RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025: Apply Online for 1763 Posts, Download Notification, Eligibility & Last Date

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025:- रेलवे भर्ती सेल (RRC) उत्तरी मध्य रेलवे (NCR) ने एक्ट अपरेंटिस के 1,763 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है,.इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 रेलवे के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है, जो युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, इसलिए इस लेख में हमने भर्ती की पूरी जानकारी, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स विस्तार से साझा किया है.

अधिसूचना संख्या RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025 के तहत निकाली गई इस भर्ती में 10वीं 12वीं और आईटीआई पास सभी उम्मीदवार RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो रेलवे क्षेत्र में अपरेंटिस के रूप में अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इसके आलावा आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिस पर क्लिक करके आप सभी कैंडिडेट्स RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 के लिए अप्लाई सकेंगे ऑनलाइन…

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 – Overviews

Article NameRRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025
Name of the CellRailway Recruitment Cell (RRC)/ NCR
Post NameAct Apprentices
Total Vacancies1,763 Post
Advertisement No.RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025
Application Start Date18th September 2025
Mode of ApplicationOnline
Application Last Date17th October 2025
RRC NCR Act Apprentices Vacancy NotificationReleased
CategoryLatest Jobs
Official Websiterrcpryj.org

RRC NCR ने 10वीं 12वीं और ITI पास के लिए अपरेंटिस के 1763 रिक्त पदों पर निकाली नई भर्ती, 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

रेलवे भर्ती सेल, उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) द्वारा अधिसूचना संख्या आरआरसी/एनसीआर/एक्ट अपरेंटिस 01/2025 के तहत विभिन्न विभागों जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में अपरेंटिस के कुल 1763 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह 10वीं 12वीं पास और आईटीआई पास सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है.

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 के ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 Notification

भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं क्विक लिंक्स इस लेख में साझा किया गया है, ताकि RRC NCR Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकें.

RRC NCR Act Apprentices Vacancy 2025

यह भर्ती रेलवे के तहत अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के अनुसार आयोजित की जा रही है. चयनित उम्मीदवारों को प्रयागराज, आगरा, झांसी और अन्य रेलवे डिवीजनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. कुल 1763 पद विभिन्न ट्रेडों जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर आदि के लिए उपलब्ध हैं.

Division NameGeneralOBCSCSTEWSTotal
PRAYAGRAJ (PRYJ ) DIVISION2871881055370703
Jhansi (JHS ) DIVISION202134763649497
HQ/NCR/PRYJ130905020332
Work Shop Jhansi9563351824235
Agra(AGC) DIVISION12279461930296
Total Vacancies7194732671281761763

RRC NCR Act Apprentices Eligibility Criteria

आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 में 1763 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –

RRC NCR Act Apprentices Recruitment Educational Qualifications – 

Post NameRequired Educational Qualifications
Act Apprentices
  • उम्मीदवार को एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा (10+2 प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हो.
  • इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को प्रासंगिक ट्रेड में NCVT/ SCVT द्वारा जारी आईटीआई प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो.

RRC NCR Act Apprentices Recruitment Age Limits – 

Post NameAge Limits
Act Apprentices
  • Minimum Age : 15 Years
  • Maximum Age : 24 Year

आयु सीमा की गणना की जाएगी (16 सितम्बर 2025)

  • आरक्षित वर्गों (SC/ ST/ OBC/ PwBD, etc.) के लिए आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू होगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे.

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 Important Dates

EventsDates
Notification Release Date16.09.2025
Online Application Start Date18.09.2025
Last Date to Apply Online17.10.2025

 Application Fee

CategoryApplication Fee
SC/ ST/ PwBD/ Transgender/ FemaleNIL
All Other CandidatesRs. 100/-

RRC NCR Act Apprentices Selection Process

आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से मैट्रिकुलेशन (Class 10th) में प्राप्त अंकों और आईटीआई (ITI) ट्रेड में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा. कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के बाद अंतिम चयन होगा. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.

How to Apply Online for RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025?

वैसे सभी उम्मीदवार जो RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा, कुछ इस प्रकार से. –

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025

  • अब आपको WHAT’S NEW सेक्शन में जाकर Act Apprentice (01/2025) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Act Apprentice (01/2025) पर क्लिक करने पर Online/E- Application का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद इस प्रकार से न्यू पेज खुल जायेगा. –

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 Online Apply

  • यहाँ से आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है, और दिए गए इंस्ट्रक्शन को रीड करके I Agree करना है और Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा, इस तरह से. –

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 Date

  • अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके Login Details प्राप्त कर लेना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद दोबारा से लॉगिन पेज पर आना है और Applicant Login के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त Registration No. & Password दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  • यहाँ से आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा, और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट कर देना है जिसके बाद एप्लीकेशन स्लिप मिल जायेगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Links

RRC NCR Act Apprentices Recruitment Online ApplyApply Now
Application LoginClick Here
RRC NCR Act Apprentices Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesVisit Here

निष्कर्ष 

रेलवे भर्ती सेल, प्रयागराज (NCR) ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तहत विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस की नियुक्ति के लिए यह भर्ती निकाली है, और आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी है. यह भर्ती रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में ट्रेनिंग प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है, RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 जिसकी पूरी नवीनतम जानकारी इस लेख में विस्तार से साझा किया गया है.

आरआरसी एनसीआर एक्ट अप्रेंटिस भर्ती 2025 युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो तकनीकी क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को निखारना चाहते हैं. रेलवे जैसी प्रतिष्ठित संस्था में अप्रेंटिसशिप न केवल प्रशिक्षण प्रदान करती है, बल्कि भविष्य में स्थायी रोजगार के द्वार भी खोलती है. इच्छुक उम्मीदवार तत्काल आवेदन करें और इस अवसर को हाथ से न जाने दें. सफलता के लिए शुभकामनाएं!

FAQ’s RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025
Q. आरआरसी एनसीआर की यह भर्ती किन पदों के लिए है?

उत्तर:- विभिन्न ट्रेड्स में यह भर्ती एक्ट अपरेंटिस के 1763 पदों के लिए है.

Q. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है

Q. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- 10वीं पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रासंगिक आईटीआई ट्रेड में पास होना चाहिए.

Q. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर:- सामान्य उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये, जबकि आरक्षित/महिला के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

Q. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कहां से करें?

उत्तर:- आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आप सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

उत्तर:- न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तकहै, हालाँकि आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के अनुसार छूट प्रावधान है.

vikash

Leave a Comment