RRB Section Controller Recruitment 2025: Apply Online for 368 Posts, Check Notification, Eligibility and Last Date

RRB Section Controller Recruitment 2025:- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने CEN – 04/2025 के तहत सेक्शन कंट्रोलर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 368 रिक्तियां विभिन्न रेलवे जोनों में भरी जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RRB Section Controller Recruitment 2025 उन स्नातक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर जो रेलवे में स्थायी नौकरी की तलाश में हैं.

यदि आप RRB Section Controller Vacancy 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, तो आप इस भर्ती के लिए Online Apply कर सकते हैं. आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी जैसे पात्रता, मानदंड, जोन वाइज वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि एवं अन्य बिवरण विस्तार से इस लेख में साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में हमने डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया है जिस पर क्लिक करके इच्छुक सभी उम्मीदवार RRB Section Controller Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं.

RRB Section Controller Recruitment 2025 – Overviews

Name of the Article RRB Section Controller Recruitment 2025
Recruitment Board Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Section Controller
Centralized Employment Notice No. CEN 04/2025
Total Vacancies 368
Apply Mode Online
Online Application Start Date 15th September 2025
Last Date to Apply Online 14th October 2025
Educational Qualifications Graduation
Vacancy Notification Available
Selection Process
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
Category Latest Jobs
Official Website www.rrbapply.gov.in

रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के 368 रिक्त पदों पर निकली नई भर्ती, 14 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं अप्लाई – RRB Section Controller Recruitment 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सेक्शन कंट्रोलर के 368 रिक्त पदों पर निकाली गई नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं और रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, वह RRB Section Controller Recruitment 2025 के भर्ती बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

सभी कैंडिडेट्स को Railway Section Controller Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा. इसीलिए इस आर्टिकल में पूरी डिटेल्स जानकारी के साथ क्विक लिंक्स भी निचे प्रदान कराया है, ताकि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी रेलवे की इस भर्ती में आसानी से अप्लाई कर सकें.

RRB Section Controller Recruitment 2025 Important Dates

Events Dates
Short Notice Released Date 22 August 2025
Detailed Vacancies Notification 14 September 2025
Starting Date of Online Application 15 September 2025
Last Date of Apply Online 14 October 2025
Last Date of Fee Payment 16 October 2025
Correction Window 17 October to 26 October 2025
Scribe Details Submission 27 October to 31 October 2025
Exam Date Update Soon

RRB Section Controller Zone-Wise Vacancy 2025 Details

रेलवे बोर्ड की इस सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के तहत कुल 368 रिक्तियां विभिन्न रेलवे जोनों में भरी जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप Zone-Wise रिक्ति डिटेल्स यहाँ से देख सकते हैं. –

RRB Zone Vacancies
Ahmedabad Western Railway (WR)
Ajmer North Western Railway (NWR) 15
Allahabad North Central Railway (NCR) 20
Bangalore South Western Railway (SWR) 18
Bhopal West Central / Western Railway 22
Bhubaneswar East Coast Railway (ECoR) 14
Bilaspur South East Central Railway (SECR) 16
Chandigarh Northern Railway (NR) 10
Chennai Southern Railway (SR) 25
Gorakhpur North Eastern Railway (NER) 13
Guwahati Northeast Frontier Railway (NFR) 11
Jammu-Srinagar Northern Railway (NR) 8
RRB Kolkata Eastern / South Eastern Railway 24
Malda Eastern / South Eastern Railway 12
Mumbai Central / Western Railway 26
Muzaffarpur East Central Railway (ECR) 9
 Patna East Central Railway (ECR) 18
Ranchi South Eastern Railway (SER) 15
Secunderabad South Central Railway (SCR) 30
Siliguri Northeast Frontier Railway (NFR) 8
 Thiruvananthapuram Southern Railway (SR) 12
Grand Total 368

RRB Section Controller Eligibility Criteria

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 में आवेदन कर के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूर्ण करना अनिवार्य है.

RRB Section Controller Qualifications – 

Post Name Required Educational Qualifications
Section Controller उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (Recognized University) ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.

RRB Section Controller Recruitment Age Limits- 

Post Name Age Limits
Section Controller
  • Minimum Age – 20 Years
  • Maximum Age – 33 Years (as on 01.01.2026)

 

RRB Section Controller Medical Standard 2025

  • इस पद के लिए A-2 Medical Standard आवश्यक है।
  • दृष्टि मानक: Distant Vision 6/9, 6/9 (दोनों आँखों से) बिना चश्मे,
  • Near Vision 0.6/0.6 बिना चश्मे।
  • Colour Vision, Binocular Vision, Night Vision और Myopic Vision टेस्ट पास करना अनिवार्य।
  • जिन्होंने Lasik Surgery या अन्य corrective surgery कराई है वे इस पद के लिए पात्र नहीं होंगे।

RRB Section Controller Recruitment 2025

RRB Section Controller Application Fees

Category Application Fees
General/ OBC Rs. 500/-
SC/ ST/ PWD/ Women Rs. 250/-
  • For all candidates (except the fee concession categories mentioned below at Sl. No. 2.) Out of this fee of Rs500 an amount of Rs 400 shall be refunded Duly deducting bank charges, on appearing in 1stStage CBT.
  • For Female /Transgender/Ex-Servicemen candidates and candidates belonging to SC/ST/Minority Communities/ Economically Backward Class (EBC)*/PwBD. This fee of Rs 250 shall be refunded duly deducting bank charges as applicable on appearing in 1st Stage CBT.

RRB Section Controller Selection Process

रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के पदों पर आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया इस प्रकार से है. –

  • CBT (Computer Based Test) – 100 प्रश्न, 120 मिनट, 1/3 Negative Marking
  • CBAT (Computer Based Aptitude Test) – न्यूनतम T-Score 42, कोई छूट नहीं
  • Document Verification (DV)\
  • Medical Examination (A-2 Standard)

How to Apply Online for RRB Section Controller Recruitment 2025?

यदि आप RRB Section Controller Vacancy 2025 Online Form भरना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • RRB Section Controller Recruitment 2025 online apply करने के लिए सर्वप्रथम बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज कुछ इस प्रकार से कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा.

RRB Section Controller Recruitment 2025

  • अब आपको Latest Updates सेक्शन में आना है.
  • यहाँ पर SECTION CONTROLLER के सामने Apply लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं इस टाइप का पेज ओपन हो जायेगा.

RRB Section Controller Vacancy 2025

RRB Section Controller Recruitment 2025 Date

  • अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद दोबारा से इसी लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद Application Form खुल जायेगा, जिसे ध्यानपूर्वक भर कर मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में, आवेदन शुल्क का भुगतान करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है.

Important Links

RRB Section Controller Recruitment 2025 Online Apply Apply Now
RRB Section Controller Recruitment 2025 Notification Download PDF
Short Notice Download PDF
Official Website Visit Now
For More Updates Click Now

Conclusion

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 रेलवे में स्थिर और प्रतिष्ठित करियर की शुरुआत का बेहतरीन मौका है. इसलिए योग्य सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस लेख से नवीनतम अपडेट चेक करें और समय से पहले आवेदन करें. RRB Section Controller Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2025 निर्धारित है.

FAQ’s RRB Section Controller Recruitment 2025
Q. क्या आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है?

उत्तर:- हाँ, 15 सितंबर 2025 से आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.

Q. क्या आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?

उत्तर:- रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती के माध्यम से अलग-अलग जोन में सेक्शन कंट्रोलर के कुल 368 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Q. आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप रेलवे बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in या इस वेब पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं.

Q. RRB Section Controller Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2025 तक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment