SSC GD Physical Result 2025: Check PET/PST Result, Cut Off Marks, Merit List & Download PDF

SSC GD Physical Result 2025: Staff Selection Commission (SSC) द्वारा GD Constable के कुल 53,690 पदों पर भर्ती के लिए Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) का आयोजन 20 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक किया गया था। जो भी अभ्यर्थी इस PET/PST में शामिल हुए थे, वह सभी अब SSC GD Physical Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बता दे की SSC द्वारा PET/PST रिजल्ट को 13 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

एसएससी द्वारा कांस्टेबल जीडी भर्ती के फिज़िकल टेस्ट रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार SSC के आधिकारिक पोर्टल ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में आप जानेंगे की SSC GD Physical Result 2025 कैसे चेक करें, PET/PST की महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया और कट ऑफ मार्क्स और मेरिट के बारे में। यदि आप भी इस SSC GD Constable भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

SSC GD Physical Result 2025: Overview

Recruitment AgencyStaff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (GD)
Total Vacancies53,690
PET/PST Dates20 August – 12 September 2025
PET/PST Result Date13 October 2025
Result StatusReleased
Official Websitessc.gov.in
Selection ProcessCBT (Computer Based Test), PST & PET, Medical Test
Helpline1800 309 3063
Emailhelpdesk-ssc@ssc.nic.in

SSC GD Constable PST & PET Result 2025

हम आज इस लेख में आप सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित GD Constable भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे। इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC GD Constable PST & PET Result 2025 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपने SSC GD Result 2025 को घर बैठे ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Read Also…

यदि आप भी अपना SSC Constable PST & PET Result 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहाँ हम आपको जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट, कट-ऑफ, मेरिट और डाउनलोड प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

SSC GD Recruitment 2025 Important Dates

EventDate
Online Application Start05 September 2024
Online Application Last Date14 October 2024
Online Fee Payment Last Date15 October 2024
Application Correction Window05 – 07 November 2024
Exam City Intimation26 January 2025
Admit Card Availability4 Days Before Exam
Computer Based Exam (CBE)04 – 25 February 2025
Answer Key Release04 – 09 March 2025
CBE Result Declaration17 June 2025
Marks / Score Card26 June – 10 July 2025
Physical Standard Test (PST) / Physical Efficiency Test (PET)20 August – 12 September 2025
PET/PST Result13 October 2025

SSC GD Physical Result Date 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने GD Constable भर्ती 2025 के लिए आयोजित Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) का रिजल्ट 13 अक्टूबर 2025 को घोषित कर दिया है। इस दिन से सभी उम्मीदवार अपने परिणाम को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह रिजल्ट उन सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने लिखित परीक्षा के बाद PST और PET में हिस्सा लिया था। उम्मीदवार अपने रोल नंबर का उपयोग करके PDF में अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं और अगले चयन चरण के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।

SSC GD Physical Cut Off 2025

SSC GD Physical परीक्षा 2025 के परिणाम के साथ ही Cut-Off List भी जारी कर दी गई है। इस फिजिकल परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर कट-ऑफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार यहाँ से GD Constable Physical Result Cut Off 2025 PDF आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परिणाम के आधार पर आगे की तैयारी या अगले चयन चरण की योजना बना सकते हैं।

SSC GD Constable Final Result 2025

SSC द्वारा GD Constable भर्ती 2025 का Final Result उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिन्होंने Computer Based Examination (CBE), Physical Standard Test (PST), Physical Efficiency Test (PET) और मेडिकल टेस्ट में सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।

फाइनल रिजल्ट में उम्मीदवारों का चयन उनके CBE में प्राप्त अंकों, PET/PST प्रदर्शन और फोर्स की प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार अपने रिजल्ट को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल रिजल्ट में शामिल उम्मीदवार अगले चरण के लिए चयनित माने जाएंगे और उनके नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

SSC GD Constable Selection Process 2025

SSC GD Constable भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से उम्मीदवारों की योग्यता और शारीरिक दक्षता पर आधारित है। इस भर्ती में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

  1. Written / Online Exam (CBE)
  2. Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET)
  3. Medical Test

How To Check and Download SSC GD Physical Result 2025?

अगर आप अपना SSC GD Physical Result 2025 PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने PET/PST रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए Result Download Links नीचे टेबल में दिए जाएंगे।

SSC GD PET PST Result PDF डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न है:

  • SSC GD Result 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

How To Check and Download SSC GD Physical Result 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद Quick Links सेक्शन में जाएँ।
  • उसके बाद आप वहां पर दिए गए Result बटन पर क्लिक करें।

SSC GD PET PST Result PDF

  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आपके सामने एक नया रिजल्ट पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आप CTGD या Constable (GD) के सेक्शन में आएँ।
  • अब आप यहाँ से “PET/PST Result of Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination – 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

SSC GD Result 2025 PDF Download

  • फिर क्लिक करते ही आपके सामने रिजल्ट का PDF फाइल खुलेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड करने के बाद आप PDF में अपना Roll Number सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी उम्मीदवारों के साथ SSC GD Physical Result 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह SSC द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर बताए गए प्रोसेस के माध्यम से अपने PET/PST रिजल्ट को आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। SSC GD Physical Result से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in विज़िट कर सकते हैं।

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो SSC GD Constable Vacancy 2025 में शामिल हुए थे, ताकि वे भी अपने परीक्षा के रिजल्ट आसानी से देख सकें। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।

Important Links

Download Result
Download Cut-off ListCut-off List
Download NotificationClick Here For Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Telegram ChannelFollow on Telegram
HomepageOur Homepage

FAQs’ – SSC GD Constable 2025

SSC GD Physical Result 2025 कब जारी किया गया और इसे कहां चेक किया जा सकता है?

SSC GD Physical Result 2025 13 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया। सभी उम्मीदवार इसे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक और PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Constable PET/PST Result 2025 देखने का तरीका क्या है?

उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर जाकर Quick Links → Result सेक्शन में जाएँ। फिर “PET/PST Result of Constable (GD) – 2025” लिंक पर क्लिक करके PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable भर्ती 2025 के लिए कुल कितनी वैकेंसी है?

इस भर्ती में कुल 53,690 पद (Vacancies) हैं। यह वैकेंसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, Assam Rifles और Narcotics Control Bureau में कांस्टेबल (GD) के लिए है।

SSC GD Constable भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती में चयन तीन मुख्य चरणों में होता है: पहले Computer Based Exam (CBE), फिर Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET), और अंत में Medical Test।

SSC GD Physical Result 2025 में किस आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी?

SSC GD Constable Final Merit CBE में प्राप्त अंकों, PET/PST प्रदर्शन और फोर्स प्राथमिकता के आधार पर तैयार की जाएगी। फाइनल मेरिट में शामिल उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए योग्य माने जाएंगे।

SSC GD PST/PET Result 2025 PDF डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

SSC GD Result PDF डाउनलोड करने के लिए ssc.gov.in → Quick Links → Result → PET/PST Result पर जाएँ। PDF खोलें और अपने रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट चेक करें।

SSC GD Constable PET/PST में पास होने के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?

उम्मीदवारों को न्यूनतम Physical Standards और Physical Efficiency Parameters पूरा करना होगा। इसमें ऊँचाई, छाती, वजन और दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

SSC GD Physical Result 2025 में रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर जरूरी है क्या?

हां, रोल नंबर का उपयोग करके ही उम्मीदवार अपने PET/PST रिजल्ट PDF में अपना नाम या परिणाम खोज सकते हैं।

SSC GD Constable Physical Efficiency Test (PET) में कौन-कौन से इवेंट शामिल हैं?

PET में 1.6 km दौड़ (पुरुष) / 1 km दौड़ (महिला), ऊँची कूद और गोला फेंक शामिल हैं। प्रत्येक इवेंट में निर्धारित अंक और समय सीमा तय की जाती है।

SSC GD PST में उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड क्या हैं?

पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊँचाई 170 cm और छाती 80–85 cm, महिला उम्मीदवार के लिए ऊँचाई 157 cm निर्धारित है। अन्य श्रेणियों और कोटा के लिए अलग मानक होते हैं।

SSC GD PET/PST Result 2025 में फेल उम्मीदवारों का क्या होगा?

जो उम्मीदवार Physical Test में न्यूनतम मानक पूरा नहीं करेंगे, उन्हें अगले चरण (Medical Test और Final Merit) के लिए शामिल नहीं किया जाएगा।

SSC GD Constable Final Result 2025 कब घोषित होगा?

SSC GD Constable का Final Result उन उम्मीदवारों के लिए घोषित होगा जिन्होंने CBE, PST/PET और Medical Test सफलतापूर्वक पास किया है। तारीख SSC द्वारा आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

SSC GD Physical Result 2025 में Cut-Off List कैसे देखी जा सकती है?

Cut-Off List SSC की वेबसाइट ssc.gov.in → Result → Cut-Off List पर जाकर PDF के रूप में डाउनलोड की जा सकती है। इसमें पुरुष, महिला और विभिन्न श्रेणियों के न्यूनतम अंकों की जानकारी होगी।

SSC GD Physical Result 2025 में कितने दिन पहले रिजल्ट घोषित किया गया था PST/PET के बाद?

PST/PET 12 सितंबर 2025 तक आयोजित हुए और रिजल्ट 13 अक्टूबर 2025 को घोषित किया गया। लगभग एक महीने में रिजल्ट जारी किया गया।

SSC GD Constable 2025 रिजल्ट में Medical Test का क्या महत्व है?

Medical Test में उम्मीदवार की स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस जांची जाती है। PST/PET पास करने के बाद Medical Test भी उत्तीर्ण करना आवश्यक है, तभी फाइनल चयन किया जाएगा।

SSC GD Constable रिजल्ट PDF में उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर कैसे ढूंढें?

PDF खोलने के बाद Ctrl + F दबाएँ और अपने रोल नंबर या नाम टाइप करें। इससे आपका रिजल्ट तुरंत स्क्रीन पर दिख जाएगा।

SSC GD 2025 में चयन सूची (Merit List) कब जारी होगी?

Merit List तब जारी होगी जब CBE, PST/PET और Medical Test सभी चरण पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। इसमें उम्मीदवारों का कुल प्रदर्शन और फोर्स प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा।

क्या SSC GD Physical Result 2025 को मोबाइल पर भी चेक किया जा सकता है?

हां, उम्मीदवार अपने मोबाइल या टैबलेट से भी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable 2025 में सफल उम्मीदवारों को आगे क्या करना होगा?

सफल उम्मीदवारों को Medical Test के लिए बुलाया जाएगा, और उसके बाद फाइनल चयन के बाद उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

SSC GD Constable Physical Result 2025 में समस्या आने पर क्या करें?

यदि रिजल्ट चेक करते समय कोई समस्या आती है, तो उम्मीदवार SSC हेल्पलाइन 1800 309 3063 या ईमेल helpdesk-ssc @ssc.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।

SSC GD Physical Cut Off 2025 कब जारी किया गया है?

SSC GD Physical परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही Cut-Off List जारी कर दिया गया है। परीक्षा में फिज़िकल परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार SSC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर कट-ऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Physical Cut Off 2025 Pdf Download कैसे करें?

उम्मीदवार SSC के आधिकारिक वेबसाईट ssc.gov.in पर जाकर GD Constable Physical Result Cut Off 2025 का Pdf Download कर सकते है।

 
Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment