RRB Section Controller Syllabus 2025 – Exam Pattern, Important Topics & Preparation Guide

RRB Section Controller Syllabus 2025:- यदि आप सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप सभी के लिए है जिसमे हम आपको पूरे विस्तार से इसके RRB Section Controller Syllabus and Exam Pattern के बारे चर्चा करेगे । यदि आपको किसी प्रकार के कोई सदेंह है तो आज के इस आर्टिकल पढ़ने के बाद ऐसा नही होगा क्योकि हम आपको पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे कि इसमे कौन -सा टेस्ट होता है कैसे होता  है और कौन -कौन से बिषय से प्रश्न पुछे जाते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ।

हम आपको बाते दे कि यह परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित किया जाता है और इसमे आपका चयण की प्रकिया दो चरण मे लिया जाता है जैसे की CBT (Computer Based Test) और CBAT (Computer Based Aptitude Test) इस आर्टिकल मे विस्तार से दोनो महत्वपूर्ण चरण बारे मे चर्चा किया गया है ताकि आप सभी आसानी हर चीज समझ सके ।

अंत, आप सभी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के और जानकारी जानना चाहते है कि इसमे ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा इसकी अंतिम तिथि क्या ऑनलाइन आवेदन और आवेदन कहां से करना तो इस लिकं पर क्लिक कर के पा सकते है ।

Also Read RRB Section Controller Recruitment 2025: Apply Online for 368 Posts, Check Notification, Eligibility and Last Date

RRB Section Controller Syllabus and Exam Pattern 2025

OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Article NameRRB Section Controller Syllabus 2025
CategorySyllabus & Exam Pattern
SubjectsAnalytical & Mathematical Capability, Logical Capability, Mental Reasoning
Mode of Examination
  • Computer-Based Test (CBT)
  • Computer-Based Aptitude Test (CBAT)
Exam Duration (CBT)120 Minutes
Total Questions (CBT)100 Questions
Total Marks 100 (1 Mark for each correct answer)
Negative Marking⅓ Mark deducted for each wrong answer
Selection Process
  • 1. Computer-Based Test (CBT)
  • 2. Computer-Based Aptitude Test (CBAT)
  • 3. Document Verification
  • 4. Medical Examination (A-2 Standard)
Official Websitewww.rrbcdg.gov.in (and other regional RRB sites)

RRB Section Controller Exam Pattern 2025

  • जैसा कि हमने आपको पहले कि जानकारी दे दिए है कि इसमे आप सभी का परीक्षा ऑनलाइन मोड के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमे दो चरण निर्धारित किया गया है पहले चरण मे Math, Reasoning और Logical Capability से प्रश्न पुछे जाते है जिसमे कुल 100 प्रश्न और 100 अंक का होता है और इसमे Negative Marking भी होता है
  • लेकिन दुसरे चरण मे मतलब CBAT (Computer Based Aptitude Test) मे कोई Negative Marking नही होता है और इसमे विषय जैसे Math, Reasoning और Logical Capability मे प्रश्न नही पुछे जाते है बल्कि यह एक Psychometric Test ( मनोवैज्ञानिक परीक्षण ) होता है जिसमे व्यक्ति की मानसिक क्षमता (Mental Ability), व्यक्तित्व (Personality), सोचने का तरीका (Thinking Style), और व्यवहार (Behavior) को मापने के लिए किया जाता है।

RRB Section Controller Syllabus 2025

RRB Section Controller CBT Exam Pattern

 Section Name  Total Question   Total Marks  Time 
Analytical & Mathematical Capability 6060 120 Min
Logical Capability2020
Mental Reasoning2020
 Total100100120 Min

RRB Section Controller CBAT Exam Pattern

जानकारी (Details)टिप्पणी (Remarks)
शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting)
  • CBT पास उम्मीदवारो मे अकं आधार पर कुल भर्ती का 8 गुना उम्मीदवारो का चयण या बुलाया जाएगा CBAT के लिए ।
  • सभी श्रेणियों पर लागू (UR, OBC-NCL, SC, ST, EWS, Ex SM)
अनिवार्य दस्तावेज
  • आप के पास दृष्टि प्रमाण पत्र (Vision Certificate – Annexure VI) होना अति अनिवार्य है नही तो आपको परीक्षा देने नही दिया जाएगा ।
  • इसके बिना CBAT में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी
परीक्षा की भाषा
  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ मे परीक्षा दे सकते है ।
  • दोनों भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध होंगे
योग्यता अंक (Qualifying Marks)
  • प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम T-Score 42 आवश्यक है क्वालिफाई के लिए
  • किसी भी श्रेणी के लिए कोई छूट नहीं (No relaxation for any category)
नेगेटिव मार्किंग
  • नहीं होता है
  • उत्तर गलत होने पर कोई अंक नहीं कटेगा, लेकिन परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
अंतिम मेरिट में वेटेज
  • CBT Marks  = 70% +CBAT Marks = 30%
  • केवल वे उम्मीदवार जो CBAT में क्वालिफाई करेंगे, उन्हीं को मेरिट में शामिल किया जाएगा

RRB Section Controller Subject-wise Syllabus

Analytical & Mathematical CapabilityLogical CapabilityMental Reasoning
  • profit and Loss
  • Time and Work
  • Averages
  • LCM and HCF
  • Number System
  •  Ratio & Proportions
  • Time, Speed, Distance Power & Work
  • Geometry, Area & Volumes
  • Algebra
  • Linear Equations
  • Arithmetic Progression
  • Probability & Statistics (Basic Level only)
  • Data Analysis & Interpretation-Multi-source Data Analysis (text, tables, charts, graphs, scatter plot, pie chart, statistical curve distribution, Venn diagrams)
  • Data Arrangement
  • Data Sufficiency
Logical Reasoning:

  • Statement & Arguments
  • Statement & Conclusions
  • Cause and Effect
  • Statement & Arguments
  • Binary Logic
  • Syllogism
  • Clocks & Calendars
  • Assumptions
  • Blood Relations- Family Tree
  •  Logic-based Puzzles

Reading Comprehension:

  • Passages from History, Society, Literature, Science, Environment, Abstract, Mythology, Technology, and Culture
  • Questions on: Main Idea, Supporting Idea, Application, Logical Structure, Style of the Paragraph
  • Analogy
  • Classification (Odd One Out)
  • Number Series
  • Alphabet Series
  • Coding – Decoding
  • Blood Relations
  • Direction Sense Test
  • Order and Ranking
  • Seating Arrangement
  • Syllogism
  • Statement and Conclusion
  • Puzzle Test
  • Venn Diagrams
  • Mirror Image
  • Cubes and Dice

CBAT में शामिल मुख्य टेस्ट बैटरियाँ (Test Batteries)

  • CBAT कुल 5 प्रकार की टेस्ट बैटरियों में आयोजित होता है। प्रत्येक बैटरी एक विशेष मानसिक योग्यता को परखती है:
Test Batteryक्यों जरूरी है
  •  Memory Test (स्मरण शक्ति परीक्षण)
  • यह आपकी याददाश्त और जानकारी को याद रखने की क्षमता जांचता है
  •  Following Directions Test (निर्देश पालन परीक्षण)
  • दिए गए निर्देशों को ठीक से समझकर कार्य करने की क्षमता
  •  Depth Perception Test (गहराई की पहचान)
  • 3D वातावरण में वस्तुओं की दूरी का सही अनुमान लगाने की क्षमता
  •  Concentration Test (एकाग्रता परीक्षण)
  • लंबे समय तक ध्यान केंद्रित रखने और सटीकता से कार्य करने की क्षमता
  •  Perceptual Speed Test (गति की पहचान)
  • तेजी से जानकारी को प्रोसेस और प्रतिक्रिया देने की क्षमता

Psychometric Test का उद्देश्य क्या होता है?

जांच का क्षेत्रक्या मापा जाता है
  •  मानसिक क्षमता
  • व्यक्ति की स्मरण शक्ति, ध्यान केंद्रित करने की शक्ति, तर्कशक्ति और निर्णय क्षमता
  • व्यक्तित्व
  • व्यक्ति का स्वभाव – जैसे वह शांत है, जल्दी घबराता है या नहीं, टीम में काम कर सकता है या नहीं
  •  प्रतिक्रिया समय
  • व्यक्ति किसी परिस्थिति में कितनी जल्दी और सही प्रतिक्रिया देता है
  •  दृष्टि और एकाग्रता
  • व्यक्ति कितना फोकस्ड है, और उसकी गहराई पहचानने की क्षमता कैसी है

निष्कर्ष

अंत हम आप सभी उम्मीद और आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल आप सभी के Helpful और Formative होगी और इस आर्टिकल मे हम आपको हर एक जानकारी प्रदान करेगे कि पूरी -पूरी कोशिश किये है ताकि आप सभी इसका लाभ उठा सके और अपने आने सभी परीक्षा मे बेहतर कर सके ।

अगर आपको यह आर्टिकल मददगार लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ साझा करें जो RRB Section Controller  subject-wise syllabus, Exam Pattern and syllabus, Important Topics, subject-wise की जानकारी चाहते थे। यदि आपके मन में इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

Important Links

RRB Section Controller Recruitment 2025 Online ApplyApply Now
RRB Section Controller Recruitment 2025 NotificationDownload PDF
Short NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Now
Ajit Kumar

Ajit Kumar is a professional blogger sharing the latest job updates and career tips. He helps readers stay informed about new opportunities. Passionate about making job search easier and faster.

Leave a Comment