RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025 Download Link, Exam Date, Exam City, Hall Ticket

RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025: Railway Recruitment Board (RRB) ने वर्ष 2025 में Ministerial and Isolated Categories के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे अब RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले यानि की 07 सितंबर 2025 को जारी कर दिए गये है।

उम्मीदवार अपने संबंधित रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे: प्रवेश पत्र जारी तिथि, डाउनलोड करने की प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और जरूरी निर्देश विस्तार से बताएंगे

RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025: Overview

Organization Railway Recruitment Board (RRB)
Exam Name RRB Ministerial and Isolated Categories 2025
Advertisement No. CEN 07/2024
Total Vacancies 1036
Admit Card Release Date 07 September 2025
Exam Date 10th to 12th September 2025
Mode of Exam Computer-Based Test (CBT)
Total Questions 100 (MCQs)
Total Marks 100
Negative Marking 1/3 mark per wrong answer
Selection Process CBT, Skill Test, Document Verification, Medical Exam
Official Website www.rrbcdg.gov.in

Railway Ministerial and Isolated Categories Exam Date and Admit Card 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी लोगों जो इस Railway Ministerial and Isolated Categories Exam 2025 में शामिल होने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी परीक्षा के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपना-अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप भी RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम रेलवे मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी को विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ें।

रेलवे मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी एडमिट कार्ड कब आएगा?

RRB Ministerial and Isolated Categories परीक्षा 10 से 12 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसलिए उम्मीद है कि एडमिट कार्ड 7 सितम्बर 2025 को जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Important Dates of Railway Ministerial and Isolated Categories Recruitment 2025

Event Date
Online Application Start 07 January 2025
Last Date to Apply 28 February 2025
Last Date for Fee Payment 28 February 2025
Fee Payment (After Closing Date) 01 March 2025
Application Modification (Without Fee) 03 – 12 March 2025
Application Modification (With Late Fee) 13 – 22 March 2025
Application Status 12 July 2025
Exam City Details 03 September 2025
Admit Card Release 07 September 2025
CBT Exam Date 10 – 12 September 2025

RRB Ministerial and Isolated Categories Exam Date 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Ministerial and Isolated Categories परीक्षा तिथि को आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 10 से 12 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड (Computer-Based Test) में होगी और इसमें तीन शिफ्ट्स निर्धारित की जाएंगी। उम्मीदवारों को बता दे कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि से काफी पहले अपने यात्रा प्रबंध और तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए।

Railway Ministerial and Isolated Categories Admit Card Release Date 2025

Railway Recruitment Board द्वारा Ministerial and Isolated Categories Exam 2025 के Admit Card को परीक्षा की तिथि से लगभग 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। चूँकि कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 10 से 12 सितम्बर 2025 तक किया जाना है, इसलिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए 7 सितम्बर 2025 को उपलब्ध होने की संभावना है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को अपने आधिकारिक RRB के रीजनल वेबसाईट से डाउनलोड कर पाएंगे।

Details Available on RRB MI Admit Card 2025

सभी उम्मीदवारों के लिए RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card न केवल परीक्षा में प्रवेश के लिए आवश्यक है, बल्कि इसमें उम्मीदवार की व्यक्तिगत और परीक्षा संबंधी जानकारी भी शामिल होती है। उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के बाद सभी विवरण ध्यानपूर्वक जाँचने चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

  • Candidate’s Name
  • Roll Number / Registration Number
  • Photograph and Signature
  • Date of Birth
  • Category (UR/OBC/SC/ST etc.)
  • Exam Date and Shift Timing
  • Reporting Time at Exam Centre
  • Exam Centre Name and Address
  • Examination Code/City
  • Important Instructions for Candidates

RRB Ministerial and Isolated Categories Exam Pattern 2025

यहाँ RRB Ministerial and Isolated Categories Exam Pattern 2025 से संबंधित जानकारी दी गई है। रेलवे की इस भर्ती में पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है। इस परीक्षा की अवधि सामान्य उम्मीदवारों के लिए 90 मिनट और PwBD उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट होगी। इस परीक्षा का पूरा विस्तृत पैटर्न निम्नलिखित है:

  • Number of Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Question Type: Objective (MCQs)
  • Exam Duration: 90 Minutes (General), 120 Minutes (PwBD)
  • Marking Scheme: +1 for each correct answer
  • Negative Marking: -1/3 for each wrong answer
Section No. of Questions Maximum Marks
Professional Ability 50 50
General Awareness 15 15
General Intelligence & Reasoning 15 15
Mathematics 10 10
General Science 10 10
Total 100 100

How To Download RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025?

अगर आप इस RRB Ministerial And Isolated Categories Admit Card Download करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध कराया गया है:

  • RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025 PDF Download करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने संबंधित क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट पर जाना होगा।
How To Download RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025?

 

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आपको “CEN 07/2024 (Ministerial and Isolated Categories) Admit Card” का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या (Registration Number) और पासवर्ड/जन्मतिथि (Password/Date of Birth) भरनी होगी।
RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025 PDF Download

 

  • मांगे गये सभी जानकारी को भरकर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही-सही भरें और “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा सफलता पूर्वक लॉगिन करते ही अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब आप दिए गये “Download” पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए इसका हार्ड कॉपी ले जाना अनिवार्य है।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card 2025 से जुड़ी सभी जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में आप सभी उम्मीदवारों के साथ में शेयर किए है। आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षा के समय सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाएं और परीक्षा के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इस भर्ती से संबधित अधिक जानकारी के लिए अपने RRB के रीजनल वेबसाईट पर जाएं।

अगर आपको आज के यह पोस्ट पसंद आया है, तो आप इसे पाने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर ही करें, ताकि वह भी इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सके। इस लेख से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Download Exam City Intimation Slip Click Here
Download Admit Card Click Here (Link Activate Soon)
Official Mock Test Link Mock Test
Exam Date Notice Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Telegram Channel Join Here
Homepage Click Here
 
Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment