RBSE Date Sheet 2026 (Released): Download Now Rajasthan Board Class 10th, 12th Time Table 2026 Pdf @rajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE Date sheet 2026:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. यह घोषणा सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है, क्योंकि अब छात्र अपनी तैयारी को और अधिक व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर RBSE Date sheet 2026 उपलब्ध इस समय सारणी के अनुसार, परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 11 मार्च 2026 तक चलेंगी. इस लेख में हम विस्तार से RBSE डेट शीट 2026 के बारे में चर्चा करेंगे, जिसमें विषयवार परीक्षा तिथियां, समय, डाउनलोड करने की प्रक्रिया, छात्रों के लिए दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण बिवरण शामिल हैं.

यदि आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के छात्र-छात्रा हैं, और बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित Main Exam 2026 में सम्मलित होने बाले हैं तो अब Rajasthan Board Class 10th/ 12th Exam Time Table 2026 डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी परीक्षा रूटीन की जाँच कर सकते हैं.

RBSE Date Sheet 2026

सभी विद्यार्थी इस पेज से RBSE Class 10 Date Sheet 2026, RBSE Class 12 Date Sheet 2026 अब देख सकते हैं, जो बोर्ड की ओर से जारी किया गया है. आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी Rajasthan Board Class 10th, 12th Time Table 2026 पीडीएफ भी डाउनलोड कर पाएंगे.

RBSE Date sheet 2026 – Overviews

Name of the ArticleRBSE Date sheet 2026
Board NameBoard of Secondary Education Rajasthan
Examination Name10th & 12th Main Exam 2026
Classes
  • Class 10th (Matric)
  • Class 12th (Intermediate) Arts/ Commerce/ Science
RBSE Date sheet 2026 Release Date19th December 2025
Download Time TableOnline
Rajasthan Board Class 10th Exam Date 202612th February 2026 to 28th February 2026
Rajasthan Board Class 12th Exam Date 202612th February 2026 to 11th March 2026
RBSE Class 10th & 12th Admit Card Date10-15 Days before the exam.
CategoryTime Table
RBSE Date sheet 2026 Download LinkGiven Below
Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE Date sheet: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के लिए टाइम टेबल किया जारी, यहां देखें विषयवार एग्जाम डेट – Rajasthan Board Class 10th, 12th Time Table 2026

राजस्थान बोर्ड हर साल लाखों छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है, और समय सारणी की घोषणा परीक्षा की तैयारी का पहला कदम होती है. इस वर्ष, RBSE ने कक्षा 10वीं (माध्यमिक) और कक्षा 12वीं (वरिष्ठ माध्यमिक) की परीक्षाओं के लिए डेट शीट को समय से पहले जारी किया है, ताकि छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के सभी विद्यार्थी जो आगामी 2026 में आयोजित Class 10 (Secondary), Class 12 (Senior Secondary), Vocational, and Praveshika Examination में शामिल  होने बाले हैं, और RBSE Date sheet 2026 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है.

ऑफिशियली Rajasthan Board 10th and 12th Class Exam Date घोषित कर दिया गया है, साथ हीं Rajasthan Board 10th and 12th exam 2026 time table pdf भी जारी किया गया है, जिसे आप सभी परीक्षार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in यानि ऑफिसियल पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन.

यहाँ भी पढ़ें:- 

RBSE Class 10 Date Sheet 2026

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आधिकारिक तौर पर RBSE Class 10 Date Sheet 2026 जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर Class 10 (Secondary) and Praveshika Examination के लिए टाइम टेबल पीडीएफ जारी किया है, जिसके अनुसार बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक राज्य भर में अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा. पूरा परीक्षा शेड्यूल निचे देख सकते हैं. –

ParticularsDetails
Rajasthan Board Class 10th Exam Date12 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026
Rajasthan Board Class 10th Exam Timings08:30 AM to 11:45 AM

Rajasthan Board Class 10th Time Table 2026 

Exam DayExam DateSubject & Code
गुरुवार12 फरवरी 2026अंग्रेजी (02)
शुक्रवार13 फरवरी 2026अन्तराल
निवार14 फरवरी 2026ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी एवं ITES (104) / खुदरा विक्रय (105) / पर्यटन एवं आतिथ्य (106) / निजी सुरक्षा (107) / परिधान मेड-अप्स एवं होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / लेदर (111) / टेलीकॉम (112) / बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा (113) / कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)
रविवार15 फरवरी 2026रविवार अवकाश
सोमवार16 फरवरी 2026अन्तरा
मंगलवार17 फरवरी 2026सामाजिक विज्ञान (08)
बुधवार18 फरवरी 2026अन्तराल
गुरुवार19 फरवरी 2026हिंदी (01)
शुक्रवार20 फवरी 2026अन्तराल
शनिवार21 फरवरी 2026विज्ञान (07)
रविवार22 फरवरी 2026रविवार अवकाश
सोमवार23 फरवरी 2026अन्तराल
मंगलवार24 फरवरी 2026गणित (09)
बुधवार25 फरवरी 2026अन्तराल
गुरुवार26 फरवरी 2026संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र) (95/1)
शुक्रवार27 फरवरी 2026द्वितीय भाषा – उर्दू (71) / सिंधी (72) / गुजराती (73) / पंजाबी (75)
शनिवार28 फरवरी 2026संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2)

RBSE Class 12 Date Sheet 2026

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान द्वारा Rajasthan Board Class 12 Science, Ats & Commerce Stream Examination 2026 के लिए RBSE Class 12 Date Sheet 2026 आधिकारिक तौर पर जारी किया जा चूका है. अगर आप राजस्थान बोर्ड के छात्र-छात्रा हैं और Class 12 (Senior Secondary), Vocational, and Praveshika Examination में बैठने बाले हैं तो बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा रूटीन/ टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. Rajasthan Board Class 12th (Inter) Time Table 2026 निचे दिया गया है.

ParticularsDetails
Rajasthan Board Class 12th Exam Date12 फरवरी 2026 से 11 मार्च 2026
Rajasthan Board Class 12th Exam Timings08:30 AM to 11:45 AM

RBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले उम्मीदवार विषयवार पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan Board Class 12th Time Table 2026 

Exam Date & DaySubject & Code
गुरुवार, 12 फरवरी 2026मनोविज्ञान (19)
शुक्रवार, 13 फरवरी 2026अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शनिवार, 14 फरवरी 2026लोक प्रशासन (06)
रविवार, 15 फरवरी 2026रविवार अवकाश
सोमवार, 16 फरवरी 2026भूगोल (14) / लेखाशास्त्र (30) / भौतिक विज्ञान (40)
मंगलवार, 17 फरवरी 2026कम्प्यूटर विज्ञान (03) / इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज (04)
बुधवार, 18 फरवरी 2026संस्कृत साहित्य (12) / संस्कृत व्याकरण (94)
गुरुवार, 19 फरवरी 2026पर्यावरण विज्ञान (61)
शुक्रवार, 20 फरवरी 2026हिन्दी अनिवार्य (01)
शनिवार, 21 फरवरी 2026दर्शन शास्त्र (85) / समाज विज्ञान (56)
रविवार, 22 फरवरी 2026रविवार अवकाश
सोमवार, 23 फरवरी 2026राजनीति विज्ञान (11) / भूविज्ञान (43) / कृषि विज्ञान (84)
मंगलवार, 24 फरवरी 2026चित्रकला (17)
बुधवार, 25 फरवरी 2026गणित (15)
गुरुवार, 26 फरवरी 2026अंग्रेजी साहित्य (20) / टंकण लिपि (हिन्दी) (34) (टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 09.00 बजे प्रारम्भ किया जायेगा)
शुक्रवार, 27 फरवरी 2026इतिहास (44) / गृह विज्ञान (45) / वैदिक युग (46) / साम्प्रदायिक दर्शन (47) / अर्थशास्त्र (48) / मनोविज्ञान (49) / व्यवसाय अध्ययन (50) / मीमांसा दर्शन (51) / जैन दर्शन (52) / नैतिक दर्शन (53) / भारतीय दर्शन (54) / सामान्य दर्शन (55) / न्याय दर्शन (57) / व्याकरण शास्त्र (86) / साहित्य शास्त्र (87) / ज्योतिष शास्त्र (88) / धर्मशास्त्र (89) / सांख्य दर्शन (90) / वास्तुशास्त्र (91) / वास्तुविज्ञान (92) / पारिभाषिक शब्दावली (93)
शनिवार, 28 फरवरी 2026अर्थशास्त्र (10) / शील लिपि-हिन्दी (32) / शील-लिपि अंग्रेजी (33) / कृषि जीव विज्ञान (39) / जीव विज्ञान (42)
रविवार, 01 मार्च 2026रविवार अवकाश
सोमवार, 02 मार्च 2026होली
मंगलवार, 03 मार्च 2026होली
बुधवार, 04 मार्च 2026इतिहास (13) / व्यवसाय अध्ययन (31) / कृषि रसायन विज्ञान (38) / रसायन विज्ञान (41)
गुरुवार, 05 मार्च 2026कंठसंगीत (16) / नृत्य कथक (59) / वाद्य संगीत – तबला (63), वायलिन (64), सितार (65), सरोद (66), बाँसुरी (67), दिलरूबा (68), बांसुरी (69), गिटार (70)
शुक्रवार, 06 मार्च 2026ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी की समर्थ सेवाएँ (IT & ITeS) (104) / फुटकर बिक्री (105) / टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी (106) / परिधान मेड-अप्स एवं होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर (109) / कृषि (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली) (110) / लेदर (111) / टेलीकॉम (112) / बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एवं इंश्योरेंस (113) / कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)
शनिवार, 07 मार्च 2026समाजशास्त्र (29)
रविवार, 08 मार्च 2026रविवार अवकाश
सोमवार, 09 मार्च 2026गृह विज्ञान (18)
मंगलवार, 10 मार्च 2026हिन्दी साहित्य (21) / उर्दू साहित्य (22) / सिंधी साहित्य (23) / गुजराती साहित्य (24) / पंजाबी साहित्य (25) / राजस्थानी साहित्य (26) / फारसी (27) / संस्कृत भाषा (28) / टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35) (टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 09.00 बजे प्रारम्भ किया जायेगा)
बुधवार, 11 मार्च 2026शारीरिक शिक्षा (60)

Rajasthan Board RBSE Class 10th/ 12th Admit Card 2026

अगर आप Rajasthan Board RBSE Class 10th/ 12th Admit Card 2026 के बारे में जानना चाहते हैं, तो जानकारी के लिए बता दें बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान द्वारा Class 10 (Secondary), Class 12 (Senior Secondary), Vocational, and Praveshika Examination 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म सबमिट कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड बोर्ड प्राधिकरण की ओर से परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आप सभी विद्यार्थी अपना-अपना Rajasthan Board Class 10th Admit Card 2026, Rajasthan Board Class 12th Admit Card 2026 अपने संबंधित स्कूल/ कॉलेज से ऑफलाइन प्राप्त कर सकेंगे.

How to Download RBSE Date sheet 2026?

यदि आप आधिकारिक पोर्टल से RBSE Class 10th/ 12th Date sheet 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके एग्जाम टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • RBSE Date sheet 2026 Pdf Download करने के लिए सर्वप्रथम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

RBSE Date sheet 2026

  • होम पेज के NEWS UPDATE सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ से TIME-TABLE MAIN EXAM 2026 लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का समय सारणी पीडीएफ में ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

RBSE Date sheet

  • अब आप सभी विद्यार्थी Class 10 (Secondary), Class 12 (Senior Secondary), Vocational, and Praveshika Exam का टाइम टेबल देख सकते हैं.
  • साथ हीं एग्जाम टाइम टेबल पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Important Links

Download RBSE Time Table 2026 Class 10thDownload PDF
Download RBSE Time Table 2026 Class 12thDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

RBSE डेट शीट 2026 की घोषणा के साथ, छात्रों का सफर अब और स्पष्ट हो गया है। यह समय सारणी न केवल परीक्षाओं की तिथियां बताती है, बल्कि छात्रों को अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी होती हैं, इसलिए छात्रों को कड़ी मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमारे साथ रेगुलर जुड़े रहें.

इस आर्टिकल में RBSE Date sheet 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का समय सारणी भी दिया गया है, ताकि सभी विद्यार्थी अपने कक्षा के अनुसार एग्जाम डेट & टाइम की जाँच कर सकें.

FAQ’s – Rajasthan Board Exam Time Table 2026

राजस्थान बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 कब शुरू होंगी?

दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी 2026 तक और कक्षा 12वीं की 11 मार्च 2026 तक चलेगी.

क्या RBSE 2026 Exam Time Table जारी कर दिया गया है?

हाँ, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने आधिकारिक पोर्टल पर कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 का समय सारणी जारी कर दिया है.

RBSE बोर्ड परीक्षा 2026 का समय क्या है?

सभी थ्योरी परीक्षाएं सुबह 08:30 बजे से 11:45 बजे तक एक ही शिफ्ट में होंगी.

RBSE Date sheet 2026 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी विद्यार्थी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment