RBI Grade B Recruitment 2025 : Apply Online for 120 Officer Vacancies (General, DEPR & DSIM), Eligibility, Fees & Exam Date

RBI Grade B Recruitment 2025:- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती) के लिए 08 सितंबर 2025 को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, और इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 120 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे जनरल, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR) और डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM) में उपलब्ध हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है., यदि आप RBI Grade B Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं.

इस लेख में हम Reserve Bank of India (RBI) Grade B Recruitment 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान, शुल्क और परीक्षा पैटर्न शामिल हैं.

यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह नोटिफिकेशन आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, आप आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए 30 सितंबर, 2025 (शाम 6:00 बजे) तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आर्टिकल के अंतिम चरण में हम महत्वपूर्ण लिंक्स भी प्रदान करेंगे, ताकि इच्छुक व योग्य उम्मीदवार RBI Grade B Direct Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकें, और बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बना सकें…

RBI Grade B Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleRBI Grade B Recruitment 2025
OrganizationReserve Bank of India (RBI)
Post NameOfficers in Grade ‘B’ (DR) for General? DEPR/ DSIM
Total Vacancy120 Posts
Advertisement No.RBISB/BA/03/2025-26
Registration/ Application Starting Date10th September 2025
Application ModeOnline
Eligibility Criteria
  • Educational Qualifications – Graduation
  • Age Limits – 21 to 30 Years
  • Nationality – Indian
Selection Process
  • Phase 1. Prelims Exam
  • Phase 2. Mains Exam
  • Phase 3. Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination
Last Date to Apply Online30th September 2025
Exam TypesOnline Examination
CategoryLatest Jobs
Official Websiterbi.org.in

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ग्रेड ‘बी’ के 120 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10 सितंबर से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – जाने आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी – RBI Grade B Recruitment 2025

अपने इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत करते हैं, 08 सितंबर 2025 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी ऑफिसियल शॉर्ट नोटिस के अनुसार जनरल, DEPR और DSIM स्ट्रीम्स में ग्रेड ‘बी’ ऑफिसर्स के कुल 120 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन फॉर्म 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 (शाम 06:00) तक ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं. इसीलिए इस लेख में आपको RBI Grade B Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है.

ताकि, बैंकिग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्रेड ‘बी’ भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकें. इस भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन (10 सितंबर 2025 को जारी होगा, आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार RBI Grade B Vacancy 2025 full notification को जरुर देखें.

RBI Grade B Eligibility Criteria

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ग्रेड ‘बी’ के 120 पदों पर निकली सीधी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी कैंडिडेट्स को पात्रता मानदंड की जाँच करनी चाहिए, जो निम्नलिखित है. –

RBI Grade B Recruitment 2025 Educational Qualifications – 

Posts NameEducational Qualifications
Officers in Grade ‘B’ (DR) – General60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री (एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 50%) या 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री.
Officers in Grade ‘B’ (DR) – DEPR55% अंकों के साथ अर्थशास्त्र/वित्त में मास्टर डिग्री (एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 50%)। पीएचडी धारकों या शोध अनुभव वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
Officers in Grade ‘B’ (DR) – DSIM55% अंकों के साथ सांख्यिकी/गणित/डेटा विज्ञान/एआई/एमएल/बिग डेटा एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री (एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 50%) या 60% अंकों के साथ इन क्षेत्रों में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री.

RBI Grade B Age Limits – 

  • Minimum Age – 21 Years.
  • Maximum Age – 30 Years. (As on September 01, 2025)

Note:- आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन की जाँच जरुर करें.

RBI Grade B Recruitment 2025 Notification

आरबीआई ग्रेड बी (सामान्य/डीईपीआर/डीएसआईएम) अधिकारियों के 120 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती 2025 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है, विस्तृत नोटिफिकेशन rbi.org.in पर उपलब्ध है, आप महत्वपूर्ण लिंक्स सेक्शन से फुल नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

RBI Grade B Recruitment 2025

 

RBI Grade B Application Fee

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWS Rs. 850/- + 18% GST
SC/ ST/ PWDRs. 100/- + 18% GST
RBI StaffNil

RBI Grade B Vacancy 2025 Details

Post NameVacancies
Officers in Grade ‘B’ (DR) – General83
Officers in Grade ‘B’ (DR) – DEPR17
Officers in Grade ‘B’ (DR) – DSIM20
Total120

RBI Grade B Vacancy Details

RBI Grade B Recruitment 2025 Important Dates

EventsDates
Online Application Start Date10th September 2025
Online Application Last Date30th September 2025
Online Fee Payment Last Date30th September 2025
Phase-I Online Examination of Grade ‘B’ (DR) – General18th October 2025
Phase-I Online Examination of Grade ‘B’ (DR) – DEPR (Paper-I and II) / DSIM (Paper-I)19th October 2025
Phase-II Online Examination for Grade ‘B’ (DR) – General06th December 2025
Phase-II Online / Written Examination for Grade ‘B’ (DR) -DEPR (Paper-I and II) /DSIM (Paper-II and III)07th December 2025

RBI Grade B Selection Process

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्रेड ‘बी’ सीधी भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने बाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया में पांच चरणों में होगी, जिसमे चरण I. (प्रारंभिक परीक्षा), चरण II. (मुख्य परीक्षा), साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल हैं.

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3.  Interview (मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले अभ्यर्थियों को हीं व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
  4. Document Verification
  5. Medical Examination

How to Apply Online for RBI Grade B Recruitment 2025?

यदि आप आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.

  • RBI Grade B Recruitment 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज से आपको “Direct Recruitment for the Posts of Officers in Grade ‘B’ (Direct Recruit-DR) (On Probation-OP) (General/DEPR/DSIM) Cadres – Panel Year – 2025 in Reserve Bank of India (RBI)” लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है, और Online Application पर क्लिक करना है.
  • अब आपको ‘Click here for New Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी है.
  • इसके बाद Registration No. & Password के जरिये पोर्टल में लॉगिन करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा.
  • अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है, और स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

RBI Grade B Recruitment 2025 Apply Online Apply Now
RBI Grade B Vacancy 2025 Short NoticeDownload PDF
RBI Grade B Recruitment 2025 NotificationDownload PDF
RBI Official WebsiteVisit Now
Our Home PageGo 

आरबीआई ग्रेड बी (सामान्य/डीईपीआर/डीएसआईएम) अधिकारियों के रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक तौर पर 10 सितंबर 2025 को सक्रीय हो गया है.

निष्कर्ष

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल है, लेकिन परीक्षा कठिन. योग्य उम्मीदवार RBI Grade B Recruitment 2025 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आरबीआई ग्रेड बी भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक साझा किया गया है. और बाकि बचे अपडेट्स को विस्तृत नोटिफिकेशन के साथ अपडेट कर दिया गया है.

FAQ’s RBI Grade B Recruitment 2025
Q. आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए शॉर्ट नोटिस कब जारी हुआ?

उत्तर:- आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिस 8 सितंबर 2025 को जारी किया गया, और 10 सितंबर 2025 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है..

Q. आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 में कुल रिक्तियां कितनी हैं?

उत्तर:- कुल 120 रिक्तियां हैं, जिनमें (General- 83, DEPR- 17, DSIM- 20) शामिल हैं.

Q. आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- आरबीआई ग्रेड बी के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से शुरू होगा और 30 सितंबर 2025 (शाम 6:00 बजे तक) आवेदन जमा किया जा सकता है.

Q. आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में कितने चरण हैं?

उत्तर:- आरबीआई ग्रेड बी भर्ती में कुल तीन चरण है, फेज-I प्रीलिम्स, फेज-II मेन्स और साक्षात्कार.

Q. आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर या इस वेब पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके ग्रेड ‘बी’ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment