RRB NTPC UG Answer Key 2025 (Out): Download Railway NTPC CBT 1 Undergraduate Answer Key, Objection Date, @rrbcdg.gov.in

RRB NTPC UG Answer Key 2025:- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा RRB NTPC (Non-Technical Popular Category) Undergraduate (UG) Exam 2025 का उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. यह परीक्षा रेलवे बोर्ड द्वारा 07 अगस्त से लेकर 09 सितंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी, और अब उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं. RRB NTPC UG Answer Key 2025 ऑफिसियल वेबसाइट पर 15 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसे आप इस लेख की मदद से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप आरआरबी एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित हुए हैं, और आधिकारिक उत्तर कुंजी RRB NTPC Answer Key 2025 CBT 1 Undergraduate Level का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं तो यह लेख बिलकुल आपके लिए है. यहाँ से आप आरआरबी एनटीपीसी यूजी 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड करके ऑब्जेक्शन भी सबमिट कर सकते हैं.

 

आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स साझा किया गया है, जिस पर क्लिक करके आप सभी अभ्यर्थी RRB NTPC UG Answer Key 2025 download कर सकते हैं…

RRB NTPC UG Answer Key 2025 – Overviews

Name of the Article RRB NTPC UG Answer Key 2025
Board Name Railway Recruitment Board (RRB)
Examination Name RRB NTPC (Non-Technical Popular Category) Undergraduate (UG) Exam 2025
Answer Key Status released
Total Vacancies 3,445
RRB NTPC UG Answer Key Release Date 15th September 2025
Download Answer Key Online
Raise Objection Dates 20th September 2025
Total Number of Questions 100
Category Answer Key
Official Website www.rrbcdg.gov.in

Railway RRB NTPC UG Answer Key 2025 Download Link

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर RRB NTPC UG Answer Key 2025 जारी कर दिया है. रेलवे NTPC Undergraduate CBT 1 Exam 2025 में भाग लेने बाले सभी उम्मीदवार जो बेसब्री से RRB NTPC UG Official Answer Key 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, अब भर्ती बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर रेलवे एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

और उम्मीदवार आधिकारिक NTPS UG Answer Key का उपयोग करके अंकन योजना का पालन करके अपने अनुमानित अंकों की गणना कर सकते हैं, जो आधिकारिक तौर पर एक सही उत्तर के लिए 1 अंक के अतिरिक्त और एक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती के रूप में तय की जाएगी.

RRB NTPC Undergraduate Answer Key 2025 Official Notice

आप सभी आरआरबी NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा 2025 में बैठने बाले उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई आधिकारिक उत्तर कुंजी RRB NTPC UG CBT 1 Exam Answer Key 2025 अब डाउनलोड कर सकते हैं, सभी आधिकारिक पोर्टल से रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके रेलवे एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

और यदि उम्मीदवारों को अनंतिम RRB NTPC UG Answer Key में कोई प्रश्न गलत लगता है, तो वे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निर्धारित समय 20 सितंबर 2025 तक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं.

RRB NTPC UG Answer Key 2025

RRB NTPC Answer Key 2025 CBT 1 Undergraduate Level Important Dates

Events Dates
RRB NTPC UG CBT Exam Date 07th August to 09th September 2025
RRB NTPC Answer Key Date 15th September 2025 At 4:00 PM
Raise Objection Date 20th September 2025

Railway NTPC UG Answer Key Objection Fee 2025

यदि आप रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी Official RRB NTPC UG Answer Key 2025 में आपको कोई प्रश्न गलत लगता है, और उसके खिलाफ आप अपना आपति दर्ज कराते हैं तो आपको ₹50/- रुपये प्रति प्रश्न आपति शुल्क भी देना होगा. और यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैध आपत्तियों पर भुगतान किया गया शुल्क, लागू बैंक शुल्क काटने के बाद, उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा. यह शुल्क उसी खाते में वापस किया जाएगा जहाँ से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है.

Name Fee
NTPC UG Answer Key Objection Fee Rs. 50/- Per Questions
Payment Mode Online

How to Check & Download RRB NTPC UG Answer Key 2025?

अगर आप RRB NTPC UG Answer Key 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

  • RRB NTPC UG Answer Key 2025 Download करने के लिए सबसे पहले आपको उस आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जिसके लिए आवेदन किया है.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

RRB NTPC UG CBT 1 Answer Key 2025

  • आपको CEN 06/2024 NTPC Undergraduate ऑप्शन पर क्लिक या Latest Notices सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ पर आपको ‘CEN-06/2024 (NTPC-UG) Tentative CBT 1 Answer Key & Response Sheet’ डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने पर लॉगिन पेज खुल जायेगा.
  • अब अपना Registration No. & Password दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ Download Answer Key का विकल्प दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है.
  • अब आपका उत्तर कुंजी स्क्रीन पर पर्दर्शित हो जायेगा.
  • आप इस उत्तर कुंजी को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने अनुमानित उत्तरों से मिलान करके संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.

Important Links

Download RRB NTPC Undergraduate Answer Key 2025 Click Here (Link Active)
Official Notice Download
RRB Official Website Visit Now
Our Home Page Go

Conclusion

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में RRB NTPC Undergraduate (UG) Answer Key 2025 से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक साझा किया गया है. इस परीक्षा में उपस्थित होने बाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और चेक करके करके संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं. ऑफिसियल RRB NTPC UG Answer Key 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक यहाँ पर उपलब्ध करा दिया गया है.

FAQ’s RRB NTPC CBT 1 Answer Key 2025
Q. RRB NTPC UG Answer Key 2025 कब जारी होगा?

उत्तर:- आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट (UG) उत्तर कुंजी 15 सितंबर 2025 को (शाम 4 बजे) तक जारी कर दिया जायेगा.

Q. क्या मै आरआरबी एनटीपीसी उत्तर कुंजी 2025 के खिलाफ आपति उठा सकता हूँ?

उत्तर:- हाँ, यदि आधिकारिक तौर पर जारी आरआरबी एनटीपीसी उत्तर कुंजी में कोई प्रश्न आपको गलत लगता है, तो उसके खिलाफ आपति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ₹50/- रुपये प्रति प्रश्न आपति शुल्क भी देना होगा.

Q. RRB NTPC Answer Key Download करने के बाद क्या करें?

उत्तर:- आप ऑफिसियल उत्तर कुंजी से अपने उत्तरों का मिलान करें, और यदि कोई त्रुटी है तो अंतिम तिथि से पहले तक आपति दर्ज करा सकते हैं.

Q. आरआरबी एनटीपीसी उत्तर कुंजी 2025 कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

उत्तर:- आप जिस RRB के लिए आपने आवेदन किया है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रेलवे NTPC Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment