SSC CPO Syllabus 2025: Detailed Exam Syllabus, Paper-I & Paper-II, PDF Download, Exam Pattern & Selection Process

SSC CPO Syllabus 2025: Staff Selection Commission (SSC) ने CPO (Central Police Organisation) Recruitment 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 3073 रिक्तियां भरे जाएंगे, जिसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें सबसे पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा का होगा। यह परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

इसलिए इस CPO भर्ती में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे परीक्षा का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अच्छी तरह समझ लें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें।

इस लेख में हम आपको SSC CPO Exam Pattern and Syllabus की पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे हैं, जिससे आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और अधिक प्रभावी बना सकें। इसलिए इसे ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

SSC CPO Syllabus 2025: Overview

Exam Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
PostsSub-Inspector (Delhi Police) & Sub-Inspector (GD) in CAPFs
Total Vacancies3073 
Mode of ExamOnline (Computer-Based Test)
Number of QuestionsTier 1 – 200, Tier 2 – 200
DurationTier 1 – 2 hours, Tier 2 – 2 hours
Marking Scheme+1 for correct, -0.25 for incorrect
Selection ProcessTier 1 → PET/PST → Tier 2 → Detailed Medical Examination
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC CPO Exam Pattern and Syllabus 2025

जो भी उम्मीदवार SSC CPO भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनका इस लेख में स्वागत है। यहां हम आपको SSC CPO Exam Pattern and Syllabus 2025 की पूरी जानकारी सरल और स्पष्ट रूप में प्रदान करेंगे। इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने 3073 विभिन्न पदों पर CAPFs और दिल्ली पुलिस में Sub-Inspector पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

Read Also…

यदि आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है। इसमें आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) का पैटर्न, विषयवार सिलेबस, शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET/PST), मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी सरल भाषा में दी जाएगी।

SSC CPO Selection Process 2025

एसएससी सीपीओ 2025 भर्ती प्रक्रिया कई प्रमुख चरणों में पूरी की जाती है। उम्मीदवारों को इस भर्ती के प्रत्येक चरण में सफल होना आवश्यक है ताकि वे दिल्ली पुलिस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हो सकें। SSC CPO 2025 भर्ती के चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. Paper-I (Computer Based Test – Tier 1)
  2. Physical Standard Test (PST) / Physical Endurance Test (PET)
  3. Paper-II (Computer Based Test – Tier 2)
  4. Detailed Medical Examination (DME)

SSC CPO 2025 – Mode of Selection

SSC CPO 2025 की चयन प्रक्रिया चरणबद्ध है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Paper-I & Paper-II), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST/PET), मेडिकल परीक्षण और अन्य मापदंडों के आधार पर किया जाता है। हर चरण में न्यूनतम योग्य अंक और मानक निर्धारित हैं।

  • सभी पंजीकृत उम्मीदवार जिनके आवेदन स्वीकृत होंगे, उन्हें रोल नंबर और एडमिशन सर्टिफिकेट (Admit Card) जारी किया जाएगा।
  • Paper-I और Paper-II में न्यूनतम योग्य अंक (Bonus marks बिना) इस प्रकार हैं: UR (General): 30%, OBC/EWS: 25% और अन्य श्रेणियाँ: 20%
  • Paper-I के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • PST/PET अनिवार्य हैं लेकिन केवल Qualifying Nature के हैं; एक्स-सेवानिवृत्त उम्मीदवारों को PET देने की आवश्यकता नहीं है।
  • जो उम्मीदवार PST/PET में सफल होंगे, वही Paper-II में बैठ सकते हैं।
  • Paper-I और Paper-II के प्रदर्शन के आधार पर (NCC बोनस अंक सहित) उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

SSC CPO Exam Pattern 2025

SSC CPO 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के पैटर्न की जानकारी सभी को होना चाहिए। परीक्षा में Paper-I & Paper-II शामिल हैं। प्रत्येक चरण का अपना महत्व है और उम्मीदवारों को सभी को पास करना अनिवार्य है। एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है:

SSC CPO Paper-I (Tier-I) – Exam Pattern

  • Mode of Exam: Online (Computer-Based Test)
  • Type of Questions: Objective Type (Multiple Choice Questions)
  • Total Parts: 4 (Part I – IV)
  • No. of Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Duration: 2 Hours (120 Minutes)
  • Sectional Timing: 30 minutes for each part
  • Negative Marking: 0.25 marks will be deducted for each incorrect answer
  • Language of Paper: Hindi and English
SubjectNo. of QuestionsMaximum MarksTime Duration
General Intelligence & Reasoning50502 Hours (30 minutes per section)
General Knowledge & General Awareness5050
Quantitative Aptitude5050
English Comprehension5050
Total200200

SSC CPO Paper-II (Tier-II) – Exam Pattern

  • Mode of Exam: Online (Computer-Based Test)
  • Subject: English Language and Comprehension
  • No. of Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Duration: 2 Hours (120 Minutes)
  • Type of Questions: Objective Type (MCQs)
  • Negative Marking: 0.25 marks for each incorrect answer
  • Language of Paper: English only
SubjectNo. of QuestionsMaximum MarksTime Duration
English Language & Comprehension2002002 Hours

SSC CPO Syllabus 2025

SSC CPO 2025 का सिलेबस उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता और अंग्रेज़ी भाषा की योग्यता को परखने के लिए तैयार किया गया है। परीक्षा में Paper-I और Paper-II शामिल हैं, जिसमें विभिन्न विषयों और टॉपिक्स को कवर किया जाता है। इसलिए इस भर्ती परीक्षा के सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के सिलेबस से परिचित होना जरूरी है। नीचे हम SSC CPO Exam 2025 के सम्पूर्ण सिलेबस को बताए हुए है:

SSC CPO Paper-I Syllabus 2025

Subject / SectionTopics Covered
1. General Intelligence & Reasoning
  • Verbal and Non-Verbal Reasoning
  • Analogies – Semantic, Symbolic/Number, Figural
  • Similarities and Differences
  • Space Visualization & Spatial Orientation
  • Problem Solving, Analysis, Judgment, Decision Making
  • Visual Memory, Observation, Discrimination
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical Reasoning and Figural Classification
  • Arithmetic Number Series, Non-Verbal Series
  • Coding–Decoding, Statement & Conclusion, Syllogistic Reasoning
  • Semantic & Symbolic/ Number Classification and Series
  • Word Building, Numerical Operations, Symbolic Operations
  • Trends, Space Orientation, Space Visualization
  • Venn Diagrams, Drawing Inferences
  • Punched Hole/ Pattern Folding & Unfolding
  • Figural Pattern – Folding & Completion
  • Indexing, Address/ Date/ City Matching
  • Classification of Centre Codes/ Roll Numbers
  • Small & Capital Letters/ Numbers Coding & Decoding
  • Embedded Figures
  • Critical Thinking
  • Emotional Intelligence & Social Intelligence
2. General Knowledge & General Awareness
  • General awareness of environment & its application to society
  • Current Events – National & International
  • General Science and its applications in daily life
  • India and its Neighbouring Countries – History, Culture, Geography
  • Indian Economy and Economic Scene
  • General Polity and Indian Constitution
  • Scientific Research and Discoveries
  • Important Sports, Awards & Personalities
  • Current Affairs related to Government Schemes and National Issues
3. Quantitative Aptitude
  • Number Systems – Whole Numbers, Decimals, Fractions
  • Relationship Between Numbers
  • Percentage, Ratio & Proportion
  • Square Roots, Averages
  • Interest (Simple & Compound)
  • Profit & Loss, Discount
  • Partnership Business, Mixture & Alligation
  • Time & Distance, Time & Work
  • Basic Algebraic Identities of School Algebra
  • Elementary Surds, Graphs of Linear Equations
  • Geometry – Triangles, Circles, Tangents, Chords, Common Tangents
  • Congruence & Similarity of Triangles
  • Quadrilaterals, Regular Polygons
  • Mensuration – Prism, Cone, Cylinder, Sphere, Hemisphere, Pyramid
  • Trigonometry – Ratios, Identities, Heights & Distances
  • Degree & Radian Measures, Complementary Angles
  • Data Interpretation – Histogram, Frequency Polygon, Bar Diagram, Pie Chart
4. English Comprehension
  • Correct Usage of English Language
  • Vocabulary – Synonyms, Antonyms, Word Usage
  • Grammar & Sentence Structure
  • Spotting Errors and Fill in the Blanks
  • Sentence Completion & Improvement
  • Cloze Test, Para Jumbles
  • Comprehension Passages
  • Basic Writing Ability & Understanding of Context

SSC CPO Paper-II Syllabus 2025 (English Language & Comprehension)

Section / PartTopics Covered
Overview
  • The paper is divided into 4 parts.
  • Each part has a sectional timer of 30 minutes (Total Duration – 2 Hours).
  • All questions are Objective Type (MCQs).
  • Designed to test candidates’ understanding and knowledge of the English language.
1. Grammar & Usage
  • Error Detection and Correction
  • Use of Verbs, Prepositions, Articles, and Tenses
  • Sentence Structure and Formation
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Subject–Verb Agreement
  • Transformation of Sentences
2. Vocabulary
  • Synonyms and Antonyms
  • One Word Substitution
  • Homonyms and Homophones
  • Word Formation
  • Correct Spelling / Commonly Misspelled Words
  • Use of Appropriate Words in Context
3. Comprehension & Writing Skills
  • Reading Comprehension Passages
  • Inference and Theme-based Questions
  • Understanding of Context and Tone
  • Sentence Completion
  • Cloze Test (Fill in the Blanks using proper words)
  • Paragraph Rearrangement (Para Jumbles)
4. Idioms & Phrases
  • Common Phrases and Idiomatic Expressions
  • Meaning and Usage of Idioms in Sentences
  • Phrase Replacement and Substitution
  • Usage in Context-based Situations

How To Download SSC CPO Exam Syllabus 2025?

SSC CPO 2025 का सिलेबस आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। Syllabus PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • SSC CPO Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

How To Download SSC CPO Exam Syllabus 2025?

  • आधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद “Notifications” या “Latest Announcements” सेक्शन में क्लिक करें।
  • अब वहां आपको “SSC CPO Recruitment 2025” का लिंक मिलेगा।

SSC CPO Syllabus 2025 PDF Download

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद भर्ती का आधिकारिक Notification PDF खुलेगा।
  • इस नोटिफिकेशन में SSC CPO परीक्षा का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, विषयवार विवरण, मार्किंग स्कीम, समय अवधि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई होगी।
  • अब आप इस PDF को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से SSC CPO Syllabus 2025 PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

SSC CPO Physical Test Details 2025 (PST and PET)

SSC CPO 2025 भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) अत्यंत महत्वपूर्ण चरण हैं। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए निर्धारित ऊँचाई, छाती (पुरुषों के लिए), वजन और शारीरिक दक्षता के मानकों को पूरा करना अनिवार्य है। ये मानक पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हैं और Delhi Police व CAPFs दोनों के लिए भिन्न रूप से तय किए गए हैं। एसएससी सीपीओ भर्ती के फिज़िकल परीक्षा के सभी विवरण नीचे में विस्तार से बताए गये है।

Physical Standard Test (PST) – SSC CPO 2025

  • Applicable For: All posts under SSC CPO (SI in Delhi Police & CAPFs).
  • Measurement Includes: Height, Chest (for males only), and Weight.
  • Weight: Should be proportionate to height and age as per medical standards.
  • Relaxation: Height and chest measurements are relaxed for candidates from specific regions and categories as per government rules.

Height & Chest Standards for Sub-Inspector in Delhi Police

CategoryHeight (cm)Chest (cm) (Unexpanded / Expanded)
Male (General)17080 – 85
Male (Hill Areas / Gorkhas / Dogras / Marathas / North-East States / Sikkim / Kashmir Valley / Leh & Ladakh)16580 – 85
Male (Scheduled Tribes)162.577 – 82
Female (General)157
Female (Hill Areas / Gorkhas / Dogras / Marathas / North-East States / Sikkim / Kashmir Valley / Leh & Ladakh)155
Female (Scheduled Tribes)154

Height & Chest Standards for Sub-Inspector in CAPFs

CategoryHeight (cm)Chest (cm) (Unexpanded / Expanded)
Male (General)17080 – 85
Male (Hill Areas / Dogras / Marathas / North-East / Sikkim / Kashmir / Leh-Ladakh)16580 – 85
Male (Gorkhas)15780 – 85
Male (Scheduled Tribes)162.577 – 82
Male (ST of North-East States)15777 – 82
Female (General)157
Female (Hill Areas / Gorkhas / Dogras / Marathas / North-East / Sikkim / Kashmir / Leh-Ladakh)155
Female (Scheduled Tribes)154

Weight Standard: For All Candidates Weight should be proportionate to height and age as per medical standards.

SSC CPO Physical Endurance Test (PET) 2025

SSC CPO 2025 भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और फिटनेस का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद और अन्य गतिविधियों के अलग-अलग मानक निर्धारित किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय और प्रयासों के भीतर प्रत्येक इवेंट को सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है।

  • PET परीक्षा केवल योग्यता आधारित (Qualifying in nature) होती है, इसके अंक अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किए जाते।
  • उम्मीदवारों को सभी गतिविधियों को निर्धारित समय और प्रयास की सीमा के भीतर सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है।
  • यह परीक्षा पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए छाती माप की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
  • प्रत्येक इवेंट में उम्मीदवारों को तीन प्रयास (जहां लागू हो) की अनुमति दी जाती है।

PET Standards for Male Candidates

EventStandard / RequirementAttempts / Time Limit
100 Metre RaceTo be completed in 16 secondsOne attempt
1.6 Km RaceTo be completed in 6.5 minutesOne attempt
Long Jump3.65 metres3 chances
High Jump1.2 metres3 chances
Shot Put (16 lbs)4.5 metres3 chances

PET Standards for Female Candidates

EventStandard / RequirementAttempts / Time Limit
100 Metre RaceTo be completed in 18 secondsOne attempt
800 Metre RaceTo be completed in 4 minutesOne attempt
Long Jump2.7 metres3 chances
High Jump0.9 metres3 chances

Note:

  • महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम छाती माप की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • किसी भी स्थिति में असफल होने वाले उम्मीदवारों को चयन के आगे के चरणों से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

SSC CPO Medical Standards 2025

SSC CPO 2025 भर्ती में Medical Test उम्मीदवार की शारीरिक और दृष्टि संबंधी फिटनेस की जांच के लिए किया जाता है। यह चरण बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि केवल वही उम्मीदवार आगे चयनित होते हैं जो निर्धारित मेडिकल मानकों को पूरा करते हैं। इस परीक्षण में आंखों की दृष्टि, शारीरिक दोष (जैसे Knock Knee, Flat Foot आदि) और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों की जांच की जाती है।

ParameterCriteria
Minimum Near VisionN6 (Better Eye), N9 (Worse Eye)
Minimum Distant Vision6/6 (Better Eye), 6/9 (Worse Eye)
Physical DeformitiesNo Knock Knee, Flat Foot, Varicose Vein, Squint
Eye StandardsVision must be without correction (no glasses or lenses)

Conclusion

इस लेख में हमने आपको SSC CPO Syllabus 2025 और Exam Pattern से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा की है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सिलेबस और परीक्षा पैटर्न बेहद महत्वपूर्ण हैं। यदि आप ग्रेजुएट हैं और CAPFs या दिल्ली पुलिस में Sub-Inspector (SI) के रूप में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो इस भर्ती परीक्षा की तैयारी आपको सिलेबस और पैटर्न के अनुसार ही करनी चाहिए।

SSC CPO भर्ती से जुड़ी अधिक सटीक और आधिकारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट या भर्ती की अधिसूचना (Notification) अवश्य देखें।

अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और साथियों के साथ जरूर साझा करें ताकि वे भी इस SSC CPO 2025 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझकर सही दिशा में तैयारी कर सकें। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

Important Links

Syllabus Download LinkDownload Syllabus
Apply OnlineLink Active Now To Apply Online
Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelClick Here To Join Telegram
HomepageVisit Homepage

FAQs’ – SSC CPO 2025

SSC CPO 2025 क्या है और इसकी भर्ती किन पदों के लिए होती है?

SSC CPO 2025 यानी Staff Selection Commission Central Police Organisation परीक्षा, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में Sub-Inspector (SI) पदों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO 2025 में कुल कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

SSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 3073 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें दिल्ली पुलिस और CAPFs (CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB आदि) के लिए Sub-Inspector के पद शामिल हैं।

SSC CPO Exam कौन आयोजित करता है?

इस परीक्षा का आयोजन Staff Selection Commission (SSC) द्वारा किया जाता है, जो भारत सरकार की प्रमुख भर्ती एजेंसी है। यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है।

CPO 2025 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

SSC CPO 2025 परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर 2025 में होने की संभावना है। सटीक परीक्षा तिथि SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर के अनुसार घोषित की जाएगी।

SSC CPO 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

SSC CPO 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कितने चरणों में होती है?

SSC CPO भर्ती प्रक्रिया चार प्रमुख चरणों में पूरी होती है – Paper-I (Tier-I Computer-Based Exam), Physical Standard Test (PST) और Physical Endurance Test (PET) Paper-II (Tier-II Computer-Based Exam) & Detailed Medical Examination (DME)।

SSC CPO Paper-I परीक्षा का पैटर्न क्या है?

Paper-I में चार सेक्शन होते हैं – General Intelligence & Reasoning, General Knowledge, Quantitative Aptitude और English Comprehension। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न, 200 अंक और 2 घंटे का समय होता है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।

SSC CPO Paper-II परीक्षा में क्या पूछा जाता है?

Paper-II पूरी तरह English Language and Comprehension पर आधारित होती है। इसमें 200 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक 1 अंक का, और समय अवधि 2 घंटे होती है। यह परीक्षा केवल अंग्रेज़ी भाषा में आयोजित की जाती है।

SSC CPO 2025 सिलेबस में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

SSC CPO सिलेबस में चार मुख्य विषय हैं — General Intelligence & Reasoning, General Knowledge & General Awareness & Quantitative Aptitude and English Comprehension

SSC CPO Exam 2025 में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) है या नहीं?

हां, SSC CPO परीक्षा में Negative Marking लागू है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं, जबकि सही उत्तर के लिए +1 अंक दिया जाता है।

SSC CPO 2025 के लिए न्यूनतम योग्य अंक (Qualifying Marks) क्या हैं?

SSC द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्य अंक इस प्रकार हैं — General Category: 30%, OBC / EWS: 25%, & SC / ST और अन्य श्रेणियां: 20%

SSC CPO Recruitment 2025 में शारीरिक परीक्षण (PET/PST) के मानक क्या हैं?

पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में, 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में, लंबी कूद 3.65 मीटर और ऊँची कूद 1.2 मीटर पार करनी होती है। वहीं महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर दौड़ 18 सेकंड में, 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में, लंबी कूद 2.7 मीटर और ऊँची कूद 0.9 मीटर पूरी करनी होती है।

SSC CPO 2025 के लिए न्यूनतम ऊंचाई और छाती माप क्या है?

पुरुषों के लिए सामान्य ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80–85 सेमी आवश्यक है। महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी है। पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाती है।

SSC CPO Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या आवश्यक है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन नहीं कर सकते, केवल स्नातक पूरा कर चुके उम्मीदवार ही पात्र हैं।

SSC CPO 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?

General और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। और SC/ST, महिला उम्मीदवार और एक्स-सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

SSC CPO 2025 सिलेबस PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार www.ssc.gov.in पर जाकर “Latest Notifications” में SSC CPO Recruitment 2025 Notification पर क्लिक करें। वहां से सिलेबस PDF डाउनलोड किया जा सकता है जिसमें पूरा विषयवार विवरण दिया गया है।

SSC CPO परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें?

तैयारी के लिए उम्मीदवारों को SSC CPO सिलेबस के प्रत्येक विषय को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और नियमित रूप से मॉक टेस्ट देना चाहिए। विशेष रूप से गणित, रीजनिंग और अंग्रेज़ी में मजबूत पकड़ बनाना जरूरी है।

SSC CPO 2025 का अंतिम चयन कैसे किया जाएगा?

अंतिम चयन Paper-I और Paper-II के संयुक्त अंकों (NCC बोनस अंकों सहित) के आधार पर किया जाता है। केवल वे उम्मीदवार चयनित होते हैं जो PST, PET और मेडिकल परीक्षा में योग्य पाए जाते हैं।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment