SSC GD Syllabus 2026 (Out): Download SSC GD Constable Syllabus and Exam Pattern Pdf

SSC GD Syllabus 2026:- यदि आपने SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है और और एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल सही जगह पर हैं. क्यूंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा ऑफिसियल SSC GD Syllabus 2026 और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है, जिसे आप हमारी इस वेबसाइट की मदद से चेक व पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस लेख में हम SSC GD Syllabus and Exam Pattern 2026 की विस्तृत जानकारी देंगे, जो हाल हीं में जारी की गई है. यह जानकारी आपको परीक्षा की रणनीति बनाने में मदद करेगी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस बार BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, और NCB में जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पदों के लिए 25,487 वैकेंसी पर भर्ती के लिए SSC GD 2026 Exam आयोजित करने जा रहा है. इसलिए सभी उम्मीदवार जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किया है, उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए पूरा SSC GD Syllabus, साथ हीं SSC GD Exam Pattern तथा सब्जेक्ट-वाइज ज़रूरी टॉपिक्स को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए.

आप सभी कैंडिडेट्स SSC GD Syllabus 2026 SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (सब्जेक्ट-वाइज) यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं. साथ हीं SSC GD कांस्टेबल का पूरा सिलेबस, अपडेटेड परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं…

SSC GD Syllabus 2026 – Overviews

Name of the ArticleSSC GD Syllabus 2026
AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (GD)
No. of Vacancies25,487 Post
SSC GD Syllabus & Exam Pattern 2026Released Now
Download SyllabusOnline
Exam TypeObjective (MCQ)
Total Questions80
Total Marks160
Mode of ExaminationOnline
CategorySyllabus & Exam Pattern
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Syllabus and Exam Pattern 2026

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की दौड़ में एक महत्वपूर्ण अवसर है. 2026 के लिए SSC GD Constable Exam का सिलेबस और पैटर्न हाल हीं में जारी किया गया है, जो उम्मीदवारों को बेहतर तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा. इस भर्ती के तहत BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, और NCB में कुल 25,487 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 तक आयोजित होने की संभावना है.

आप सभी अभ्यर्थी जिन्होंने एसएससी कांस्टेबल GD भर्ती 2025-26 के लिए अप्लाई किया है, उन्हें आयोग द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी SSC GD Syllabus 2026 और एग्जाम पैटर्न जरुर चेक करनी चाहिए.

SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा का प्राथमिक चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होता है, जो मल्टीपल चॉइस प्रश्नों (MCQs) पर आधारित है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है.

SSC Constable GD Syllabus 2026 Subject Wise Topics

आपको बता दें SSC द्वारा आयोजित कांस्टेबल GD भर्ती परीक्षा देश की सबसे लोकप्रिय केंद्रीय पुलिस भर्ती परीक्षाओं में से एक है. यह परीक्षा बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ और एनसीबी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सामान्य कर्तव्य (जनरल ड्यूटी) कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. वर्ष 2025-26 के लिए SSC ने कुल 25,487 रिक्तियों की घोषणा की है, जो लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.

यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो SSC GD Syllabus 2026 और परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है. यहाँ से पूरा एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2026 देख सकते हैं. –

Subject’s NameTopics
SSC GD Elementary Mathematics Syllabus
  • संख्या प्रणाली
  • संख्याओं से संबंधित प्रश्न
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय प्रश्न
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
SSC GD General Knowledge and General Awareness Syllabus
  • अर्थव्यवस्था
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • खेल
  • भूगोल
  • इतिहास
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राजनीति
SSC GD General Intelligence and Reasoning Syllabus
  • समानता
  • समरूपता
  • विभिन्नता
  • समस्या समाधान
  • विश्लेष्ण
  • भेद
  • अवलोकन
  • रिश्ते आधारित प्रश्न
  • निर्णय
  • द्रश्य स्मृति
  • अंकगणितीय रिजनिग
  • चित्र आधारित प्रश्न
  • नंबर सिस्टम
  • रक्त संबध
SSC GD English Syllabus
  • Fill in the blanks
  • Verbal Ability
  • Synonyms and Antonyms
  • Cloze Test
  • Tenses Rules
  • Vocabulary
  • Active and Passive Voice
  • Reading Comprehension
  • Multiple Meaning /Error Spotting
  • Error Correction
  • Para jumbles
  • Paragraph Completion
  • Sentence Completion, etc
SSC GD Hindi Syllabus
  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक साहित्यकार की रचना और सामासिक विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • शब्दों से विशेषण बनाना
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकाली क्रियाएँ
  • शब्द-शुद्धि : शब्दों शुद्धिकरण और शब्द शुद्धि का कारण
  • वाक्य-शुद्धि : वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्य शुद्धि का कारण
  • सरल, संयुक्त और मिश्रित अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनिकी) शब्द के समानार्थक हिंदी शब्द
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • एक सार्थक शब्द के लिए वाक्यांश
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द- युग्म

SSC GD Constable Exam Pattern 2026

एसएससी जीडी 2026 परीक्षा एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) है, जिसकी अवधि 60 मिनट (1 घंटा) है. इसमें कोई सेक्शनल टाइमिंग नहीं है. कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं, जो 160 अंकों के होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) लागू होती है. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं (असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू) में आयोजित की जाती है.

आप सभी उम्मीदवार यहाँ से एसएससी कांस्टेबल GD भर्ती का SSC GD Constable Exam Pattern 2026 की जाँच कर सकते हैं.

Subject’s NameNo. of QuestionsMarks
Elementary Mathematics2040
General Knowledge and General Awareness2040
General Intelligence and Reasoning2040
English/ Hindi2040
Total80160
  • Subject’s Name: – Elementary Mathematics, General Knowledge and General Awareness, General Intelligence and Reasoning, English/ Hindi
  • Number of Questions:- 80 Questions
  • Total Marks: – 160 Marks
  • Time Duration:- 60 Minutes
  • Negative Marking:- गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) लागू होगी.
  • Mode of Examination:- Computer Based Examination (CBE)
  • Exam Language:- English, Hindi, and 13 regional languages ​​(Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Konkani, Malayalam, Manipuri, Marathi, Oriya, Punjabi, Tamil, Telugu, and Urdu).

Important Topics for SSC Constable GD Exam 2026

  • Current Affairs:- National and International Events of the Last 6 Months
  • Indian Politics:- Fundamental Rights, DPSP, Constitutional Amendments
  • Reasoning:- Puzzles, Seating Arrangements, Blood Relations
  • Mathematics:- Data Interpretation, Simplification, Percentages
  • English:- Reading Comprehension, Error Spotting

SSC GD PET 2026

जो उम्मीदवार एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती 2025 लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्ह शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. –

RegionMale Candidates
Female Candidates
For All Candidates5 KM in 24 Minutes1.6 KM in 8 ½ Minutes
For Ladakh Region1.6 KM in 7 Minutes800 Meters in 5 Minutes

और इस भर्ती में जिन पूर्व सैनिकों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें केवल ऊंचाई, छाती और वजन की माप दर्ज करने के लिए PET/PST चरण में उपस्थित होना होगा. इन पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए PET आयोजित नहीं की जाएगी. इसके अलावा, उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी.

इसके आलावा, ध्यान दें: गर्भवती महिला उम्मीदवारों को इस चरण में आगे के मूल्यांकन से खारिज कर दिया जाएगा और उन्हें PET में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

SSC GD PST 2026

एसएससी कांस्टेबल GD भर्ती परीक्षा 2025 में PET के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा, जिसमें ऊंचाई, छाती का आकार और वजन जैसे शारीरिक मापदंडों की जांच की जाएगी. इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Hight:- 

  • Height (Male): 170 cms
  • Height (Female): 157 cms

Chest:- 

  • Un-expanded: 80 cms
  • Minimum expansion: 05 cms

Weight:- 

चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों और राज्यों के उम्मीदवारों को ऊंचाई और सीने की माप में छूट दी जा सकती है. और PET/PST उम्मीदवारों को क्लियरिंग के बाद विस्तृत मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

SSC Constable GD 2026 Selection Process

  • Written Exam (Computer Based)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Check & Download SSC GD Syllabus 2026?

यदि आप आधिकारिक पोर्टल से SSC GD Syllabus 2026 और एग्जाम पैटर्न पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • SSC GD Syllabus & Exam Pattern 2026 Download करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.

SSC GD Syllabus 2026

  • होम पेज के Notice Board सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ पर “Download Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2026 Syllabus & Pattern Pdf” का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ में ओपन हो जायेगा.
  • आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं, और सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

Important Links

Direct Link to Download SSC GD Syllabus 2026Download PDF
SSC GD Constable Recruitment 2026Apply Now
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

SSC कांस्टेबल GD के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और पैटर्न की गहरी समझ आवश्यक है. SSC GD Syllabus 2026 के आलावा नियमित अभ्यास और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देकर अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. शुभकामनाएं!

FAQ’s – SSC GD Syllabus 2026

एसएससी GD कांस्टेबल परीक्षा 2026 क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2026 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा कंडक्ट की जाने वाली एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित होती है.

SSC GD Exam 2026 का चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं. CBE को पास करने के बाद ही अगले चरणों में जाया जा सकता है.

SSC GD 2026 परीक्षा का मोड क्या है?

परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित (CBE) होती है, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होती है.

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा में कुल प्रश्न और अंक कितने हैं?

कुल 80 प्रश्न होते हैं, जो 160 अंकों के होते हैं, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं.

SSC GD Exam की तैयारी के लिए टिप्स क्या हैं?
  • सिलेबस और पैटर्न का अधिक अध्ययन करें.
  • तर्कशक्ति और गणितीय क्षमता पर फोकस करें.
  • पिछले 6 महीनों के करेंट अफेयर्स पर अपडेट रहें (समाचार पत्र और विश्वसनीय वेबसाइट्स से).
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें ताकि कठिनाई स्तर समझ आए.
  • मॉक टेस्ट दें ताकि गति और सटीकता बढ़े, क्योंकि परीक्षा कंप्यूटर आधारित है.
  • और कठिन विषयों पर अधिक समय दें.
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा कब आयोजित होगी?

फरवरी से अप्रैल 2026 तक, हालाँकि आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हीं स्पष्ट होगा.

vikash

Leave a Comment