में सम्मलित होने बाले हैं, और जानना चाहते हैं की एडमिट कार्ड कब जारी होगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी ऑफिसियल शेड्यूल के अनुसार SSC JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 03rd to 06th December 2025 तक आयोजित की जाएगी. हालाँकि, परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले SSC JE Admit Card 2025 सभी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा.

SSC JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 में बैठने बाले सभी अभ्यर्थी अपना-अपना SSC JE Admit Card आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.

SSC JE City Intimation Slip 2025 Download Link

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Junior Engineer JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 में बैठने बाले सभी अभ्यर्थियों का SSC JE City Intimation Slip 2025 आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर चूका है 25 नवंबर को. आप sc.gov.in यानि आयोग के वेबसाइट पर जाकर SSC JE City Intimation Slip 2025 Download कर सकते हैं.

आप सभी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए SSC JE City Intimation Slip 2025 Download Link इस आर्टिकल में शेयर किया गया है, जहाँ से डायरेक्टली लॉगिन करके एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं आसानी से.

Details Mentioned in the SSC JE City Intimation Slip 2025

आयोग के ऑफिसियल पोर्टल से SSC JE City Intimation Slip 2025 डाउनलोड करके उसमे निम्नलिखित बिवरण की जाँच करें. –

  • Shifts Timings
  • Exam time
  • Exam City
  • Reporting Time

How to Download SSC JE City Intimation Slip 2025?

यदि आप ऑनलाइन SSC JE City Intimation Slip 2025 को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • SSC JE City Intimation Slip 2025 Download करने के लिए सर्वप्रथम कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा, इस तरह से. –

SSC JE Exam City Intimation Slip 2025

  • होम पेज से Login or Register ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब लॉगिन पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

SSC JE City Intimation Slip

  • आपको अपना Registration No., & Password दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • अब आपके स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा.
  • आपको “SSC JE Examination, 2025” >> Check City Intimation Slip पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप SSC JE Exam City Intimation Slip को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Links

Direct Link to Download SSC JE City Intimation Slip 2025Download Now
SSC JE City Intimation Slip 2025 Official NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

एसएससी जूनियर इंजिनियर (JE) भर्ती परीक्षा देशभर के कई शहरों और शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. SSC JE City Intimation Slip 2025 उम्मीदवारों को पहले से यात्रा व्यवस्था करने में मदद करेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज के क्षेत्रों से आ रहे हैं. एसएससी ने स्पष्ट किया है कि शहर आवंटन उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं पर आधारित है. आप सभी अभ्यर्थी एसएससी जूनियर इंजीनियर (जेई) परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQ’s SSC JE City Intimation Slip 2025

SSC JE City Intimation Slip 2025 क्या है?

यह एक दस्तावेज है जो एसएससी द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें उम्मीदवार को परीक्षा का शहर और केंद्र की जानकारी दी जाती है. यह एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि परीक्षा स्थान की पूर्व सूचना है.

एसएससी जेई सिटी इंटिमेशन स्लिप कब जारी हुई?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 25 नवंबर 2025 को SSC JE Exam City Intimation Slip 2025 जारी कर दिया गया है.

SSC JE 2025 Exam Date क्या है?

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार SSC JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 03rd to 06th December 2025 तक आयोजित की जाएगी.

SSC JE Admit Card 2025 कब जारी होगा?

आयोग द्वारा SSC JE (Civil, Mechanical, and Electrical) Exam 2025 Paper-1 का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी कर दिया जायेगा.

SSC JE City Intimation Slip 2025 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी अभ्यर्थी आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके JE Exam City Intimation Slip को डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment