SSC GD Exam Date 2026 (Out): SSC Constable GD 25,487 Post 2026 Exam Date & Complete Schedule, Admit Card Details @ssc.gov.in

SSC GD Exam Date 2026:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 02 जनवरी को Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2026 के लिए ऑफिसियल डेट (SSC GD Exam Date 2026) घोषित कर दिया है. जी हाँ, आयोग ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके SSC GD Constable 2026 Exam Date की घोषणा की है. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए यह परीक्षा फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी.

अगर आपने SSC Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2026 के लिए फॉर्म अप्लाई किया है, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है, परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इस लेख में हम SSC GD Constable 2026 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें नवीनतम अधिसूचना, महत्वपूर्ण तिथियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण बिवरण शामिल हैं.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में हम क्विक लिंक्स भी प्रदान करने बाले है, जिसके माध्यम से आप सभी उम्मीदवार SSC Constable (GD) Exam Schedule 2026 Pdf Download कर सकते हैं.

SSC GD Exam Date 2026 – Overviews

Name of the ArticleSSC GD Exam Date 2026
Recruitment AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (GD)
Total Vacancies25,487 Post
ForcesBSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles & SSF
Mode of ApplicationOnline
SSC GD Exam Start Date23rd February 2026
SSC GD Admit Card Release DateOne week before the exam date.
Examination NameConstable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2026
Exam TypeNational Level
Selection Process
  • Written Exam (Computer Based)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test
Admit Card StatusNot released yet…
SalaryPay Level-3 (Rs 21,700/- to 69,100/-)
CategoryLatest Jobs
Official Websitessc.gov.in

SSC Constable GD Exam Date 2026

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF & Assam Rifles सहित विभिन्न बलों में कुल 25,487 जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया था. और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी, जो 31 दिसंबर 2025 तक चली. वर्ष 2026 के लिए SSC GD Constable परीक्षा की अधिसूचना 02 जनवरी 2026 को जारी की गई है, और परीक्षा की तारीखों SSC GD Exam Date 2026 की घोषणा हो चुकी है. यह अधिसूचना SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का पहला चरण, यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), 23 फरवरी 2026 से शुरू होगी.

SSC GD Constable भर्ती भारत सरकार की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित एक प्रमुख परीक्षा है, जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है. आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) से पहले स्लॉट चयन की सुविधा प्रदान की जाएगी, जहां उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और केंद्र चुन सकेंगे. SSC Constable GD Self Slot Selection 2026 की सुविधा फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.

SSC GD Exam 2026 Important Date

EventsDates
Publication of Official Notification01.12.2025
Online Application Start Date01.12.2025
Online Application Last Date31.12.2025
Last date and time for making Online Fee Payment31.12.2025 (23:00)
Window for Online Application Form Correction08.01.2026 to 10.01.2026 (23:00)
SSC GD Exam Date (Start)23rd February 2026
SSC GD Self Slot Selection Date (Start)Notify Soon
SSC GD Admit Card DateNotify Soon

SSC GD Admit Card 2026

यदि आपने SSC Constable GD Recruitment 2026 के लिए अप्लाई किया है, और जानना चाहते हैं की SSC GD Admit Card 2026 कब जारी होगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने अभी सिर्फ SSC GD Exam Date 2026 की घोषणा की है. आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने से पहले स्लॉट चयन की सुविधा प्रदान की जाएगी, जहां उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और केंद्र चुन सकेंगे.

हालाँकि, उम्मीद है आयोग द्वारा SSC Constable GD Exam Admit Card 2026 परीक्षा तिथि से 4-5 दिन पहले 15-18 फरवरी 2026 के बिच जारी कर दिया जायेगा, जिसे आप सभी ssc.gov.in यानि आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.

SSC GD 2026 Exam Date (Out)

वर्तमान समय में कर्मचारी चयन आयोग ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके SSC GD 2026 Exam Date घोषित कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 23 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी. पूरा शेड्यूल आयोग द्वारा जल्द हीं उपलब्ध कराया जायेगा.

EventsDates
Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 202623rd February 2026 (Start)

SSC GD Exam Date 2026 Notice

आप सभी यहाँ से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी SSC GD Exam Date 2026 Notification देख सकते हैं. –

SSC GD Exam Date 2026

How to Check & Download SSC GD Exam Schedule 2026?

यदि आप आधिकारिक पोर्टल से SSC GD Exam Date & Schedule 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. –

SSC GD 2026 Exam Date

  • होम पेज को स्क्रॉल करके Notice Board सेक्शन में आना है.
  • यहाँ से Important Notice – Constable (GD) Schedule of Examinations लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं परीक्षा शेड्यूल पीडीएफ में ओपन हो जायेगा.
  • अब आप SSC GD Exam Date & Schedule 2026 चेक करके इसे पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Important Links

Download SSC GD Exam Date & Schedule 2026 PDFDownload Now
Detailed Vacancy NotificationDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

एसएससी कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) पदों के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करा चुके उम्मीदवार अब परीक्षा तिथि की जाँच करके  इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और अपनी अध्ययन योजना बना लेनी चाहिए. परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. यह SSC द्वारा BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles & SSF में जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों की नियुक्ति के लिए वार्षिक भर्ती है.

इस आर्टिकल में SSC GD Exam Date 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है, ताकि आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार परीक्षा तिथि की जाँच करके अपनी तैयारी तेज कर सकें.

FAQ’s – SSC GD Exam Date 2026

SSC GD Constable Exam Date 2026 की आधिकारिक अधिसूचना कब जारी हुई?

SSC GD Constable Exam 2026 की आधिकारिक अधिसूचना 2 जनवरी 2026 को जारी की गई.

SSC GD Constable 2026 परीक्षा की तारीख क्या है?

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 23 फरवरी 2026 से शुरू होगी और कुछ दिनों तक चलेगी (फरवरी-अप्रैल 2026 के बीच).

SSC GD 2026 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

कुल 25,487 वैकेंसी हैं (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, Assam Rifles & SSF के लिए).

SSC GD Constable परीक्षा ऑनलाइन है या ऑफलाइन?

पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT – ऑनलाइन) है.

SSC GD Admit Card 2026 कब जारी होगा?

आयोग द्वारा कांस्टेबल GD भर्ती 2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4-5 दिन पहले आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया जायेगा.

vikash

Leave a Comment