RPSC Exam Calendar 2026 (Out): Download Rajasthan RPSC Exam Calendar 2026 Pdf, Check Complete Shifts & Schedule

RPSC Exam Calendar 2026:- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर दिया है. यह कैलेंडर उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा जो राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं. आयोग के अनुसार, इस कैलेंडर में कुल 18 से अधिक भर्ती परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं, जो राज्य के विभिन्न विभागों जैसे गृह विभाग, आयुष विभाग, ऊर्जा विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग और अन्य से संबंधित हैं. यदि आपने RPSC द्वारा निकाली गई बिभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अप्लाई किया है, तो RPSC Exam Calendar 2026 चेक कर सकते हैं.

आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इस कैलेंडर में 11 जनवरी 2026 से लेकर 27 दिसंबर 2026 तक की प्रमुख परीक्षाओं की जानकारी शामिल है. इस RPSC Exam Calendar 2026 में 11 जनवरी 2026 से लेकर 27 दिसंबर 2026 तक आयोजित होने वाली सभी प्रमुख RPSC भर्ती परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने RPSC Recruitment 2026 के तहत आवेदन किया है, वे अब अपने आवश्यक क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन कर अपनी संबंधित RPSC Exam Date 2026 की जांच कर सकते हैं.

इस लेख में हम कैलेंडर के मुख्य बिंदुओं, परीक्षाओं की सूची और डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान करने बाले हैं, जिसके माध्यम से आप सभी उम्मीदवार RPSC Exam Calendar 2026 Download कर सकते हैं…

RPSC Exam Calendar 2026 – Overviews

Name of the ArticleRPSC Exam Calendar 2026
AuthorityRajasthan Public Services Commission (RPSC)
Examination NameRPSC Various Exam 2026
Post NameVarious Posts
RPSC Exam Calendar Release Date28th December 2025
Download ModeOnline
CategoryExam Calendar
StatusReleased
RPSC Exam Calendar Download LinkGiven Below
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

आरपीएससी ने 18 से अधिक भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल किया जारी, वैकेंसी वाइज देखें विवरण यहाँ – RPSC Exam Calendar 2026

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने अपनी आधिकारिक पोर्टल पर सभी उम्मीदवारों के लिए RPSC Exam Calendar 2026 को जारी कर दिया है. इस RPSC परीक्षा कैलेंडर 2026 में 11 जनवरी 2026 से 27 दिसंबर 2026 तक आयोजित होने वाली सभी महत्वपूर्ण RPSC भर्ती परीक्षाओं (RPSC Recruitment 2026) की तारीखें दी गई हैं. जिन अभ्यर्थियों ने विभिन्न RPSC Vacancy 2026 के लिए आवेदन किया है, वे अपने Registration No. & Date of Birth के माध्यम से लॉग इन करके अपनी संबंधित RPSC Exam Date 2026 आसानी से चेक कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें RPSC Exam Calendar 2026 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित की गई हैं. यह कैलेंडर उम्मीदवारों को पहले से ही परीक्षा की तारीखों के बारे में सूचित करता है, जिससे वे अपनी अध्ययन रणनीति को बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं. आप सभी अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in यानि आयोग के वेबसाइट से RPSC Calendar 2026 ओ डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC Exam Date 2026

यह कैलेंडर विभिन्न विभागों में होने वाली कुल 18 प्रमुख भर्ती परीक्षाओं की तारीखें बताता है. आयोग ने पहली बार कई रिजर्व डेट्स (आरक्षित तिथियां) भी रखी हैं, ताकि किसी आपात स्थिति, नई भर्ती या तकनीकी समस्या आने पर परीक्षाएं आसानी से शिफ्ट की जा सकें. कैलेंडर में कुछ परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएंगी. आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इस न्यू एग्जाम कैलेंडर में 11 जनवरी 2026 से लेकर 27 दिसंबर 2026 तक की प्रमुख परीक्षाओं की जानकारी शामिल है.

RPSC Exam Calendar 2026 in Hindi

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) हर वर्ष राज्य सरकार की विभिन्न भर्तियों के लिए कई Competitive Exams का आयोजन करता है. RPSC Exam Calendar 2026 उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे उन्हें यह जानकारी मिलती है कि कौन-सी RPSC परीक्षा किस तारीख को आयोजित होगी.

आप सभी हिंदी में पद के अनुसार (Post-Wise) RPSC Exam Calendar 2026 निचे से देख सकते हैं. –

S. No.परीक्षा का नामपरीक्षा की तारीख 
1.डिप्टी कमांडेंट परीक्षा, 2025 (गृह (सुरक्षा) विभाग)11-01-2026
2.लेक्चरर, 2025 (आयुष विभाग)12-01-2026
3.सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा, 2025 (ऊर्जा विभाग)
01-02-2026 (सीबीआरटी मोड)
4.जूनियर केमिस्ट परीक्षा, 2025 (सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग)01-02-2026
5.सहायक अभियंता कॉम्ब. COMP. (मुख्य) परीक्षा, 2024 (डीओपी विभाग)
15-03-2026 से 18-03-2026
6.सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर कॉम्ब. COMP. परीक्षा, 2025 (गृह विभाग)05-04-2026
7.पशुचिकित्सा अधिकारी परीक्षा, 2025 (पशुपालन विभाग)19-04-2026
8.सहायक कृषि अभियंता परीक्षा, 2025 (कृषि विभाग)19-04-2026
9.आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित26-04-2026
10.आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित03-05-2026
11.लेक्चरर, लेक्चरर एग्रीकल्चर एंड कोच COMP। परीक्षा, 2025 (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
31-05-2026 से 16-06-2026
12.सीनियर टीचर कॉम्पीटिशन परीक्षा, 2025 (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
12-07-2026 से 18-07-2026
13.जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा, 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण)
26-07-2026 और 27-07-2026
14.सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, 2025 (सांख्यिकी विभाग)30-08-2026
15.कारखानों और बॉयलर निरीक्षक परीक्षा, 2025 (कारखाने और बॉयलर निरीक्षण विभाग)20-09-2026
16.कारखाना निरीक्षक (केमिकल) परीक्षा, 2025 (कारखाने और बॉयलर निरीक्षण विभाग)20-09-2026
17.सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा, 2025 (गृह विभाग)
13-10-2026 से 16-10-2026
18.संरक्षण अधिकारी परीक्षा, 2025 (महिला एवं बाल विकास विभाग)15-11-2026
19.RPSC परीक्षा के लिए आरक्षित29-11-2026
20.RPSC परीक्षा के लिए आरक्षित06-12-2026
21.RPSC परीक्षा के लिए आरक्षित27-12-2026

RPSC Exam Calendar 2026 in English

S.NO.Name of ExamDate of Exam
1.Deputy Commandant Exam , 2025 (Home (Security) Department)11-01-2026
2.Lecturer Electrical Inspector Exam 202512-01-2026
3.Assistant Electrical Exam 2025( Energy Department01-02-2026 (CBRT Mode)
4.Junior Chemist Exam , 2025 (Public Health Engineering Deptt.)01-02-2026
5.Assistant Engineer Comb. Comp. (Mains) Exam, 2024 (DOP DEPTT.)
15-03-2026 to 18-03-2026
6.Sub Inspector/Platoon Commander Comb. Comp. Exam 202505-04-2026
7.Veterinary Officer Exam, 2025 (Animal Husbandry department19-04-2026
8.Assistant Agriculture Engineer Exam 2025(Agriculture Department)19-04-2026
9.Reserved for RPSC Examination26-04-2026
10.Reserved for RPSC Examination03-05-2026
11.Lecturer , Lecturer Agriculture & Coach Comp. Exam 2025( Secondary Education Deptt.)
31-05-2026 to 16-06-2026
12.Senior Teacher Comp. Exam 2025 (Secondary Education Deptt.)
12-07-2026 to 18-07-2026
13.Junior Legal Officer Exam 2025 (Jaipur Development Authority)
26-07-2026 to 27-07-2026
14.Statistical Officer Exam , 2025( Statistics Deptt.)30-08-2026
15.Inspector of Factories and Boilers Exam, 2025(Factories and Boilers Inspection Deptt.)20-09-2026
16.Inspector of Factories (Chemical) Exam, 2025(Factories and Boilers Inspection Deptt.)20-09-2026
17.Assistant Director and Senior Scientific Officer Exam 2025 (Home Department)
13-10-2026 to 16-10-2026
18.Protection Officer Exam, 2025 (Women and Child Development Department15-11-2026
19.Reserved for RPSC Examination29-11-2026
20.Reserved for RPSC Examination06-12-2026
21.Reserved for RPSC Examination27-12-2026

How to Check & Download RPSC Exam Calendar 2026?

यदि आप आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से RPSC Exam Calendar 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन Tentative Exam Calendar पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • RPSC Exam Calendar 2026 डाउनलोड करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना है.
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. –

RPSC Exam Calendar 2026

  • होम पेज से आपको Important Links सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ से Tentative Exam Calendar लिंक पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से Press Note Regarding Consolidated Examination Calendar for year 2026 लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं पीडीएफ में RPSC Exam Calendar ओपन हो जायेगा.
  • इसके बाद आप राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) परीक्षा कैलेंडर 2026 की जाँच कर सकते हैं, और इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Links

Download RPSC Exam Calendar 2026Download Pdf
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 को हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं. यह कैलेंडर उम्मीदवारों को समय से पहले सूचित करता है, ताकि वे अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ा सकें. ध्यान दें कि ये तिथियां अनुमानित हैं और आयोग द्वारा आवश्यकता अनुसार परिवर्तित की जा सकती हैं.

कैलेंडर में कुल कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं शामिल हैं, जो विभिन्न पदों जैसे लेक्चरर, असिस्टेंट इंजीनियर, सब इंस्पेक्टर आदि से संबंधित हैं. यह RPSC Exam Calendar 2026 विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है जो राजस्थान सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं.

Important Points

  • यह कैलेंडर प्रस्तावित (Proposed/Tentative) है. कोई भी बदलाव होने पर RPSC अलग से अधिसूचना जारी करेगा.
  • नोटिफिकेशन, आवेदन की तिथियां और परीक्षा पैटर्न संबंधित भर्ती की अलग-अलग अधिसूचना में बताए जाएंगे.
  • RPSC चेयरमैन उत्कल रंजन साहू ने कहा है कि समय से पहले कैलेंडर जारी करने का उद्देश्य अभ्यर्थियों को व्यवस्थित तैयारी का पर्याप्त समय देना है.

FAQ’s – RPSC Exam Calendar 2026

आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 कब जारी किया गया?

आरपीएससी ने परीक्षा कैलेंडर 2026 को दिसंबर 2025 के अंत में 28 दिसंबर को जारी किया गया है.

RPSC Exam Calendar 2026 की वैधता अवधि क्या है?

यह कैलेंडर 11 जनवरी 2026 से 27 दिसंबर 2026 तक की अवधि के लिए है.

2026 में आरपीएससी द्वारा कुल कितनी प्रमुख परीक्षाएँ आयोजित की जाएंगी?

कैलेंडर में लगभग 18 प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित शेड्यूल दिया गया है (कुछ रिजर्व तिथियाँ भी शामिल है.)

2026 की पहली आरपीएससी परीक्षा कौन सी है और कब होगी?

DEPUTY COMMANDANT EXAM, 2025 (HOME (SECURITY) DEPARTMENT) – 11 जनवरी 2026.

RPSC Exam Calendar 2026 कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप सभी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) के ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके RPSC Exam Calendar 2026 Pdf डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment