RRB JE Recruitment 2025 (Short Notice Out): Apply for 2570 Post, Check Notification, Eligibility, Vacancy Details and Last Date to Apply Online

RRB JE Recruitment 2025:- भारतीय रेलवे के अंतर्गत कार्यरत रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 2570 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. यह भर्ती RRB JE CEN 05/2025 के तहत आयोजित की जा रही है, जो इंजीनियरिंग क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. अधिसूचना के अनुसार RRB JE Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 30 नवंबर 2025 तक चलेगी. यह भर्ती रेलवे के तकनीकी विभाग को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है, जहां चयनित उम्मीदवारों को स्थिर नौकरी, अच्छा वेतन और अन्य लाभ मिलेंगे.

यदि आप RRB Junior Engineer (JE) Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. हमने यहाँ पर आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 से संबंधित सभी अपडेट विस्तार से शेयर किया है.

आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक और योग्य सभी अभ्यर्थी RRB JE Recruitment 2025 online apply करके इस भर्ती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं…

RRB JE Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleRRB JE Recruitment 2025
Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameJunior Engineer (JE)
Total Vacancies2570
Advertisement No.CEN 05/2025
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date31 October 2025
Last Date to Apply Online30 November 2025
RRB JE Vacancy NotificationAvailable
Selection Process
  • CBT 1
  • CBT 2
  • Document Verification
  • Medical Examination
CategoryLatest Jobs
Official Websiteindianrailways.gov.in

RRB ने जूनियर इंजीनियर के 2570 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जारी किया ऑफिसियल नोटिफिकेशन, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई – RRB Junior Engineer (JE) Recruitment 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में जूनियर इंजीनियर के विभिन्न शाखाओं जैसे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल आदि के पद शामिल हैं. कुल 2570 रिक्तियां पूरे भारत में भरी जाएंगी, जो ‘ऑल इंडिया’ कैटेगरी के अंतर्गत आती हैं. यह भर्ती रेलवे के तकनीकी विभाग को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है, जहां चयनित उम्मीदवारों को स्थिर नौकरी, अच्छा वेतन और अन्य लाभ दिया जायेगा. यह RRB JE Recruitment 2025 आरआरबी जेई भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों को भरने के लिए आरआरबी जेई परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यदि आप भी इस भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे तो आप RRB Junior Engineer (JE) Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

RRB Junior Engineer Recruitment 2025

रेलवे की इस जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए वैसे जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जोस निम्नलिखित है. –

RRB JE Recruitment Qualification – 

Post NameEducational Qualifications
Junior Engineerइलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकॉम्युनिकेशन या संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
Depot Material Superintendentकिसी भी इंजीनियरिंग अनुशासन में डिप्लोमा/डिग्री अनिवार्य है.
Chemical Supervisor & Metallurgical Assistantभौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक डिग्री, न्यूनतम 55% अंक होनी चाहिए.

RRB JE Recruitment Age Limits – 

Post NameAge Limits
Junior Engineer
Depot Material Superintendent
Chemical Supervisor & Metallurgical Assistant
  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 36 Years

RRB Junior Engineer (JE) Recruitment 2025 Qualification & Age Limit से संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक जरुर करें. –

RRB JE Vacancy 2025

इस वर्ष, रेलवे जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 2570 रिक्त पदों के लिए आरआरबी जेई परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Post NameTotal Vacancy
Junior Engineer (Electrical, Mechanical, Engineering, S&T)2312
Depot Material Superintendent63
Chemical Supervisor & Metallurgical Assistant195
Total2570

RRB Junior Engineer (JE) Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
RRB JE Short Notification29.09.2025
Online Application Start Date31.10.2025
Last Date to Apply Online30.11.2025
Exam DateNotify Soon

RRB JE Recruitment 2025 Application Fee

CategoryApplication Fees
URRs. 500/-
SC/ ST/ OBC/ EWCRs. 250/-
Ex-Serviceman/ PwBDs/ Female/ TransgenderRs. 250/-

RRB JE 2025 Selection Process

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जूनियर इंजिनियर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों की चयन के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार तय किया है.-

  • CBT 1
  • CBT 2
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online for RRB JE Recruitment 2025?

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (RRB JE) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. योग्य सभी उम्मीदवार भर्ती बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • RRB JE Recruitment 2025 online apply करने के लिए सर्वप्रथम भर्ती बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

RRB JE Recruitment 2025

  • होम पेज से आपको Recruitment बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं नेक्स्ट पेज खुल जायेगा, यहाँ पर रीजन वाइज लिस्ट दिखाई देगा.
  • आप जिसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो उसका वेबसाइट इस तरह से खुल जायेगा. –

RRB JE Recruitment

  • अब आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से Latest Updates सेक्शन में आना है, और पोस्ट के सामने ‘Apply‘ बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको Create Account पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है, और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करना होगा.
  • उसी लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से पोर्टल में लौएँ करना है.
  • लॉगिन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद तय आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

RRB JE Recruitment Online ApplyApply Now (Link Active on 31.10.2025)
RRB JE Vacancy Notification (Short)Download PDF
RRB JE Vacancy Notification Available Soon
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

RRB JE 2025 Exam Pattern

  • CBT 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट है, और CBT 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है.
  • CBT 1 में 100 प्रश्न होंगे और CBT 2 में 150 प्रश्न होंगे.
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) होंगे.
  • CBT में गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन व्यवस्था होगी.
RRB JE CBT 1 Exam Pattern 2025 – 
SubjectsNo. of QuestionsMarksDuration
Mathematics3030
General Science3030
General Awareness1515
General Intelligence and Reasoning2525
Total10010090 Minutes

RRB JE CBT 2 Exam Pattern 2025 – 

SubjectsNo. of QuestionsMarksDuration
Technical Abilities100100
General Awareness 1515
Physics & Chemistry 1515
Basics of Computers and Applications 1010
Basics of Environment and Pollution Control1010
Total150150120Minutes

निष्कर्ष 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 रेलवे में स्थायी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. इच्छुक उम्मीदवारों को तुरंत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इस लेख में RRB JE Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी विस्तार पूर्वक शेयर किया गया है, ताकि आप सभी योग्य अभ्यर्थी आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 में आवेदन कर सकें और इस भर्ती का लाभ प्राप्त करके अपना कैरियर्स बना सकें.

FAQs RRB Junior Engineer Recruitment 2025
Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 कब होगी?

उत्तर:- भर्ती बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इस आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पक्रिया 31 अक्टूबर 2025 को शुरू होगी.

Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

उत्तर:- 36 वर्ष (1 जनवरी 2026 को आधारित), जबकि सरकारी नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए छूट उपलब्ध.

Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर:- आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रुपये तय किया गया है.

Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर 2025 में कुल रिक्तियां कितनी हैं?

उत्तर:- जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 2570 रिक्तियां है.

Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है.

Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर, या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. (लिंक 31 अक्टूबर 2025 को सक्रिय होगा.)

Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
उत्तर:- उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
Q. आरआरबी जूनियर इंजीनियर 2025 की अधिसूचना कब जारी हुई?

उत्तर:- शॉर्ट नोटिफिकेशन 29 सितंबर 2025 को जारी हुई है, और बहुत जल्द डिटेल्ड विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.

vikash

Leave a Comment