SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026: CGL Tier-II Exam City Intimation Slip OUT, Download SSC CGL Tier 2 Admit Card & Check Exam Date Here @ssc.gov.in

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026:- कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में CGL Exam Tier 2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है, और बहुत जल्द एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला है. यह SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है. 2025-26 सत्र के लिए SSC CGL में कुल 14,582 रिक्तियां हैं. टियर 1 पहले ही संपन्न हो चुका है, और अब टियर 2 की तैयारी चल रही है. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है: Tier-1 & Tier-2. टियर 1 पहले ही संपन्न हो चुका है, और अब टियर 2 की तैयारी चल रही है.

यदि आप SSC CGL Tier 1 Exam उत्तीर्ण कर चुके हैं और SSC CGL Tier 2 Admit Card/ Exam City Intimation Slip 2026 का इन्तेजार कर रहे हैं, तो अब CGL Tier 2 Exam City Intimation Slip को डाउनलोड कर सकते हैं.

जी हाँ, 09 जनवरी 2026 को कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक पोर्टल पर Combined Graduate Level Examination, 2025 (Tier-II) City Intimation Slip जारी कर दिया है, और परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 जारी कर देगा, जिसे आप सभी ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.

इस लेख में हम SSC CGL Tier 2 Exam Admit Card 2026 & City Intimation Slip से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी प्रदान करने बाले है, जिसमें परीक्षा तिथियां, डाउनलोड प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, परीक्षा दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण बिवरण शामिल है.

आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी SSC CGL Tier 2 Admit Card/ Exam City Intimation 2026 Download कर सकते हैं ऑनलाइन….

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 – Overviews

Name of the ArticleSSC CGL Tier 2 Admit Card 2026
CommissionStaff Selection Commission (SSC)
Examination NameCombined Graduate Level Examination, 2025 (Tier-II)
Total Vacancies14,582
Post CategoryGroup B & Group C
SSC CGL Tier 2 Admit Card Date15 to 16 January 2026
SSC CGL Tier 2 Exam City Intimation Slip Date09 January 2026
Mode of DownloadOnline
SSC CGL Tier 2 Exam Date18 & 19th January 2026
Mode of ExamComputer-Based Test (CBT)
Selection StageTier 1 & Tier 2
SSC CGL Tier 2 Admit Card Download LinkGiven Below
Official Websitessc.gov.in

SSC CGL Tier 2 Exam Admit Card 2026

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने पहले हीं Combined Graduate Level Examination, 2025 (Tier-II) SSC CGL Tier 2 Exam Date घोषित कर दिया है. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को देश के अलग-अलग राज्यों में बिभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर 2-3 दिन पहले यानि 15 या 16 जनवरी 2026 को जारी कर दिया जायेगा, जिसे आप सभी ssc.gov.in से आवश्यक क्रेडेंशियल के जरिये लॉगिन करके ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.

वैसे सभी अभ्यर्थी जो SSC Combined Graduate Level Examination, 2025 (Tier-I) में शामिल थे, और टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन सभी का SSC CGL Tier 2 Exam Admit Card 2026 आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगा, और अपने Registration No. & Password के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026

SSC ने 09 जनवरी 2026 को Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2025 (Tier-II) के लिए Exam City Intimation Slip जारी कर दी है. यह स्लिप उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण किया है. SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026 में परीक्षा का शहर और तिथि की जानकारी दी गई है, जो उम्मीदवारों को पहले से यात्रा और ठहरने की योजना बनाने में मदद करेगी. SSC CGL भर्ती 2025 के तहत विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए कुल 14,582 रिक्तियां भरी जानी हैं.

SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026

यदि आपने अभी तक SSC CGL Tier 2 Exam City Intimation Slip 2026 डाउनलोड नहीं किया है, तो ssc.gov.in पर लॉगिन करके अपना Combined Graduate Level Examination, 2025 (Tier-II) City Intimation Slip को डाउनलोड कर परीक्षा का शहर और तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

SSC CGL Tier-II Exam Important Date

EventsDates
SSC CGL Tier-II Exam Date18 & 19th January 2026
SSC CGL Tier-II Admit Card15th-16th January 2026
SSC CGL Tier-II City Intimation Slip Date09th January 2026
SSC CGL Tier-II Result DateNotify Soon

SSC Combined Graduate Level (CGL) Tier 2 Exam Date 2026

एसएससी द्वारा Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2025 (Tier-II) Exam Date घोषित कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा शेड्यूल आप निचे देख सकते हैं. –

SSC CGL Tier 2 Exam Date

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 Download Link

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एडमिशन सर्टिफिकेट परीक्षा की तारीख से 2 से 3 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीदवार ssc.gov.in पर SSC लॉगिन पोर्टल के ज़रिए SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 को डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में निचे डायरेक्ट लिंक्स उपलब्ध कराया गया है, जहाँ से डायरेक्टली लॉगिन करके SSC Combined Graduate Level (CGL) Tier 2 Exam Admit Card 2026 डाउनलोड कर सकते हैं.

Details Mentioned in Your SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026

आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना SSC CGL Tier-II Exam Admit Card 2026 डाउनलोड करने के बाद उसमे निम्नलिखित बिवरण जरुर चेक करें. –

  • Candidate’s Name
  • Registration Number
  • Roll Number
  • Examination Name
  • Post Name
  • Parent’s Name
  • Category
  • Gender (Male/ Female)
  • Exam Date & Day
  • Exam Timings
  • Date of Birth
  • Exam City Details
  • Exam Center Address
  • Reporting Time
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • And Other Exam Instructions.

How to Download SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026?

यदि आप अपना SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2025 (Tier-II)  का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. –

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026

  • होम पेज से Login or Register ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह. –

SSC CGL Tier 2 Exam Admit Card 2026

  • यहाँ पर आपको अपना Username (Registration Number) & Password (SSC Registration Password) डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • आपको Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2025 (Tier-II) सेक्शन में जाना है.
  • यही पर आपको Download Admit Card का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर पर्दर्शित हो जायेगा, जिसे डाउनलोड कर लें, और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Notes:- आप सभी SSC CGL Tier 1 Exam उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार Sem-Process को अपनाकर अपना-अपना SSC Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2025 (Tier-II) City Intimation Slip को डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Links

Download SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026Link Active Soon
Download SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026Download Now
SSC CGL Tier-II Exam Date NoticeDownload Pdf
SSC CGL Tier-II Exam City Intimation NoticeDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2026 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी. प्रवेश पत्र की जारी तिथि 15-16 जनवरी 2026 तक होने की उम्मीद है (परीक्षा से 2-3 दिन पहले). और इंटीमेशन स्लिप विशेष रूप से 18-19 जनवरी 2026 को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए है. यह स्लिप परीक्षा शहर जानने में मदद करती है.

फिलहाल, इस आर्टिकल में SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026, City Intimation & Exam Date से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है, ताकि आप सभी अभ्यर्थी अपडेट रहें और सही समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा में शामिल हो सकें. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आयोग द्वारा ऑफिशियली जारी होने के बाद सक्रिय हो जायेगा.

FAQ’s – SSC CGL Tier-II Exam Admit Card 2026

SSC CGL Tier 2 एडमिट कार्ड 2026 कब जारी होगा?

SSC CGL Tier 2 एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2026 तक (या उससे कुछ दिन पहले) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

SSC CGL Tier 2 परीक्षा 2026 कब होगी?

SSC CGL Tier 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.

SSC CGL Admit Card डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन से लॉगिन डिटेल्स चाहिए?

आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. साथ ही क्षेत्रीय SSC साइट चुननी पड़ सकती है.

SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026 कब जारी किया गया है?

SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip आधिकारिक तौर पर 09 जनवरी 2026 को जारी किया गया है

SSC CGL Tier 2 City Slip डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या डिटेल्स चाहिए?

आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और पासवर्ड की आवश्यकता होगी

City Slip जारी होने के बाद Admit Card में क्या अंतर होगा?

Admit Card में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम, फोटो, हस्ताक्षर आदि अतिरिक्त डिटेल्स होंगी.

SSC CGL 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

कुल 14,582 वैकेंसी घोषित की गई हैं.

क्या सभी उम्मीदवारों को City Slip जारी किया जाता है?

हाँ, Tier 1 क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को Tier 2 के लिए City Intimation Slip जारी किया जाता है.

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार https://ssc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके “STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR TIER 2 FOR COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM-2025” सेक्शन में जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment