SSC CPO Recruitment 2025: Apply Online for 3073 Delhi Police SI and CAPF SI (GD) Posts, Check Notification, Last Date & All Details Here

SSC CPO Recruitment 2025:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में उप-निरीक्षक (SI) के पदों के लिए भर्ती के लिए नवीनतम आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती दिल्ली पुलिस (SI) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में SI (GD) के पदों के लिए है, जिसमें 3073 रिक्तियां शामिल है. SSC CPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी SSC CPO SI Recruitment 2025 के इन्तेजार में थे, तो इस लेख से सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहाँ पर SSC CPO Online Form 2025 से संबंधित जानकारी जैसे- वैकेंसी डिटेल्स, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि और आवेदन प्रक्रिया आदि शेयर किया गया है.

आपकी सुविधा के लिए आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि इच्छुक उम्मीदवार आसानी पूर्वक वेब पोर्टल पर जाकर SSC CPO Recruitment 2025 online apply कर सकें…

SSC CPO Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleSSC CPO Recruitment 2025
Exam Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Post NameCPO Sub Inspector (SI & GD) And Delhi Police
Total Vacancies3073 Post
DepartmentDelhi Police, CAPFs (CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB)
Application ModeOnline
Online Application Start Date26th September 2025
Last Date to Apply Online16th October 2025
SSC CPO Vacancy NotificationReleased
Exam ModeCBT (Computer-Based Test)
CategoryLatest Jobs
Selection Process
  • Written Exam (CBT)
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Document Verification
Official Websitessc.gov.in

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी, दिल्ली पुलिस SI समेत CAPFs SI (GD) के कुल 3073 रिक्त पदों पर निकली नई भर्ती – आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर – SSC CPO Recruitment 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस (SI) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में SI (GD) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2025 हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी कर 26 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. यह परीक्षा SSC CPO (CAPFs (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के नाम से जानी जाती है. इस SSC CPO Recruitment 2025 के माध्यम से कुल 3073 पद भरे जाएंगे, जिसमें दिल्ली पुलिस SI (पुरुष/महिला) और CAPFs (CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB) में Sub-Inspector (GD) शामिल है.

जो भी कैंडिडेट्स नई बहाली का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए अच्छा मौका है. 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से SSC CPO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे, और परीक्षा Nov-Dec 2025 में आयोजित किये जायेंगे.

SSC CPO Recruitment 2025

यदि आप भी SSC Delhi Police (SI) and CAPFs SI (GD) Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख में निचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं…

SSC CPO Eligibility Criteria

आप सभी उम्मीदवार जो SSC CPO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जो निम्न है. –

SSC CPO Qualification – 

Post NameEssential Qualifications
Delhi Police (SI) and CAPFs SI (GD)सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री या समकक्ष है. स्नातक की डिग्री या समकक्ष परीक्षा दे चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं; हालाँकि, उनके पास आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए.

SSC CPO Age Limit – 

Age Limit (as on 01.08.2025):

  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 25 Years

Age-Relaxation permissible beyond the upper age limit/age limit after relaxation.

  • SC/ ST: 5 Years
  • OBC: 3 Years
  • Ex-Servicemen (ESM): 3 Years

SSC CPO Recruitment 2025 Age Limit Relaxation से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.

SSC CPO Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date26.09.2025
Online Application Start Date26.09.2025
Last Date to Apply Online16.10.2025
Last date and time for online fee payment17.10.2025
Date of “Window for Application Form Correction” and online payment of Correction Charges.24.10.2025 to 26.10.2025
Date of ExamNov-Dec 2025

SSC CPO Vacancy 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस (SI) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में SI (GD) के कुल 3073 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. –

Post NameTotal Vacancies
Delhi Police (SI) and CAPFs SI (GD)3073

SSC CPO Vacancy 2025

Application Fee

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ Ex-Servicemen/ WomenNIL

SSC CPO Selection Process

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है. –

  • Written Exam (CBT)
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Documents Verification

SSC CPO Recruitment Exam Pattern 2025

  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 1/4 Mark
SubjectsTotal QuestionMarksTime Duration
General Intelligence & Reasoning5050
General Knowledge & Awareness5050
Quantitative Aptitude5050
English Comprehension5050
Total200200120 Minutes

SSC CPO Recruitment 2025 Paper 2 – 

SubjectsTotal QuestionMarksTime Duration
English Language & Comprehension200200120 Minutes

SSC CPO Physical Standards & PET

Physical Standard Test (PST) – 

CategoryHight (Male)Hight (Female)Chest (Only Male)
UR/ OBC/ SC170 CM157 CM80 CM (Expandable By 5 CM)
ST162.5 CM154 CM77 CM (Expandable By 3 CM)

Physical Endurance Test (PET) – 

For Male:- 

  • 100 Meters Race in 16 Seconds
  • 1.6 KM Race in 6.5 Minutes
  • Long Jump: 3.65 Meters (3 Attempts)
  • High Jump: 1.2 Meters (3 Attempts)
  • Shot Put (16 LBS): 4.5 Meters (3 Attempts)

For Female:- 

  • 100 Meters Race in 18 Sconds
  • 800 Meters Race in 4 Minutes
  • Long Jump: 2.7 Meters (3 Attempts)
  • High Jump: 0.9 Meters (3 Attempts)

How to Apply Online for SSC CPO Recruitment 2025?

यदि आप इस SSC CPO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • SSC CPO Recruitment 2025 online apply करने के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज आपके स्क्रीन पर इस तरह से ओपन हो जायेगा. –

SSC CPO Recruitment 2025

  • आपको Quick Links सेक्शन में जाकर Apply बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको “Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2025 Apply” लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब अपना Registration No. & SSC Registration Password दर्ज करके लॉगिन करना है.
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नहीं है, तो Register Now पर क्लिक करके One Time Registration कम्पलीट करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
  • आपको इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन पेज पर आकर पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • और मागी गई आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अब आपको अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • और अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

SSC CPO Recruitment Online ApplyApply Now
SSC CPO Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

दोस्तों, इस आर्टिकल में SSC CPO Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट विस्तार पूर्वक साझा किया गया है. आप सभी पुरुष/ महिला उम्मीदवार जो इस बहाली का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, वह कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर उपलब्ध करा दिया गया है.

FAQs SSC CPO Recruitment 2025
Q. SSC CPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहा है?

उत्तर:- इस भर्ती के लिए 26 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.

Q. SSC CPO Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

Q. SSC CPO Recruitment 2025 में कुल रिक्तियां कितनी हैं?

उत्तर:- 3073 पद.

Q. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर:- सामान्य/ OBC/ EWS के लिए 100 रुपये; SC/ST/महिला के लिए शून्य.

Q. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 में वेतनमान क्या है?

उत्तर:- पे लेवल-6 के अनुसार (₹35,400/- – ₹1,12,400/- रुपये) तक.

Q. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- आप 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 में कौन से पद शामिल हैं?

उत्तर:- दिल्ली पुलिस SI (पुरुष/महिला) और CAPFs SI (GD).

Q. SSC CPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- इच्छुक अभ्यर्थी SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसका लिंक ऊपर उपलब्ध है इस पेज में.

vikash

Leave a Comment