RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: Apply Online for 1149 Posts in Various Division, Check Notification, Eligibility and Last Date etc.

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025:- भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway (ECR) ने विभिन्न ट्रेडों में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 1149 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो रेलवे क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है. यदि आप Railway RRC ECR Apprentice Online Form 2025 भरना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे यह भर्ती अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत आयोजित की जा रही है, जो उम्मीदवारों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और स्टाइपेंड प्रदान करेगी. इस लेख में RRC ECR Trade Apprentice Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Division Wise Vacancy Details, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप साझा किया गया है.

आर्टिकल के अंतिम चरण में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से आप सभी इच्छुक उम्मीदवार Railway RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं…

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleRailway RRC ECR Apprentice Online Form 2025
OrganizationRailway Recruitment Cell, East Central Railway (ECR)
Post NameApprentice
Total Vacancies1149
Notification No. RRC/ECR/HRD/Act. Apprentice/2025-26
Apply ModeOnline
Online Application Start Date26th September 2025
Last Date to Apply Online25th October 2025
RRC ECR Apprentice Vacancy NotificationAvailable Now
Apply LinkGiven Below
CategoryLatest Jobs
Official Websitewww.rrcecr.gov.in

रेलवे RRC ECR ने अपरेंटिस के 1149 रिक्त पदों पर बिभिन्न Division में निकाली नई भर्ती, 10वीं ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर – 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई – Railway RRC ECR Apprentice Recruitment 2025-26

Railway Recruitment Cell (RRC) East Central Railway (ECR) द्वारा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है. यह भर्ती 10वीं, 12वीं पास और ITI पास सभी युवाओं के लिए है. इसमें कुल रिक्तियों की संख्या लगभग 1149 है, जो विभिन्न ट्रेड्स और डिवीजनों में वितरित हैं. इस RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 के माध्यम से दानापुर मंडल, धनबाद मंडल, डीडीयू मंडल, सोनपुर, समस्तीपुर, प्लांट डिपो/Pt. Deen Dayal Upadhyaya Division, कैरेज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत और मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर जैसे डिवीजनों में ये पद भरे जाएंगे.

वैसे जो भी उम्मीदवार RRB ECR Apprentice Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, वह 26 सितंबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025

रेलवे आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार से बताया गया है. साथ हीं आप दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं अंतिम तिथि से पहले तक.

RRC ECR Apprentice Eligibility Criteria

यदि आप RRC ECR Apprentice Online Form 2025 सबमिट करना चाहते हैं, तो आधिकारिक नोटिफिकेशन में तय पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) को पूर्ण करना होगा, जो इस प्रकार से है. –

RRC ECR Apprentice Recruitment Educational Qualification – 

Post NameEducational Qualification
Apprenticeअभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) कक्षा अथवा इसके समकक्ष परीक्षा (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए, एवं संगत ट्रेड में ITI होना चाहिए (अर्थात “व्यावसायिक प्रशिक्षण पर राष्ट्रीय परिषद” द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में “राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र” अथवा “व्यावसायिक प्रशिक्षण पर राष्ट्रीय परिषद”/ “व्यावसायिक प्रशिक्षण पर राज्य परिषद द्वारा जारी अनंतिम प्रमाण-पत्र) होना अनिवार्य है.

RRC ECR Apprentice Recruitment Age Limits – 

Post NameAge Limits
ApprenticeAge – 15 – 24 Years

  • अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 25.10.2025 तक 15 वर्ष से कम एवं 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

निम्नलिखित विनिर्दिष्ट कोटियों के लिए उपरी उम्र सीमा में निम्नवत छूट अनुमेय हैः- 

  • SC/ST श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्षों तक.
  • OBC श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्षों तक.
  • दिव्यांगजनों (PWD) के लिए-UR के लिए 10 वर्ष, OBC समुदाय के लिए 13 वर्ष एवं SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 15 वर्षों तक.
  • पूर्व सैनिकों के लिए आयु में छूट कुल सैन्य सेवा अवधि के साथ 3 वर्षों तक होगी बशर्ते कि कम से कम छः माह की नियमित सेवा पूरा कर लिया हो.

Railway RRC ECR Apprentice Vacancy 2025

रेलवे आरआरसी ईसीआर की इस भर्ती में कुल 1149 पद विभिन्न डिवीजनों और कार्यशालाओं में वितरित हैं. ट्रेडों में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक आदि शामिल हैं, जो रेलवे के रखरखाव और संचालन से जुड़े हैं. नीचे डिवीजन-वार पदों का विस्तृत विवरण दिया गया है. –

Post NameTotal Vacancy
Apprentice1149 Post

Danapur Division

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter8254301520201
Welder050201000008
Mechanic (Diesel)180905020337
Refrigeration & AC Mechanic322011050775
Forger and Heat Treater120603010224
Carpenter060201000009
Electronic Mechanic5938211014142
Painter (General)050101000007
Electrician6239211014146
Wireman130703010226
Total294178974462675

Dhanbad Division

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter191006030341
Turner110603010223
Machinist050101000007
Carpenter030100000004
Welder (G&E)201106030444
Mechanic Diesel (Fitter)080302010115
Wireman110503010222
Total7737210912156

Pt. Deen Dayal Upadhyaya Division

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter141006030437
Welder020100000003
Electrician020201000106
Turner010000000001
Wireman010000000001
Electronics Mechanic030302010110
Mechanic (Diesel)020101000004
Total251710040662

Sonpur Division

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter100503010221
Blacksmith040100000005
Welder050100000006
Carpenter050100000006
Painter060201000009
Total301004010247

Samastipur Division

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter020201000106
Mechanical (Dsl)020201000106
Electrician070503010218
Electronics/Mechanical020101000004
Welder010100000002
Painter010100000002
Carpenter010100000002
Turner010100000002
Total171406010442

Plant Depot/ Pt. Deen Dayal Upadhyaya

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter090603020222
Machinist010100000002
Welder (G&E)010000000001
Electrician010000000001
Machinist/Grinder010000000001
Turner010000000001
Mechanical (Dsl)010000000001
Total150703020229

Carriage Repair Workshop/ Harnaut

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter302011060774
Machinist050302010112
Welder070402010216
Electrician050201000008
Total4729160810110

Mechanical Workshop/Samastipur

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Fitter040201010109
Welder040201010109
Machinist020201000106
Electrician020101000004
Total120704020328

Railway RRC ECR Apprentice Online Form 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date25.09.2025
Online Application Start Date26.09.2025
Last Date to Apply Online25.10.2025
Exam DateUpdate Soon

RRC ECR Apprentice Application Fees

  • General/ OBC Category – Rs. 100/-
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के भाग के रूप में पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा.

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ / पूमरे के वेबसाईट www.ecr.indianrailways.gov.in>Hajipur HQ > RRC/Patna पर हर प्रकार से एक बार ऑनलाइन आवेदन पूर्ण होने पर, अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे पर जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा. एक बार भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया गया हो, तो अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ / पूमरे के वेबसाईट पर पुनः वापस जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने एवं भरे हुए आवेदन को डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

RRC ECR Apprentice Selection Process

रेलवे ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार है. –

  • Merit List: 10वीं के अंकों के आधार पर.
  • Document Verification: मेरिट में चयनित उम्मीदवारों का.
  • Medical Test: Final Stage
    कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, जो प्रक्रिया को सरल बनाता है, मेरिट में ट्रेड-वार और डिवीजन-वार कट-ऑफ लागू होगा.

How to Apply Online for RRC ECR Apprentice Recruitment 2025?

यदि आप RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप 25 अक्टूबर 2025 यानि अंतिम तिथि से पहले तक निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  1. अभ्यर्थियों को आरआरसी / पूमरे के आधिकारिक बेवसाईट www.ecr.indianrailways.gov.in>Hajipur HQ > RRC/Patna पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाईट पर उपलब्ध है.
  2. अभ्यर्थी आरआरसी / पूमरे के आधिकारिक बेवसाईट www.ecr.indianrailways.gov.in>Hajipur HQ > RRC/Patna पर LOGIN कर ऑनलाइन आवेदन और अपने वैयक्तिक विवरण/ बायोडाटा सावधानीपूर्वक भरें.

 

  • RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 online apply करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025

  • होम पेज पर RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 Registration Link मिल जायेगा, इसपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login ID & Password मिल जायेगा.
  • इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • और अब Apply Now पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है.
  • अंत में, भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यु करके सभी जानकारी को चेक कर लेना है और फाइनल सबमिट कर देना है.
  • और एप्लीकेशन स्लिप का एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

Important Links

RRC ECR Apprentice Recruitment Online ApplyRegistration 
Applicant’s LoginLogin
RRC ECR Apprentice Vacancy NotificationHindi PDF || English PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025 युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जो उन्हें रेलवे जैसे प्रतिष्ठित संगठन में प्रवेश दिलाएगा. यदि आप 10वीं और आईटीआई पास हैं, तो तुरंत तैयारी शुरू करके समय पर आवेदन करें और सपनों को साकार करें. आपकी सुविधा के लिए RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक शेयर किया गया है, ताकी इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकें और RRC ECR की इस अपरेंटिस भर्ती का लाभ उठा सकें.

FAQ’s RRC ECR Apprentice Recruitment 2025
Q. आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- कुल 1149 रिक्तियां विभिन्न डिवीजनों और ट्रेडों में हैं.

Q. आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है, आप सभी 25 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Q. Railway RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर:- 10वीं उत्तीर्ण 50% अंकों के साथ और संबंधित ट्रेड में आईटीआई

Q. RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी इच्छुक उम्मीदवार www.ecr.indianrailways.gov.in>Hajipur HQ > RRC/Patna पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025 कौन-कौन से डिवीजन के लिए है?

उत्तर:- इस भर्ती के माध्यम से दानापुर मंडल, धनबाद मंडल, डीडीयू मंडल, सोनपुर, समस्तीपुर, प्लांट डिपो/Pt. Deen Dayal Upadhyaya Division, कैरेज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत और मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर जैसे डिवीजनों में ये पद भरे जाएंगे

vikash

Leave a Comment