SSC CHSL Self Slot Booking 2025: Select City, Exam Date & Shift, Check Last Date and How to SSC CHSL 2025 Self Slot Selection? etc.

SSC CHSL Self Slot Booking 2025:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित Combined Higher Secondary Level (CHSL) Examination 2025 के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. SSC ने 22 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर Self-Slot Selection की सुविधा शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों के आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार हो चुके हैं, वे अब SSC CHSL Self Slot Booking 2025 के माध्यम से अपनी पसंदीदा परीक्षा सिटी, तारीख और शिफ्ट का चयन कर सकते हैं.

यदि आपने SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन किया है, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यहाँ पर SSC CHSL 2025 Self Slot Selection की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान कराया गया है. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में.

आपकी सुविधा के लिए आर्टिकल के अंतिम चरण में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि कैंडिडेट्स स्वयं SSC CHSL Slot Booking 2025 कर सकें वो भी बिना परेशानी के…

SSC CHSL Self Slot Booking 2025 – Overviews

Name of the ArticleSSC CHSL Self Slot Booking 2025
OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Examination NameCombined Higher Secondary Level (CHSL) Examination 2025
Total Vacancies3131 Posts
Mode of Self Slot Selection Online
Self Slot Selection Start Date22nd October 2025
Last Date for Self Slot Selection28th October 2025
Exam ModeOnline (CBT)
Change OptionNot allowed after submission
City Intimation Slip3rd November 2025
Direct LinkGiven Below
Official Websitessc.gov.in

SSC CHSL 2025 Tier 1 Self Slot Selection

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. अब उम्मीदवार स्वयं अपनी परीक्षा सिटी, तारीख और शिफ्ट का चयन कर सकते हैं. यह सुविधा SSC CHSL Exam में पहली बार लागू की गई है, जो उम्मीदवारों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाएगी. यदि आपने SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन किया है, तो आपको अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनने का मौका मिला है. आप SSC CHSL Self Slot Booking 2025 के लिए 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 (11:00 PM) तक स्वयं SSC CHSL 2025 Tier 1 Self Slot Selection कर सकते हैं.

ऑनलाइन के माध्यम से SSC CHSL Self Slot Booking 2025 कैसे करना है? इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में बताया गया है, साथ हीं SSC CHSL 2025 Self Slot Selection Link भी निचे साझा किया गया है.

SSC CHSL Slot Selection 2025 Notice

SSC CHSL Self Slot Booking 2025

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा सरकारी नौकरियों के लिए एक लोकप्रिय परीक्षा है, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’ जैसे पद शामिल हैं. इस वर्ष कुल 3131 रिक्तियां घोषित की गई हैं. परीक्षा पूर्णतः ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें टियर-1 (CBT), टियर-2 (Descriptive Test), स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट और मेरिट के आधार पर चयन होगा.

पहले, उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान तीन पसंदीदा शहर चुनने होते थे, लेकिन अंतिम आवंटन SSC पर निर्भर था. अब, Slot Selection Window के माध्यम से उम्मीदवार स्वयं उपलब्ध विकल्पों में से चयन कर सकते हैं. यदि पसंदीदा शहरों में स्लॉट भरे हुए हैं, तो SSC अन्य उपलब्ध शहर दिखाएगा. और यह प्रक्रिया अनिवार्य है.

SSC CHSL Self Slot Booking 2025 Important Date

EventsDates
Self Slot Selection Start Date22.10.2025
Last Date for Self Slot Selection28.10.2025
City Intimation Slip03.11.2025
Date of Computer Based Examination (Paper-I)12.11.2025 to 29.11.2025
Date of Paper-II (Descriptive)February – March 2026

How to SSC CHSL Self Slot Booking 2025?

SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आसानी से अपनी परीक्षा सिटी, केंद्र, तारीख और शिफ्ट चुन सकते हैं. यदि आपने पहले हीं आवेदन पत्र भर दिया है और SSC CHSL Self Slot Booking 2025 करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • SSC CHSL 2025 Self Slot Selection के लिए सबसे पहले आपको एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ प्रकार से खुल जायेगा. –

SSC CHSL Self Slot Booking

  • होम पेज से Login or Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • लॉगिन पेज इस तरह से कुछ जायेगा. –

SSC CHSL Slot Selection 2025

  • अब आपको अपना Registration Number & Password दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा.

SSC CHSL Slot Selection

  • आपको निचे स्क्रॉल करके My Application ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Examination 2025 देखने को मिलेगा, इस प्रकार से. –

SSC CHSL 2025 Tier 1 Self Slot Selectio

  • यहाँ पर आपको Select City, Exam Date, Shift पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

SSC CHSL Self Slot Booking

  • यहाँ से आपको अपना SSC CHSL Exam Date का चयन करना है, और Get Slot Details ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद न्यू विंडो खुलकर आ जायेगा, इस तरह से. –

SSC CHSL Slot Selection

  • अब आप यहाँ से जिस सिटी में एग्जाम देना चाहते हैं, उसमे आपको Shift Select करना है.
  • शिफ्ट का चयन करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP जायेगा.
  • आपको OTP दर्ज करना है और Validate & Submit पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपका SSC CHSL Self Slot Booking 2025 सफलतापूर्वक हो कम्पलीट हो जायेगा.

Important Links

Direct Link to SSC CHSL Self Slot Booking 2025Book Now
Official NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

28 अक्टूबर के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. यदि आप स्लॉट नहीं चुनते, तो एसएससी आपके लिए केंद्र आवंटित करेगा. और हाँ, ध्यान रखें यदि आप क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे रहे हैं, तो स्लॉट कम उपलब्ध हो सकते हैं, इसलिए वैकल्पिक विकल्प तैयार रखें. SSC CHSL Self Slot Booking 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकरी सी लेख में साझा किया गया है, ताकि आप सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर SSC CHSL Self Slot Selection कर सकें.

FAQ’s – SSC CHSL Self Slot Booking 2025
Q. SSC CHSL 2025 Slot Selection क्या है?

उत्तर:- यह एक नई सुविधा है जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट चुन सकते हैं.

Q. SSC CHSL 2025 Slot Selection Date क्या है?

उत्तर:- अभ्यर्थी 22 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर 2025 (11:00 PM) तक एसएससी सीएचएसएल 2025 एग्जाम स्लॉट सिलेक्शन कर सकते हैं.

Q. SSC CHSL Slot Selection 2025 कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार SSC वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर लॉगिन करके, CHSL 2025 स्लॉट सिलेक्शन लिंक पर क्लिक करें, शहर चुनें, तारीख-शिफ्ट चुनें और सबमिट करें, पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में बताया गया है.

Q. यदि मेरे पसंदीदा शहरों में स्लॉट भरे हों तो क्या करें?

उत्तर:- SSC अन्य उपलब्ध शहर दिखाएगा, उनमें से चयन कर सकते हैं.

Q. SSC CHSL 2025 परीक्षा कब शुरू होगी?

उत्तर:- SSC द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2025 परीक्षा 12 नवंबर 2025 अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जायेगा.

vikash

Leave a Comment