RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 (Released): Download Rajasthan 4th Grade Admit Card, Check Exam Date @rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025:- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) अपने आधिकारिक पोर्टल पर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (Grade 4) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी कर दिया है. और इस भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया राजस्थान सरका9:09:37 PMर के विभिन्न विभागों में 53,749 रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की गई है, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 48,199 और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 5,550 पद शामिल हैं. उम्मीदवार अब RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपको अपना Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा. इसीलिए हम इस लेख में आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया, परीक्षा की तारीख, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने बाले हैं.

RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025

और आर्टिकल के अंत में, क्विक लिंक्स भी साझा करेंगे, ताकि इस भर्ती के लिए अप्लाई कर चुके सभी उम्मीदवार अपना-अपना Rajasthan grade 4 admit card आसानी से डाउनलोड करके परीक्षा में शामिल हो सकें…

RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 – Overviews

Name of the ArticleRSMSSB 4th Grade Admit Card 2025
Recruitment AgencyRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameGroup D 4th Grade
Advertisement No.19/2024
Total Vacancies53,749 Post
RSMSSB 4th Grade Admit Card Release Date12th September 2025
RSMSSB 4th Grade Exam Date19th, 20th & 21st September 2025
Download Admit CardOnline
CategoryAdmit Card
Details Required to Download the Admit CardApplication Number & Date of Birth
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान ग्रेड 4 परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी – यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड – RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025

वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी (ग्रेड 4) के 53,749 रिक्त पदों निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और बेसब्री से RSMSSB Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे. तो बता दें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित कर दिया है. 12 सितंबर 2025 को recruitment.rajasthan.gov.in पर राजस्थान ग्रेड 4 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध हो गया है, अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन Rajasthan Grade 4 Admit Card 2025 Download कर सकते हैं.

जारी ऑफिसियल शेड्यूल के अनुसार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (ग्रेड 4) कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा 19th, 20th & 21st September 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले अपना-अपना RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड कर लेना है.

ऑनलाइन वेबसाइट से Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करना है? तो पूरी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप इस लेख में बताया गया है, और डायरेक्ट लिंक्स भी उपलब्ध कराया गया है जिससे आसानी से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे.

Rajasthan 4th Grade Exam Date 2025

राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. पहली पाली सुबह में 10:00AM to 12:00PM तक, जबकि दूसरी पाली 03:00PM to 05:00 PM तक आयोजित किया जायेगा.

Exam DateExam & Shift Timing
19th September 2025
  • Morning Shift – 10:00AM to 12:00PM
  • Evening Shift – 03:00PM to 05:00 PM
20th September 2025
  • Morning Shift – 10:00AM to 12:00PM
  • Evening Shift – 03:00PM to 05:00 PM
21st September 2025
  • Morning Shift – 10:00AM to 12:00PM
  • Evening Shift – 03:00PM to 05:00 PM
Rajasthan 4th Grade Exam Date 2025 Notice

 

Rajasthan 4th Grade Admit Card Date 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 सितंबर को RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 जारी कर दिया है. यदि आपने भी राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी (ग्रेड 4) के 53,749 रिक्त पदों निकाली गई भर्ती में आवेदन किया है तो Application No. & DOB का उपयोग करके Rajasthan grade 4 admit card download कर सकते हैं.

आपकी सुविधा के लिए Rajasthan grade 4 admit card download link इस लेख में निचे साझा किया गया है, ताकि अभ्यर्थी आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा में शामिल हो सकें.

EventsDates
Online Application Start Date21.03.2025
Last Date to Apply Online19.04.2025
Exam Date19th, 20th & 21st September 2025
Admit Card Release Date12.09.2025

How to Download RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025?

यदि आप ऑनलाइन RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 download करना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज से Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से संबंधित परीक्षा RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 link पर क्लिक करेंगे.
  • क्लिक करते हीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
  • अब अपना Application No., Date Of Birth और काप्त्चा दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Important Links

Download RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025

Download Now 

Link-2nd

Rajasthan 4th Grade Exam Date NoticeDownload PDF
Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageGo

Details Mentioned on Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025

ऑफिसियल वेबसाइट से Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड करके एडमिट कार्ड में निम्नलिखित बिवरण की जाँच जरुर कर लें. –

  • Candidate’s Name
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Application Number
  • Date of Birth
  • Exam Date & Timings
  • Posts Name
  • Exam Centre Name
  • Exam Centre Details
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • And Other Details etc.

Rajasthan 4th Grade Selection Process

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (ग्रेड 4) कर्मचारी सीधी भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल है. –

  • Written Exam
  • Document Verification

निष्कर्ष

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (ग्रेड 4) 2025 की बंपर भर्ती उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने का मौका देता है. इसलिए जिन्होंने भी आवेदन जमा किया है, वे परीक्षा तिथि से पहले अपना RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 डाउनलोड कर लें. क्यूंकि एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है, तो इसे समय पर डाउनलोड करें और सभी विवरणों की जांच करें.

FAQ’s RSMSSB Grade 4 Admit Card 2025
Q. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

उत्तर:- इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है.

Q. RSMSSB Grade 4 Exam Date 2025 क्या है?

उत्तर:- बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिसियल शेड्यूल के अनुसार भर्ती परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित किया जायेगा.

Q. RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:- उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या इस वेब पेज पर उपलब्द डायरेक्ट लिंक्स पर क्लिक करके राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 
vikash

Leave a Comment