RPSC Statistical Officer Recruitment 2025: Notification Out for 113 Posts, Apply Online, Check Qualification, Age, Last Date and How to Apply? etc.

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025:- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकीय अधिकारी (Statistical Officer) के 113 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. खासकर योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है, जो सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या गणित जैसे क्षेत्रों में रुचि रखते हैं. RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है. और आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 है. इस लेख में हम भर्ती की पूरी जानकारी, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से साझा करने बाले हैं.

वैसे सभी उम्मीदवार जो RPSC Statistical Officer Notification 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, वह rpsc.rajasthan.gov.in यानि आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर RPSC Statistical Officer Online Form 2025 सबमिट कर सकते हैं.

इस लेख के अंतिम चरण में, डायरेक्ट लिंक्स प्रदान कराया गया है ताकि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए निर्धारित समय से पहले आवेदन कर सकें…

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleRPSC Statistical Officer Recruitment 2025
Conducting BodyRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameStatistical Officer
Total Vacancies113 Post
Advertisement No.11/Exam/S.O. (Statistics Deptt.)/RPSC/EP-1/2025-26
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date28th October 2025
Last Date to Apply Online26th November 2025
RPSC Statistical Officer Vacancy NotificationReleased
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC ने सांख्यिकीय अधिकारी के रिक्त पदों पर निकाली नई भर्ती, 113 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें – RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 Notification

आरपीएससी ने इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सांख्यिकीय अधिकारी के पदों को भरने का लक्ष्य रखा है. कुल 113 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में आरक्षित होंगी. RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, जिसमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं.

योग्य उम्मीदवार RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 28 अक्टूबर से लेकर 26 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में निचे साझा किया गया है.

RPSC Statistical Officer Vacancy 2025

कुल 113 पद सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में वितरित हैं. –

Post NameTotal Vacancy
Statistical Officer113
CategoryGeneralGeneral WomenWidowDVTotal
General3008030142
SC1204010118
ST0903010114
OBC16050324
MBC03010105
EWS070310
Total77240903113

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 Eligibility Criteria

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है. –

RPSC Statistical Officer Educational Qualification – 

Post NameEducational Qualification
Statistical Officer

Atleast Second Class Master’s Degree in Economics.
OR
Atleast Second Class Master’s Degree in Statistics,
OR
Atleast Second Class Master’s Degree in Mathematics with paper in Statistics,
OR
Atleast Second Class Master’s Degree in Commerce with Statistics,
OR
Atleast Second Class M.Sc (Agriculture) Statistics from a University established by law in India or Foreign qualifications recognised as equivalent thereto by the Government.
And
A Certificate (RS-CIT course conducted by Rajasthan Knowledge Corporation Limited) awarded by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota or any other certificate awarded by a competent authority declared equivalent to above certificate by the Department of Information, Technology and Communication in Government of Rajasthan.

Experience:- Experience of handling official Statistics atleast for one year in a Government Department or reputed commercial concern or University.

And Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani culture.

उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा.

RPSC Statistical Officer Age Limit – 

  • दिनांक 01.01.2026 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये.
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 40 Years.

उक्त पद आयोग द्वारा पूर्व में वर्ष 2023 में विज्ञापित किये गये थे जिसके तहत् आयु की गणना का आधार 01.01.2024 रखा गया था. तत्पश्चात् उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया. अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2026 को अधिकायु के होते है, उन्हे नियमों में विहित प्रावधानानुसार अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी.

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Online application starting date28.10.2025
Last date to apply online26.11.2025

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General / OBC / Creamy Layer (CL)Rs. 600/-
SC/ ST/ OBC-NCL/ EWS/ PHRs. 400/-
Payment ModeOnline

RPSC Statistical Officer Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा. संबंधित सेवा नियम के नियम 22 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार/नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेगें जो लिखित परीक्षा की मेरिट (Merit) के क्रम में व्यवस्थित होंगे. मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन होगा.

How to Apply Online for RPSC Statistical Officer Recruitment 2025?

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा, योग्य उम्मीदवार जो RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है.
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025

  • होम पेज पर उपलब्ध Apply Online Link पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से Click here for New Portal (via SSO) पर क्लिक करना है.
  • अब आपको SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा.
  • प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड के विवरण एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे.
  • लेकिन जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी SSO पोर्टल से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.
  • अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड के विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा.
  • और आपको OTR करने से पूर्व आधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेना होगा.
  • और आपको ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय अपनी लाइव फोटो अपलोड करेगा. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Submit करने से पूर्व अपनी Live फोटो का Preview देखकर फोटो की स्पष्टता को सुनिश्चित करते हुए ऑनलाईन आवेदन पत्र को Submit करें.
  • अभ्यर्थी के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय हस्ताक्षर एवं बाँयें हाथ की अंगूठा निशानी की स्कैन फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा.
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फाइनल सबमिट करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Direct link to Apply Online RPSC Statistical Officer Recruitment 2025Link Active on 28.10.2025
RPSC Statistical Officer Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteRPSC
For More UpdatesClick Here

Conclusion

आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 सभी युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. यदि आप सांख्यिकी के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो तुरंत RPSC Statistical Officer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में साझा किया गया है, ताकि कैंडिडेट्स निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकें. सफलता की शुभकामनाएं!

FAQ’s RPSC Statistical Officer Recruitment 2025
Q. आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर:- कुल 113 स्थायी पद हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में वितरित हैं.

Q. आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगा.

Q. आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर या तो इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

Q. आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 है.

Q. आरपीएससी सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2025 में वेतनमान क्या है?

उत्तर:- वेतनमान की विस्तृत जानकारी अधिसूचना में नहीं दी गई है, लेकिन सांख्यिकीय अधिकारी के पद पर राज्य सरकार के अनुसार लेवल-12 या समकक्ष स्केल में वेतन मिलेगा, जो लगभग 56,100 रुपये से शुरू हो सकता है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और अन्य सरकारी लाभ उपलब्ध होंगे.

vikash

Leave a Comment