SEBI Grade A Recruitment 2025 (Notification Out): Apply for 110 Posts in Various Stream, Eligibility, Age, Last Date and How to Apply? etc.

SEBI Grade A Recruitment 2025:- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) भारत के सिक्योरिटीज बाजार का नियामक निकाय है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है, ने Officer Grade A (Assistant Manager) Recruitment 2025 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है, जो विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे जनरल, लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च और ऑफिशियल लैंग्वेज में उपलब्ध हैं. 2025 के लिए एसईबीआई ने 110 पदों की अधिसूचना जारी की है, जो स्नातक और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा है. SEBI Grade A Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है. यदि आप इस प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

इस लेख में SEBI Grade A (Assistant Manager) Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी शेयर किया है. जो भी उम्मीदवार वित्तीय क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, वह SEBI Grade A (Assistant Manager) Online Form 2025 सबमिट कर सकते हैं. एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर देखें.

आर्टिकल के अंत में, क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवार SEBI Grade A Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं…

SEBI Grade A Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleSEBI Grade A Recruitment 2025
OrganizationSecurities and Exchange Board of India (SEBI)
Post NameOfficer Grade A (Assistant Manager)
Total Vacancies110
Advertisement No.To be released…
StreamGeneral Stream, Legal Stream, Information Technology Stream, Research Stream, Official Language Stream, Engineering (Electrical) Stream and Engineering (Civil) Stream
Apply ModeOnline
Application Start Date30th October 2025
Last Date to Apply OnlineUpdate Soon
SEBI Grade A Vacancy NotificationReleased (Short Notice)
CategoryLatest Jobs
Official Websitewww.sebi.gov.in

SEBI Grade A (Assistant Manager) Recruitment 2025

भारत के प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा एसईबीआई ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) पदों के लिए 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 110 रिक्तियां विभिन्न स्ट्रीम्स में घोषित की गई हैं, जिनमें जनरल, लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिसर्च, ऑफिशियल लैंग्वेज, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) और इंजीनियरिंग (सिविल) शामिल हैं. SEBI Grade A Recruitment 2025 यह अवसर स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारकों के लिए एसईबीआई जैसी शीर्ष नियामक संस्था में करियर बनाने का बेहतरीन मौका है.

SEBI Grade A Recruitment 2025

यदि अपने स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री लिया है, तो एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती 2025 हेतु 30 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, आप अंतिम तिथि से पहले तक SEBI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SEBI Grade A Recruitment 2025 Eligibility Criteria

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की इस Officer Grade A (Assistant Manager) Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अनुभव की आवश्यकताएं विभिन्न स्ट्रीम्स के अनुसार अलग-अलग हैं. –

SEBI Grade A Recruitment Educational Qualification – 

StreamEducational Qualification and Experience
GeneralMaster’s Degree/ Post Graduate Diploma* (minimum two years’ duration) in any discipline/Bachelor’s Degree in Law/ Bachelor’s Degree in Engineering from a recognized University/ Institute or Chartered Accountant/ Chartered Financial Analyst/ Company Secretary/ Cost Accountant.
LegalMandatory Educational Qualification – Bachelor’s Degree in Law from a recognized University/ Institute.

Desirable Experience – Two years post qualification experience as an Advocate (including as an associate in an Advocate’s or Solicitor’s Office or Law firm) after being enrolled under the Advocates Act, 1961 (25 of 1961) shall be a desirable qualification.

Information TechnologyBachelor’s Degree in Engineering in any branch OR Bachelor’s Degree in any discipline with a post graduate qualification (minimum two years’ duration) in computer science/ computer application/ information technology from a recognized University / Institute.
ResearchMaster’s Degree/ Post Graduate Diploma* (minimum two years’ duration) in Economics/ Commerce/ Business Administration/ Econometrics/ Quantitative Economics/ Financial Economics / Mathematical Economics/ Business Economics/ Agricultural Economics/ Industrial Economics/ Business Analytics.

OR

Master’s Degree/ Post Graduate Diploma* (minimum two years’ duration) in Finance/ Quantitative Finance/ Mathematical Finance/ Quantitative Techniques/ International Finance/ Business Finance/ International and Trade Finance/ Project and Infrastructure Finance/ Agri. Business Finance.

OR

Master’s Degree/ Post Graduate Diploma* (minimum two years’ duration) in Statistics/ Mathematical Statistics/ Statistics & Informatics/ Applied Statistics & Informatics/ Data Science/ Artificial Intelligence/ Machine Learning/ Big Data Analytics.

OR

Master’s Degree in Mathematics and one year post graduate diploma in Statistics or related subjects from a recognized University / Institute.

Official LanguageMaster’s Degree in Hindi/ Hindi Translation with English as a subject at the Bachelor’s Degree level.

OR

Master’s Degree in Sanskrit/ English/ Economics/ Commerce with Hindi as a subject at Bachelor’s Degree level.

OR

Master’s Degree in both English and Hindi/ Hindi Translation from a recognized University / Institute.

Engineering (Electrical)Mandatory Educational Qualification – Bachelor’s Degree in Electrical Engineering from a recognized University/ Institute.

Desirable Experience – (i) Working knowledge of electronic systems like CCTV surveillance systems, Addressable Security Alarm and Fire Alarm systems, EPABX, UPS system, etc. (ii) Experience in maintenance of lifts, pumps, air-conditioning plants, etc. (iii) Experience of administering construction projects in all its aspects and knowledge of PERT/CPM techniques.

Engineering (Civil)Mandatory Educational Qualification – Bachelor’s Degree in Civil Engineering from a recognized University / Institute.

Desirable Experience – (i) Experience in maintenance of Office and Residential properties/ colonies. (ii) Experience of administering construction projects in all its aspects and knowledge of PERT/ CPM techniques. (iii) Working knowledge of Computer in Structural Design in CAM/ CAD/ MS Project or Primavera evaluation and analyzing of tenders with special references. (iv) Working knowledge in structural rehabilitation works. (v) Experience in Construction and Project Management.

SEBI Grade A Recruitment Age Limit – 

  • उम्मीदवार की आयु 30 सितंबर, 2025 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर, 1995 को या उसके बाद हुआ हो, सरकार द्वारा लागू नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

SEBI Grade A Vacancy 2025

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से Officer Grade A (Assistant Manager) के कुल 110 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सामान्य स्ट्रीम, कानूनी स्ट्रीम, सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम, अनुसंधान स्ट्रीम, राजभाषा स्ट्रीम, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) स्ट्रीम और इंजीनियरिंग (सिविल) स्ट्रीम में आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया जायेगा.

Post NameVacancies
General Stream56
Legal Stream20
Information Technology Stream22
Research Stream04
Language Stream03
Official Engineering (Electrical) Stream02
Engineering (Civil) Stream03
Total110 Post

SEBI Grade A Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Detailed Notification Release Date30.10.2025
Online Application Start Date30.10.2025
Last Date to Apply OnlineUpdate Soon
Phase-I Exam DateUpdate Soon

SEBI Grade A Recruitment 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWSRs. 1180/-
SC/ ST/ PWDRs. 118/-

SEBI Grade A Recruitment Selection Process

एसईबीआई ग्रेड ए 2025 भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. –

  • Stage 1.Online Examination (Two Papers)
  • Stage 2. Online Examination (Two Papers)
  • Stage 3. Interview Examination

SEBI Grade A Salary

  • Pay Scale: ₹62,500/- to ₹1,26,100/- (17 Years Scale Progression)

Gross Emoluments – 

  • ₹1,84,000/- Per Month (Without Accommodation)
  • ₹1,43,000/- Per Month (With Accommodation)

Other Benefits: एनपीएस योगदान, महंगाई भत्ता, पारिवारिक भत्ता, स्थानीय भत्ता, लर्निंग एवं विशेष भत्ता, चिकित्सा सुविधा, एलटीसी, फर्निशिंग स्कीम, सब्सिडाइज्ड लंच आदि.

How to Apply Online for SEBI Grade A Recruitment 2025?

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार्य होंगे. वैसे सभी योग्य उम्मीदवार जो SEBI Grade A Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • SEBI Grade A (Assistant Manager) Recruitment 2025 online apply करने के लिए सर्वप्रथम सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज को स्क्रॉल करके Careers के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • नेक्स्ट पेज से “Recruitment of Officer Grade A (Assistant Manager) 2025 – General Stream, Legal Stream, Information Technology Stream, Research Stream, Official Language Stream, Engineering (Electrical) Stream and Engineering (Civil) Stream” लिंक पर क्लिक करना है.
  • डिटेल्ड विज्ञापन खुल जायेगा, जिसे रीड करके Apply Online लिंक पर क्लिक करेंगे.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है, और रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
  • इसके बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • इतना करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट कर देना है तथा एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

Important Links

SEBI Grade A Recruitment Apply OnlineLink Active Soon (30.10.2025)
SEBI Grade A Recruitment (Short Notice)Download PDF
Detailed AdvertisementDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

इस लेख में SEBI Grade A Recruitment 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी विस्तार से साझा किया गया है. हालाँकि, जैसे हीं 30 अक्टूबर 2025 को एसईबीआई ग्रेड ए (असिस्टेंट मेनेजर) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू होता है, तो इस पेज पर डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जायेगा,और आप सभी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

FAQ’s SEBI Grade A Assistant Manager Recruitment 2025
Q. एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती अधिसूचना 2025 कब जारी हुई?

उत्तर:- एसईबीआई ग्रेड ए (असिस्टेंट मेनेजर) भर्ती अधिसूचना 2025 8 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है.

Q. एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा कुल 110 रिक्तियां विभिन्न स्ट्रीम्स में घोषित की गई हैं.

Q. एसईबीआई ग्रेड ए असिस्टेंट मेनेजर भर्ती 2025 के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्या है?

उत्तर:- अधिकतम उम्र 30 वर्ष है (30 सितंबर 2025 तक).

Q. एसईबीआई ग्रेड ए (असिस्टेंट मेनेजर) भर्ती 2025 के लिए विस्तृत अधिसूचना कब आएगी?

उत्तर:- इस भर्ती के लिए 30 अक्टूबर 2025 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.

Q. एसईबीआई ग्रेड ए (असिस्टेंट मेनेजर) भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जायेगा.

Q. एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार एसईबीआई ग्रेड ए (असिस्टेंट मेनेजर) भर्ती के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/ पर अपना आवेदन कर सकते हैं.

Q. एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसईबीआई ग्रेड ए भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि कन्फर्म हो जायेगा.

vikash

Leave a Comment